मंगलवार, 16 मई 2023

UP basic teacher's association ने कि समस्याओं के निराकरण कि मांग

बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले शिक्षक नेता 



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी  व प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों के तात्कालिक एवं पूर्व की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कि मांग कि।

इस दौरान वक्ताओं ने अपनी मांग बीएसए के समक्ष प्रस्तुत किया, मांग में परिवार सर्वेक्षण नवीन नामांकन में आ रहे व्यवधान,  वेतन कटौती एवं अवरुद्ध वेतन बहाली से अवगत कराते हुए तत्काल इन समस्याओं के निदान पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए समाधान की मांग किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न पटल के बाबुओं को बुलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित करते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निस्तारण तत्काल कर दिया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति भूषण त्रिपाठी, कैलाश नाथ यादव, रविंद्र नाथ यादव, ,रविंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, सिंह संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, उमाकांत प्रसाद शर्मा अजय कुमार तिवारी मनोज कुमार सिंह मोहन सिंह संतोष कुमार सिंह पार्थेश्वर पांडे शैलेंद्र कुमार पांडे राजेश कुमार सिंह, रमाशंकर यादव, महेंद्र बहादुर सिंह, सतेंद्र सिंह यादव, गोबिंद सिंह यादव, संतोष सिंह, बाबू लाल यादव सहित जनपद के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

Women's day celebration में काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने किया सम्मानित

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने किया अनुपमा मल्होत्रा को सम्मानित



Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच के सदस्यों ने भेलूपुर के होटल में मातृ दिवस मनाया इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने अनुपमा मल्होत्रा को सम्मानित किया। दरअसल अनुपमा ने बहुत ही मुश्किल हालात में अपने परिवार को संभाला और अपना रोजगार शुरू किया। 

इस मौके पर मंच की सदस्यों ने मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को समर्पित कविताएं वह उनसे जुड़ी अपनी यादें एक दूसरे से शेयर की। क्लब कि अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने सभी  सदस्यों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन रेनू कैला ने किया व कार्यक्रम में शोभा कपूर ,छवि अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल ,कमलेश गुप्ता चंद्र शर्मा, व नीतू सिंह की उपस्थिति रही

Kashi से kaba कि उड़ानें रद्द नहीं होगी: सरवर

पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहां भाजपा विरोधी फैला रहे अफवाह 

प्रदेश हज कमेटी के सदस्य व वाराणसी प्रभारी हैं सरवर सिद्दीकी 


Varanasi (dil india live). प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर मांग किया है। कि वाराणसी हवाई अड्डे से हज यात्रा 2023 जारी रखा जाए। मीडिया में आती खबरों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हज यात्रा 2023 के संबंध में कि काशी से काबा कि हवाई उड़ान अब लखनऊ से होगी।

सरवर सिद्दीकी ने बताया कि मैं वाराणसी जनपद का प्रभारी भी हूं,। हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार कोई नया निर्णय लेगी तो मा सदस्यों को जरुर विश्वास में लिया जाएगा और समय पर सूचित भी किया जाता। फिर भी मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है और मांग भी किया है कि काबा कि हवाई उड़ान वाराणसी से ही हो। सरवर सिद्दीकी सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कुछ भाजपा विरोधी लोग अधिकारी को गुमराह करके, सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं। सरवर सिद्दीकी ने यह भी बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी यह भी चाहते हैं कि हज यात्रियों को कोई भी दिक्कत अथवा परेशानी न हो।

Kashi से नहीं लखनऊ से काबा जाएंगे जायरीन

हज टीका एवं ट्रेनिंग कैंप में दी गई अहम जानकारी 

8 जून को हो सकती है हज की उड़ान 





Varanasi (dil india live). हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवरी तालाब मदनपुरा मे कैंप लगाया गया।

जिसमें कैंप कि शुरुवात क़ारी अब्दुल सयान् ने क़ुरान पाक कि तिलावत से की। इस दौरान ऑडियो वीडियो के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया। जिसमें हज में  क्या दुशवारियाँ आ सकती हैं और उसे कैसे आसान बनाया जा सकता हैं इन सब बातों को दिखाया और बताया गया।अदनान खान ने बताया कि वाराणसी से जाने वाले सभी हज यात्री को अब लखनऊ से सऊदी एयर लाइंस् की फलाईट से मदीना शरीफ़ भेजा जाएगा। संभावीत तारीख 8 जून से 19 जून है और वापसी 18 जुलाई से 2 अगस्त तक है। आज के इस मौके पर यू.पी. हज को ओर्डिनेटर जनाब अरमान अहमद, जनता सेवा अस्पताल के सेक्रेटरी जनाब बब्बुन् नसीम और मेडिकल विभाग् से डॉ. ए. के. पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहें। इस कैंप में 234 हज यात्रियों को टीका और ट्रेनिंग दी गई। पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद , हाजी ज़ुबैर,हाजी अहमद अली पप्पू, हाजी तारिक खान , हाजी अब्दुल अहद, तलत, अयाज़, अख्तर्,कमालू, सूफियांन, आसिफ, इबादुदीन, सोहेल, पप्पू मेडिकल, आदि लोग हाजियों कि खिदमत मे लगे रहे।

सोमवार, 15 मई 2023

Ghazi Miya का तीन दिन मेला सम्पन्न

मेले में सुल्तान क्लब ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

  • सुल्तान के शिविर में 295 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई निःशुल्क दवा 
  • 35 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया 




Varanasi (dil india live). मानव की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य माना जाता है, इस पुनीत कार्य के लिए सभी धर्म के लोगों को आगे आना चाहिए, सेवा करने में जितनी भी परेशानी आये उससे घबराना नहीं चाहिए। उक्त बातें हिन्दू मुस्लिम एकता एवं सौहार्द का प्रतीक सैय्यद सालार मसऊद गाजी मियां के ऐतिहासिक उर्स व मेले के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को बड़ी बाज़ार बुनकर मार्केट में सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लव " की ओर से निःशुल्क चिकित्सा एव गुमशुदा बच्चों/बड़ों का सहायता शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कही। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा से मनुष्य को सुख शांति की अनुभूति होती है जिस से मनुष्य कर्तव्य पथ पर अग्रसर होता है,आगे उन्होंने कहा कि हमें फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए,फास्ट फूड से अनेकों प्रकार की बीमारिया जन्म लेती है गंगा जमुनी तहजीब के शहर बनारस में 

सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर त्योहार मनाते हैं । वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मुहम्मद अरशद ने कहा कि ऐसे कामों से खुदा बहुत खुश होता है , जो सिर्फ निःशुल्क मानव सेवा करता है जन्नत का रास्ता आसान हो जाता है। चिकित्साधिकारी डॉ गुलज़ार अहमद ने कहा कि यह संस्था पिछले 28 वर्षों से सैकड़ों जगह पर इस प्रकार का शिविर लगा कर बड़ा ही पुनीत कार्य करती चली आ रही है। सरकार की ओर से जगह जगह चिकत्सा सेवा केंद्र खुले हुए, अगर कोई बीमारी होती है तो सरकारी चिकित्सा केंद्र से लाभ उठाएं। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लोगों को रोग से बचाव के उपाय के साथ स्वस्थ रहने के गुण बताए तथा अपने खाने पीने पर विशेष सावधानी बरतने को सलाह दिया ।

        शिविर में शाम 5 से रात एक बजे तक 295 महिला - पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएँ वितरित की गई तथा 35 गुमशुदा बच्चों/बड़ों को ध्वनि प्रसारण के माध्यम से अभिभावकों से मिलवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक,संचालन सचिव जावेद अख्तर, उप सचिव अब्दुर्रहमान ने किया।

         शिविर को कामयाब बनाने और सहयोग करने में डॉक्टर एहतेशामुल हक़,एच हसन नन्हें , मुस्लिम जावेद अख्तर ,अजय कुमार वर्मा,महबूब आलम, अब्दुर्रहमान , शमीम रियाज़ ,डॉक्टर गुलज़ार अहमद,डॉक्टर नसीम अख्तर , डॉक्टर मोहम्मद अरशद ,डॉक्टर मुहम्मद जाहिद,डॉक्टर इकबाल अहमद,डॉक्टर साजिद,इशरत उस्मानी , मुख्तार अहमद , मोहम्मद इकराम , हाफिज मुनीर ,नसीमुल हक,डॉक्टर जियाउर्रहमान सोनू,जुल्फेकार अली नक्शबंद,असलम खलीफा,मुहम्मद शाहिद अंसारी,शमीम रजा,सुलेमान अख्तर,शकील अंसारी,इरफान  इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा है.

रविवार, 14 मई 2023

Hazrat Yaqub शहीद के दर पर लगा जायरीन का मेला


Varanasi (dil india live). हज़रत याकूब शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह, का सालाना उर्स बाबा के नगवां लंका सिथत आस्ताने पर पूरी अकीदत, एहतराम और मिल्लत के साथ मनाया गया। इस दौरान 

बाबा के उर्स में बाद नमाज़ ज़ोहर कुरआनख्वानी का आयोजन किया गया। कुरआनख्वानी के बाद उर्स शुरू हो गया। लोगों ने दूर दराज से पहुंच कर बाबा कि जियारत की। नमाज़ असर के बाद उलेमा ने तकरीर करते हुए औलिया-ए-कराम कि ज़िन्दगी और उनके मिशन पर रौशनी डाली। ऐसे ही मगरिब बाद चादर  पोशी एवं कुल शरीफ का आयोजन किया गया तो बाद नमाज़ इशा कव्वाली में बाबा का दर सुफियाना कलाम से गूंज रहा था। हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बाबा का इतिहास आए हुए लोगों को बयां किया।

शनिवार, 13 मई 2023

Hajj Yatra 2023: जायरीन को टीकाकरण के साथ दिया गया प्रशिक्षण

जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए होगी काबा में दुआएं 





Varanasi (dil india live). इस वर्ष जनपद से हज को जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में काजी साहदुल्लापुरा स्थित सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिविर लगाकर हज यात्रियों को टीका लगाया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पूर्वाञ्चल हज सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। 

इस मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हज को जाने वाले सभी यात्रियों को मेनिंजाईटिस सीजनल इंफ्लुएंजा का टीका लगाया जाता है। जनपद से हज को जाने वाले 861 हज यात्रियों को चार दिन में टीका लगाने कर कार्य किया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को 314 हज यात्रियों के को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इसमें 155 पुरुष व 159 महिलाएं शामिल हैं। शेष हज यात्रियों को अगले तीन दिनों में निर्धारित स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान कई जरूरी जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पांडे ने सभी हज यात्रियों से सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए विशेष संदेश दिया और हज यात्रियों से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। इस दौरान हज यात्रियों ने कहा कि काबा में वो इस मौजूद पर दुआएं करेंगे।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक दुबे, डॉ उपासना, पूर्वाञ्चल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट, महासचिव सलमान खाँ अदनान, उपाध्यक्ष हाजी जुबैर व हाजी आली अहमद, सचिव हाजी डॉ अमीन अंसारी व हाजी डॉ अली, अब्दुल अहाद, कोषाध्यक्ष हाजी तारिख हसन खाँ बब्लू, यूनिसेफ से डॉ शाहिद, यूएनडीपी से रीना वर्मा, फार्मासिस्ट फारुख आलम एवं अन्य लोग मौजूद रहे। एएनएम संगीता, सुनीता, ममता, किरन और गोपाल ने सभी हज यात्रियों को टीका लगाया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...