शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

Duldul k julus में दर्द भरे नौहों की गूंज

मातमी दस्तों संग दालमंडी से निकला अलम, दुलदुल का जुलूस 

इमाम ज़ैनुल अबेदीन की याद मे हुईं मजलिसें





वाराणसी। मातमी दस्तों के साथ २२ मुहर्रम जुमेरात को दालमंडी से अंजुमन हैदरी के ज़ेरे इंतेज़ाम अलम, दुलदुल का कदीमी जुलूस उठाया गया। मातमी दस्ते के नौजवान जहां सें गुज़रते वहां ज़ियारत करने वालों की भीड़ लग जा रही थी। जुलूस में शामिल अजादार दर्द भरे नौहों पर मातम का नजराना पेश करते हुए चल रहे थे। यह जुलूस देर रात दरगाह–ए–फातमान पहुंच कर समाप्त हुआ। 

इमाम ज़ैनुल अबेदीन की शहादत के सिलसिले से दरगाह–ए–फातमान में सैयद फरमान हैदर ने तक़रीर करते हुऐ कहां के इमाम ज़ैनुल आबेदीन ने इबादत और सब्र के ज़रिये सारी दुनिया को ये पैगाम दिया की हमेशा ज़ुल्म का सामना सब्र से करो और अपने रब की इबादत दिल की गहराइयों से किया करो। यहां समर बनारसी, हैदर मौलाई ने कलाम पेश किया। दूसरी ओर जैतपुरा बाक़राबाद में मरहूम अनवर बनारसी के मकान पर मौलाना तौसीफ ने मजलिस को ख़िताब किया। शैख़ सलीम फाटक नयी नई सडक पर शाहिन हुसैन के निवास पर मौलाना अक़ील ने मजलिस को ख़िताब किया। उधर डा. शफ़ीक़ हैदर के निवास पर ख्वातीन की मजलिस का आयोजन किया गया। शफीक हैदर ने बताया की ४ थे इमाम ज़ैनुल अबेदीन की शहादत २५ मुहर्रम ९५ हिजरी को मदीने मे हुईं थी। इसके चलते ही १२ और १३ अगस्त को कई जगह उनकी शहादत पर ताबूत उठाया जायेगा। उन्हें याद किया जाएगा।

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

PM Modi k Varanasi में बरसे राकेश टिकैत

बोले: विरासत को साजिश के तहत किया जा रहा नष्ट

–सर्व सेवा संघ पर कब्जे के मुद्दे पर जुटे सर्वोदयी गाँधीजन




वाराणसी।  PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान नेता राकेश टिकैत जमकर सरकार पर बरसे। कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट और सर्वोदय प्रकाशन को वापस पाने के लिए गाँधीजनो ने विशाल जनसभा आयोजित की। गुरुवार सुबह से ही देश भर से आए सर्वोदयी गाँधीजन जुटने लगे थे। जनांदोलनों से जुड़े सामाजिक संघर्ष के अंतरराष्ट्रीय स्तर के चेहरे आज शास्त्री घाट पर कमर कसके लड़ाई की अगुवाई के लिए दिखे। यूपी के भी प्रमुख जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता बनारस में आज हुई इस सभा मे पहुंचे। अगस्त क्रांति 1942 की पवित्र स्मृति में आयोजित सभा में हजारो लोगो ने पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही बीजेपी सरकार के खिलाफ नई आज़ादी की लड़ाई लड़ने को और नया देश निर्माण करने का संकल्प लिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, सन्त विनोबा भावे , बाबू जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण , लालबहादुर शास्त्री की कोशिशों से बनी हुई यह संस्थान धरोहर है। जो आज कुर्सी पर हैं वे इन धरोहर, विरासत को नष्ट कर रहे हैं। योगेंद्र यादव (स्वराज इंडिया) ने कहा आज की सभा में इतनी महिलाएं आई है ये बड़ी बात है। यहां अलग अलग संघर्ष के नेता है। मेधा पाटकर ने कहा कि आज गांधी की सत्याग्रह की सबसे ज्यादा जरूरत है। सभा में प्रमुख रूप से अरुंधति धुरु, फैसल, अफलातून देसाई, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन पाल, समाजवादी नेता डॉ सुनीलम, प्रो.आनंद कुमार, आशा भोथरा, सुशील बैंनजामिन, धनञ्जय त्रिपाठी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Bunkar tanzim बावनी के महतो की पत्नी सुपुर्द-ए-खाक

बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सदर हाजी मुख्तार महतो की पत्नी का इंतकाल

 


Varanasi (dil India live)। बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सदर, मदनपूरा निवासी हाजी मुख्तार महतो की बेगम (पत्नी) व समाजसेवी, फैसला महतो कि वालिदा (मां) का बुधवार को इन्तेक़ाल हो गया। उनका जनाजा रात साढे़ दस बजे मदनपूरा से निकला जिसमें विभिन्न तंजीमों के लोग, कई सियासी दलों के नेता व पदाधिकारी शामिल थे। देर रात आबाई कबिस्तान रेवडी तालाब में मरहूमा को सुपुर्दे–खाक किया गया। नमाज़े जनाज़ा नगीने वाली मसजिद रेवडी तालाब के पास मैदान में पढ़ी गयी। इस मौके पर लोगों का भारी हुजुम जनाजे में उमडा हुआ था। इससे पहले मरहूमा के इंतकाल की खबर जैसे ही शहर भर में फैली बुनकर बिरादराना तंजीम व मुस्लिम इलाकों में अफसोस की लहर दौड़ गई। लोगों का हुजूम हाजी मुख्तार के दौलतखाने पर अफसोस का इजहार करने उमड़ पड़ा। यह सिलसिला आज भी जारी रहा।

बुधवार, 9 अगस्त 2023

यह देश अमर शहीदों के बलिदानों का फलसफा




Varanasi (dil India live). 09 अगस्त 1942 क्रांति के अवसर पर समाजवादी मोर्चा के तत्वाधान में लहुराबीर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर के प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवियों ने मोमबत्ती प्रज्वलित कर 1942 के अमर शहीदों को नमन किया। सभी ने दो मिनट का मौन रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय कृष्ण ने कहा यह देश अमर शहीदों के बलिदानों का फलसफा है। 9 अगस्त की क्रांति उनकी शहादत का घोतक है। समाजवादी चिंतक विजय नारायण ने कहा 9 अगस्त क्रांति यानी 1942 की क्रांति जिसमें  वाराणसी का विशेष योगदान रहा और बड़े पैमाने पर यहां के लोगों ने आंदोलन के खड़ा किया था । बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के छात्रों ने दो दिन बाद  वाराणसी के जिलाधीश कार्यालय पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज को लहराया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर जयशंकर जय, प्रहलाद तिवारी,  कुंवर सुरेश सिंह, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, प्रोफेसर विजय प्रताप, राकेश पाठक, एके लारी, प्रमोद कुमार सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आनंद आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजक संचालन डॉक्टर दुर्गा प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

Gandhivadi तरीके से संकटपूर्ण हालात का सामना करने का ऐलान

गांधीवादी बोले : गांधी, विनोबा, जेपी की विरासत हर हाल में लेंगे वापस 

सर्व सेवा संघ को 70 वर्षों बाद रेलवे का बता कर किया जा रहा कब्जा





Varanasi (dil India live). सर्व सेवा संघ (अखिल भारत सर्वोदय मंडल) वर्धा, सेवाग्राम, महाराष्ट्र के तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस पर मणिपुर हिंसा, गांधी मूल्यों तथा गांधीवादी संस्थाओं पर हो रहे हमलों के विरुद्ध आयोजित अगस्त क्रांति सम्मेलन में हमारे मार्गदर्शक व ट्रस्टी वयोवृद्ध तपेश्वर भाई, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.अरविंद रेड्डी, सर्व सेवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही, सर्वोदय समाज तथा सर्व  सेवा संघ प्रकाशन के पूर्व संयोजक आदित्य पटनायक, सर्व सेवा संघ के महामंत्री डॉ.आनंद किशोर, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आबा कांबले आदि वक्ताओं ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य से भारत ही नहीं, बल्कि विश्वशांति के लिए गांधीजी के महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन किया। महामंत्री डॉ आनंद किशोर ने सम्मेलन में उपस्थित साथियों का स्वागत किया। विषय प्रवेश कराते हुए प्रबंधक ट्रस्टी महादेव विद्रोही ने अगस्त क्रांति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस तरह वर्तमान सरकार गांधी, विनोबा, जेपी की विरासत को अवैध तरीके से 70 वर्षों बाद रेलवे की भूमि घोषित करके प्रशासनिक दबंगई से कब्जा करने की कोशिश कर रही है। मणिपुर की घटना पर सम्मेलन की तरफ से निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। सर्वोदय समाज व प्रकाशन के पूर्व संयोजक आदित्य पटनायक ने भी अपने विचार रखे। 

सेवाग्राम आश्रम के अध्यक्ष आबा काम्बले ने अपने उद्गार में कहा कि मैंने कई बार संगठन में एकता के लिए उपवास किया, पर उन लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया और मेरे द्वारा उठाये किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की। अपने सम्बोधन में सभी प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि हम गांधी, विनोबा, जेपी की विरासत को हर हाल में बचायेंगे। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे वर्तमान संकटपूर्ण हालात का गाँधीवादी तरीके से डटकर सामना करें तथा आपसी प्रेम और सौहार्द को बरकरार रखने में सहायक बनें।

सम्मेलन में दावा किया गया कि सरकार के इशारे पर वाराणसी जिला प्रशासन के नेतृत्व में उत्तर रेलवे द्वारा सर्व सेवा संघ परिसर पर अवैध कब्जे की घटना हुई, इस पर रोष व चिंता व्यक्त की गई। सम्मेलन में सामूहिक रूप से संकल्प व्यक्त किया गया कि अपनी इस वैचारिक विरासत को हम वापस लेकर रहेंगे। उत्तर रेलवे और वाराणसी जिला प्रशासन ने विनोबा, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री एवं बाबू जगजीवन राम जैसे महापुरुषों को कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाला बताया है। हम इसका जोरदार प्रतिकार करेंगे और साधना केंद्र का अपना परिसर वापस लेकर ही मानेंगे।

सम्मेलन में इनकी रही मौजूदगी

मैनेजिंग ट्रस्टी महादेव विद्रोही, महामंत्री डॉ आंनद किशोर, आबा काम्बली, गांधीवादी डॉ मुहम्मद आरिफ, विश्वनाथ आज़ाद, चंद्रभूषण, आरएस त्रिपाठी, अरुण भारतीय, धर्मेंद्र राजपूत, डॉ प्रमोद ताले और रामनाथ ठाकुर ने भाग लिया।आज की बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात तथा आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें पूर्व कुलपति तथा पूर्व सांसद वयोवृद्ध 95 वर्षीय डॉ रामजी सिंह ने अपना संदेश भेजा, महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम के अध्यक्ष आबा काम्बली, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीदास, बिहार के वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकर्ता तथा सर्व सेवा संघ के पूर्व ट्रस्टी तपेश्वर भाई, पश्चिम बंगाल सर्वोदय मंडल के नारायण भाई, सर्वोदय समाज  तथा सर्व सेवा संघ प्रकाशन के पूर्व संयोजक आदित्य पटनायक, हरियाणा सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष सतीश मराठा, सर्व सेवा संघ के पूर्व मंत्री विजय भाई, सर्व सेवा संघ राजघाट परिसर के पूर्व संयोजक शिव विजय सिंह, गुजरात के सरल मोरी, राजस्थान सर्वोदय मंडल के राजेंद्र कुंभज, मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष अरुण भारतीय, द किशोर,  सेवाग्राम आश्रम के पूर्व मंत्री आचार्य विनोद स्वरूप आदि प्रमुख हैं। सम्मेलन में विभिन्न सर्वोदय बुकस्टालों के संचालकों ने भी हिस्सा लिया।

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

Moharram 20: मजलिसो में गूंजे दर्द भरे नौहे, हुआ मातम

कर्बला के शहीदों के दसवें पर हुई फातेहा 


Varanasi (dil India live)। Qarbala के शहीदों का दसवां बीस मोहर्रम देश और दुनिया के साथ अपने बनारस में भी पूरे अक़ीदत के साथ मनायी गयी। दरगाहों, इमामबाड़ो के अलावा मस्जिदों और घरों में मजलिसों का आयोजन किया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया की तज़ियादारों ने इमाम चौक पर फातेहा कराकर जहां शिरनी तकसीम की, वहीँ शिया समुदाय ने फातमान, सदर इमामबाडा, रामनगर, शिवाला, बजरडीहा, चौक, दालमंडी, कालीमाहल, अर्दली बाजार, शिवपुर, बड़ी बाजार, कच्चीबाग़, राजापुरा आदि में नौहाख्वानी व मातम के साथ इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों व असीरों को खेराजे अक़ीदत पेश किया। ख्वातीन ने भी घरों मे मजलिस करके दर्द भरे नौहे पढ़े और शहीदों को याद किया। फरमान हैदर ने बताया की इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके घरवालों को कर्बला सें सीरिया (शाम) ले जाया गया जो २२०० किलो मीटर का सफर था। जहां १ साल तक इन्हे क़ैद रक्खा गया और इन पर ज़ुल्म ढाये गए। उनहोंने बताया कि १० अगस्त को अंजुमन हैदरी चौक के संयोजन में अलम का जुलूस उठाया जायेगा जो अपने क़दीमी रासतो से गुज़रता हुआ दरगाहए फातमान जाकर समाप्त होगा।

PM Modi से मांगी पुरानी पेंशन, अटेवा ने दिया पत्रक

पीएम के संसदीय कार्यालय में शिक्षक कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन






Varanasi (dil India live). अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर जिले के शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांग पत्र पीएम के संसदीय कार्यालय में मंगलवार को एसीएम अरविंद कुमार सिंह को दिया गया। मांग पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के लाखों शिक्षकों / कर्मचारियों / अधिकारीयों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन योजना अर्धसैनिक बलों सहित शिक्षक कर्मचारी अधिकारी की पूरे देश में पुरानी पेंशन पुनः बहाल किया जाय एवं सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को बंद किया जाय। हम सभी को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप हम शिक्षकों / कर्मचारियों के मांगपत्र पर अवश्य ध्यान देगें एवं आपीएस पुनः बहाल करेगें। आज के इस कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी नीतीश प्रजापति, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव, जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री बीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष-डॉक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, रामहरख चौधरी, मनबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा, जिला मंत्री जफ़र अंसारी, शैलेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रजापति, अंजनी सिंह, शकील अंसारी, सारिका दूबे, मनीषा प्रसाद, हामिदा बेगम, बेबी फातिमा, बीएन ठाकुर, अजय यादव, संदीप यादव, मुहम्मद सुहैल, राममूर्ति, पिंकी कुमारी, सुषमा, साधना सिंह, ममता विश्वकर्मा, मनीषा प्रसाद पाल, रुक्मिणी देवी, आनंद सिंह, राजेश सिंह, रवि कुमार पटेल, गिरीश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजेश सिंह, शिवमनी, मिथिलेश कुमार, नरेंद प्रसाद, शेषनाथ पाल, राजन चक्रवर्ती, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेन्द्र पाल, राकेश कुमार, संतोष सिंह, संजीत कुमार, दिलीप कुमार, कमलेश राम भारती, प्रवीण कुमार यादव,  बुल्लू पाल, योगेन्द्र पाल सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...