सोमवार, 19 अगस्त 2024

योगी सरकार में पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय

राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए तहसील दिवस पर की गई तीन बार जनशिकायत, फिर भी नहीं मिला न्याय

-प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर प्रार्थनापत्र देने पर भी नहीं हुआ निराकरण, बताया गया समस्या का हो गया समाधान



Varanasi (dil India live). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सरकारी मशीनरी की तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के बावजूद भी न्याय न मिलने पर दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं पीड़ित। वाकया वाराणसी का है जिसमें राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए पीड़ितों अजय कुमार सिंह व अन्य प्रार्थीगण ने बताया कि हम ग्राम पंचायत बसनी ठाकुरपुर, विकास खण्ड बड़ागांव, तहसील पिण्ड्रा, जिला वाराणसी का मूल निवासी हैं। प्रार्थीगणों की मौजा बसनी की जमीन का अधिग्रहण एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा कर लिया गया है। जिसका आराजी नंबर 443 ख व 445 क है। कई बार लेखपाल व कानूनगो राजस्व निरीक्षक से संपर्क करने के बावजूद भी आज तक बैनामा नहीं हो सका। जबकि इस बाबत प्रार्थीगणों द्वारा दिनांक 04.11.2023 क्रमांक 1172, दिनांक C 02.12.2023 क्रमांक 1205 एवं दिनांक 03.02.2024 A क्रमांक 180 को तहसील दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर उसे बैनामा कराने की प्रार्थना भी की जा चुकी है। लेकिन  कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों द्वारा केवल उसे अटकाने और भटकाने का काम ही किया जा रहा है। जिससे प्रार्थीगण बहुत परेशान हैं। उक्त के सम्बन्ध में मा. मुख्यमंत्री जी के जन शिकायत पोर्टल पर दिनांक 13 जुन सन्दर्भ स०40019724016047 को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के निस्तारण हेतु अनुरोध किया गया| तपरांत दिनांक 5 जुलाई को IGRS के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त समस्या का निस्तारण कर दिया गया,परन्तु खेद के साथ अवगत करना है कि उक्त समस्या का तहसील स्तर पर आज तक कोई भी निस्तारण नहीं हो सका। उसके बाद दिनांक 6 अगस्त 2024 को मुख्य विकास अधिकारी को भी उक्त समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें विनम्र अनुरोध किया गया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थीगणों की जमीन का बैनामा कराया जाए ताकि न्याय हो। इसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एक्स पर भी अजय कुमार सिंह ने पोस्ट किया है।

रविवार, 18 अगस्त 2024

St. Mary's महागिरजा में जुटे क्रिश्चियन, मनाया रक्षा बंधन

पहली बार चर्च से की गई रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत 








Varanasi (dil India live)। सेंट मेरीज महागिरजा में इतवार को मसीही समुदाय के लोग जुटे, इस दौरान लोगों ने आपस में एक दूसरे को राखी बांधी और रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत की। आल इंडिया कैथोलिक यूनियन के अध्यक्ष बेंजामिन नाडर की अगुवाई में हुए इस आयोजन में सिस्टर्स, ब्रदर्स, फादर ने भी शिरकत की। 

रोनाल्ड बेंजामिन नार्डर ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि ईसाई धर्म भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं इस पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि अपनी धर्म बहनों के साथ व ईसाई धर्म की बहने मिलकर रक्षाबंधन त्योहार मना सकते हैं इसमें कोई धार्मिक अड़चन या खराबी नहीं है। इसीलिए इसकी शुरुआत इतवार को यहां गिरजाघर कैंटोनमेंट से की गई है। आने वाले साल में इसे और बड़े तौर पर दूसरे धर्म के साथ भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फादर अगस्टिन, फादर कासपर, फादर विजय शांति राज, अनिता स्टीवंस आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

शनिवार, 17 अगस्त 2024

Students ने शिक्षकों को बांधी राखी

जिम्मेदारी के अहसास को गहरा करता है रक्षाबंधन  

-मोशन एजुकेशन में स्टूडेंट्स के भाइयों को कोटा बुलाकार दिया सरप्राइज 

K.D. ABBASSI 

Kota (dil India live). कोचिंग और केयर सिटी कोटा में शनिवार को स्टूडेंट्स ने टीचर्स की कलाई पर राखी बांधी और टीचर्स ने उनको सुरक्षा का वचन दिया। 

मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने अपने शिक्षकों को राखी बंधी। यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शाम तक चला। इस दौरान मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय और अन्य शिक्षकों को हजारों छात्राओं ने राखी बंधी। 

नितिन विजय ने इस मौके पर कहा कि स्टूडेंट्स से राखी बंधवाने के बाद बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास और गहरा हुआ है। हम राखी का मान रखेंगे और हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आपसी स्नेह और प्रेम हर तनाव दूर कर सकता है। रक्षा बंधन पर बच्चों ने एक बार फिर मुझे अपने प्रेम की डोर में बंध रखा है। यह प्रेम कोटा आने वाले बच्चों के लिए मन में कर्तव्य के भाव को और पुख्ता कर रहा है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इन बच्चों और शिक्षा के लिए कुछ विशेष कर पाऊं। 

छात्राओ को दिया सरप्राइज 

रक्षाबंधन का नाम सुनकर हर बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह दिन वर्षभर में उनके लिए सबसे प्यारा होता है। भाई के लिए भी यह दिन उतना ही  ख़ास होता है। लेकिन ज्यादा छुट्टी नहीं होने के कारण देश के दूर-दराज इलाकों से कोटा आई कई छात्राएं घर नहीं जा पाने के कारण उदास थी। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इनको सरप्राइज देने के लिए स्टूडेंट्स की जानकारी के बिना, चुपचाप उनके भाइयों को कोटा बुला लिया। शनिवार को रक्षाबंधन सेलिब्रेशन दौरान जब उनके भाई अचानक सामने नजर आए तो वे भावुक हो गईं। इन स्टूडेंट्स ने राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य, तरक्की और उज्जवल भविष्य की कामना की तो भाइयों ने भी हर मुश्किल में उनकी रक्षा का वचन दिया।

Akhilesh yadav बोले: जनता पीडीए को जिताएगी उपचुनाव की सीटें

शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला अभ्यार्थियों की बड़ी जीत
Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। पूर्व सीएम सड़क मार्ग से आजमगढ़ के लालगंज रवाना हो गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर वो देवगांव क्षेत्र के कला कटौली गांव निवासी वसीम अहमद के दौलतखाने पर भी वो गए।

इससे पहले Varanasi में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला सराहनीय है। कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती पर आदेश के लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं। निर्णय से यह साफ हो गया है कि सरकार को भी जनता के अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए। ये अधिकार संविधान से मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में पिछड़ों ने जो संघर्ष किया वो कामयाब होगा। यूपी में उपचुनाव में जनता पीडीए को जिताएगी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए। एयरपोर्ट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और बुके व स्मृति चिह्न भेंट किया।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

KIDZEE व KENZEN में मना आजादी का जश्न

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम







Varanasi (dil India live). KIDZEE व KENZEN स्कूल नदेसर में आजादी का जश्न संयुक्त रूप से सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई तरह के देश भक्ति नाट्य, गीत, नृत्य और गेम का भी आयोजन किया गया। इससे एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से उनके कार्यालय में किड्जी के बच्चों ने मिलकर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा बच्चो एवं अध्य़ापन स्टॉफ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बच्चे जोन कार्यालय में भ्रमण कर काफी अभिभूत हुए। अपर पुलिस महानिदेशक के साथ स्टॉफ के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बच्चो को उपहार देते हुए स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Romantic kavi प्रकृति के सौंदर्य में ही तलाशते हैं तनाव का समाधान : प्रो विकास शर्मा

काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग में रोमांटिक पोयट्री ग्लोरिफिकेशन ऑफ नेचर एंड ब्यूटी विषयक व्याख्यान


Varanasi (dil India live). महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग के तत्वावधान में रोमांटिक पोयट्री ग्लोरिफिकेशन ऑफ नेचर एंड ब्यूटी विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान हुआ। बतौर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं कवि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो. विकास शर्मा ने कहा कि जर्मनी, अंग्रेजी, अमेरिका व भारत के सभी रोमांटिक कवि प्रकृति के सौंदर्य में ही अपने तनाव का समाधान तलाशते हैं। वर्ड्सवर्थ, शैली, कीट्स, सुमित्रानंदन पंत, इमर्सन व हेनरी डेविड थौरो की कविताएं भौतिकता की अंधाधुंध दौड़ से दूरी पर बल देती हैं। प्रो. शर्मा ने अंग्रेजी साहित्य के अतिरिक्त हिंदी व संस्कृत साहित्य के उदाहरण देकर साहित्य में प्रकृति व मानवीय सौंदर्य पर प्रकाश डाला। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने अंग्रेजी साहित्य में प्रकृति वर्णन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. नीरज सोनकर, डॉ. कविता आर्य, डॉ. नीरज धनकड़, डॉ. रीना चटर्जी, डॉ. आरती विश्वकर्मा, डॉ. किरन सिंह सहित स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

DAV में पौधरोपण कर मनाया गया आजादी का जश्न




Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पौधरोपण कर मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी ने सर्वप्रथम तिरंगा फहराया। उसके बाद स्वतंत्रता के उत्सव में आजादी के प्रतीक स्वरूप तिरंगे गुब्बारें हवा में छोड़े गये। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर सभी ने तिरंगे को सलाम किया। इस मौके पर  एनसीसी कैडैटों ने प्रबन्धक एवं कार्यकारी प्राचार्य को परेड की सलामी भी दी। तत्पश्चात प्रबंधक ने मैदान में 11 पौधे रोप कर आजादी के उत्सव में सहभागिता की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. मिश्रीलाल, डॉ. राहुल, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो. संगीता जैन, डॉ. संजय साह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. इंद्रजीत मिश्रा, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।


डीएवी इण्टर कॉलेज में भी फहराया तिरंगा

78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज, वाराणसी, नित्यानंद वेद विद्यालय एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी तिरंगा शान से लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार, अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षित सिंह, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्त  सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीं परिसर में ही स्थित नित्यानंद वेद महाविद्यालय एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। इसके बाद बच्चों में मिठाई वितरण किया गया।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...