गुरुवार, 1 जुलाई 2021

पांचों में भी अब दो सरदार

ज़ियाउल हसन के सिर पांचों के सरदार की दस्तार




वाराणसी 30 जून (दिल इंडिया लाइव) बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचों में भी दो फाड़ हो गया है। एक दिन पहले बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचों के सरदार की दस्तारबंदी हुई थी, मगर 24 घंटा भी नहीं गुज़रा था कि दूसरे पछ ने उनसे खुद को अलग करते हुए पांचों का अपना न सिर्फ दूसरा सरदार चुन लिया बाल्कि उसकी दस्तारबंदी भी कर दी। खास यह था कि शहर उत्तरी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी कल वाले आयोजन में भी दिखाई दिये और आज भी। 

ज़ियाउल हसन के सिर सजा ताज

कुशवाहा लान गंगा नगर कालोनी में बुनकर बिरादराना तन्ज़ीम पांचों पंचायत के नए सरदार हाजी ज़ियाउल हसन अंसारी पुत्र हाफीज़ हाजी मो. मुस्तफ़ा अंसारी की दस्तार बंदी हुई!  इस प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कलाम पाक से जनाब हाफ़िज़ नूरुददीन ने किया निज़ामत जनाब रेयाज़ अहमद नोमानी और सदारत सरदार अब्दुल गनी पठानी टोला ने किया 

सरदार मुर्तुजा के इंतकाल के बाद से पद खाली

बुनकर बिरादराना तन्ज़ीम पांचों पंचायत के सरदार मोहम्मद मुर्तुज़ा अंसारी के इन्तेक़ाल के बाद काफ़ी अर्से से ये पद खाली था जिसका चुनाव तन्ज़ीम पांचों पंचायत के सारे सरदार और तमाम अराकीन कमेटी के सभी ज़िम्मेदारान की सर्वसम्मति से होना था मगर ऐसा हो न सका, बाल्कि दो सरदार पांचों में भी हो गये जैसे चौदहों में हैं। आज हाजी ज़ियाउल हसन अंसारी को तन्ज़ीम पांचों पंचायत का नया सरदार चुना गया। मौजूद खास लोगों ने कहा कि हम सबको उम्मीद है कि नए सरदार क़ौम की खिदमत खुशदिली और पूरी ईमानदारी से करेंगे। इंशा अल्लाह।इस मौक़े पर तन्ज़ीम बाईसी के सरदार जनाब इकरामुददीन साहब और उनके काबीना के तमाम अराकीन। तन्ज़ीम चौदहों के सरदार जनाब हाजी मक़बुल हसन साहब और उनके काबीना के तमाम अराकीन और तन्ज़ीम पांचों के सरदार जनाब हाजी हाफ़िज़ अली अहमद और उनके काबीना के तमाम अराकीन ने शिरकत की और नए सरदार को सभी तन्ज़ीमो के मेमबरान ने मुबारकबाद पेश की और उन्हें दुआओ से नवाज़ा और उनका खैरमखदम किया। इस दस्तार बंदी में तन्ज़ीम पांचों पंचायत के सभी सरदार दुलहीपुर चन्दौली और बनारस के सभी सरदार मौजूद थे 

इस मौक़े पर पूर्व विधायक जनाब हाजी अब्दुल समद अंसारी, पार्षद मुमताज़ खाँ, पार्षद रोहित जायसवाल, पार्षद तुफ़ैल अंसारी,नागरिक सुरक्षा प्रखन्ड कोतवाली के डिप्टी डिवीज़नल वार्डेन शैलेन्द्र सिंह, और तन्ज़ीम पांचों पंचायत के तमाम अराकीने कमेटी के सदस्यगण मुनाऊ सरदार, मोहम्मद सरदार हाजी ज़ैनुल आब्दीन, हनीफ़ महतो, बाऊ हाजी, हाजी अनवार लूम वाले, एखलाक़ अहमद महतो, हाजी अनवार हसनपुरा, रमज़ान अली, रेयाज़ अहमद, हाजी ज़ैनुल फ़ुलवरिया, बाबुल मोक़ादम, जमालुददीन दुलहीपुर,अब्दुल अज़ीज़ दुलहीपुर एवं मोहल्ले के सभी लोग मौजूद थे। 

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...