पीस कमेटी की बैठक में दिया पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन
वाराणसी 10 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। पुलिस लाइन में सावन बकराईद को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की एक बैठक पुलिस उपायुक्त वरुणा विक्रांत वीर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीस कमेटी के सभी लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपने सुझाव दिए और अधिकारियों से जल्द से जल्द तमाम समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही। इसी क्रम में अर्दली बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष, वार्ड न. 38 के पार्षद विनय शदेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपायुक्त से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि वरुण पार का अर्दली बाजार एक प्रमुख व्यवसाईक केंद्र है। क्षेत्र में अनवरत भारी वाहनों के आने जाने से दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी वाहनों के आने-जाने से जाम लगा रहता है जिससे ग्राहकों की गाड़ियों का चालान धड़ल्ले से किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक भारी वाहनों ट्रक बस डंपर लोडर पर पूरी तरह से आने जाने में प्रतिबंध लगाया जाए जिससे व्यापारियों राहगीरों क्षेत्रीय नागरिकों को राहत मिले और जिला प्रशासन को व्यापारी अपना सहयोग भी दे सकें।
प्रतिनिधिमंडल में विनय शादेजा , महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहंदी कब्बन, अशोक सिंह अनीस खान, टाईगर रिज़वी, शीतल बरनवाल ,आशीष पाठक, सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें