शुक्रवार, 2 मई 2025

Varanasi ki Trisha एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप खेलने जाएगी साउथ कोरिया

तृषा बोस का भारतीय नेटबाॅल टीम में हुआ चयन 

एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप 27 जून से 4 जुलाई होगी आयोजित 

Dr Shiv Yadav 

Varanasi (dil India live)। एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 27 जून से 4 जुलाई 2025 तक जॉन्जू साउथ कोरिया में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत की बालिका टीम भी प्रतिभाग करेगी। भारत की बालिका टीम के चयन के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में ट्रायल का आयोजन पिछले दिनों किया गया था। इसमें वाराणसी की प्रतिभावान खिलाड़ी तृषा बोस का भारतीय नेटबॉल टीम में चयन हुआ। तृषा 5 मई से 24 जून तक भारतीय नेटबॉल टीम के कैंप की हिस्सा रहेंगी तत्पश्चात साउथ कोरिया के लिए रवाना होगी। तृषा की इस उपलब्धि पर वाराणसी नेटबॉल खेल संघ में खुशी का माहौल है ।

वाराणसी नेटबॉल खेल संघ के अध्यक्ष डॉ निशांत सिंह, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन हरिओम कौशिक, जिला नेटबॉल खेल संघ वाराणसी के महासचिव रणविजय यादव, अनिल यादव बंटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि तृषा बोस को हार्दिक बधाई। हम सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भारतीय नेटबाॅल टीम चैम्पियनशिप जीत कर लौटेंगी।

SP Superimo Akhilesh Yadav से मिले बनारस के व्यापारी

दालमंडी चौड़ीकरण के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो से लम्बी चर्चा 

संसद में अखिलेश उठाएंगे दालमंडी चौड़ीकरण का मुद्दा

Lucknow (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बनारस के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुर्तजा अब्बास शम्सी, हाजी यासीन ने दालमंडी चौड़ीकरण के मसले पर उन्हें विस्तार से जानकारी दी। बताया की सोची समझी साजिश के चलते दालमंडी को बर्बाद करना चाहती है सरकार। इससे हजारों व्यापारी और मजदूरों के पेट पर प्रहार होगा। दालमंडी सैकड़ों साल ले एक गली रुपी बाजार है। मगर सरकार एक वर्ग को निशाना बनाने के लिए गली को जीटी रोड बनाने पर आमादा है। इस दौरान ने विस्तार से पूरी बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुना। नेता प्रतिपक्ष लालजी यादव ने सपा मुखिया को दालमंडी क्षेत्र की पूरी भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी चौड़ीकरण प्रकरण को वो संसद में उठाएंगे। किसी भी हाल में दालमंडी के व्यापारियों का दोहन नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, शादाब अशरफ, जोहर प्रिंस, मोदस्सिर अहमद, सादिक, रहमत, दिलशाद अहमद और हिफाजत अली आदि शामिल थे। 

गुरुवार, 1 मई 2025

IAS बनना चाहती है अर्जुमंद Fatima, 94% हासिल कर टॉप-10 में बनाई जगह

कलम के सिपाही मो. नवाब की बेटी ने रचा इतिहास

Lucknow (dil India live)। कहा जाता है कि जब तालीम, तहज़ीब और तरबियत एक छत के नीचे मिल जाए, तो कामयाबी खुद दरवाज़ा खटखटाती है। इसका बेहतरीन उदाहरण बनीं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, चौक ब्रांच लखनऊ की छात्रा अर्जुमंद फातिमा, जिन्होंने 12वीं (ISC) कक्षा में PCM स्ट्रीम से शानदार 94% अंक हासिल कर टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

इससे पहले ICSE बोर्ड में भी अर्जुमंद ने 98% नंबर लाकर अपने होनहार होने का सुबूत दिया था। ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि उस जुनून की पहचान हैं, जो अर्जुमंद को देश की सबसे ऊँची प्रशासनिक सेवा—IAS—में ले जाने का ख्वाब दिखा रहे हैं। अर्जुमंद के पापा मोहम्मद नवाब, एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो उर्दू डेली ‘सहाफत’ से लंबे समय से जुड़े हैं। उनकी पहचान एक ईमानदार, ज़मीन से जुड़े और काबिल पत्रकार के रूप में रही है, जिनकी कलम ने हमेशा सच और इंसाफ़ की बात की है। लेकिन उनकी असल कामयाबी शायद ये है कि उन्होंने अपनी बेटियों को सिर्फ तालीम नहीं दी, बल्कि उन्हें बड़े ख्वाब देखना भी सिखाया।

बाराबंकी के कस्बा मित्तई से ताल्लुक रखने वाले नवाब करबला सिविल लाइंस पूर्व कमेटी के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं और फिलहाल वक्फ नवाब अमजद अली खान के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। समाजी और दीनी खिदमात में भी उनका नाम एहतिराम से लिया जाता है। उनके चाचा अमीर हैदर एडवोकेट भी समाजसेवा के क्षेत्र में एक मक़बूल शख्सियत हैं।

नवाब भाई की दो बेटियां हैं और दोनों ही तालीम के मैदान में ग़ैर मामूली क़द्र हासिल कर रही हैं। अर्जुमंद की यह सफलता सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि बाराबंकी और लखनऊ के उन सभी परिवारों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो बेटियों की तालीम को अपना फ़र्ज़ मानते हैं।

प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट और जिला पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी ने अर्जुमंद फातिमा और उनके पिता मोहम्मद नवाब को इस शानदार कामयाबी पर दिल से मुबारकबाद दी है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि अर्जुमंद की कामयाबी एक मिसाल है, और उम्मीद है कि वह आगे चलकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे मुल्क का नाम रोशन करेंगी।

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

VKM Varanasi main ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ में हुई मस्ती

दिखाई दिया तनाव भरे जीवन में सुकून और मुस्कान के पल

Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और मनस्विनी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ क्षण निकालकर राहत, हँसी और आत्म-देखभाल का अवसर देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणास्पद शब्दों से हुई। उन्होंने अपने जीवन और बचपन की कुछ रोचक झलकियाँ साझा करते हुए सभी को जीवन में संतुलन बनाए रखने की सीख दी। इस आयोजन में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। ओपन माइक सत्र ने विशेष उत्साह अर्जित किया, जिसमें न केवल छात्रों ने बल्कि गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी बड़े जोश के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताएँ प्रस्तुत कीं, रिलैक्सेशन तकनीकें साझा कीं, अफर्मेशन वॉल पर सकारात्मक विचार लिखे, सेल्फ़ी कॉर्नर का आनंद लिया, और शिक्षकों एवं छात्रों के लिए फेस पेंटिंग की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान मनस्विनी क्लब द्वारा अपने आधिकारिक Instagram और LinkedIn हैंडल का शुभारंभ भी किया गया, जिससे क्लब की गतिविधियों को व्यापक समुदाय तक पहुँचाने का नया माध्यम खुला। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामप्रसाद सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिन्हा, डॉ. अंजू लता सिंह, डॉ. खुशबू मिश्रा, डॉ. शशि प्रभा कश्यप समेत कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित थी।

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ Varanasi main Light off

वक्फ संसोधन अधिनियम के खिलाफ light off कर मुस्लिमों ने किया शांतिपूर्ण विरोध



मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ संसोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध का देशभर में असर देखने को मिला। बोर्ड की अपील पर मुस्लिमों ने रात 9 बजे से 9.15 बजे का लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों की लाइट आफ कर विरोध जताया। इसके पीछे तर्क है कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के अधिकारों और हितों का उल्लंघन करता है और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए खतरा पैदा करता है। अपील की गई थी कि विरोध के दौरान, मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखेंगे और सरकार से इस अधिनियम को वापस लेने की मांग करेंगे। बोर्ड ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने का आग्रह किया था जो देखने को मिला। लोगों ने अपनी लाइट आफ कर वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग का समर्थन किया और कहा है कि यह विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से आगे भी किया जाएगा। 
बनारस में भी लाइट आफ 
इस विरोध का व्यापक असर बनारस में भी ख़ासा देखने को मिला। खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और गलियों में बिजली बंद होने से अंधेरा गुप हो गया। खासकर नई सड़क, दालमंडी, शेख सलीम फाटक, हंकार टोला ( बगीचा), लल्लापुरा, माताकुण्ड, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, गौरीगंज, शिवाला, नदेसर अहिराना गली, अलईपुरा, दोषीपुरा, बड़ी बाजार, पठानी टोला, अर्दली बाज़ार आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 15 मिनट पूरी तरह बिजली बंद की गई।

अक्षय तृतीया पर किया शरबत, छाता और गमछे का वितरण

किशोर रोटी बैंक ने बीएचयू सिंह द्वार पर लगाया कैंप, राहगीरों की किया मदद

Varanasi (dil India live). अक्षय तृतीया पर “किशोर रोटी बैंक “ द्वारा सिंह द्वार बी एच यू पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शरबत, छाता और गमछे का वितरण किया गया। इस स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने बढ़ती गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई साथ ही छाता और गमछे का वितरित कर गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की।


कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध न्यासी निहारिका ने किया। इसमें अमित सिंह चिंटू ( सभासद , भगवानपुर), अमित राय, दीपांशु तिवारी, रंजना सिंह, धीरज कुमार, अतुल बनारासी, चुन्नू सिंह ने सक्रिय योगदान दिया और स्थानीय लोग ने इस पहल की सराहना की और किशोर रोटी बैंक के प्रयासों को धन्यवाद दिया। श्लोक सिंह ने कहा कि आज २५०० से ज़्यादा लोगो को शरबत का वितरण किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान देने के लिए तत्पर है।


मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार

-गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार

Mohd Rizwan 


Varanasi (dil India). Varanasi police ने आइपीएल में सट्टा लगाने वाले सहोरी गिरोह सात मेम्बर्स को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। वाराणसी के लंका पुलिस ने इनके पास से सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे 10 मोबाइल फोन, 2 कैलकुलेटर व 2 नोटबुक बरामद किए हैं। पकड़े गए सट्टोरियों को मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त डा. ईशान सोनी ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया और इनकी कारस्तानी बयां की। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लंका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल के नाम पर सट्टा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। वह लोगों को जुए की लत लगाकर उनके साथ हार-जीत की बाजी लगाते हुए पैसे वसूल रहे है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 7 व्यक्तियों को जुए के पैसों, नोटबुक, कैलकुलेटर व मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार सटोरियों में विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के शकरकंद गली के निवासी हैं और तीनों सगे भाई हैं। इसके अलावा विकास सोनकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी विरदोपुर, दीपक केशरी बड़ी गैबी, विष्णु सेठ भेलूपुर थाना क्षेत्र के ही बजरडीहा जक्खा और संजय कुमार भी बड़ी गैबी का निवासी है। इनकी गिरफ्तारी लंका क्षेत्र के छित्तूपुरा वाले विश्वजीत सिन्हा के मकान के छत से की गई।

दस प्रतिशत कमीशन में खेलाते थे सट्टा

पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं। हर मैच में खिलाड़ियों व रनों पर पैसे लगाकर जीत-हार की बाजी लगाते हैं। जो सट्टे में जीतता है उसको जीत के पैसे दे दिये जाते हैं। हमारे गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी है। उसी से जुड़कर हम लोग लोगों को ओला वेट पर आईडी भेजते हैं। हम लोग कमीशन पर आगे जिस किसी को आईपीएल मैच खेलना है सट्टा लगवाकर खेलाते हैं। हम अपने कार्य की रिपोर्टिंग हर्षित चन्दानी को ही देते हैं। सट्टा खेलवाने में हमलोगों को 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है। हम मात्र एडवास के रूप में कैश सट्टा के तौर पर लगाते हैं। जबकि सट्टे का अधिकांश हिस्सा आनलाइन के रूप में लेन-देन होता है। अभी तक हम लोगों ने आईपीएल सट्टे में करोड़ो रुपये लगाए है। सैकड़ों लोगों को सट्टा खेलाया है। पकड़े गए लोगों ने कहा कि कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में सट्टा खेल रहे थे।