शनिवार, 29 जून 2024

क्लबों का नया सत्र जुलाई से, क्लबों की नई टीम करेगी पदभार ग्रहण



Varanasi (dil India live)। रोटरी क्लब और लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में ग्लोबल स्तर पर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका नया सत्र जुलाई से शुरू हो रहा है। वे समर्पण, सेवा व साहचर्य की भावना आमजन की सेवा करेंगे। हर क्लबों ने अपने लक्ष्य तय किए हैं। चुने गए नए पदाधिकारी अगले माह पदभार ग्रहण करने के साथ ही वर्षभर शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सेवाएं लोगों को देंगे। जिले में दो हजार से अधिक क्लबों के सदस्य हैं। 

अकेले रोटरी इंटरनेशनल और लायंस इंटरनेशनल के जिले में 50 से अधिक क्लब हैं, जो सेवा कार्य में सतत लगे रहते हैं। वे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सहारा बन जाते हैं। उनका नया सत्र एक जुलाई से अगले वर्ष 30 जून तक चलता है। एक जुलाई से क्लबों के चुने गए नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। रोटरी इंटरनेशनल (डिस्ट्रीक-3120) के चयनित मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने बताया कि मंडल के 30 जिलों में सौ क्लब है। इसमें बनारस में 22 क्लब है। छह इनरव्हील क्लब महिलाओं के लिए हैं। सभी क्लबों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ ही उनको सेवा कार्य लक्ष्य से अवगत कराया जाएगा। साथ ही वह अपने आगामी कार्ययोजनाओं को रखेंगे। लायंस इंटरनेशनल (डिस्ट्रीक-321 ई) के चयनित मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि मंडल के 27 जिलों में कुल 110 से अधिक क्लब हैं। बनारस में 24 क्लब हैं। क्लब के सदस्य प्राथमिक स्कूलों से लेकर मलिन बस्तियों तक सेवा कार्य करते हैं। उनको नए सत्र के लक्ष्य दिए जाएंगे।

रोटरी क्लब कुंभ मेला में लोगों के आंखों के ऑपरेशन, वैक्सीनेशन के अलावा वाटर कूलर और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराता है। जबकि लायंस क्लब स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गरीबों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराता है। गरीब लड़कियों की शादी, प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने जैसे कई सेवा कार्य किए जाते हैं।

पूर्व रोटरी क्लब की अनूठी सेवा नेकी की दीवार है, जो गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सहारा बना है। रोटरी के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि शहर में कुछ स्थानों पर नेकी की दीवार बनाई गई है। इसके जरिये पुराने कपड़े, घरों की सजावटी आदि सामग्री देने और लेने की व्यवस्था है।

शुक्रवार, 28 जून 2024

यही तो है बनारस की गंगा जमुनी तहजीब

मुफ्ती-ए-बनारस पहुंचे विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के आवास, जताया अफसोस 


Varanasi (dil India live)। गंगा जमुनी तहजीब का शहर बनारस ऐसे ही इस शहर को नहीं कहा गया है। यह शहर समय समय पर मिसालें पेश करता रहता है। शुक्रवार को भी एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली जब ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज़ के बाद अंजुमन मसाजिद का एक प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती शहर एवं इमाम व ख़तीब जामा मस्जिद ज्ञानवाफी मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में पूर्व महन्त कुलपति तिवारी के आवास पर पहुंचा। इस दौरान उनके पुत्र से मिलकर अपने मुस्लिम समुदाय की की ओर से शोक और संवेदना प्रकट किया। इस दौरान सभी ने स्वर्गीय तिवारी के नगर की सामाजिक जीवन में योगदान की सराहना की। कहा कि वह बनारस की गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ाने में सदैव तत्पर रहते थे। उनका मुसलमानों से बहुत अच्छा सम्बंध रहा है यहां यह बताना आवश्यक है अपने जीवन काल में वह कई बार मौलाना अरशद मदनी से मिलने गए। कुछ माह पूर्व भी भानू मिश्रा के साथ देवबंद भी गए थे। मुफ्ती साहब ने आशा जताई कि  उनका परिवार भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बनारस में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए काम करेगा। मीटिंग के दौरान ही महंत राजेन्द्र तिवारी जिन्हें लोग प्यार से बबलू भैया भी कहते हैं आ गये थे। इनका भी काशी की गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान है और निष्पक्ष व निर्भीक बातों के लिए जाने जाते हैं। अंत में दिवंगत महंत कुलपति तिवारी के पुत्र ने मुस्लिम समुदाय द्वारा जताई जा रही एकजुटता के लिए आभार प्रकट किया। इस प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती साहब के साथ शमशेर अली, नक़ीब आलम, ऐजाज़ मोहम्मद इसलाही, एसएम यासीन (संयुक्त सचिव अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी) आदि थे।

रविवार, 23 जून 2024

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


Varanasi (dil India live). शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी की बैठक का आयोजन किडजी स्कूल वाराणसी में किया गया। बैठक में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की गई तथा सचिन कुमार सिह को वाराणसी मण्डलध्यक्ष व छवि अग्रवाल को मण्डल महामंत्री मनोनीत किया गया । बैठक का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । सभी अतिथि व पदाधिकारियों का माल्यार्पण व पटका पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक  नवाचार एसोसिएशन के कार्य व उद्देश्य के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए  कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु विषयगत राज्य स्तरीय  शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम मण्डल वाराणसी की कार्य शैली की सराहना की तथा सचिन कुमार  सिंह को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी का मण्डल अध्यक्ष व छवि अग्रवाल को महामंत्री, प्रीति सिंह उपाध्यक्ष , विजय लक्ष्मी यादव संयुक्त मंत्री, अब्दुल रहमान कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार  मंत्री व कादम्बरी कुशवाहा आदि को सदस्य पद पर मनोनीत किया । जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर व वाराणसी जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों के बारे में जानकारी देतु हुए कहा कि शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम आयोजक मण्डल अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी इमानदारी से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा। मण्डल महामंत्री छवि अग्रवाल ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु वाराणसी में शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में  विपिन कुमार शुक्ला, अवनीश यादव, रविन्द्र प्रसाद मौर्य, सुमन , मिथलेश द्रिवेदी, प्रिया रघुवंशी आदि पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।

शनिवार, 22 जून 2024

AGUP परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

 





Allahabad (dil India live). कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-उत्तर प्रदेश प्रयागराज में महालेखाकार (लेखा-प्रथम, उत्तर प्रदेश) अभिषेक सिंह के निर्देशन में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ उपमहालेखाकार/प्रशासन अभिषेक कुमार, वरिष्ठ उप महालेखाकार राजकुमार एवं वरिष्ठ उप महालेखाकार यशवंत कुमार ने योगाचार्यो को स्मृति चिन्ह, शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

योग कार्यक्रम, एजीयूपी के सभागार कक्ष में सुबह 7 बजे से योगाचार्य प्रशांत आनन्द त्रिपाठी एवं श्वेता लश्कर ने योगाभ्यास के द्वारा कराया। योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए  कार्यालय के अधिकरियो/कर्मचारियों ने लगभग 1 घंटे से अधिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा  (वरिष्ठ लेखाधिकारी / कल्याण) द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अस्करी अब्बास (कल्याण सहायक) और अरविंद कुमार (कल्याण सहायक) ने अतिथि योगाचार्यो का धन्यवाद किया।

शुक्रवार, 21 जून 2024

H.S. Academy में किया गया योग

जीवन में योग के महत्व पर H.S. Academy में डाला गया प्रकाश 

Varanasi (dil India live)। एचएस एकेडमी, टिसौरा, चोलापुर के प्रांगण में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आशीष उपाध्याय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह, कैम्पस प्रभारी आशीष सिंह, परिवहन प्रभारी बाला जी राय ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

बुधवार, 19 जून 2024

Aap Leader Atishi ने लिखा Pm Modi को पत्र

दिया धमकी, Delhi को पानी नहीं मिला तो 21 से बैठूंगी अनिश्चितकालीन उपवास पर


New delhi (dil India live)। दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग किया है कि पीएम मोदी हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप कर उनकी और दिल्ली की अवाम की मदद करें। आतिशी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में पानी के अनुरोध के साथ ही धमकी भरे लहजे में लिखा है कि "अगर हमें पानी नहीं मिला तो मुझे 21 जून से सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठना पड़ेगा।"

जब तक पानी नहीं यहीं नहाएंगे 

"जब तक नहीं मिलेगा पानी तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे"। दिल्ली में पानी की किल्लत से परेशान होकर एक दम्पति ब्रश-बाल्टी, मग, साबुन लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर के बाहर पहुंच कर अनोखी मांग के साथ धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है दूसरी तरफ भीषण गर्मी के बीच जल का संकट गहरा गया है। इसके चलते उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा है। जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे"।



Ajay Rai बोलें पीएम मोदी का काशी दौरा महज़ एक इवेंट

काशी और किसानों की समस्याओं, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई पर खामोशी क्यों 


Varanasi (dil India live)। पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने क्षेत्र काशी का रात्रि प्रवास सहित एक और दौरा कर फिर वापस लौट गए लेकिन काशी की जन समस्याओं से जुड़े उन सवालों का कोई उत्तर इस बार भी काशी को नहीं मिला। यह दौरा भी मात्र उनके स्वागत का एक और इवेंट रहा। उन्होंने कहा कि जन समस्या फीडबैक के लिए कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद तक न होना चुनावी नतीजे की गणित को लेकर शायद उनकी राजनीतिक नाराज़गी का इजहार ही है। रही बात किसान की तो वह जब तक एमएसपी न देने की जिद नहीं छोड़ेंगे, किसान के लिये कितने ही कसीदे पढ़ें सब अर्थहीन है। आगे अजय राय ने कहा कि काशी की स्वास्थ्य सेवायें वेन्टिलेटर पर हैं। भीषण गर्मी से जल रही काशी के अस्पतालों में लोगों के इलाज की छोड़ें, शव भी ठीक से रखने की जगह नहीं है। पोस्ट-कोविड एवं कोविशील्ड प्रभावों से हार्ट अटैक बढ़े हैं पर उसके समाधान के लिए बीएचयू हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष के अनशन सत्याग्रह को अनैतिक प्रशासनिक अहंकार ने ठेंगे पर रखा और सत्याग्रह को नैतिक समर्थक 94 शिक्षकों को नोटिसें मिलीं, पर काशी के सांसद ने इन गंभीर मुद्दों का कोई संज्ञान दौरे में नहीं लिया। अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी ने किसान सम्मेलन किया, पर धान की नर्सरी भीषण तापमान में कैसे बचे। उसकी रोपाई का क्या होगा, अवरोधों से बाधित प्रवाह की गंगा पर निर्भर लिफ्ट नहरों का क्या होगा, बीज एवं खाद की आपूर्ति की क्या स्थिति है। जगह जगह अनुत्पादक योजनाओं के लिये किसानों की भूमि की अधिग्रहण नोटिसों पर किसान जन-रोष, अविरल गंगा प्रवाह में बाधा से काशी में भूजल में अपूर्व घटोत्तरी से पेयजल समस्या के हाल क्या हैं, बिजली आपूर्ति की इतनी दुर्दशा क्यों है, जैसे मुद्दों पर सांसद दायित्वबोध दौरे में कत्तई नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल होकर गंगा से जुड़ी एक और इवेंट हिस्सेदारी तो कर गये, पर गंगा की पीड़ा की कोई सुध नहीं ली, जो अविरल गंगा की बहाली पर काशी में उम्मीद जगाये। इस दौरे में काशी एवं आस पास विकास के नाम पर पुनः लाखों पेड़ों की कटाई एवं उससे पैदा तापमान संकट के समाधान को लेकर उन्होंने जिम्मेदार तंत्र से कोई संवाद एवं समाधान निर्देशों की भी जहमत उठाई होती। नये सत्र से पहले शिक्षा संस्थाओं की समस्यायें समझने की भी उम्मीद लोग अपने सांसद से रखते हैं, पर उसकी कोई पहल या बीएचयू को बिना कार्यकारिणी विधि विरुद्ध अवैध तदर्थवाद पर चलाने के समाधान का कोई आश्वासन भी इस दौरे से सामने नहीं आया।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...