रविवार, 25 जुलाई 2021

सावन को आने दो ' में छायी हरियाली

सावन भर पेड़ लगाने की हुई अपील

वाराणसी 25 जुलाई (दिल इंडिया लाइव) अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन के तत्वाधान में 'सावन को आने दो ' कार्यक्रम मौर्या भवन संकटमोचन में आयोजित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी को सावन मास की बधाई देते अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आवाह्न किया। इस मौके पर सभी ने एक गरीब कन्या की शादी कुछ माह बाद होनी उसको उपहार दे सहयोग किया। शिव स्तुति प्रीती ,रानी, जयंती ने प्रस्तुत करी,सुषमा, इंद्, मिथिलेश,नीलू ने कजरी प्रस्तुत करी,ममता जायसवाल, इरा,गीता ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुति करी, सचिव सुशीला जायसवाल ने संचालन,कमलेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया, हरे परिधान मे सभी सदस्यों ने शिरकत करके पूरे माहौल में हरियाली ला दी। सभी को सुहाग चिन्ह चूड़ी बिंदी इत्यादि दिए गया



कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...