सोमवार, 12 अप्रैल 2021

30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज बन्द

प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर

लखनऊ(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बीच स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

पहले से तय परीक्षाएं नहीं टलेंगी

इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब ये मियाद 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है। टीचिंग स्टाफ को जरूरी कामकाज के लिए स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकेगा। इन सबके बीच 8 मई से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बताते चलें कि यूपी में अप्रैल के पहले 10 दिनों में कोरोना के मामलो में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 4059 नए केस सामने आए। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में 12,787 नए कोरोना केस मिले हैं।

रविवार, 11 अप्रैल 2021

बनारस में कोरोना ब्लास्ट

बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे छूटे

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव) बनारस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, कोरोना ब्लास्ट बनारस में फिर हुआ है। बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे गये है। आज सुबह 11:00 बजे तक की रिपोर्ट में 782 कोरोना संक्रमित मिलने से बनारस में हड़कम मच गया  हैं। उधर भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गयी। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 बतायी गई है। देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

नबी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे नमाज़ी

डासना के महंत को गिरफ्तार करने की उठी मांग

बरेली (दिल इंडिया लाइव)  मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद  (स.) की शान में ग़ुस्ताकी करने के मामले में जुमे की नमाज़ के बाद बरेली की प्रमुख दरगाह आला हजरत के काजी ए हिन्द मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि "हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले डासना के महंत नरसिम्हानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उधर डासना के धर्मगुरु की गिरफ्रतारी की मांंग को लेकर पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) व इस्लाम पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने भी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया था। पुलिस और प्रशासनिक  अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की गई है। 


संगठन के लोग पहले ख्वाजाकुतुब स्थित कार्यालय पर जमा हुए, यहां से संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला रजा कादरी के नेतृत्व में रवाना हुए। कार, बाइक और पैदल लोगों का यह जुलूस कलक्ट्रेट तक पहुंचना था, इससे पहले ही पुलिस ने नावेल्टी चौराहे पर ही जुलूस को रोक लिया। उनका कहना था कि आज राम बरात भी निकलनी है, लिहाजा आप लोग यहीं ज्ञापन दे दें। प्रदर्शनकारी वहीं पर ज्ञापन सौंप कर वापस चले गए। यह प्रदर्शन आरएसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के सरपरस्ती में संपन्न हुआ। इसमें संगठन के तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

वहीं दूसरी तरफ जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले महंत के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मौलाना मदनी का कहना है कि देश में फसाद फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अपने बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि दिल्ली स्थित प्रेस क्लब आफ इंडिया में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम व पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से मुस्लिम समाज में भारी रोष बना हुआ है। नरसिंहानंद का इस प्रकार की टिप्पणी करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी वे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करते रहे हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही जमीयत पदाधिकारियों की ओर से थाना आईपी स्टेट में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। 

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

रमजान और नमाज को लेकर एडवाइजरी


कोरोना के चलते रमजान में डेढ़ पारे की हाेगी तरावीह

लखनऊ(दिल इंडिया लाइव)। इस्लामिक सेंटर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रमजान और नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नाइट कर्फ्यू का पालन करने के साथ इबादत की सलाह दी गई है। नाइट कर्फ्यू लगने के साथ ही तीन, पांच और छह पारे की तरावीह पर रोक लगना तय है। इन सभी तरावीह में दो से ढाई घंटे का समय लगता है जो नाइट कर्फ्यू में मुमकिन नहीं है। शहर काजी मुफ्ती इरफान मियां ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए इबादत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अपनी हिफाजत के साथ एक दूसरे की भरपूर मदद करें।

1-रमजान में भी कोविड प्रोटोकॉल पर पूरी तरह से अमल किया जाए।

2-रमजान के रोजे फर्ज हैं इसलिए सारे मुसलमान जरूर रखें।

3- तरावीह सुन्नत मुअक्किदा है उसका एहतिमाम जरूर करें।

4- मस्जिदों में तरावीह में डेढ़ पारे ही पढ़े जायें जिससे कि नमाजी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले अपने अपने घर पहुंच जाएं।

5- मस्जिद में 100 से अधिक लोग एकत्रित न हों।

6- मस्जिद में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए।

7-सेहरी के समय जगाने के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग न किया जाए।

8- इफ्तार में भी 100 से अधिक लोग जमा न हों।

9 रमजान में विशेषकर इफ्तार के समय कोरोना के अन्त के लिए दुआ जरूर करें।

10-जो लोग हर साल मस्जिद में गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन करते थे वह लोग इस साल भी करें।

11-जो लोग हर साल रमजान में इफ्तार पार्टियां करते थे वह इसी रकम को या इसका राशन गरीबों को दे दें।

12- जिन लोगों पर जकात फर्ज है, वह जरूर अदा करें।

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

डान सेफ, बैरक नम्बर 16 नया ठिकाना

मुख्तार अंसारी पहुँचे बांदा जेल की बैरक नं. 16

भोर में पहुंची यूपी पुलिस, जेल में किया शिफ्ट

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। डान सेफ है। पंजाब से उसे यूपी पुलिस आज भोर में बांदा पहुँच गयी। बांदा जेल में उसे शिफ्ट भी कर दिया गया। इससे पहले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब पुुलिस ने मंगलवार को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया था। मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। रोपड़ से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी  को लेकर निकली थी। करीब 14 घंटे बाद यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी  को जेल लेकर पहुंची। कुछ देर के बाद एएसपी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक है। इसके बाद आज सुबह करीब 05:30 पर बांदा जेल के दारोगा ने मुख्तार अंसारी को बैरक तक पहुंचाने की पुष्टि की। कल मंगलवार दोपहर करीब दो बजे यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल से बाहर निकली थी। मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस में बैठा रहा और उसके आसपास वज्र समेत पुलिस की दस गाड़ियां चल रही थीं, जिसमें 150 पुलिसकर्मी सवार थे। सड़क मार्ग से माफिया को लाने में टीम ने करीब 1800 किलोमीटर का सफर तय किया। मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के बांदा जेल में लाने के बाद कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद दाखिल कराए जाने की उम्मीद है। इसके लिए जेल में रात 12 बजे से ही स्वास्थ्य टीम जेल में लगाई ग्ई है।



मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट

696 मिले कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। गंगलवार को 696 कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम मच गया। वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 06 अप्रैल को कोरोना के 696 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 51 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर किये गये वहीं अब वाराणसी में 2376 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान 3 मरीज की मौत होने की भी पुष्टि हुई। उधर कोरोना के 8 संक्रमित कचहरी न्यायालय में मिलने के बाद कल एक दिन के लिए न्यायालय अवकाश की घोषणा की गई है।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की मुखालफत

शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव को अटेवा ने दिया ज्ञापन

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक विनोद यादव के नेतृत्व में  शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव से मिलकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली व निजीकरण के विरोध में सदन में आवाज़ उठाने के लिये रविवार को कचहरी स्थित सर्किट हाउस में मांग पत्र सौंपा, प्रतिनिधिमंडल ने बड़े ही विस्तृत रूप में अपनी समस्याओं से शिक्षक एमएलसी को अवगत कराया। कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में 01 जनवरी 2004 से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर इसके स्थान पर नई पेंशन प्रणाली (NPS) लागू कर दिया गया है, नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित जोखिमो के अधीन पूर्णतः अलाभकारी व्यवस्था है। इससे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों में भारी आक्रोश है।पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी तथा अधिकारी अटेवा /NMOPS के बैनर तले प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में पेंशन विहीन आन्दोलनरत है। इस व्यवस्था से देश के लगभग सत्तर लाख परिवार सीधे प्रभावित हो रहे हैं, इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमो का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। जिससे लाखों लाख लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। ठेका प्रणाली पर कार्य लिये जाने के कारण देश भर के कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है। अगर नई पेंशन प्रणाली लाभकारी है तो जनप्रतिनिधि क्यों नहीं इसको अपनाते, वरना पुरानी पेंशन सभी की बहाल की जाए।

     शिक्षक एम एल सी लाल बिहारी यादव ने आश्वासन दिया कि लाखों शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने तथा निजीकरण बन्द करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री, भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण को अवगत कराने का प्रयास करेंगे तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलकर चुनाव एजेन्डे में इस मांग को सम्मिलित कराने की कोशिश करेंगे तथा विभिन्न मंचों पर इस  मॉग को उठाएंगे।

      प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से "अटेवा" के जिला संयोजक विनोद यादव, जिला सहसंयोजक डा. एहतेशामुल हक, जिला मंत्री बी एन यादव, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री मनबोध यादव, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री जफर अंसारी, रामचंद्र, अजय यादव, लल्लन यादव, परमानंद यादव, उमेश यादव, विनोद कुमार यादव, संजय कुमार प्रभाकर, शंभूनाथ मौर्य, मनोज वर्मा, रामबदन यादव इत्यादि थे।


शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...