गुरुवार, 9 जनवरी 2025

Khwaja के उर्स में Arvind kejriwal Or सीएम आतिशी की चादर भी हुई पेश

सोनू सूद ने अजमेर ख्वाजा के उर्स में भेजा अकीदत की चादर

अरविंद केजरीवाल ने अमन-शांति और चुनावी में जीत की किया प्रार्थना 

@Mohd Rizwan 


Ajmer (dil India live). Hazrat Khwaja Moinuddin Hasan chishti (सरकार गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह) के 813 वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह में राजनेताओं और वीआईपी चादरों का दौर जुमेरात को भी जारी रहा। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से चादर पेश की गई। यह चादर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ. आई. इस्माइली के नेतृत्व में पेश की गई। उधर अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद की भी चादर अजमेर शरीफ में पेश की गई।

अरविंद केजरीवाल की चादर पेश करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा, परवेज़ नूर, वकार खान और सैय्यद आबिद जैसे सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल और आतिशी द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया। संदेश में देश में अमन-चैन, खुशहाली और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता की दुआ की गई।

एफ. आई. इस्माइली ने बताया कि दरगाह पर चादर पेश कर देश में शांति, भाईचारा और खुशहाली की प्रार्थना की गई। साथ ही, दिल्ली में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की जीत के लिए भी दुआ मांगी गई। एफ. आई. इस्माइली ने कहा कि दिल्ली में चुनावी माहौल अलग है, लेकिन "काम करने वाली पार्टी" को जनता का समर्थन जरूर मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियां और काम जनता को प्रभावित करेंगे।

गौरतलब हो कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स की छठी का कुल हो जाने के बावजूद दरगाह में जियारत करने आने वालों का सिलसिला जारी है। करीब आधा दर्जन वीआईपी के अलावा आम जायरीन भी जुलूस के रूप में चादर पेशकर दुआ मांग रहे हैं। रात्रि में दरगाह का आस्ताना बंद हो जाने के बाद तेज सर्दी के बावजूद खादिमों की गद्दियों व उनके मकानों में कव्वालियों का दौर जारी है। ख्वाजा साहब का आस्ताना सुबह खुलने से पहले ही अकीदतमंद चादर पेश करने के लिए बेगमी दालान के बाहर अहाता-ए-नूर और सवाली गेट के बार खड़े हो गए। इस दौरान पायंती दरवाजा के सामने होने वाली कव्वाली की गूंज के बीच अकीदतमंद ने ख्वाजासाहब की शान में नारे लगाते हुए चादर और फूल पेश कर रहे हैं। यह सिलसिला आस्ताना बंद होने तक लगातार जारी है।

 नितिन गडकरी की भी पेश हुई चादर 

 इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चादर लेकर महाराष्ट्र के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन जफर खान बुधवार को दरगाह पहुंचे थे। उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी और गडकरी का संदेश पढ़कर सुनाया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदत्त के समर्थकों ने उनकी ओर से भेजी चादर ख्वाजासाहब की दरगाह में पेश कर दुआ मांगी और उनका संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार की चादर लेकर उनके समर्थक पार्टी के महासचिव अमेर जैतवाला अपने सहयोगियों के साथ अजमेर आए। अभिनेता व समाज सेवक सोनू सूद की ओर उनके करीबी शहबाज कुरैशी, यासीन कादरी आदि ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के अवसर पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी। खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।

Cricket में Blue House Champion ग्रीन हाउस उप विजेता

अजीम ने उमदा गेंदबाजी से पांच विकेट झटके

ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में खेल सप्ताह इंद्रधनुष प्रतियोगिता का समापन

बैंडमिंटन में ग्रीन हाउस और कैरम में रेड हाउस विजेता रहा

Fatehpur (dil India live)। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में खेल सप्ताह इंद्रधनुष प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान क्रिकेट का फाइनल ग्रीन और ब्लू के बीच खेला गया। इसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। ब्लू हाउस से अजीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उसे मैन आफ दि मैच चुना गया। इसके अलावा बैडमिंटन के फाइनल में भी ग्रीन हाउस विजेता रहा। कैरम के फाइनल में रेड हाउस विजेता रहा। प्रथम पुरस्कार उवैश को और द्वितीय पुरस्कार अरसलान को मिला। खो-खो फाइनल में ग्रीन हाउस विजेता रहा। पुरस्कार वितरण समारोह 25 जनवरी को स्कूल परिसर में होगा।

क्रिकेट के फाइनल में ब्लू हाउस ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अजीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत निर्धारित नौ ओवरों में 38 रन पर समेट दिया। ग्रीन हाउस की तरफ से सबसे ज्यादा नौ रन अब्दुल्लाह ने बनाए। बाद में बैटिंग करने उतरी ब्लू  हाउस ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। अंपायरिंग अफजल, अरशद और तायफा ने की। थर्ड अंपायर सैयद ताहिर हसन रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्कोरिंग की।


ग्रीन, यलो और रेड हाउस से बीच कैरम का फाइनल मैच खेला गया। इसमें रेड हाउस से उवैश ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर अरसलान रहे।  खो-खो का फाइनल मुकाबला रेड हाउस और ग्रीन हाउस से बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस विजेता रहा।

बैडमिंटन के फाइनल में ग्रीन हाउस विजेता रहा। टीम ने अच्छा खेल खेलते हुए रेड हाउस से दस-सात प्वाइंट से हराया। ग्रीन हाउस में इलमा खान और हरम उवैस शामिल रहे। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन सैयद वासिफ हुसैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। खेलों के सफल आयोजन में अफजल, अरशद, आसफा फारूकी. सल्तनत, इरम नकवी आदि शामिल रहे। चारो हाउस से रेड हाउस के कप्तान आयशा और अनस का अच्छा प्रदर्शन रहने की वजह से उनको स्कूल कैप्टन की उपाधि दी गई। सभी खेलों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार 25 जनवरी को दिया जाएगा।

Akhilesh yadav के चाचा नहीं रहे, भोर में ली अंतिम सांस

सबको रुला गया राजपाल यादव का जाना, निधन से सपा में शोक

मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस


मोहम्मद रिजवान 
New Delhi (dil India live). सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का का आज तड़के निधन हो गया। मेदांता में राजपाल यादव ने अंतिम सांस ली। अखिलेश यादव के चाचा काफी दिनों से बीमार थे। उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार तड़के 4 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में ही किया जाएगा। 

पारिवारिक लोगों ने बताया गया है कि गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर स्वजन लेकर सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं। दोपहर 1 बजे तक शव के सैफई पहुंचने की संभावना है। अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर बने गेस्ट हाउस में रखा जाएगा। संभवतः आज शाम 5 बजे सैफई में साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। भाई राजपाल सिंह यादव के निधन पर रामगोपाल यादव ने दुख जताया है। रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर गहरा अफसोस जताया है।

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

Aman की Dua संग Khwaja Garib Nawaz का छठी का कुल पूरा

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स की छठी पर खादिमों ने मांगी दुआएं 

दरगाह प्रमुख बोले: आज के कठिन समय में हमें अमन की जरूरत 

@Mohd Rizwan 

Ajmer (dil India live)। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 813वां उर्स पर मंगलवार को रजब की 6 तारीख को छठी के कुल शरीफ की रस्म संपन्न हो गई। इस अवसर पर दरगाह में खास आयोजन किए गए। खादिमों ने जायरीन और देश के लिए दुआएं मांगी। दरगाह के दीवान, सैयद जैनुलआबेदीन ने दागोल की रस्म अदा की और जन्नती दरवाजे में दाखिल हुए। इसके बाद दरवाजे को बंद कर दिया गया। जो अगले 6 दिनों तक उर्स के दौरान खोला गया था। अजमेर दरगाह प्रमुख ने इस अवसर पर देशवासियों के नाम एक पैगाम भी दिया। 

अजमेर दरगाह के दीवान आध्यात्मिक प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन ने इस संबंध में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 813वें सालाना उर्स के मौके पर हम सब उनके बताएं हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम, हजरत अली रजिअल्लाहो अन्हो, हजरत ख्वाजा उस्मान रहमतुल्लाह अलेह के दिखाए हुए रास्ते और उनकी तालीमात पर अमल करते हुए दुनिया में इंसानियत का संदेश फैलाएं।

उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया, इंसानियत इन तालीमात को मानती रहेगी, वह अपने आप को हर बुराई से बचा पाएगी। लेकिन जब से दुनिया ने इन तालीमात को छोड़ दिया है, वह बुराइयों समस्याओं में घिरी हुई है। आज के इस कठिन समय में हमें अमन की जरूरत है, वह सिर्फ बुजुर्गों सच्चे पीरों के बताए रास्ते पर चलकर ही पाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि जब भी आप अपने ईमान का इज़हार करें, तो हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के पैगाम पर अमल करें। उनकी सबसे सरल प्रभावी तालीमों को अपनी जिंदगी में उतारें, क्योंकि यही उनकी अकीदत का सबसे बड़ा तरीका होगा। अल्लाह से दुआ है कि वह हमें उनकी तालीमों पर चलने की ताकत दे... हमारे देश को तरक्की और खुशहाली की राह दिखाए... आमीन।


-

Free Medical camp का लोगों ने उठाया लाभ

परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और इसरा ने लगाया निःशुल्क कैंप


Varanasi (dil India live). परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और और ISSRA के जानिब से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लोहता में किया गया। इस पहले फ्री मेडिकल कैम्प में 107 मरीजों की चिकित्सकों ने जांच की। इस मौके पर डाक्टरों ने मरीजों को जहां उचित चिकित्सकीय सलाह दी वहीं 2 दिन की दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। इस मौके पर गहरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि यह पहला मेडिकल कैम्प था जो हाज़ी अब्दुल ख़ालिक़  क़ादरी मंज़िल, बड़ी मस्जिद लोहता में लगाया गया था जो बेहद सफल रहा और इसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि दूसरा कैम्प मदरसा इस्लाहुल मोमेनीन धमरिया लोहता में लगाया गया जिसमें 151 मरीजों को डाक्टरों द्वारा देखा गया और उन्हें 2 से 3 दिन की दवाईयां दी गई।


Desh Duniya में आज मनाया जा रहा है Khwaja Garib Nawaz का उर्स

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह को याद कर रही है दुनिया 


मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). Ajmer के साथ ही ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह सरकार ग़रीब नवाज़ का सालाना उर्स देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। अजमेर में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जायरीन पहुंचे हुए हैं जो उर्स में नहीं आ सके हैं वो जहां हैं वहीं से ख़्वाजा को याद कर रहे हैं। सोमवार की रात अजमेर में अकीदतमंदों ने गुलाब जल व केवड़े से छींटे की रस्म अदा की। इस दौरान पूरा माहौल नूरानी लग रहा था। आज दरगाह अजमेर में छठी का कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी चादर पेश की।
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पेश की गई चादर



दरअसल अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 813 वां उर्स आज अपने शबाब पर है। देशभर से आए जायरीन चादर और गुलाब के फूल पेश करने के अलावा इबादत में जुटे हुए हैं। समूची दरगाह सूफियाना कलाम से गूंज रहा है। सोमवार को पांच रजब की रात जायरीन गुलाब जल और केवड़े से कुल के छींटे देंते नज़र आएं। कुल की विधिवत रस्म आज मंगलवार को अदा की जाएगी। बीती 25 जमादिस्सानी यानि 28 दिसम्बर को बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाने के साथ आगाज़ हुआ था। चांद दिखने पर 1 जनवरी से उर्स की विधिवत शुरूआत हुई। उर्स में दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन की सदारत में लगातार महफिल और मजार शरीफ पर गुस्ल देने का सिलसिला तब से जारी है। चौथी महफिल रविवार को हुई थी। पांच रजब यानि सोमवार को मध्यरात्रि से गुलाब जल और केवड़े से अकीदतमंद दरगाह शरीफ में छींटे देंते नज़र आएं। उर्स में पड़ोसी मुल्क से 89 ही जायरीन इस बार आएं हैं। हालांकि इंडिया के साथ पाकिस्तान में भी घर घर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह सरकार ग़रीब नवाज़ की फातेहा हो रही है। 


आज मंगलवार छह रजब को छठी शरीफ की महफिल सुबह 11 बजे महफिल खाने में शुरू हो गई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। आज ज़ोहर के वक्त से कुरानख्वानी 1 बजे, कुल की महफिल और मजार शरीफ पर फातेहा की रस्म होगी। उर्स की सदियों पुरानी परम्परा अनुसार दागोल की रस्म भी अदा की जाएगी। कलंदर-मलंग महफिल खाने में रस्म के तहत कुछ देर दीवान की गद्दी पर बैठेंगे। बड़े कुल की रस्म 10 जनवरी को होगी। इसमें गुलाबजल, केवड़े से समूची दरगाह की धुलाई की जाएगी। कुल के छींटे और विभिन्न रस्म में भाग लेने के लिए हजारों जायरीन बसों, ट्रकों, कार-जीप और ट्रेनों से अजमेर पहुंचे हैं। कायड़ विश्राम स्थली सहित दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, देहली गेट, गंज, महावीर सर्कल तक जायरीन का सैलाब उमड़ा हुआ है।

उर्स के दौरान 10 जनवरी को जुमे की नमाज होगी। दरगाह की शाहजहांनी, अकबरी, संदली मस्जिद सहित आसपास के इलाकों में जायरीन नमाज अदा करेंगे। और बड़े कुल शरीफ के साथ उर्स अगले साल तक के लिए सम्पन्न हो जाएगा।

सोमवार, 6 जनवरी 2025

Khwaja Garib Nawaz के दर पर कल हाजिरी लगाएंगे पाकिस्तानी ज़ायरीन

हिंदलवली ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कल

अजमेर में बरस रही है "रब की रहमत"


@Mohd Rizwan 

Ajmer (dil India live). देश दुनिया में मशहूर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 813 वें उर्स कल पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा। उर्स के एक सप्ताह पहले से ही अजमेर का माहौल नूरानी हो जाता है। बनारस से अजमेर गये इम्तियाज खान ने दिल इंडिया को बताया कि अजमेर में रब की रहमत बरस रही है। लोगों का मजमा दुनिया के कोने-कोने से अजमेर में जुटा हुआ है।

उधर उर्स के अवसर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी जायरीन का जत्था भारत पहुंच गया है। कल उर्स के दौरान पाकिस्तानी जत्था अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (सरकार ग़रीब) की दरगाह पर चादर चढ़ाएगा। यह जत्था 4 जनवरी को पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर पार करके दिल्ली आया और फिर वहां से 6 जनवरी की रात को स्पेशल ट्रेन से अजमेर। अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया को बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स में शामिल होने वाले पाकिस्तानी जायरीन के लिए अजमेर में विशेष व्यवस्था की गई है। इन जायरीन को चूड़ी बाजार स्थित केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया जाएगा। इसके अलावा, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पाकिस्तानी जायरीन के ठहरने और जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाज अहमद को अतिरिक्त संपर्क अधिकारी और तहसीलदार ओम सिंह लखावत को सहायक संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान से आने वाले जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन से 6 जनवरी की रात को अजमेर पहुंचेगा और 10 जनवरी को वापस अजमेर से लौट जाएगा।

पाकिस्तानी जायरीन के अजमेर आगमन के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेज सिंह रावत को प्रभारी और भू अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया था, जो पाकिस्तानी जायरीन के सी फॉर्म भरने में मदद करेंगे। इस बार 125 पाकिस्तानी जायरीन अजमेर आ रहे है, जबकि गत वर्ष 230 पाक जायरीन अजमेर आए थे। प्रशासन ने जायरीन के रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक तैयारियां की है।

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान से आने वाले जायरीन को केवल अजमेर का वीजा मिलता है, जिसके तहत वे अपने रहने के स्थान से अजमेर दरगाह तक ही आ-जा सकते हैं। पाकिस्तानी जायरीन की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं। पाकिस्तान से आने वाले जायरीन दरगाह में पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम की ओर से दरगाह में चादर पेश करते हैं। यह एक खूबसूरत और सुखद रवायत है जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत बनाती है।