नन्हें रोजेदार भाइयों ने कमाल कर दिया
Varanasi (dil India live)। काजी सादुल्लापूरा जैतपुरा के रहने वाले नन्हें मासूम दो सगे भाइयों ने इतनी कम उम्र में मुक़द्दस रमजान में शिद्दत की गर्मी के बावजूद रोजा रख कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। मुहम्मद ज़ीशान 10 वर्ष जो कक्षा 5 का छात्र है तो छोटा भाई 8 वर्ष, कक्षा 3 का छात्र है। घर के लोगों के मना करने पर भी दोनों भाइयों ने रब की रज़ा के लिए रोजा रखा। घर का दीनी माहौल होने का ही नतीजा है कि दोनों भाई खुशी खुशी मस्जिद में नमाज़ पढ़ने भी जाते हैं, कुरआन शरीफ की तिलावत भी करते हैं। दोनो मासूम रोजेदारों ने शाम में इफ्तारी के वक्त मुल्क में अमन मिल्लत और क़ौम की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ जब मांगी तो घर के तमाम लोग... आमीन कहते दिखें। सुल्तान क्लब के अगुवा डा. एहतेशामुल हक़ ने कहा कि इस्लाम में कहा गया है कि जब कोई बच्चा रोज़ा रखने को कहें तो उसे मना न किया जाए क्यों बच्चा रब के हुक्म से रोज़ा रखता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें