बुधवार, 24 अप्रैल 2024

अधिक नामांकन और वोटिंग के लिए निकाली जागरूकता रैली

मतदान करना राष्ट्र और लोकतंत्र का सम्मान : डा. एहतेशामुल हक

प्राइवेट को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल



Varanasi (dil India live). स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में अधिक नामांकन और लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तहत अधिक मतदान के लिए बुधवार को जागरूकता रैली जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय से निकाली गई। विकास खंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां से प्रिंसिपल आरती देवी के नेतृत्व में निकली रैली में शामिल विद्यार्थियों ने पहले मतदान- फिर जलपान, लोकतंत्र की शान- सब करो मतदान, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ- स्कूल चलकर नाम लिखाओ, शिक्षा है अनमोल रतन-हम सब मिलकर करें जतन, कितना प्यारा कितना कूल-अपना सरकारी स्कूल, प्राइवेट को जाओ भूल- सभी चलो सरकारी स्कूल समेत अनेक स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते चल रहे थे। 

इस अवसर पर अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि लोकतंत्र की सम्मान के लिए हमें शतप्रतिशत मतदान करना चाहिए। चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है देश के मतदाता चुनाव के द्वारा ही देश का भविष्य तय करते हैं लोगों को अपने एक वोट की कीमत समझनी चाहिए। अपना मत बिना किसी लोभ, जाति धर्म से ऊपर उठकर नेक और ईमानदार व्यक्ति को देना चाहिए। प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है इसलिए प्रत्येक बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए, अभिभावकों से अपील किया गया कि 6 से 14 वर्ष तक बच्चों के नाम स्कूलों में अवश्य लिखवाएं,सरकारी विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध है,पर्याप्त कमरें,सभी कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच,पानी पीने के लिए वाटरकूलर सहित बहुटोटीयां,स्वच्छ शौचालय,पंखे, एम डी एम,निशुल्क पाठ्य पुस्तकें,निशुल्क ड्रेस, बैग,जूता, मोज़ा इत्यादि की व्यवस्था है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी,ग्रामप्रधान राजेश कुमार राजू, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,सादिया तबस्सुम,अनीता सिंह,रेखा अपाध्याय,शशिकला,प्रमिला सिंह,ज्योति कुमारी,शक्ति कुमारी,रीना,रीता,सोनी,आशा,त्रिलोकी गुप्ता, अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...