शुक्रवार, 23 जून 2023

Education news: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता से हर्ष


Varanasi (Dil India live). कक्षा 6 में प्राथमिक विद्यालय ठटरा (1) सेवापुरी का छात्र दीपक राजभर का चयन हुआ है। छात्र दीपक राजभर की सफलता से विद्यालय परिवार खूद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

कछवा रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले दीपक राजभर ने नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। दीपक की कक्षा अध्यापिका नीलम केशरी ने बताया कि दीपक ने कोविड के बाद से अपनी पढ़ाई में काफी सुधार किया। इस वर्ष कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा में उसने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया है जो उसकी कड़ी मेहनत परिणाम है। यह जानकारी अध्यापक अब्दुर्रहमान ने दी है।

गुरुवार, 22 जून 2023

Medical news: एक जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान



Varanasi (Dil India live)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में एक जुलाई से शुरू होगा। पूरे माह चलने वाला यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में जागरूकता एवं बचाव के कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएंगे जहां मच्छर हो सकते हैं। दूसरा चरण ‘दस्तक’ अभियान के रूप में एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने गुरुवार को अन्तर्विभागीय बैठक कर अभियान के तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सीएमओ ने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर ही संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शुरू हो रहे इस  अभियान को सफल बनाया जा सकता है। यह तभी संभव है जब इस संदर्भ में जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारियां दी गयी हैं, उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी। साथ ही अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों में सम्बन्धित विभागों के सहयोग से इस पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रयास करेगी। अभियान का दूसरा चरण दस्तक 17 जुलाई  से आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगे। एसीएमओ (वेक्टर बार्न) डा. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस अभियान के जरिए संचारी रोगों, दिमागी बुखार से सम्बन्धित संदेश प्रत्येक घर परिवार तक पहुंचाया जायेगा। 

जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोगों से सम्बन्धित जिले में  132 हॉट स्पॉट बनाये गये हैं। इनमें 62 ग्रामीण क्षेत्र में व 70 शहरी क्षेत्र में हैं। इन स्थानों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में  16  बेसिक हेल्थ वर्कर, 19 सुपरवाइजर व 12 मलेरिया निरीक्षकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में 605 व ग्रामीण क्षेत्र में 2028 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा। बैठक में डीएचईआईओ हरिवंश यादव, यूनिसेफ के डा. शाहिद भी उपस्थित रहे ।

Varanasi k Bunkar फिर आंदोलन के मूड में

बैठक में बिजली कि पुरानी व्यवस्था लागू करने कि उठी मांग 





Varanasi (Dil India live)। 90 के दशक में जब आर्थिक मंदी आयी थी तब तकरीबन पचास हजार बुनकर अपना कारोबार छोडकर गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद आदि शहरों की ओर पलायन कर गए थे। मंदी खत्म भी हुई मगर बुनकर जो जहां गए वहीं के होकर रह गए। एक बार फिर वैसे ही हालात सरकार की बेरुखी से पैदा हो गए हैं। बुनकरों को जो फलैट रेट में बिजली दी जाती थी उसकी जगह अब नयी बिजली रेट उनसे लिया जा रहा है जिसके चलते वो बिजली की बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं फलस्वरुप बिजली काट दी जा रही है बुनकर रोजी–रोटी को मोहताज हो जा रहे हैं। एक तरफ बुनकर परेशान हैं दूसरी तरह बिजली कि पुरानी व्यवस्था की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है।

इसी क्रम में मोहल्ला सरैया में हाजी मोबिन अंसारी के आवास पर फ्लैट रेट बिजली की बिल को कम करने की मांग को ले कर आज "बुनकर एकता जागरूक मंच" के बुनकरों की मीटिंग बुलाई गई जिसकी सरपरस्ती मो. नसरुद्दीन ने की व अध्यक्षता अब्दुल रब अंसारी ने किया। इस मौके पर मंच के सचिव व पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार बिजली की बिल का जो नया शासनादेश आया है वो बहुत जटिल है, जो पावरलूम बुनकर दे नही पाएगा । उत्तर प्रदेश के पवरलूम बुनकारो को 2006 के शासनादेश के हिसाब से फ्लैट रेट बिजली पहले मिल रही थी। उसी हिसाब से उत्तर प्रदेश के पावरलूम बुनकरों से अब भी बिजली का बिल लेना चाहिए वरना कपड़ा उद्योग बर्बाद हो जाएगा। अकील अंसारी ने कहा की जिस तरह बिजली विभाग के अधिकारी नया शासनादेश आने के बाद पावरलूम बुनकरों को शोषण कर रहे है पूरा बुनकर समाज डरा और सहमा है। एक महीना भी नहीं बीत रहा है पावरलूम बुनकरों की बिजली काट दी जा रही है। उसके बाद बिजली चालू करने के नाम पर बुनकरों का शोषण हो रहा है। जब की मुख्यमंत्री ने कहा था की पावरलूम बुनकरों को 2006 से सस्ती और अच्छी बिजली देंगे पर नए शासनादेश में 130/ रुपए केवी कि जगह 800/ रुपए केवी कर दिया उसके ऊपर से इडी टैक्स अलग से लग रहा है। बुनकर नेता नेता इद्रीस अंसारी ने कहा की अगर सरकार ने हम पावरलूम बुनकरों को पुरानी 2006 वाली फ्लैट रेट व्यवस्था नहीं देती है तो पावरलूम उद्योग को कुटीर उद्योग है वो खत्म हो जाएगा और बुनकर पूरे प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पलायन करने लगेगा। बिस्मिल्ला अंसारी ने कहा की बिजली की को बढ़ी हुई फ्लैट रेट आई है उसे बुनकर जमा नहीं कर पा रहा है उसकी वजह से कितने पावरलूम बंद हो गए। अभी से ही कितने लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जा रहे है। हम सब उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते है की बुनकारी की कला को बचाने के लिए जिसमें हिंदू भाई और मुस्लिम भाईयो की बराबर की भागीदारी है। हम सबके इस कुटीर उद्योग को बचाने के लिए पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था सरकार लागू करे। 

इस मौके पर अब्दुल रब अंसारी, जुबैर अदील, अब्दुल मतीन, अखलाक अंसारी, हकीमुद्दीन, अबू बकर ने भी अपने विचार रखे। संचालन हाजी मोबिन अंसारी ने किया। इस मौके पर मौजूद अफजल मो. महतो जैनुल बशर, मो. शहाबुद्दीन, मोहम्मद अहमद, हबीबुल्ला महतो, रमजान सरदार, बदरुद्दीन, सगीर अहमद, नसीर अहमद, इकबाल, मो. अमीन अतहर, जावेद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Eid-ul-azha की नमाज को लेकर कल होगी बैठक


Bhadohi (Dil India live)। रुअते हेलाल कमेटी की मीटिंग 23 जून बाद नमाज जुमा मेन रोड स्थित कल्लन शाह तकिया जामा मस्जिद में होगी। इसकी जानकारी काजी-ए-शहर उस्तादुल हुफ़्फ़ाज़ हाजी हाफिज परवेज ने दी। काजी-ए-शहर ने बताया कि बाद नमाज जुमा रुअते हेलाल कमेटी के जितने भी मेम्बरान है उनसे गुजारिश कि गई है कि वो मीटिंग में शिरकत करेंगे। बैठक में ईदगाह व मसजिदों की नमाज का वक्त मुकर्रर किया जाएगा।

बुधवार, 21 जून 2023

डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'

अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग: पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


Varanasi (Dil India live). 9 वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास करने और इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। 'योग: कर्मसु कौशलम्' के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक सभी पहलुओं पर काम करता है। इस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है। श्री यादव ने बताया कि इस योग दिवस को खास बनाने एवं योग के महत्त्व को समझाने के लिए डाक विभाग द्वारा डिजिटल पोस्टकार्ड हेतु बनाई गई माइक्रोसाइट से लोगों ने उत्साहपूर्वक डिजिटल पोस्टकार्ड डाउनलोड किए। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है। सहायक निदेशक राम मिलन ने कहा कि, योग को अपनाकर हम सभी स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। योग प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर कुमार यादव ने इस अवसर पर योगा प्रोटोकाल के तहत विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक मासूम राश्दी, आर.के. चौहान, अजय मौर्या, निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, इन्द्रजीत पाल, डाक सहायक श्री प्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, राहुल वर्मा, आनन्द प्रधान, पंकज सिंह, शम्भू कुमार, अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Mukhtar Ansari के नजदीकी गणेश मिश्रा गिरफ्तार

ईडी कि नोटिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

  • ईडी गणेश मिश्रा को साथ ले गई लखनऊ

Varanasi (Dil India live). मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी के क्रम में ईडी के नोटिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गणेश दत्त को चंदन नगर स्थित आवास से हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस की एक टीम गणेश दत्त मिश्रा को लेकर लखनऊ ईडी कार्यालय के लिए रवाना हो गई। आरोप है कि पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ ईडी के द्वारा नोटिस भेजा गया था। लेकिन गणेश दत्त मिश्रा के द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किया जा रहा था और न ही जवाब दिया जा रहा था। इसके बाद ईडी ने गाजीपुर सदर कोतवाली को एक नोटिस भेज कर गणेश दत्त मिश्रा को हिरासत में लेकर लखनऊ तलब करने के लिए नोटिस भेजा था। ईडी की नोटिस मिलने के बाद पुलिस चंदन नगर स्थित गणेश दत्त मिश्रा के आवास से उसे कोतवाली ले आई। इसके बाद एक दारोगा और दो सिपाहियों की सुरक्षा के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कुछ दिन पहले गणेश दत्त मिश्रा की कपूरपुर में एक अवैध प्रॉपर्टी को ईडी ने कुर्क किया था। इसके अलावा चंदन नगर स्थित 3 मंजिला इमारत को पहले ही जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। इसके बाद ईडी ने गणेश मिश्रा को पूछताछ के लिए तलब किया था।

World Yoga Day पर किया योग

भारत माता इन्स्टीट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Varanasi (Dil India live). राजातालाब क्षेत्र स्थित भारत माता इन्स्टीट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जिसमें योग को मानवता से जोड़ते हुए योगाभ्यास का महत्व, मानवता और योग का परस्पर संबंध इत्यादि विषयों पर बच्चों ने अनेक गतिविधियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया व स्पष्ट किया कि अगर मनुष्य स्वस्थ है तो अनेक कार्यों को कर सकता है और स्वस्थ रहने के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को दैनिक योगासनों को अपनी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने को कहा। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया। अंत में आभार डायरेक्टर हंश नारायण शर्मा ने किया। इस दौरान डा. महेंद्र सिंह पटेल, बंश नारायण शर्मा, हंश नारायण शर्मा, तेज बहादुर सिंह पटेल, डा. राजेंद्र पटेल, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, सुरेश  पटेल, अरविंद पटेल, पवन पटेल सहित छात्र और छात्राओं की उपस्थिति थी।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...