शनिवार, 18 सितंबर 2021

पर्यूषण का 9वां दिन: कठिन व्रत, तपस्या संग हुई रत्नत्रय की स्थापना



संस्कारवा झुक कर दूसरों को सम्मान देने में आनंदित होते है: आचार्य विशद सागर


वाराणसी18 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। तन , मन और आत्मा की शुद्धि के लिए भादो माह में जैन धर्मावलंबियों द्वारा मनाए जा रहे पर्युषण महापर्व पर भगवान पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र मंदिर भेलूपुर में पर्व के नौवें दिन शनिवार को नवे अध्याय “उत्तम आकिंचन  धर्म “ पर प्रवचन व्याख्यान करते हुए दिगंबर जैन आचार्य 108 विशद सागर ने कहा कि-“ किंचित मात्र भी परिग्रह का ना होना ही आकिंचन धर्म कहलाता है अथवा मेरी ज्ञानदर्शन रूपी चैतन्य के अलावा ,  वस्तु यह शरीर , घर , मकान ,बंगला , गाड़ी मेरा कुछ भी नहीं है । अपरिग्रह से ही आत्मा को केंद्रित किया जा सकता है । दिगंबर जैन साधु जीवन पर्यंत आकिंचन धर्म को अंगीकार करते हैं । हमारे जीवन का मूल उद्देश्य ध्येय धन अर्जन करना ही नहीं अपितु धर्म के आधार पर सुख और समृद्धि लाना भी होना चाहिए। धर्म जीवन का परम आधार है । परि का अर्थ है चारों तरफ से और ग्रह का अर्थ है संयम करना अर्थात चारों तरफ  से संचय करना परिग्रह कहलाता है । सिद्धांत: तो हमारा कुछ भी नहीं है , नश्वर वस्तु हमारी हो ही नहीं सकती। शाश्वत वस्तु हमारे पास से जा नहीं सकती । यह आत्मा संकल्प , विकल्प रूप , कर्तव्य भावों से संसार सागर में डूबती रहती है । परिग्रह का परित्याग कर परिणामों को आत्म केंद्रित करना ही आकिंचन धर्म की भावधारा है ।” मुनिश्री ने कहा-“ भौतिक वादी , प्रगतिशील , अर्थ तंत्र की मुख्यता को लेकर चलने वाली दुनिया में यह भावनाएं प्रायः लुप्त हो चुकी हैं ।” 

शनिवार को प्रातः नगर की जैन मंदिरों में भगवंतो का अभिषेक पूजन किया गया । महापर्व के नौवें दिन रत्नत्रय स्थापना नंदीश्वर दीप पूजन , दशलक्षण पूजन , 16 कारण व्रत पूजन , स्वयंभू स्रोत पूजा भी प्रारंभ हुई। 10 लक्षण पर्व के पावन अवसर पर 16 कारण के 32 \16 उपवास, 10 लक्षण व्रत के 10 उपवास , अठाई व्रत के आठ उपवास , रत्नत्रय के तीन उपवास, एकासना एवं किसी भी प्रकार से त्याग -तपस्या-साधना कर तप की राह पर चलने वाले सभी धर्म प्रेमी तपस्वीयो के उत्कृष्ट साधना की जैन समाज द्वारा अनुमोदना की गई । सभी के जीवन को एक नई दिशा मिले ऐसी मंगल कामना की गई। 

सायंकाल जिनेंद्र भगवान की आरती , शास्त्र पूजन , भजन इत्यादि कार्यक्रम किए गए। आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक जैन अध्यक्ष,  राजेश जैन उपाध्यक्ष, अरूण जैन प्रधानमंत्री, तरुण जैन समाज मंत्री, राजीव जैन, कमल बागड़ा,  विनोद जैन ,संजय जैन, आर.सी. जैन उपस्थित थे।


अनंत चतुर्दशी पर्व पर होगा महामस्तकाभिषेक

वाराणसी 18 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में रविवार को विविध धार्मिक आयोजन होंगे। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में रविवार 19 सितंबर को 10 लक्षण महापर्व के अंतिम दिन नगर के सभी जैन मंदिरों में परिक्रमा पूजन , अभिषेक प्रातः से प्रारंभ होंगे ।

 मुख्य आयोजन:-  “ अनंत चतुर्दशी “ पर्व पर ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में पूजन के साथ सकल जैन समाज की उपस्थिति में सायं ठीक  4 बजे से श्री 1008 अनंतनाथ भगवान एवं चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान (मूलनायक) पद्मासन विशाल बड़ी प्रतिमा जी का 108 रजत कलशों से महामस्तकाभिषेक का आयोजन होगा।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

पर्यूषण पर्व के आठवे दिन रत्नत्रय व्रत की पूजा


अहंकार का त्याग ही सम्यक त्याग धर्म: मुनि विशद सागर

वाराणसी 17 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। जिस प्रकार बिना मेघ के वर्षा नहीं होती , बिना बीज के अन्न उत्पन्न नहीं होता , उसी प्रकार बिना त्याग के सुख भी प्राप्त नहीं होता। उक्त बातें श्री दिगंबर जैन समाज काशी द्वारा मनाए जा रहे पर्युषण (10 लक्षण) पर्व के आठवें दिन शुक्रवार को प्रातः भगवान पार्श्वनाथ की जन्मभूमि भेलूपुर में उत्तम त्याग धर्म विषय पर बोलते हुए भक्तों को प्रवचन देते हुए कहीं।


 मुनिश्री ने कहा-“ आमतौर पर दान करने को ही त्याग कहा और समझा जाता है , लेकिन त्याग और दान में अंतर है। दान परोपकार किसी उद्देश्य के लिए किया जाता है, और त्याग संयम के लिए।  कषायो का मोह, राग, द्वेष का, अहंकार का त्याग करने से आत्मा को बल मिलता है।” 

मुनिश्री ने कहा - “ त्याग शब्द त्यज धातु से बना है , जिसका अर्थ है छोड़ना, परित्याग करना, मुक्त होना, दान करना इत्यादि । परिग्रह से मनुष्य अपनी जीवन रूपी नौका को घोर अंधकार रूपी नर्क में पटक देता है। इसलिए मनुष्य को जीवन में दान धर्म करते रहना चाहिए। रोगी दुखी जीव को औषधि एवं जीवनदान, गरीब एवं जरूरतमंद को अन्न एवं वस्त्रों का दान ,  अज्ञानी को ज्ञान का दान-पुस्तकों का दान, निर्धन को धन का दान एवं पशु-पक्षी के प्रति करुणा दया से युक्त होकर रक्षा करनी चाहिए । किसी के कष्टों को दूर करना  दान कहलाता है ।ऋग्वेद और यजुर्वेद में तीर्थंकर आदिनाथ के दिगंबर होने का स्पष्ट उल्लेख मिलता है । दिगंबर साधु त्याग की उत्कृष्ट मूर्ति होते हैं।”शांति ग्रहण में नहीं वरन त्याग में ही है, आत्मा की शांति के लिए त्याग की बहुत आवश्यकता होती है। जिस प्रकार मेघ जल का त्याग कर देते है, नदी स्वयं जल नहीं पीती, पेड़ स्वयं फल नहीं खाते उसी प्रकार अधिक धन या किसी भी वस्तु का संग्रह नहीं करना चाहिए। त्यागने से ही मन एवं चित्त में सदा प्रसन्नता बनी रहती है ।


पर्युषण महापर्व के आठवें दिन शुक्रवार को प्रातः नगर की समस्त जैन मंदिरों में भगवन्तो का पूजन, अरिहंतो का पूजन,  एवं तीर्थंकरों का अभिषेक एवं विधान किया गया। जैन धर्म में भादो माह को सम्राट के समान माना गया है। इस दौरान समस्त श्रावक भक्तों के मन में सहज ही त्याग-तपस्या, दर्शन सहित तमाम धार्मिक क्रियाएं की भावना स्वयं उत्पन्न हो जाती है । उसी क्रम में सायंकाल जिनेंद्र भगवान की आरती, जिनवाणी पूजन , देवी पद्मावती माता का शृंगार किया गया। शाम में भेलूपुर जैन मंदिर जी में अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा 1 मिनट - अंत-अक्षर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

धार्मिक आयोजनों में प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, अरुण जैन, विशाल जैन, जिवेंद्र जैन, डॉक्टर जे.के. सांवरिया, तरुण जैन, राकेश जैन, वी.के. जैन, श्रीमती प्रमिला सांवरिया , मंजू जैन , शोभा रानी जैन उपस्थित थे।

पोषण माह: पिंडरा व चोलापुर में चला जागरूकता अभियान

रेसिपी प्रतियोगिता संग अन्नप्राशन एवं गोदभराई की रस्म हुई अदा

वाराणसी 17 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चलाये जा रहे पोषण माह के अन्तर्गत चोलापुर तथा पिंडरा ब्लॉक में पोषण जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रेसिपी प्रतियोगिता के साथ ही अन्नप्राशन एवं गोदभराई की रस्म कर महिलाओं को जागरूक किया गया। पिंडरा विकासखंड के सीडीपीओ वीके उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें पोषण के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता के जरिये उन्हें यह बताने की कोशिश की गयी कि वह किस तरीके का भोजन बनायें, जिससे उन्हें पौष्टिक आहार मिल सके। इसके साथ ही गोदभराई व अन्नप्राशन की रस्म से यह समझाने का प्रयास किया गया कि वह खुद के साथ ही बच्चों के प्रति किस तरह सजग रहें। 


चोलापुर विकासखंड के सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रों में मौजूद गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रसव के पूर्व की तैयारी और प्रसव पश्चात की तैयारी के विषय में भी जानकारी दी गयी। सभी लाभार्थी महिलाओं को जीवन चक्र के प्रथम 1,000 दिन यानि गर्भावस्था काल के 270 दिन और जन्म से लेकर 2 साल तक 730 दिन के महत्व के बारे विस्तार से बताया  गया।  इन दिवसों में गर्भवती माता और प्रसव के बाद शिशु की देखभाल बहुत जरूरी होती है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों को कुपोषण से बचाया जा सके। इसके अलावा महिलाओं को सुरक्षित और संस्थागत प्रसव, संतुलित एवं स्वस्थ आहार, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया। 


कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें बताया गया की वह किस तरीके का पोशाक आहार लें। उन्हें यह भी समझाया गया कि उनके घरों के आस–पास मिलने वाले सहजन, हरी सब्जियाँ तथा चना इत्यादि में भरपूर पौष्टिकता होती है जिसका लाभ वह आसानी से उठा सकती हैं। इससे न केवल वह खुद बल्कि उनके बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को पोषण पोटली भी दी गयी। 

कार्यक्रम में धौरहरा गाँव निवासी मधू, पति- वीरेंद्र ने बताया की उन्हें चार महीने की प्रेगनेन्सी है, विभाग से हमें पूरी जानकारी मिलती रहती है, मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। धौरहरा की ही निवासी अनीता, पति शशि कुमार ने बताया की उन्हें 3 महीने की प्रेगनेन्सी है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमें कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

पर्यूषण पर्व का सातवां दिन:जैन मंदिरों में सुगंध दशमी मनाई गई






साधना से ही आत्मा होगी पवित्र: मुनि विशद सागर

वाराणसी 16 सितंबर (दिल इंडिया लाइव) । श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में चल रहे दसलक्षण महापर्व के सातवें दिन गुरुवार को जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर धूप चढ़ाकर चौबीसी एवं अनंत नाथ भगवान की विशेष पूजा की गई । आज जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर यह प्रार्थना की गई कि जिनेंद्र देव हम सब के दुष्कर्मों का नाश करें एवं धूप की तरह हम सबके जीवन में सुगंध भरे। गुरुवार को मंदिरों में जिनेंद्र भगवान का प्रक्षाल - पूजन के साथ अरहंत परमेष्ठी, सिद्ध परमेष्ठी, आचार्य परमेष्ठी ,  उपाध्याय परमेष्ठी, साधु परमेष्ठी को मंगलाचरण के रूप में प्रणाम किया गया। भगवान पार्श्वनाथ


की जन्म स्थली भेलूपुर में प्रातः दसलक्षण पर्व के सातवें अध्याय “उत्तम तप धर्म”  पर व्याख्यान प्रवचन देते हुए मुनि महाराज ने कहा साधन वही है जो साध्य को दिशा दे , औषधि वही है जो रोग को दूर करे, और सच्चा तप वही है जो जीव को अंतर आत्मा से परमात्मा बना दे। परम आचार्य मुनि श्री ने अपने मुखारविंद से कहा - “समस्त रागादि पर भावों को त्याग कर आत्म स्वरूप में लीन होने पर इच्छाओं का नाश होता है , विकारों पर विजय प्राप्त होने को उत्तम तप कहते हैं। 

सम्यक दर्शन , सम्यक ज्ञान , और सम्यक चारित्र ही सुखी होने का सही मार्ग है । हर मनुष्य के अंदर दया , धर्म , अहिंसा , तप और त्याग की भावना होनी चाहिए । सत्यवादी , अहिंसावादी एवं तपस्वी त्यागों से ही देव भी प्रसन्न होते हैं । ज्ञान हमेशा तप से ही प्राप्त होता है । कर्म बंधन से छुटकारा पाने का एक ही उपाय है वह है राग द्वेष से दूर रहो , वीतरागी बनो। तप रूपी साधना से ही आत्मा को पवित्र किया जा सकता है । 

सायं काल खोजवा स्थित जैन मंदिर में प्रोफ़ेसर फूलचंद प्रेमी ने उत्तम  तप धर्म पर कहा - “जिस प्रकार सोना खूब तपने के बाद ही खरा होता है , उसी तरह मानव को अपने जीवन में श्रद्धा के साथ तप ,साधना ,शास्त्र अध्ययन , जिनवाणी स्तुति,  ध्यान मंत्र जप , सामायिक,  प्रतिक्रमण , भावना भगवन्तों  का पूजा प्रक्षाल , सेवा , दान , धर्म कर अपने को पूरा तपा के अपने जीवन को खरे सोने की तरह बना लेना चाहिए।

सायंकाल अन्य सभी मंदिरों में भी प्रवचन , जिनवाणी स्तुति, भजन एवं तीर्थंकरों की आरती की गई। महिला मंडल द्वारा सायं काल वर्ग पहेली *धर्म* पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन में प्रमुख रुप से सर्व श्री दीपक जैन , राजेश जैन, अरुण जैन , प्रोफेसर अशोक जैन,  आदीश जैन , तरुण जैन , प्रमोद बागड़ा , ललित पोद्दार उपस्थित थे । 

बुधवार, 15 सितंबर 2021

पोषण माह के अन्तर्गत

राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा पोषण पंचायत का शुभारम्भ

गर्भवती की हुई गोदभराई और पोषण के संबंध में किया गया जागरूक

सैम बच्चों से सुपोषित श्रेणी में तब्दील हुये बच्चों को दी गयी पोषण पोटली 



वाराणसी, 15 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)  माह सितम्बर सम्पूर्ण प्रदेश में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा आज दिनांक 15 सितम्बर को प्रदेश के चयनित 26 जनपदों में ग्रामीण स्तर तहसील/ब्लॉक में पोषण पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज  काशी विद्यापीठ ब्लॉक में राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीया अर्चना द्वारा पोषण पंचायत का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।  

इस कार्यक्रम का उद्देश्य,पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं एवं  बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, पोषण अभियान के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी तथा लाभ के बारे में भी बताया जायेगा।  इस दौरान सैम और मैम श्रेणी में रह चुके बच्चों के अभिभावक  कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  पोषण वाटिका, पौधरोपण एवं सुपोषण के लिए योग एवं  आयुष के महत्व से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं पौष्टिक भोजन की जन-जागरूकता के बारे में भी बताया गया तथा अनुपूरक पुष्टाहार के महत्व को भी विस्तृत रूप से बताया गया।  

राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा गर्भवती की गोद भराई की गई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को फल, साग-सब्जियों और पुष्टाहार से सजी डलिया भेंट की गयी। तथा सैम तथा मैम बच्चे जो सुपोशित हो गये हैं, उन्हें माननीया सदस्य दवारा पोषण पोटली भी प्रदान की गयी। 

नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने वहां मौजूद गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रसव के पूर्व की तैयारी और प्रसव पश्चात की तैयारी के विषय में जानकारी दी। सभी लाभार्थी महिलाओं को जीवन चक्र के प्रथम 1,000 दिन यानि गर्भावस्थाकाल के 270 दिन और जन्म से लेकर 2 साल तक 730 दिन के महत्व के बारे विस्तार से बताया।  इन दिवसों में गर्भवती माता और प्रसव के बाद शिशु की देखभाल बहुत जरूरी होती है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों को कुपोषण से बचाया जा सके। इसके अलावा महिलाओं को सुरक्षित और संस्थागत प्रसव, संतुलित एवं स्वस्थ आहार, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के बारे में भी बताया। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वाति पाठक ने बताया कि ब्लॉक में 480 लाल श्रेणी के बच्चे, 500 सैम बच्चे तथा 4078 पीली श्रेणी के बच्चे हैं। आगंबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन, टेप सहित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होने सभी अभिभावकों को  बताया कि बच्चों को हमेशा घर में बना ताजा पोषक आहार ही देना चाहिए। बाजार की चीजों को प्राथमिकता बिलकुल न दें। जिससे आपका बार-बार बीमार नहीं पड़ेगा तथा बच्चा स्वस्थ रहेगा। 

कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ ब्लॉक अन्तर्गत गाँव शिवदासपुर निवासी आरती, पति- राजू यादव ने बताया की उन्हें चार महीने की प्रेगनेन्सी है, विभाग से हमें पूरी जानकारी मिलती रहती है, मुझे किसी प्रकार की समस्या नहीं है। शिवदासपुर निवासी राधा देवी, पति मनोज ने बताया की उन्हें 6 महीने की प्रेगनेन्सी है, कार्यक्रम में विभाग के सहयोग से गोदभराई की रस्म पूरी हुई।  इसके अलावा माननीय राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना द्वारा  कुपोषित से सुपोषित हुये 2 बच्चे जिनमें शिवदासपुर निवासी सैम बच्चा जमशेद खान, उम्र 1 वर्ष 6 माह और महेशपुर निवासी 2 वर्षीय रुद्र को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

बरसात से पूर्वांचल में मौसम हुआ खुशनुमा



रिमझिम फुआरों से मौसम हुआ  सुहाना

वाराणसी 15 सितंबर (दिल इंडिया ल़इव)। भादो मास के अंतिम पखवारे में पहले हवा, फिर बौछार और अब बरसात से आम जन मानस को उमस और गर्मी से जहां निजात मिली वहीं किसानों के चेहरे भी खुशी से चमक उठे। खेत खलियानों में इनकी चहलकदमी बढ़ गयी है। हालांकि रोज़ खाने कमाने के लिए जददोजेहद करने वालों को रोज़ी रोटी के लिए परेशान होना पड़ा।


मंगलवार की रात से ही रुक - रुक कर हो रही वर्षा पूर्वांचल की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है। किसानों कि माने तो गेहूं के लिए इस समय आकाश से अमृत बरस रहा है।वाराणसी सहित पूर्वांचल के अधिकांश  जिलों में हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। ग्रामीण अंचलो में रिमझिम बारिश के बीच  किसान खेत में काम करते दिखे तो वहीं शहरी क्षेत्रों में लोग मौसम का लुफ्त लेने के लिये सड़को पर भींगते नजर आये।देररात से शुरू हुआ वर्षा का दौर सुबह और रफ्तार पकड़ लिया। सुबह दफ़्तर, स्कूल जाने में लोगों को काफी दिक्कत हुई। मौसम का लुफ्त लेने के लिए काफी संख्या में युवाओं की टोली अस्सी, दशाश्वमेध, केदारघाट पर टहलती दिखी।  कहीं-कहीं जलजमाव से आवागमन में राहगीरों को परेशानी हुई। किसान अजय ने बताया कि यह वर्षा गेहूं के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

हवा में नमी बढ़ने से हो रही बारिश

बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ एस एन पांडेय ने बताया कि वातावरण में कम दबाव का क्षेत्र बना था जो  उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश से इस समय होकर गुजर रहा है। कम दबाव के कारण  हवाएं काफी नमी लेकर चल रही है जिसके परिणाम स्वरूप पूर्वांचल में वर्षा की झड़ी लगी है।हवाएं भी इस समय 20 किमी की रफ्तार से चल रही है।संभवतः ऐसी स्थिति कल तक बनी रहेगी।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...