बुधवार, 14 जुलाई 2021

चश्मावाला नाम से चश्मों की नई रेंज

एक ही छत के नीचे चश्मों की सारी वैरायटी


वाराणसी 14 जुलाई (दिल इंंडिया लाइव)। फैशनेबल दिखना किसे नहीं पसंद है। हर कोई नये लुक में दिखने की चाहत रखता है। इसी चाहत को पूरा करने के लिए चश्मों की नई रेंज के साथ बाज़ार में उतरे हैं, कमर हसन। चश्मावाला नाम से उन्होंने अर्दली बाजार में खोला है नई शाप। यहां वो सारी वैरायटी एक ही छत के नीचे मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...