टापर निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया सम्मानित
Varanasi (dil India live)। विद्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024 के जनपद टॉपर का सम्मानित किया गया। वाराणसी। गुरू नानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरूबाग में बोर्ड परीक्षा- 2024 में उत्तीर्ण कर जनपद स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली 02 छात्रायें निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया के साथ-साथ विद्यालय की अन्य 13 छात्राओं को जो विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नया कर्कीतिमान स्थापित किया। इन छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। समारोह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परषिद के ज्योतिष एवं संस्कृत साहित्य के विद्ववान अध्यक्ष प्रो० नागेन्द्र पाण्डेय एवं वैज्ञानिक व यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रोम्सो (ट्रोम्सो विश्वविद्यालय) के Department of Physics & Technology के प्रो० डा० बलप्रीत सिंह अहलुवालिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज से लगभग 5000 वर्ष पूर्व ही अनुमान लगा लिया गया था कि सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है। इसका उल्लेख हनुमान चालिसा मे भी मिलता है। प्रो० अहलुवालिया ने कहा कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम, स्वंय के प्रति ईमानदारी एवं अपने अन्दर स्वाभिमान नहीं होना चाहिए। विज्ञान व अध्यात्म के बीच महत्वपूर्ण सम्बन्ध है। अध्यात्म और विज्ञान दोनों का सम्बन्ध ब्रह्नमांड की मौलिक प्रकृति और उसके भीतर हमारे स्थान को समझने से है। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर ने दोनो अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। समारोह में गुरूनानक की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा, प्रवक्ता रश्मि सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रबंध समिति ने विद्यालय की निदेशिका, कार्यवाहक प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापिका, समस्त शिक्षकों उपस्थित अभिभवकों एवं छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने सबके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें