स्कूलों का समय 11 बजे तक किए जाने की उठी मांग
Varanasi (dil India live). परिषदीय स्कूलों के बच्चे भीषण आग बरसाने वाली गर्मी में उबल रहें हैं मगर शासन प्रशासन उनकी समस्याओं का हल निकालने में इतना विलंब कर रहा है इसका खामियाजा भुगत रहे हैं मासूम बच्चे। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति में प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन संख्या 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पहले जिलाधिकारी महोदय वाराणसी का आदेश आया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 12.30 बजे तक किया जाता है जिसका सभी ने स्वागत किया और उस आदेश के तहत बच्चे भी भीषण लू शुरू होने से पहले अपने अपने घरों में पहुंच जाते थे मगर हाल में भीषण गर्मी के बावजूद जिलाधिकारी के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पूर्व में जारी किए गए समसामयिक आदेश को रद्द कर दिया गया और नया आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक का आ गया दोपहर 2 बजे तक स्कूल चलाने का। दूसरी तरफ मौसम विभाग दोपहर में बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी कर रहा है वहीं दोपहर में मासूम बच्चे लू और भीषण गर्मी की तपिश को झेलने को विवश है मैं मांग करता हूं कि भीषण गर्मी और लू की तपिश को देखते हुए विद्यालय का संचालन सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक रखा जाए यही अभिभावकों की भी मांग है। यह निर्णय सरकारी, गैर सरकारी, मिशनरी स्कूलों और मदरसों पर भी जारी हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें