गुरुवार, 8 जुलाई 2021

कोविड टीकाकरण अभियान में दिखा उत्साह



गाजीपुर 9 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत हुस्सेपुर कोठिया विशुनपुरा में  हुआ ,  इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉo आशीष राय के उपस्थिति में प्रामरी विद्यालय पर  टीकाकरण किया गया, यह विशेष शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति राय एवं प्रधान पति शैलेश प्रधान  के सहयोग से आयोजित हुआ, इसमें 350 नागरिकों को टीके लगाए गए, साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं राष्ट्रीय किशोर एवं किशोरी कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया गया, डॉ. आशीष राय ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मलेरिया, कोरोना, छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू ज्वर, सूजाक, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते हैं, उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाए रखना है, तथा किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण ग्राम प्रधान के हाथों किया गया, जिससे महिलाओं में काफ़ी उत्साह दिखायी दिया, शिविर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजीव कुमार ,श्री इमरान, सी एच ओ सपना ए एन एम श्रीमती राजकुमारी सिंह इत्यादि समस्त क्षेत्रीय आशा एवं आगनबाड़ी उपस्थित रहे, कोविड -19 वैक्सिनेसन के प्रति ग्रामीणों मे सुबह से ही बेहत उत्साह दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...