मुस्लिम बहुल इलाकों में हुई जमकर आतिशबाजी
Varanasi (dil India live). माह रमजान का महीना रोजेदारों से जुदा हो चुका है। चांद के दीदार संग ईद का जश्न मुस्लिम इलाकों में शुरू हो गया। रोजेदारों की नेकियों के बदले माहे रमजान के बाद मुल्सिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फित्र गुरुवार को मनाया जाएगा। ईदुलफितर के खैरमकदम के लिए लोगों ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जमकर आतिशबाजी की।
रमजान की कामयाबी का ईनाम है ईद
Shahar kazi बनारस मौलाना जमील अहमद ने कहा कि रमजान रब का महीना है। ईद रमज़ान की कामयाबी का ईनाम है। इस महीने के बाद पड़ने वाला त्यौहार खुदा के नेक बन्दों की ईद है। इस दिन लोग अल्लाह की बारगाह में अपनी एक माह की इबादतों का शुक्र अदा करते हैं।
जमकर हुई आतिशबाजी
मुस्लिम बहुल इलाकों में चांद की तस्दीक के बाद जमकर आतिशबाजी हुई। लोग अपनी छतों पर पटाखे फोड़ते दिखाई दिए। ख़ुशी से लबरेज लोगों ने अल्लाह से चांद देखने के बाद दुआ की। लोगों ने मुल्क में अमनों अमान की दुआ मांगी और एक दूसरे को बधाई दी।
कड़ी सुरक्षा में संपन्न होगी नमाज
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने ईद की नमाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी ईदगाहों पर अतरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की गयी है। एसीपी रैंक के अफसरों ने सभी ईदगाहों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजामों को परखा है। बनारस में तकरीबन पांच सौ मस्जिदों, ईदगाहों और इबादतगाहों में नमाजे ईदुलफितर अदा की जाएगी।
ईद की नमाज का वक्त मस्जिद लाट
मस्जिद याकूब शहीद नगवां लंका 8 बजे हाफिज ताहिर, सरैयां सुबह 9:30, ईदगाह पुरानापुल पुल्कोहना 8:30बजे, इमाम मौलाना शकील, ईदगाह गोगा की बाग जलालीपुरा 8:00 बजे, मौलाना नुरुल हसन साहब। मुगलिया शाही मस्जिद बादशाह बाग 8.00 बजे, मौलाना हसीन अहमद हबीबी, ईदगाह शक्कर तालाब अहलेहदीस 7:00 बजे, मौलाना हसन जमील मदनी। ईदगाह मस्ज़िद लंगर नवापुरा 8:15 मौलाना इरशाद रब्बानी, मस्जिद टकटकपुर 8:30, मौलाना अजहरुल कादरी, जामा मस्ज़िद खोज़ापुरा मैदान। इमाम मौलाना जाहिर अहमद समय 7:15, मस्ज़िद शहीद बाबा सरैयां बाजार इमाम हाफिज गुलाम 8:15, मस्ज़िद सुन्नी इमामबाडा सरैया, मौलाना। इक़बाल अहमद सेराज़ी 8:00, इमामबाडा सरैयां शिया, इमाम मौलाना जफ़र हुसैनी 10:00, खानखाह हमीदिया रशिदिया शक्कर तालाब, मौलाना मोईनुद्दीन अहमद फारूकी प्यारे मियां 8:30 बजे, बड़ी मस्ज़िद सरैयां पक्का महाल हाफिज खैरुद्दीन 8:00, मस्ज़िद इमिलिया तल्ले छित्तनपुरा 8:00, मस्ज़िद ढाई कंगूरा जेरेगूलर 8:00, बड़ी मस्ज़िद काज़िसदुल्लापुरा 8:00, मस्ज़िद उस्मानिया 7:45, बड़ी मस्ज़िद सलापुर कबड्डीदुआर 8:00, जामा मस्जिद अगागंज 8:00, जामा मस्ज़िद कमल गडहा मौलाना आज़ाद 8:15, नई मस्ज़िद शिया दोषीपुरा मौलाना जफ़र हुसैन 8:30 बजे, जामा मस्जिद वरुणापुल 8.30 बजे, मस्जिद हाता उल्फत बीबी 8.00 बजे, मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल 8.00 बजे, छोटी मस्जिद डिठोरी महाल 8.15 बजे, मस्जिद पुलिस लाइन परिसर 8.45 बजे, शिया जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास अर्दली बाजार 8.00 बजे, मीनार वाली मस्ज़िद कमालपुरा मौलाना निजाम 8:00, पुरानी मस्ज़िद हटोली शिया दोषीपुरा मेहदी रज़ा 9:00 बजे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें