सोमवार, 29 अप्रैल 2024

सिक्खों के नौंवे पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव में हुआ अरदास

श्रद्धापूर्वक मनाया गया हिन्द की चादर का प्रकाश पर्व 




Varanasi (dil India live)। नौंवे पातशाह हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव रविवार व सोमवार को समूह साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वाराणसी के सहयोग से बड़े ही श्रद्धा भाव से ऐतिहासिक तपस्थान गुरूद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग एवं गुरूद्वारा गुरूबाग में मनाया गया। सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक बडीसंगत, नीचीबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज जी हजूरी रागी जत्था बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरूद्वारा गुरुबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरूद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी, कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई जगतार सिंह ने अरदास की तथा गुरूद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इससे पहले रविवार शामः 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक गुरुद्वारा गुरुबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज हजूरी रागी बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरुद्वारा गुरूबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरुद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने अरदास की तथा गुरुद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद किया। उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। 

रविवार, 28 अप्रैल 2024

Dawate islami India का हज तरबियाती इजतिमा 5 को

फ़ैज़ उठाने इजतिमा में जुटेंगे जायरीन 


Varanasi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से हज तरबियाती इजतिमा 5 मई को बनारस के रेवड़ीतालाब में होने जा रहा है, इस इजतिमा में शिरकत करके जायरीन फ़ैज़ उठायेंगे। दावते इस्लामी इंडिया के डा. साजिद ने बताया कि इजतिमा में एहराम बांधने का तरीका, उमराह, हज का तरीका, मदीने में हाजिरी के आदाब, सामान और सफ़र का एहतियात आदि के बारे में खुसूसी रौशनी डाली जाएगी। यह आयोजन रेवड़ी तालाब पार्क के निकट डा. मोइनुद्दीन साहब के कैम्पस में किया जाएगा। इस अवसर पर फ़ैज़ उठाने दूर दराज से जायरीन जुटेंगे।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

Gurunanak English School में प्रतिभाओं का सम्मान

टापर निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया सम्मानित 



Varanasi (dil India live)। विद्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024 के जनपद टॉपर का सम्मानित किया गया। वाराणसी। गुरू नानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरूबाग में बोर्ड परीक्षा- 2024 में उत्तीर्ण कर जनपद स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली 02 छात्रायें निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया के साथ-साथ विद्यालय की अन्य 13 छात्राओं को जो विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नया कर्कीतिमान स्थापित किया। इन छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। समारोह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परषिद के ज्योतिष एवं संस्कृत साहित्य के विद्ववान अध्यक्ष प्रो० नागेन्द्र पाण्डेय एवं वैज्ञानिक व यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रोम्सो (ट्रोम्सो विश्वविद्यालय) के Department of Physics & Technology के प्रो० डा० बलप्रीत सिंह अहलुवालिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज से लगभग 5000 वर्ष पूर्व ही अनुमान लगा लिया गया था कि सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है। इसका उल्लेख हनुमान चालिसा मे भी मिलता है। प्रो० अहलुवालिया ने कहा कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम, स्वंय के प्रति ईमानदारी एवं अपने अन्दर स्वाभिमान नहीं होना चाहिए। विज्ञान व अध्यात्म के बीच महत्वपूर्ण सम्बन्ध है। अध्यात्म और विज्ञान दोनों का सम्बन्ध ब्रह्नमांड की मौलिक प्रकृति और उसके भीतर हमारे स्थान को समझने से है। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर ने दोनो अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। समारोह में गुरूनानक की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा, प्रवक्ता रश्मि सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रबंध समिति ने विद्यालय की निदेशिका, कार्यवाहक प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापिका, समस्त शिक्षकों उपस्थित अभिभवकों एवं छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने सबके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

अधिक नामांकन और वोटिंग के लिए निकाली जागरूकता रैली

मतदान करना राष्ट्र और लोकतंत्र का सम्मान : डा. एहतेशामुल हक

प्राइवेट को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल



Varanasi (dil India live). स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में अधिक नामांकन और लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तहत अधिक मतदान के लिए बुधवार को जागरूकता रैली जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय से निकाली गई। विकास खंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां से प्रिंसिपल आरती देवी के नेतृत्व में निकली रैली में शामिल विद्यार्थियों ने पहले मतदान- फिर जलपान, लोकतंत्र की शान- सब करो मतदान, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ- स्कूल चलकर नाम लिखाओ, शिक्षा है अनमोल रतन-हम सब मिलकर करें जतन, कितना प्यारा कितना कूल-अपना सरकारी स्कूल, प्राइवेट को जाओ भूल- सभी चलो सरकारी स्कूल समेत अनेक स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते चल रहे थे। 

इस अवसर पर अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि लोकतंत्र की सम्मान के लिए हमें शतप्रतिशत मतदान करना चाहिए। चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है देश के मतदाता चुनाव के द्वारा ही देश का भविष्य तय करते हैं लोगों को अपने एक वोट की कीमत समझनी चाहिए। अपना मत बिना किसी लोभ, जाति धर्म से ऊपर उठकर नेक और ईमानदार व्यक्ति को देना चाहिए। प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है इसलिए प्रत्येक बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए, अभिभावकों से अपील किया गया कि 6 से 14 वर्ष तक बच्चों के नाम स्कूलों में अवश्य लिखवाएं,सरकारी विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध है,पर्याप्त कमरें,सभी कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच,पानी पीने के लिए वाटरकूलर सहित बहुटोटीयां,स्वच्छ शौचालय,पंखे, एम डी एम,निशुल्क पाठ्य पुस्तकें,निशुल्क ड्रेस, बैग,जूता, मोज़ा इत्यादि की व्यवस्था है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी,ग्रामप्रधान राजेश कुमार राजू, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,सादिया तबस्सुम,अनीता सिंह,रेखा अपाध्याय,शशिकला,प्रमिला सिंह,ज्योति कुमारी,शक्ति कुमारी,रीना,रीता,सोनी,आशा,त्रिलोकी गुप्ता, अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

परिषदीय स्कूलों के बच्चे भीषण गर्मी में उबल रहे हैं

स्कूलों का समय 11 बजे तक किए जाने की उठी मांग 


Varanasi (dil India live). परिषदीय स्कूलों के बच्चे भीषण आग बरसाने वाली गर्मी में उबल रहें हैं मगर शासन प्रशासन  उनकी समस्याओं का हल निकालने में इतना विलंब कर रहा है इसका खामियाजा भुगत रहे हैं मासूम बच्चे। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति में प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन संख्या 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पहले जिलाधिकारी महोदय वाराणसी का आदेश आया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 12.30 बजे तक किया जाता है जिसका सभी ने स्वागत किया और उस आदेश के तहत बच्चे भी भीषण लू शुरू होने से पहले अपने अपने घरों में पहुंच जाते थे मगर हाल में भीषण गर्मी के बावजूद जिलाधिकारी के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पूर्व में जारी किए गए समसामयिक आदेश को  रद्द कर दिया गया और नया आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक का आ गया दोपहर 2 बजे तक स्कूल चलाने का। दूसरी तरफ मौसम विभाग दोपहर में बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी कर  रहा है वहीं दोपहर में मासूम बच्चे लू और भीषण गर्मी की तपिश को झेलने को विवश है मैं मांग करता हूं कि भीषण गर्मी और लू की तपिश को देखते हुए विद्यालय का संचालन सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक रखा जाए यही अभिभावकों की भी मांग है। यह निर्णय सरकारी, गैर सरकारी, मिशनरी स्कूलों और मदरसों पर भी जारी हो।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

हाईस्कूल में जनपद टॉपर निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया ने किया गुरुनानक स्कूल का नाम रौशन

गुरुनानक इंग्लिश स्कूल का हाईस्कूल, इण्टर का परिणाम शत-प्रतिशत


Varanasi (dil India live)। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुबाग का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में जनपद टॉपर  निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया ने 94.50% अंक प्राप्त कर विद्यालय के परीक्षा फल में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वैभवी श्रीवास्तव ने 90.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अंकिता आर्या ने 89.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इण्टर विज्ञान वर्ग में विद्यालय की उन्नति गौड़ व काजल ने 86.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, सोहा ने 85.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आयशा आफरीन ने 84.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में सविता ने 81.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, दिव्या चक्रवर्ती ने 80.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रृखंला अग्रहरी ने 79. 60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कला वर्ग में अदिति यादव व कु० उन्नति सिंह ने 72.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, तोशिता चक्रवर्ती ने 70.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा तनुश्री रस्तोगी ने 70.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर ने सभी बच्चों को सफलता के लिये अपनी हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने कहा कि इसके पीछे हमारी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने कड़ी मेहनत की है ये उसका परिणाम है। प्रधानाध्यापिका सुश्री नीलू कौर ने छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय की निदेशिका, प्रधानाध्यापिका एवं अभिभावकों तथा छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। 
अपनी खबरें हमारे नीचे दिए what's up चैनल पर भी देखें-:

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

देखिए बनारस के इंटर के टापर अनुज ने क्या कहा

IAS अधिकारी बन कर देश सेवा करना चाहता है अनुज


Varanasi (dil India live)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को ज़ारी हो गया। इंटरमीडिएट में वाराणसी के अनुज मिश्रा ने टॉप कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। पिंडरा के खालिसपुर के रहने वाले अनुज कुमार मिश्रा को इंटरमीडिएट‌ की परीक्षा में 96.80 अंक प्राप्त हुए हैं। अनुज को 500 में 484 अंक पाकर सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। 

अनुज की शिक्षा उनके गांव के ही संत नारायण बाबा पब्लिक स्कूल से हुई है। अनुज ने बताया कि पहले वह कोचिंग और घर कुल मिलाकर 14 घंटे पढ़ाई करते थे, जब परीक्षा की घड़ी आई तो कई बार रात भर जग कर भी पढ़ाई करनी पड़ी। अनुज ने बताया कि पूरे दिन में वह 14-16 घंटे पढ़ाई करते थे। उनके पढ़ाई में उनके पिता सुशील और उनकी मां भी पूरा सहयोग करती थीं। उनका सपना आईएएस बनना है। जिससे वह अफसर बनकर देश की सेवा कर सकें। बता दें कि अनुज के पिता सुशील मिश्रा स्वयं अध्यापक हैं और वह जिस स्कूल में पढ़ाते हैं, अनुज ने भी उसी स्कूल से टॉप किया है। अनुज की इस सफलता के बाद उनके घर में ख़ुशी का माहौल है। शुभचिंतक बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों ने भी अनुज के घर पहुंचकर बधाइयां दी।