विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर हुए जारी- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
गाँधी जयंती पर डाक विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान व श्रम दान
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
Ahmedabad (dil india live). महात्मा गांधी न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी और सेवा के आदर्श भी थे। उनका जीवन और विचार स्वच्छता, अहिंसा और सेवा भाव का प्रतीक रहा। उन्होंने सेवा को केवल व्यक्तिगत कार्य नहीं, बल्कि समाज सुधार का माध्यम माना और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सामाजिक बुराइयों और असमानताओं के उन्मूलन में गांधीजी की भूमिका अनमोल रही है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'महात्मा गांधी जयंती' एवं 'स्वच्छता पखवाड़ा' समापन के अवसर पर व्यक्त किये।
क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किये गए। पोस्टमास्टर जनरल ने स्वच्छता में सफाई मित्रों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित मूक बधिर स्कूल एवं अंधशाला में डाक विभाग द्वारा स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद सिटी मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद तथा परिमंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता और सेवा के सच्चे अनुयायी थे। उन्होंने सेवा भाव को न केवल अपने जीवन में अपनाया बल्कि समाज को भी इसके लिए प्रेरित किया। गाँधी जी के विचारों को मूर्त रूप देते हुए भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत डाक विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक 'स्वच्छता पखवाड़ा' मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और हर नागरिक में स्वच्छता का भाव जागृत करने का अवसर है। महात्मा गांधी के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से जनता में स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया गांधीजी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहती है। यही कारण है कि विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर ही जारी किए गए हैं, जो उनके विचारों और संदेशों का वैश्विक प्रचार करते हैं।
सहायक निदेशक वी एम वहोरा ने बताया कि ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ समारोह एवं स्वच्छता पर निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि के अंतर्गत ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ’ अभियान के तहत मुख्यालय क्षेत्र, अहमदाबाद परिसर में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता एवं जनजागरूकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत पौधारोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक एम एम शेख, रितुल गांधी, वी एम वहोरा, वरिष्ठ लेखाधिकारी पूजा राठोर, सहायक लेखाधिकारी चेतन सेन, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रमेश पटेल, डाक निरीक्षक योगेन्द्र राठोड, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।