बुधवार, 7 जुलाई 2021

दलित बेटी की शादी के लिए शिक्षकों ने दिया तीन लाख

शिक्षामित्र बेचू का लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन

वाराणसी 7 जुलाई। विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय सीवों के शिक्षामित्र बेचू प्रसाद का विगत दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, उनके परिवार की


आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, आगामी 13 जुलाई को बेचू प्रसाद के बिटिया की शादी होना तय है, गरीब दलित की बेटी की शादी के पहले ही पिता का निधन हो गया, परिवार को मदद के लिए शिक्षक समाज बढ़ चढ़कर आगे आया।

     गरीब परिवार की स्थिति को देखकर परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र ने मदद के लिए परिवार के सदस्य के खाते में और नगद राशि लगभग ₹3लाख बिटिया की शादी के लिए दिया। सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने यह सिद्ध कर दिया कि सिर्फ बेसिक शिक्षा का कायाकल्प ही नहीं बल्कि मुसीबत के समय में भी किसी की भी मदद करने में आगे रहते हैं, यही असली मानवता की पहचान है जो इंसानियत की सेवा सबसे बड़ा धर्म कहलाता है।

        शिक्षामित्र स्वर्गीय बेचू प्रसाद के परिवार को आर्थिक मदद के लिए नगद राशि देने पहुंचने वालों में रविंद्र यादव, ज्योति भूषण त्रिपाठी, प्रमोद कुमार पटेल, प्रमोद यादव, राजीव कुमार सिंह, कुंवर भगत सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता, केशव पांडे, एहतेशामुल हक, अभय, मनीष कुशवाहा, ओ पी मौर्या, शैलेंद्र पांडे, अजय यादव, बी एन यादव, शिवकुमार इत्यादि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...