सोमवार, 5 जुलाई 2021

विश्व पर्यावरण दिवस

धरा को हरा बनाने को सभी लें पौधरोपण का संकल्प

वाराणसी 05 जुलाई (दिल इंडिया ल्इव)। सिगरा क्षेत्र के गोपाल विहार कालोनी में शुक्रवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 21 पौधों का रोपण किया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदूषण से मुक्ति के लिए सबसे अधिक शुद्ध वायु आवश्यक है। इसके लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे मानसून तक वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत चलेगा। देव एक्सल फ़ाउंडेशन भी इस मुहिम में शामिल है आज पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है।

देव एक्सल फ़ाउंडेशन के प्रमुख विनय कुमार सिंह ने कहा वृक्षारोपण आने वाली पीढि़यों के लिए स्वस्थ्य हवा और स्वच्छ जल की मुहिम का हिस्सा है। सभी लोगों को प्रेरित किया जाय कि सभी अपने आस-पास वृक्ष लगाकर धरा को हरा भरा बनाने में सहयोग करें। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना ही चाहिए। काशी में विधायक द्वारा वृक्षारोपण से लोगो को जोड़कर अच्छी मुहिम चलाई जा रही है। आने वाले कुछ वर्षों में यहां आसपास का वातावरण हराभरा होगा। सभी लोग तन्मयता से वृक्षारोपण करें। जिसका लाभ सभी को मिलेगा। जीवन जीने के लिये सबसे अधिक शुद्ध वायु आवश्यक है। बिना वृक्षारोपण के शुद्ध वायु मिलना मुमकिन नहीं है। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, विशाल गुप्ता, दीपक पुरसवानी आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...