रविवार, 21 दिसंबर 2025

Sunday on Cycle की पहली वर्षगांठ पर BLW में निकली साइकिल रैली

फिट इंडिया का "स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य" का दिया संदेश

हरित पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सभीने लिया संकल्प



F. Farouqi/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). “फिट इंडिया” पहल के अंतर्गत "संडे ऑन साइकिल" (Sunday on Cycle) अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशव्यापी समारोह के क्रम में आज बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 

इस रैली में प्रतिभागियों का एकत्रीकरण प्रातः बरेका गोल्फ कोर्स गेट पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 09:00 बजे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेल संघ सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह साइकिल रैली  बरेका गोल्फ कोर्स गेट से प्रारंभ होकर रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, नाथुपुर गेट, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर प्रशासन भवन तिराहा होते हुए बरेका स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) एवं महासचिव,बरेका खेल कूद संघ, सुनील कुमार साथ ही अन्य अधिकारीगण, विभिन्न खेल अकादमियों के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी,आरपीएफ के जवान,सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्य  समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।


 "संडे ऑन साइकिल" रैली में शामिल प्रतिभागियों ने समस्त जनमानस को “फिट इंडिया" के "स्वस्थ समाज, उज्ज्वल भविष्य” के संकल्प के साथ साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में यह आह्वान किया गया कि "संडे ऑन साइकिल" (Sunday on Cycle) केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ भारत की दिशा में  एक जन आंदोलन है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी देश के सतत विकास के रूप में उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगी।

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

BLW Varanasi Main चेतना प्रशिक्षण केंद्र का 29 वां वार्षिकोत्सव

स्टूडेंट्स ने भावपूर्ण भजन एवं नृत्य से मोहा सभी का मन


F.farooqui/Santosh nagvanshi
dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज 20 दिसंबर को बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना प्रशिक्षण केंद्र का 29 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने इस आयोजन का दीप प्रज्वलन कर आगाज़ किया। इस मौके पर उन्होंने फीता काट कर  रिसोर्स रूम का भी उद्घाटन किया जिसमें बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं ऑक्यूपेशन थेरेपी प्रदान किया जाएगा।






सुरक्षा को देखते हुए चेतना प्रशिक्षण केंद्र में CCTV एवं शिक्षण के उद्देश्य से एक टेलीविजन इंस्टॉल किया गया है जिसका उद्घाटन भी अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिव, महिला कल्याण संगठन ऋतिका सिंह द्वारा चेतना प्रशिक्षण केंद्र के वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भावपूर्ण भजन एवं नृत्य  जैसे विविध  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव एवं इंचार्ज,चेतना प्रशिक्षण केंद्र अंजू गुप्ता द्वारा छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग एवं वाटर बॉटल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन गौरी श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्याएं गुरमीत कौर, कल्पना चौधरी, शिखा जैन, प्रियंका प्रसाद, रश्मि सिंह, अंजू गुप्ता,  हंसा, मीनाक्षी सिंह, अर्चना तिवारी, अनुजा खरे की गौरवमयी उपस्थिति के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन  चेतना प्रशिक्षण केंद्र की प्रिंसिपल राखी एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष, महिला कल्याण संगठन श्वेता श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

Education: बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण के लिए पाठ योजना निर्माण पर हुई कार्यशाला

शिक्षकों के मानस पटल पर अंकित होना चाहिए लेसन प्लान-डा. अमित 



dil india live (Varanasi). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आवश्यकता आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत कक्षा 5 के शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय में बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण हेतु पाठ योजना निर्माण प्रशिक्षण / कार्यशाला 18 /12/ 2025 से शुरू होकर आज 20/ 12 /2025 को संपन्न हुई।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कार्यशाला संयोजक डॉक्टर अमित कुमार दुबे ने बताया कि लेसन प्लान वस्तुतः शिक्षकों के मानस पटल पर अंकित होना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि लेसन प्लान पठन-पाठन के रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। छात्र केंद्रित लेसन प्लान छात्रों के बौद्धिक स्तर एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।

संदर्भ दाता आलोक कुमार मौर्या ने बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण हेतु पाठ योजना निर्माण के तहत तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया। अन्य संदर्भ दाता परमा विश्वास ने बहु स्तरीय कक्षा शिक्षण पाठ योजना के सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में जनपद के लगभग 81 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं समापन के अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

VKM Varanasi Main हुआ अभिभावक-शिक्षक समागम

टीचर्स ने साझा किया वीकेएम की प्रगति रिपोर्ट 

स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान पर डाली रौशनी 




dil india live (Varanasi). वसन्त कन्या महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में अभिभावक-शिक्षक समागम का आयोजन किया गया। संस्थान की प्रेरणा स्रोत एनी बेसेन्ट की तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। प्रो. रचना श्रीवास्तव ने अभिभावकों का स्वागत एवं अभिवादन किया। महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. नैरंजना श्रीवास्तव ने स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाते हुए महाविद्यालय के अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों और पाठ्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी।


 

शुरू हुआ है बी.एफ.ए., बी.पी.ए और बी.कॉम 

महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. नैरंजना श्रीवास्तव ने बताया कि बी.एफ.ए., बी.पी.ए और बी.कॉम जैसे विभिन्न कोर्स इस वर्ष महाविद्यालय में आरम्भ हुए हैं। इसी के साथ SWAYAM, VAC और विभिन्न नये सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किये गये हैं। अभिभावकों के साथ चर्चा के दौरान उनकी प्रतिपुष्टि प्राप्त की गयी और सुझाव आमंत्रित किये गये। अभिभावक महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण से संतुष्ट दिखे। 

तीसरी पीढ़ी ले रही शिक्षा 

एक छात्रा के अभिभावक ने बताया कि उनकी तीसरी पीढ़ी इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रही है। और वे गौरवान्वित और सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किये।

छात्र सलाहकार समिति की प्रभारी डॉ. मंजू कुमारी ने बताया कि उनकी समिति छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिकेश कुमार गोंड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिमा सिंह, रिपोर्ट लेखन डॉ. वर्षा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. शांता चटर्जी, प्रो. आशा यादव, प्रो. पूनम पाण्डेय, प्रो. मीनू पाठक के साथ सभी विभाग की शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।



शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

UP News: घने कोहरे से जनजीवन हुआ ख़ासा प्रभावित

भीषण ठंड का 50 जिलों में रेड अलर्ट जारी 



Mohd Rizwan

dil india live (Varanasi)। उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला बदला नज़र आ रहा है। इसके चलते ठंड में लोग सिमटे नज़र आएं। भीषण ठंड से स्कूली बच्चों के समय को प्रशासन ने की जिलों में बदल दिया है। वाराणसी में स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया है। इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है पर पूरी तरह नहीं। लोगों की मांग है कि इंटर तक के स्कूल बंद होने चाहिए। 

उधर ठंड का आलम यह है कि भीषण और घने कोहरे से जनजीवन ख़ासा प्रभावित नज़र आ रहा है। शुक्रवार को लगभग पूरी यूपी घने कोहरे में लिपटी रही। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत लगभग 40 जिलों के लिए अत्यधिक शीत दिवस की चेतावनी दी गई है। यानी इन जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी।साथ ही कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आएगी।

बता दें कि शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द पछुआ हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई। घने कोहरे से आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बहराइच में 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में 30 मीटर तक दृश्यता रही।

यहां घने कोहरे का जारी हुआ रेड अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत है।

 तो इन जिलों में और बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में दिन के पारे में बड़ी गिरावट के आसार जताए जा रहे हैं उनमें प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल है।

Glamour’s Gaze ने कराया “Glamour Icon of UP–Season 2” का ऑडिशन

दावा : फैशन की उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच


dil india live (varanasi). ग्लैमर और फैशन की दुनिया में उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए Glamour’s Gaze के बैनर तले “Glamour Icon of UP–Season 2” का भव्य ऑडिशन सिगरा (वाराणसी) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऋषि सेठ द्वारा किया गया, जिनके कुशल नेतृत्व और टीम के समन्वय से यह ऑडिशन एक यादगार व प्रभावशाली साबित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में मॉडल्स ने भाग लिया और अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा व रैंप प्रस्तुति से ज्यूरी को प्रभावित किया।


ऑडिशन में निर्णायक मंडल (Jury Panel) के रूप में फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थे। जिसमें की गरिमामयी उपस्थिति रही। ज्यूरी सदस्यों में भीम चंद्रा (Mr. Glamour of Asia), दीक्षा श्रीवास्तव (Kohinoor Mrs India International), पूजा मिश्रा (International Make-Up Artist), अंजू सिंह (Mrs Kashi), अल्का ग्रोवर (Mrs Banaras), कंचन सिंह (Mrs Uttar Pradesh) तथा विश्वजीत अग्रहरि शामिल मुख्य थे।



इस दौरान जजेज ने अपने अनुभव और निष्पक्ष मूल्यांकन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और कूद भी कैटवॉक कर माडल्स का उत्साहवर्धन किया। कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीक्षा श्रीवास्तव ने कैटवॉक के जरिए नये माडल की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में Glamour’s Gaze की टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में William Singh, Priya Singh, Riya Rai और Aadil Zafar ने आयोजन के प्रत्येक स्तर पर सराहनीय योगदान दिया।

आयोजकों ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले सभी मॉडल्स ने अनुशासन, उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दी, जिससे यह आयोजन अत्यंत आकर्षक और यादगार बन गया। यह मंच न केवल नए चेहरों को आगे लाने का माध्यम बना, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध हुआ।

गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

BLW Varanasi News:चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना की सतर्कता टीम द्वारा बरेका का सतर्कता ऑडिट

भ्रष्टाचार निवारण के लिए ए हो रहे विभिन्न प्रणालीगत सुधारों पर विस्तार से डाली रौशनी 



F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 17 दिसम्बर 2025 को  बरेका का सतर्कता ऑडिट, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के सतर्कता संगठन की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर बरेका के प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सतर्कता अधिकारी, (चिरेका) अंकुर चंद्रा ने  पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भ्रष्टाचार निवारण हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रणालीगत सुधारों पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी, सुगीन्द सुरिन्द्रन ने रेलवे में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए लागू किए जा रहे प्रणालीगत सुधारों एवं अच्छे कार्य तरीकों (बेस्ट प्रैक्टिसेज) के कड़ाई से अनुपालन पर विशेष बल दिया । उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही एवं ईमानदारी को सुदृढ़ करने के लिए सतर्कता की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया ।

बरेका में आयोजित इस कार्यक्रम में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना एवं बनारस रेल इंजन कारखाना के सतर्कता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।