सोमवार, 12 जुलाई 2021

जिले में 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होंगे पुरुष व महिला नसबंदी कैंप

गाजीपुर,12 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। जनसंख्या को स्थिर करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नयी नियमावली तैयार किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए लगातार प्रयासरत है। इसी को 



मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम कर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।  जिले में 11 से 31 जुलाई तक पखवाड़ा मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारी और अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे । इस दौरान परिवार को स्थिर रखने के संसाधनों के बारे में बताया गया।

एसीएमओ डॉ के के वर्मा  ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्देश्य जनसंख्या को स्थिर करना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनेकों उपाय आमजन को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसमें महिला, पुरुष नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, कंडोम के साथ ही आईयूसीडी शामिल है। जिसको अपना कर  दंपत्ति  ना सिर्फ अपने परिवार को स्थिर कर सकता है बल्कि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को भी स्थिर करने में अपना योगदान दे सकता है।

उन्होंने बताया कि इसी के तहत इस पखवाड़े में महिला और पुरुष नसबंदी कार्यक्रम भी चलाए जाने हैं। जिसको लेकर माइक्रो प्लान बना लिया गया है। जिला महिला अस्पताल गाजीपुर में 12, 16, 19, 23, 26 व 30 जुलाई ,जमानिया, बाराचवर, गोड़उर, करंडा और मिर्जापुर में 15, 22 और 29 जुलाई, सैदपुर, रेवतीपुर कासिमाबाद मरदह और भदौरा में 13, 20 और 27 जुलाई, जखनिया मोहम्मदाबाद और बिरनो में 12,19 और 26 जुलाई, देवकली मनिहारी और सुभाखरपुर में 16, 23 और 30 जुलाई को परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला नसबंदी कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके अलावा 22 और 28 जुलाई को जिला चिकित्सालय गाजीपुर पर पुरुष नसबंदी एनएसबी शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...