शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

11 वें Imam Hazrat imam Hasan Askari की यौमे पैदाइश का जश्न

सजी महफिलें, जमा मस्जिदों में रहा जश्न का माहौल


Varanasi (dil india live). juma mubarak के मौके पर 11वे इमाम हज़रत इमाम हसन असकरी की 1215 वीं यौमे पैदाइश पुरे अक़ीदत और एहतेराम के साथ देश और दुनिया भर की तरह अपने शहर बनारस में भी अक़ीदत के साथ मनाई गयी। इस दौरान काली महल शिया मस्जिद में हाजी फरमान हैदर ने तक़रीर करते हुए बताया की इमाम का सारा जीवन मानवता की सेवा में गुज़रा, उन्होंने ने सारी दुनिया को इल्म की दौलत से मालामाल किया और सब्र का पैग़ाम दिया ।

10 रबी अल-सानी सन 232 हिजरी को इमाम का जन्म हुआ था और आपका नूरानी रौज़ा इराक के समरा शहर में स्थित है। पूरे शहर में मुखतालिफ़ जगह जश्न मनाया गया जिनमें अर्दली बाजार, शिवपुर, पठानी टोला, राजापुरा, दोषीपुरा, कच्चीबाग, कालीमहल, चौक, रामनगर, भेलूपुरा , दालमंडी आदि इलाक़े शामिल रहे, शहर के 5 जमा मस्जिदों में उलमाओं ने तक़रीर किया, इमाम की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली और शायरों ने इमाम की शान में कलाम पेश किये।

इन्होंने किया खेताब  

तक़रीर करने वालों में मौलाना ज़मीरुल हसन मौलाना, मौलाना अकील अकील हुसैनी, मौलाना शेबी हुसैनी, मौलाना ज़ायर हुसैन, मौलाना इकबाल हैदरी, मौलाना तौसीफ, मौलाना बाक़िर बलियावी आदि आलिम शामिल थे। वहीं कलाम पेश करने वालों में प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर, रेहान बनारसी, दिलकश ग़ाज़ीपुरी, बाक़िर बलियावी, रिजवान बनारसी, अतश  बनारसी, अतहर बनारसी, आशूर बनारसी, मेहदी बनारसी, अंसार बनारसी आदि लोग शामिल रहे।

BLW Varanasi Main स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण का आगाज़

संरक्षा विभाग में स्वच्छता अभियान हुआ शुरू



F. Farooqui Babu/Santosh

Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण (कार्यान्वयन चरण: 02 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) के तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 03 अक्टूबर 2025 को, स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे के नेतृत्व मे संरक्षा विभाग में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालय की गहन सफाई की गई, जिसमें पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाया गया। स्वच्छता के इस प्रयास ने न केवल कार्यक्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाया, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस अभियान में संरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। 
स्पेशल कैम्पेन 5 .0 के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को साफ-सुथरा रखना और जनता के लिए उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

Vijay Dashmi पर Kashi में Kavi सुदीप ने किया खाद्य वितरण

समाज में भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताएं जाति, धर्म से परे हो-डॉ. बबीता



Varanasi (dil india live). विजयदशमी के पावन अवसर पर उभरते हुए कवि एवं शोधार्थी सुदीप चंद्र हालदार के नेतृत्व में काशी में एक खाद्य वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य त्योहार की आत्मा सामूहिक एकता और सामाजिक समानता को सजीव करते हुए, वंचित एवं गरीब तबकों तक सीधा सहयोग पहुँचाना था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया। यह प्रयास सामाजिक असमानताओं को घटाने तथा समुदाय के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने की दिशा में एक कदम था।


कार्यक्रम का उद्घाटन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विधि संकाय की सह-प्राध्यापिका डॉ. बबीता बेर्बेरिया ने किया। उन्होंने सामाजिक न्याय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक न्यायपूर्ण समाज में भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता जाति, धर्म या वर्ग से परे होनी चाहिए। विजयदशमी जैसे पर्व पर ऐसे प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।" सभी को संबोधित करते हुए सुदीप चंद्र हालदार ने भूख के विरुद्ध लड़ाई को नैतिक कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा: “स्वाभिमान की शुरुआत रोटी से होती है। जब तक भूख मिटाने की बात नहीं होगी, तब तक नैतिकता और आध्यात्मिकता केवल खोखली बातें रह जाएँगी। जैसा स्वामी विवेकानंद ने कहा था—‘अगर तुम भूखे को खाना नहीं खिला सकते, तो तुम्हारा धर्म किस काम का?’”

विजयदशमी की प्रतीकात्मकता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने आगे कहा: “जब हम सत्य और धर्म की जीत का उत्सव मना रहे हैं, तब यह भी सुनिश्चित करें कि हमारे आस-पास कोई भूखा न सोए। भूखों को भोजन कराना किसी मंत्रोच्चारण से कम पुण्य नहीं—यह सच्ची सेवा है, सच्ची उपासना है।”

इस कार्यक्रम में अनेक स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें उर्वी दूबे, सृष्टि यादव, दीपांजना चौधरी, यशवर्धन शुक्ला, व्योम शुक्ला, सत्यम राज कश्यप, शिबु कलाइ तथा लंका थाना के पुलिसकर्मी अरविंद यादव शामिल थे। बीएचयू के अनेक छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन सुदीप चंद्र हालदार द्वारा विजयदशमी की मंगलकामनाओं के साथ हुआ। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि इस प्रकार के जनसहभागिता वाले प्रयासों को आगे बढ़ाया जाए, जिससे वंचितों को सशक्त किया जा सके।

Hazrat Maulana Shah Baba का उर्स अकीदत के साथ शुरू

सज गया मौलाना शाह बाबा का दर, रौशनी से नहा उठा आस्ताना

अस्थाई दुकाने सजी, हाजिरी लगाने उमड़ा हुजूम 


Wasim Hashmi 

Varanasi (dil india live)। हजरत मौलाना शाह सैय्यद मोहम्मद वारिस रसूलेनुमा (मौलाना शाह बाबा) का सालाना उर्स पूरी अक़ीदत के साथ आज शुरू हो गया। उर्स में सभी मज़हब के लोग उमड़ते हैं। मौलाना शाह बाबा को रसुलेनुमा कहा जाता है। माना जाता है कि बाबा के दर पर जो आता है वो अपनी झोली भर के जाता है। पहले ही रोज़ बाबा का दर अक़ीदतमंदों से गुलज़ार हो गया। बाबा के दर पर अस्थाई दुकाने सज गयी। आस्ताने के प्रबंधक अब्दुल हामिद ने बताया कि उर्स में फुलवारी शरीफ के सज्जादानशीं भी 14 रबी-उस्सानी को आएंगे। उर्स में काफी लोग उनकी दुआएं लेने उमड़ते हैं।

दिखा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा 

कोयला बाज़ार के सुग्गा गड़ही स्थित बाबा का दर गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़ है। उर्स में जुमे की नमाज़ के पहले लोगों का हुजुम फातेहा पढ़ता दिखाई दिया। इस दौरान सभी मज़हब के लोग पहुंच कर उर्स में हाज़िरी लगाते दिखाई दिये। बाबा के चाहने वाले फातेहा पढ़ने के साथ ही वहां लगी अस्थाई दुकाने से खरीददारी करके उर्स से वापस लौटते हैं। 


सूफिज़्म का है मरकज़
मौलाना शाह बाबा ने दुनिया को सूफिज्म का सीधा सच्चा रास्ता दिखाया था। यही वजह है कि धर्म और मज़हब के झगड़ों से दूर यहां सभी अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचते हैं। सभी मज़हब की हाज़िरी इस बात की दलील है कि बाबा किसी एक के नहीं बल्कि सभी के हैं।

लोकप्रिय है मौलाना शाह बाबा 

हजरत मौलाना शाह सैय्यद मोहम्मद वारिस रसूलनुमा (1087-1166 हिजरी) की मजार है, मज़ार स्थल और आसपास के इलाक़े को 'मौलवी जी का बाड़ा' के नाम से जाना जाता है। जो आदमपुरा वार्ड में कोयला बाजार के घनी आबादी वाले मुहल्ले में है। यह बाड़ा अपनी पुरानी परंपराओं और प्रथाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। मौलवी जी का बड़े में कुतुब शाह सैय्यद रहमतुल्लाह अलैह की वर्षगांठ समारोह 12 से 14 वीं रबी-उसानी को आयोजित किया जाता है और इसे शानदार पैमाने पर मनाया जाता है। इसमें फुलवारी शरीफ पटना के सज्जादानशीन खासतौर से शिरकत करते हैं। उर्स के दौरान यहां चादर और गागर लेकर तमाम लोग आते हैं। मगरिब की नमाज के बाद तबरुक (प्रसाद) के साथ गागर पेश करते हुए वे अपनी मन्नत पूरी करने की दुआएं मांगते हैं। रवायत के तहत खुशबू, गुलाब-जल और चंदन के साथ बाबा का गुस्ल किया है और चादर पोशी की जाती है। 

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

Bapu Ki Life और विचार स्वच्छता, अहिंसा व सेवा भाव का प्रतीक

विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर हुए जारी- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

गाँधी जयंती पर डाक विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान व  श्रम दान

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित




Ahmedabad (dil india live). महात्मा गांधी न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी और सेवा के आदर्श भी थे। उनका जीवन और विचार स्वच्छता, अहिंसा और सेवा भाव का प्रतीक रहा। उन्होंने सेवा को केवल व्यक्तिगत कार्य नहीं, बल्कि समाज सुधार का माध्यम माना और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सामाजिक बुराइयों और असमानताओं के उन्मूलन में गांधीजी की भूमिका अनमोल रही है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'महात्मा गांधी जयंती' एवं 'स्वच्छता पखवाड़ा' समापन के अवसर पर व्यक्त किये। 

क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किये गए। पोस्टमास्टर जनरल ने स्वच्छता में सफाई मित्रों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित मूक बधिर स्कूल एवं अंधशाला में डाक विभाग द्वारा स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद सिटी मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद तथा परिमंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता और सेवा के सच्चे अनुयायी थे। उन्होंने सेवा भाव को न केवल अपने जीवन में अपनाया बल्कि समाज को भी इसके लिए प्रेरित किया। गाँधी जी के विचारों को मूर्त रूप देते हुए भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत डाक विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक 'स्वच्छता पखवाड़ा' मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और हर नागरिक में स्वच्छता का भाव जागृत करने का अवसर है। महात्मा गांधी के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से जनता में स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया गांधीजी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहती है। यही कारण है कि विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर ही जारी किए गए हैं, जो उनके विचारों और संदेशों का वैश्विक प्रचार करते हैं। 

सहायक निदेशक वी एम वहोरा ने बताया कि ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ समारोह एवं स्वच्छता पर निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि के अंतर्गत ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ’ अभियान के तहत मुख्यालय क्षेत्र, अहमदाबाद परिसर में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता एवं जनजागरूकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत पौधारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक एम एम शेख, रितुल गांधी, वी एम वहोरा, वरिष्ठ लेखाधिकारी पूजा राठोर, सहायक लेखाधिकारी चेतन सेन, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रमेश पटेल, डाक निरीक्षक योगेन्द्र राठोड, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

BLW Varanasi Main निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत बरेका में हुआ भव्य आयोजन

F. Farouqi Babu 

Varanasi (dil india live). रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज दिनांक 01अक्टूबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025” के अंतर्गत एक विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ कुंदन के पास मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री राम जन्म चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली कुंदन तिराहे से प्रारंभ होकर सूर्य सरोवर, मां काली मंदिर एवं नाथूपुर गेट से होते हुए पुनः कुंदन तिराहे पर आकर समाप्त हुई।

स्वच्छता रैली के दौरान स्वच्छता संदेश से युक्त आकर्षक पोस्टर एवं बैनर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे जबकि “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” और “स्वच्छ बरेका, स्वस्थ बरेका" जैसे स्वच्छता से प्रेरित गगनभेदी नारों से संपूर्ण बरेका परिसर गूंज उठा और संपूर्ण बरेका परिसर स्वच्छता के संदेश से सराबोर हो उठा।


इनकी रही खास मौजूदगी 
इस रैली में उप मुख्य संरक्षा अधिकारी ए.के. धुसिया, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्लांट), ए.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, आरपीएफ के जवान, सिविल डिफेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस स्वच्छता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन  में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।


 

Bareilly: पुलिस कार्रवाई पर खानदाने आला हजरत ने किया गुस्से का इजहार

बरेली लाठीचार्ज को बताया साजिश, निर्दोषों को फंसा रही पुलिस, तत्काल पुलिस कार्रवाई रोकने की मांग

किया ऐलान: मांगें पूरी नहीं हुईं तो उठाएंगे ठोस कदम

दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां, काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां समेत आला हजरत खानदान के लोगों ने जताया विरोध


सरफराज अहमद 

Bareilly (dil india live). आई लव मोहम्मद के मुद्दे पर बरेली में 26 सितंबर के दिन हुए लाठीचार्ज के बाद बने हालात पर दुनिया भर के सूफिज्म का प्रमुख केन्द्र खानदाने आला हजरत (बरेली शरीफ) के लोगों ने चिंता जताई है। पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा गया है कि उनकी शासन-प्रशासन कोई नहीं सुन रहा है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह लोग कोई ठोस निर्णय लेंगे। यह बयान खानकाह आलिया रजविया, खानकाह ताजुश्शरिया और परिवार के सभी सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है। 

आला हजरत दरगाह के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां की ओर से नबीरे आला हजरत मौलाना तौसीफ रजा खां ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बरेली दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का मरकज है। यहां से आई लव मोहम्मद के मुद्दे पर ज्ञापन देने की बात कही गई थी। पुलिस-प्रशासन के लोग तौकीर मियां को जाने देते। वह कुछ लोगों के साथ ज्ञापन ही तो देना चाहते थे। जो लोग साथ जा रहे थे, वह लाठी-लंडा लेकर नहीं जा रहे थे।
मौलाना तौसीफ ने कहा कि बरेली शरीफ में मुसलमान को मुसलमान होने की सामूहिक सजा दी जा रही है। बेगुनाह मुसलमानों पर तमंचे, पेट्रोल बम और तेजाब की बोतलों से हमले का झूठा इल्जाम पुलिस लगा रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट के पास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बिल्डिंग की छत से कुछ लोग मुसलमानों और पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि मुसलमान और पुलिस पर पथराव एक साजिश के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि बरेली में बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मारपीट की जा रही है, खाने-पीने को नहीं दिया जा रहा है। बेगुनाह मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर खड़े कर दिए गए है। तोड़फोड़ की अवैध कार्रवाई की जा रही है। दबिश के दौरान महिलाओं पर जुल्म किए जा रहे हैं। बच्चों से मारपीट किया जा रहा है। मस्जिद के इमामों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
मौलाना तौसीफ ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि बेगुनाह लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। बेगुनाहों पर दर्ज मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिहा किया जाए। बुलडोजर कार्रवाई रोकी जाए।


आला हजरत खानदान एक साथ आया

बरेली में लाठीचार्ज और पुलिस कार्रवाई को लेकर आला हजरत खानदान एकसाथ आ गया है। इसमें खानदान के बुजुर्ग दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां, काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा खां कादरी, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी, बुजुर्ग मौलाना मन्नान रजा खां, मौलाना अंजुम रजा खां, मौलाना सिराज मियां, मौलाना अदनान रजा कादरी, मौलाना अब्दुल्ला रजा कादरी, मौलाना हन्नान रजा खां, इरफान रजा खां ने जारी बयान के पक्ष में हस्ताक्षर किए। मौके पर सभी मौजूद थे।