बुधवार, 12 नवंबर 2025
लल्लापुरा में परवाज़ welfare society ने लगाया SIR जागरूकता कैंप
वोटर लिस्ट की सफाई या वोटर का सफाया-मौलाना हसीन अहमद हबीबी
dil india live (Varanasi). सदर काजी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि चुनाव आयोग ने बिहार के बाद 11 राज्यों में स्पेशल इनटेंसिव रिविज़न (SIR) लागू कर दिया है जिसके पीछे वोटर लिस्ट की सफाई है या वोटर का सफायायह समझ से परे है। हम सभी को किसी भी तरह के मतभेद से बचकर इस बात पर पूरा ध्यान रखना है कि कोई भी नागरिक (2025) की मतदाता सूची में बाकी ना रह जाये।मंगलवार, 11 नवंबर 2025
DAV PG College में PN Singh yadav स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
डीएवी मैदान में दृष्टि एकेडमी ने जीता उदघाटन मुकाबला
dil india live (Varanasi). वाराणसी के डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं समाजसेवी रहे स्व. पीएन सिंह यादव (PN Singh Yadav) की स्मृति में मंगलवार को अंडर 16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सन शाइन क्रिकेट एकेडमी द्वारा डीएवी कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं डीएवी कॉलेज के प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) के सह सचिव जमाल अख्तर भी मौजूद थे।
इसके पूर्व अतिथियों ने समाजसेवी स्व. पीएन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। उदघाटन मैच दृष्टि एकेडमी बीएचयू एवं आदर्श एकेडमी ईश्वरगंगी के बीच हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने बड़ा अवसर मिल रहा है। समाजसेवी स्व. पीएन सिंह की स्मृति में आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस मौके पर डीएवी कॉलेज के प्रबंध समिति के हरिबंश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला शोध प्रमुख डॉ. आहुति सिंह, विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. शान्तनु सौरभ सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। संचालन पंच बहादुर सिंह एवं संयोजन संदीप यादव तथा आशुतोष मौर्य ने किया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, फाइनल 21 नवम्बर को खेला जाएगा।
पहला मुकाबला दृष्टि एकेडमी ने जीता
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दृष्टि एकेडमी बीएचयू के नाम रहा। मैन ऑफ द मैच निर्भय सिंह के शानदार प्रदर्शन (7 ओवर में 30 रन और 4 विकेट) की बदौलत दृष्टि एकेडमी ने आदर्श एकेडमी को 44 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दृष्टि एकेडमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 186 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी आदर्श एकेडमी की टीम दस विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।
जानिए किससे कल होगा मुकाबला
शिवपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम जयनारायण घोषाल क्लब सुबह 09 बजे से, स्थान डीएवी कॉलेज मैदान
शिवपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम जयनारायण घोषाल क्लब सुबह 09 बजे से, स्थान डीएवी कॉलेज मैदान
Education: VKM Varanasi Main छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन जानिए क्या हुआ
कार्यशाला में उजागर किए मानव के उद्विकास के रहस्य
dil india live (Varanasi). वसंत कन्या महाविद्यालय (VKM) में संचालित छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन 11 नवंबर को अफ्रीका के ओल्डुवाई गॉर्ज के विशेष संदर्भ में आधुनिक मानव के विकास की यात्रा पर बात हुई। मुख्य वक्ता एशियाटिक सोसायटी की मानवशास्त्र-सचिव कलकत्ता की प्रोफेसर रंजना रे ने अफ्रीका के पुरास्थल ओल्डुवाई गॉर्ज के मानव अवशेषों का उसकी जलवायु और पारिस्थितिकी तथा पाषाण उपकरणों की प्राप्ति के साथ तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। उनका संवाद उनके पांच दशकों से अधिक समय के प्रत्यक्ष और प्रायोगिक अनुभवों पर आधारित था जिसने प्रस्तुति की तकनीकी बारीकियों को आधुनिक सांस्कृतिक विमर्शों के साथ संतुलित रूप से प्रस्तुत किया। भारत की सीमाओं में अतीत की पारिस्थितिकी को रख कर उन्होंने भारतीय पुरैतिहास का विहंगम चित्र प्रस्तुत किया।
75 प्रतिभागियों ने किया शिरकत
कार्यशाला में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों और सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परास्नातक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्राध्यापकों सहित 75 पंजीकृत प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ राजीव रंजन, डॉ राजीव जायसवाल, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव,आरती चौधरी, डॉ आराधना सिंह, डॉ रवि कुमार, डा दीक्षा आदि उपस्थित रहे। विभाग के क्लब एंटिक्विटी की आयोजन में विशेष भूमिका रही।
Fashion: मिस एंड मिसेज बनारस का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में
रैंप पर कैटवॉक करेंगी बनारसी माडल, बिखेरेंगी जलवा
dil india live (Varanasi). मिस एंड मिसेज बनारस का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होने जा रहा है। आयोजन में रैंप पर नवोदित माडल जहां मिस बनारस के लिए इस फिल्ड में भाग्य आजमाएंगी वहीं बनारस की आधी आबादी घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर रैंप पर कैटवॉक कर मिसेज बनारस का ताज अपने सिर पर सजाने को बेताब है।
कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीक्षा श्रीवास्तव ने दिल इंडिया लाइव (dil india live) को बताया कि इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल शो 25 दिसम्बर को कैंटोनमेंट स्थिति एक होटल में होगा। उन्होंने कहा कि बीते संडे को वात्सल्य सोसायटी एवं फ्रेंड्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मिस एंड मिसेज़ बनारस (Benaras) प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन महमूरगंज स्थिति एक होटल में आयोजित किया गया था। आयोजन में दीक्षा श्रीवास्तव जूरी सदस्य के तौर पर खुद मौजूद थी। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अंदाज में परिचय दिया। दूसरे राउंड में डांस कर निर्णायकों को लुभाने की माडल ने भरपूर कोशिश की।
इस ऑडिशन में 10 मिस और 15 मिसेज़ प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अब ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
सोमवार, 10 नवंबर 2025
Education: VKM Varanasi में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की 6 दिवसीय कार्यशाला शुरू
'मानव का उद्भव: मानव, समायोजन तथा तकनीक पर कार्यशाला
dil india live (Varanasi). 10 नवंबर 2025 को वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वसंत कन्या के कमच्छा स्थित परिसर में 6 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का विषय 'मानव का उद्भव: मानव, समायोजन तथा तकनीक था जो वर्तमान कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में प्रतिभागियों के मन में विशेष जिज्ञासा और रुचि को उत्पन्न करने में सफल रहा। उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग को इस विषय पर कार्यशाला के आयोजन की बधाई दी और कहा कि मानव के विकास की यात्रा को ऐसे विमर्शों से भी जोड़ना आवश्यक होगा जिसमें हम प्रकृति और समाज पर मनुष्य की निर्भरता पर पुनर्विचार करें और धारणीय भविष्य का निर्माण कर सकने में सक्षम हों। संयोजक, प्रख्यात पुराविद प्रोफेसर विदुला जायसवाल ने कार्यशाला के विषय चयन और रूपरेखा को रेखांकित किया और विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में मानव के उद्विकास की जानकारी को प्रायोगिक रूप से सिखाने की आवश्यकता पर बल दिया। उद्घाटन सत्र में देश के ख्यात पुराविद और मानव शास्त्री उपस्थित रहे । कोलकाता से प्रोफेसर रंजना रे, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉक्टर गार्गी चटर्जी, वसंता कॉलेज राजघाट से डॉक्टर राजीव जायसवाल, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई से डॉ राजीव रंजन आदि प्रमुख थे। प्रथम अकादमिक सत्र में डॉक्टर गार्गी चटर्जी ने प्रस्तर उपकरणों पर विमर्श को केंद्रित किया और विश्वस्तर पर मानव के विकास के प्रारंभिक चरणों को उद्घाटित किया। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ रामनरेश पाल ने अपने शुभकामना संदेश में महाविद्यालय के अकादमिक कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को कार्यशाला में उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए प्रेरित किया। पुरातत्व अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव ने भी कार्यशाला की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस कार्यशाला में क्षेत्रीय पुरातत्व विभाग की ओर से एक चित्र-प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संयोजन प्रोफेसर विदुला जायसवाल और डॉक्टर आरती कुमारी ने किया। सहयोग विभाग के एंटीक्विटी क्लब की छात्राओं का रहा। प्रोफेसर सीमा वर्मा के निर्देशन में संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने कुलगीत की सुमधुर प्रस्तुति की। इस अवसर पर विभाग के डॉक्टर आरती चौधरी, डॉ रवि कुमार, डॉक्टर आराधना तथा डॉक्टर शशिकेश, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर वर्षा और डॉक्टर दीक्षा आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आरती कुमारी ने किया और सूत्रधार डॉक्टर नैरंजना श्रीवास्तव रहीं।
Education: VKM Varanasi में साइबर सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
साइबर सुरक्षा की आधुनिक चुनौतियों और समाधान पर हुई चर्चा
dil india live (Varanasi). वसन्त कन्या महाविद्यालय, वाराणसी में 10 नवम्बर को आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में छात्र सलाहकार एवं अनुशासन समिति के द्वारा "साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय और अस्मिता संस्थान के बीच हुए एम ओ यू के अंतर्गत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो .रचना श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि अस्मिता संस्थान के डायरेक्टर मैजू मैथ्यू उपस्थित थे, जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से साइबर सुरक्षा की आधुनिक चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की। उन्होंने डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, साइबर अपराधों से सुरक्षा, सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग, और मजबूत पासवर्ड नीति जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग सौ छात्राओं सहित आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ.शशिकला एवं डॉ.नैरंजना श्रीवास्तव तथा संकाय सदस्य डॉ.पूनम वर्मा एवं अनुराग सेठ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदार डिजिटल नागरिकता का भाव विकसित करना था। अन्त में छात्र सलाहकार डॉ. डॉ.मंजू कुमारी ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को साइबर जगत में सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया।
Education: DAV PG College में 'राष्ट्रीय आंदोलन के दौर में बनारस का क्रांतिकारी आंदोलन' पर व्याख्यान
स्वाधीनता आंदोलन में सेतु की तरह थी काशी- डॉ. कौशिक
dil india live (Varanasi)। डीएवी पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में सोमवार को 'राष्ट्रीय आंदोलन के दौर में बनारस का क्रांतिकारी आंदोलन' विषयक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बलिया, एससी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. शुभनीत कौशिक ने कहा कि 1942 के आंदोलन में बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब के जैसे बड़े केंद्र में काशी एक सेतु के रूप में स्थापित था।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के लिए भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था अपितु वह उस शोषण के खिलाफ था जिसका शिकार भारत के नागरिकों को बनाया जा रहा था। भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी हिन्दुस्तान में बदलाव के पोषक थे। काशी का उल्लेख करते हुए डॉ. कौशिक ने कहा कि यहां सचीन्द्र नाथ सान्याल ने आंदोलन का नेतृत्व किया, उन्होंने अपनी पीढियां लगा दी, उनके चारों भाई आंदोलन में सक्रिय रहे। बाद में रास बिहारी बोस भी आकर आंदोलन से जुड़े। वे बनारस में धुरी के तरह थे। उनके बनाये अनुशीलन केंद्र पर अंग्रेजी हुकूमत द्वारा लगाए प्रतिबंध के बाद उन्होंने युवक सम्मेलन की स्थापना की, जिससे काफी सहयोग मिला। उस दौर में बंगाली टोला, कारमाइकल लाइब्रेरी, सीएम एंग्लो बंगाली जैसे स्थान क्रांतिकारियों के स्थल रहे।
अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने किया। स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति सुचरिता नन्दा, संचालन डॉ. विकास सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. रविशंकर राज, डॉ. गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।
एआई टूल्स पर संगोष्ठी का आयोजन
डीएवी पीजी कॉलेज में आइक्यूएसी के अंतर्गत संचालित यूजीडीसीए पाठ्यक्रम द्वारा सोमवार को कॉमर्स लैब में एआई और मशीन लर्निंग विषय पर विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन ने कहा कि एआई का चलन जिस प्रकार से बढ़ रहा है उसमें एआई टेक्निक का प्रयोग अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए करना है ना कि उसकी आलोचना करनी है। डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने शोध कार्य मे एआई टूल्स की मदद पर प्रकाश डाला। कावेरी शर्मा ने गामा, मर्लिन, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स के वारे में विस्तार से समझाया। अतिथियों का स्वागत समन्वयक डॉ. शान्तनु सौरभ, संचालन नजम उज्ज जमान एवं धन्यवाद ज्ञापन रोजिना बानो ने दिया।

























.jpg)



