बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

बुनकरों के बीच पहुँचे मंत्री राजेश त्रिपाठी


वाराणसी 05अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। आगामी 10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की जगतपुर में होने वाली प्रतिज्ञा रैली की तैयारी के लिए आज वाराणसी के प्रभारी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश त्रिपाठी वाराणसी के बुनकर बिरादराना तंजीम के कई सरदार साहबान के घर जा कर मिले जिसमे बाईसी तंजीम के कार्यवाहक सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा



से भी पूर्व सरदार स्व0 हाजी अब्दुल कलाम साहब के आवास पर बाईसी तंज़ीम के कैबिनेट के सारे सदस्यों से मिले और उन्होंने सरदार साहब से गुजारिस की की मा0 प्रियंका गांधी जी की जो रैली होने वाली है उसमे आप सभी लोग  आवाम के साथ तसरीफ लाये ताकि वाराणसी में आप सब के नेतृत्व में प्रियंका जी की जोरदार स्वागत हो सके और ये पहली बार होगा की किसी पब्लिक मीटिंग में जनता की  समस्या और परेसानी को दूर करने के लिए प्रतिज्ञा लेंगी। 

इस मौके पर मौजूद शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अफ़रोज़ अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी रईस अहमद । अनवारुल हक़ अंसारी ।  मुर्तज़ा अब्बास शम्सी । पार्षद गुलशन अली । पार्षद बेलाल अंसारी । बाबू लाल किंग । कल्लू हांफी जी । मो0 स्वालेह परवेज़, आसिफ, हाफिज नसीर, यासीन माइको, शमीम अंसारी आदि लोग मौजूद थे । 

            

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

अमन और पीटर का शेरगिल सॉकर अकादमी में चयन

कोच शादाब रज़ा से सीखीं है फुटबाल की बारीकियां

वाराणसी 05 अक्टूबर(दिल इंडिया लाइव)। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षु अमन कुमार राय और अशर पीटर का चयन शेरगिल सॉकर अकादमी, फगवाड़ा (पंजाब) में हुआ है। दोनों प्रशिक्षुओं का चयन वहां लंबी चयन प्रक्रिया के बाद हुआ। ज्ञातत्व है कि शेरगिल अकादमी देश की प्रतिष्ठित आई लीग में भी भाग लेती है। दोनों खिलाड़ी एबीआईसी मैदान पर मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा से फुटबाल की बारीकियां सीखते हैं। 

सुलेम सराय निवासी शशिकांत राय के पुत्र अमन कुमार राय दो बार और लूकरगंज निवासी सीपी राजू के पुत्र अशर पीटर ने एक बार जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बीसी रॉय ट्रॉफी और स्कूल नेशनल गेम्स में प्रतिभाग किया है। इनके चयन पर अकादमी के चेयरमैन बादल चटर्जी, अध्यक्ष डॉ रामेन्दू रॉय, सचिव विप्लब् घोष, संयुक्त सचिव आरके अरोरा, कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, डीएफए के सचिव मक़बूल अहमद, अध्यक्ष नारायणजी गोपाल और अकादमी के सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सक्का ए सकीना का मातम कल अर्दली बाजार में


वाराणसी 03 अक्टूबर(दिल इंडिया लाइव)। 26 सफ़र यानी 4 अक्टूबर सोमवार को अर्दली बाज़ार के उल्फत कम्पाउंड में हाजी एसएम जाफर सद्दन के आवास पर सक्का ए सकीना का मातम होगा।

उक्त जानकारी देते हुए हसन मेंहदी कब्बन ने बताया कि 4 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे से मजलिस का आगाज नबील हैदर, जैन बनारसी के पेशखानी से होगा। मजलिस को आली जनाब  हुजतुल इस्लाम मौलाना सैयद जमीरउल हसन साहब खिताब करेगें। बाद मजलिस  मौला अब्बास का ताबूत व अलम निकलेगा जिसमे शहर की नामचीन अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन इमामिया नोहा मातम करेगी। जुलुस उल्फत बीबी हाता मास्टर जाहिर हुसैन के इमामबारगाह में समाप्त होगा।

आला हज़रत के उर्स पर अमन और मिल्लत की दुआएं

  • उर्स-ए-रज़वी घरों में ही मनाया जा रहा
  • कोरोना प्रोटोकाल के तहत मन रहा उर्स
  • इस बार सड़कों पर नहीं हुआ आयोजन

 वाराणसी 03 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। दुनिया के प्रमुख इस्लामी विद्धान, सूफीवादी आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी के उर्स पर जगह-जगह अमन और मिल्लत की सदाएं बुलंद हुई। इस दौरान बरेली शरीफ की तर्ज़ पर बनारस के घरों में उर्स-ए-रज़वी कोरोना प्रोटोकाल के तहत अक़ीदत के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर भीड़ न हो इसलिए यह आयोजन इस बार सड़कों पर न होकर केवल घरों और खानकाहों पर ही किया गया। सुबह से ही लोगों ने घरों में फोतहा कराया, गरीबों को खैरात और सदका दिया। इस मौके पर गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, मदनपुरा, रामापुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दालमंडी, सरायहड़हा, चौहट्टा लाल खां, पठानी टोला, जलालीपुरा, शक्कर तालाब खानकाह, सरैया, लल्लापुरा, हबीबपुरा, हंकारटोला, अर्दली बाज़ार, नदेसर, सदर बाज़ार, मक़बूल आलम रोड हुकुलगंज आदि मुहल्लों में उर्स मनाया गया। इस बार उर्स पर बरेली शरीफ से ही लोगों से अपने अपने घरों और मोहल्ले की मस्जिदों में उर्स मनाने की अपील की थी इसलिए आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेली का 103 वां उर्स-ए-रजवी 2, 3 व 4 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। बरेली में मुख्य आयोजन इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर हो रहा है। उर्स दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन अहसन रजा खां कादरी की सदारत में मनाया जा रहा है।

पीएचसी पर लगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला


मुफ्त मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं, लाभान्वित हुए 2711 मरीज

वाराणसी, 3 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ।जिले के सभी ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके साथ ही मरीजों निःशुल्क दवा एवं चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

     अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने अर्दली बाजार और लल्लापुरा शहरी पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही चिकित्सक व समस्त स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा एसीएमओ डॉ एके मौर्या ने शहरी पीएचसी चौकाघाट व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह शहरी पीएचसी शिवपुर पर लगे स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया। अपर निदेशक/सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले की 52 पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। मेले में मास्क और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था है। सभी लोग सहयोगात्मक व्यवहार करें। इससे जांच, उपचार और दवाओं आदि की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।  मेले में कुल 2711 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 1101 पुरुषों, 1270 महिलाओं और 340 बच्चों को देखा गया । इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 547 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1468 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 700 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। इसके अलावा 32 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, बुखार के 191, 90 लोगों की मलेरिया जांच में सभी निगेटिव, 41 लिवर,  150 मरीज श्वसन, 256 उदर, 148 मधुमेह, 425 त्वचा संबन्धित मरीज, 9 टीबी के संभावित लक्षण दिखने वाले व्यक्ति, 43 एनीमिक (खून की कमी), 104 हाईपेर्टेंशन, 148 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 889 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। वहीं 25 मरीजों को संदर्भित किया गया। मेले में 14 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। 10 मरीजों को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया। इसके अलावा 1 मरीज को जनरल सर्जरी एवं 48 मरीजों को आँख की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 5 मरीजों को सर्जरी, 3 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, 5 मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी एवं 1 मरीज को अन्य सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। जिला स्तर पर मेले में 120 मेडिकल ऑफिसर एवं 379 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।

मेला में मिलीं सुविधाएं 

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।



शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

बनपुरवां में छोटे बच्चों ने मनाया वृद्ध दिवस

 


वाराणसी 02अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा काशी विद्यापीठ वाराणसी में बच्चों में बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार, सम्मान तथा देखभाल की भावना को जागृत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई गई। बच्चों में बुजुर्गों के प्रति फैल रही नकारात्मक सोच को सकारात्मकता में बदलने के उद्देश्य से वृद्ध दिवस मनाया गया।


अपने से बड़ों के साथ परिवार और समुदाय के बुजुर्गों को सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करने के संकल्प से बच्चों को परिचित कराया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 के नन्हे-मुन्ने बच्चों परिधि, सृष्टि, इशांत, शुभम, तृषा, कृष्णा आदि ने कक्षाध्यापिका छवि अग्रवाल द्वारा तैयार कराए गए जैसे को तैसा नामक लघु नाटक के माध्यम से दादा-दादी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य का किया विरोध

 

वाराणसी 02 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता मोजा खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के खाते में प्रति छात्र ₹1056 भेजने का निर्णय लिया है यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित होगी, जिसकी जिम्मेदारी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया गया है, अध्यापकों का कहना है कि यह गैर शैक्षणिक कार्य है ऐसे में इसे कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराया जाए। चिरईगांव विकासखंड के शिक्षकों ने स्कूली शिक्षा के महानिदेशक को संबोधित मांगपत्र, स्कंद गुप्त खंड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव को दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गैर शैक्षणिक कार्य के विरोध में संगठन के आव्हान पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक चिरईगांव बी आरसी पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

       इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य जैसे एम डी एम,डी बी टी फीडिंग का आन लाइन कार्य,और अन्य कार्य जो शासन द्वारा बिना संसाधन उपलब्ध कराए जबरदस्ती कराया जा रहा है जो बिना प्रशिक्षण और बिना जानकारी के शिक्षकों से जबरदस्ती कराया जा रहा है। जिसको करने के लिए बी आर सी पर कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त होने के बावजूद भी शिक्षकों से गैरशैक्षणिक कार्य को कराया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक चिराईगांव के सैकड़ों शिक्षक प्राथमिक व जूनियर के उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव, मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, यसपाल यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, बिपिन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, आरती गौतम, सुनीता जयसवार, अर्चना ओझा, अंजना सिंह, नीलम त्रिपाठी, गिरीश चंद्र यादव, महेंद्र बहादुर, सतेंद्र सिंह यादव, बी एन यादव, एहतेशामुल हक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष श्री अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव, विशिष्ठ बीटी सी के जिला महामंत्री अशोक यादव, संतोष कुमार दशरथ मौर्य, रीता सिंह, अरुण चौबे, मीरा मिश्रा, रीना गौतम, अजय यादव, संदीप यादव,अरुण प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।



शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...