रविवार, 16 मार्च 2025
कांग्रेसी नेता Ramzan Ali ने की मेयर से मिलकर गरीबों के लिए ये मांग
जलकल विभाग एकमुश्त समाधान योजना लागू करें
Varanasi (dil India live). वाराणसी। नगर निगम के अंतर्गत जलकल विभाग द्वारा अब तक एकमुश्त समाधान योजना (ब्याज माफी योजना) लागू नहीं की गई है। यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए राहत का माध्यम है, जिससे वे अपने लंबित जलकर का भुगतान बिना अतिरिक्त ब्याज के कर सकते हैं। लगातार बढ़ती महंगाई के चलते गरीब उपभोक्ताओं के लिए जलकर भरना कठिन हो गया है, और इस योजना के अभाव में वे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से दब रहे हैं।Natural yoga : माटी को शरीर में लेप लगाकर भगाया कई रोग
ब्लड प्रेशर, शुगर, अनिद्रा एवं पेट की सफाई योग से दूर करने का किया दावा
Varanasi (dil India live).12 मार्च से 14 मार्च तक बसनी बड़ागांव वाराणसी में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम ओम योग फिटनेस सेंटर के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें नेचुरल तरीके से योग एवं माटी को शरीर में लेप लगाकर ब्लड प्रेशर शुगर अनिद्रा एवं पेट की सफाई का कार्य किया गया इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों से रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया। जिसमें सटिका पर हाथों के जाम होने से निजात दिलाई गई कुछ हृदय के रोगी भी आकर निरोग हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रंग वाले दिन होलिका के उपलक्ष में मिट्टी से एक दूसरे के शरीर में लगाकर 3 घंटे तक मिट्टी के सूख जाने पर लोगों ने स्थान किया और उन्होंने बताया की शरीर काफी हल्का महसूस कर रहे हैं इस प्रकार के आयोजन में प्रमुख रूप से डॉक्टर राजदेव वर्मा, कैलाश नाथ पाल और रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवशरण, योगी नरेंद्र पाल, योगी अजय पाल, योगी नरेंद्र सिंह, योगी अजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
शनिवार, 15 मार्च 2025
14 Ramzan को जव्वादिया अरबी कॉलेज में सजा इफ्तार का दस्तरखान
जव्वादिया अरबी कॉलेज में 100 साल पुराना कदीमी रोज़ा इफ्तार नबी के बड़े नवासे इमाम हसन के जयंती की पूर्व संध्या पर सजाया गया। इस दौरान महफिल हुई व कलाम की गूंज संग हुई उलेमा की नूरानी तकरीर एक रिपोर्ट...।
मोहम्मद रिजवान
जव्वादिया अरबी कॉलेज में मौलाना जमीरुल हसन ने लोगों का स्वागत किया और इफ्तार में कॉलेज के छात्रों ने पूरा सहयोग किया। मौलाना वसीम असगर और मौलाना अमीन हैदर ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने महफिल में शिरकत किया अंमेत में इमाम हसन का दस्तरखान सजाकर लोगों की दावत की गई।
Ramzan mubarak (14) आओ खुशी मनाओ, ये जश्न है ‘जन्नत के सरदार’ का
रोज़ेदार की इफ्तार के वक्त मांगी गई दुआएं कभी वापस नहीं होती
Varanasi (dil India live)। रमज़ान का चांद होते ही शैतान गिरफ्तार कर लिया जाता है और जन्नत के दरवाज़े खोल दिये जाते हैं। यह भी रमज़ान की खासियत है कि इसमें नबी-ए-करीम (स.) के बड़े नवासे जन्नत के सरदार, शेरे खुदा मौला अली व Hazrat फातेमा के साहबज़ादे इमाम हसन की पैदाइश 15 रमज़ान सन् 3 हिजरी को मदीना मुनव्वरा में हुई थी। यही वजह है कि 15 Ramzan mubarak को हम जन्नत के सरदार का जश्न मनाते हैं।
ऐसे ही मुकद्दस रमज़ान की 21 तारीख को ही मुश्किलकुशा हजरत मौला अली की मस्जिदें कुफा में शहादत हुई थी। हज़रत अली काबा में पैदा हुए और मस्जिद में शहीद हुए। मुश्किलकुशा हजरत अली फरमाते हैं कि जब रोज़ेदार इफ्तार के वक्त दुआ करता है तो वो ज़रुर कुबुल होती है और रोज़ा जिस्म की ज़कात है। परवरदिगार फरमाता है कि माहे रमज़ान कितना बरकतों और रहमतो का महीना है इसका अंदाजा बंदा इसी से लगा ले कि इस महीने में हमने दुनिया की सबसे मुकद्दस किताब कुरान मजीद नाज़िल फरमाया है।
छठवें इमाम ज़ाफर सादिक ने फरमाया कि जिन चीज़ों से रोज़ा टूटता है उसमें झूठ, गीबत, चुगलखोरी, दो मोमिन के बीच लड़ाई कराना, किसी के लिए गलत नज़र रखना, झूठी कसम खाना शामिल है। रोज़ा तकवे का सबब और अल्लाह की नज़दीकी हासिल करने का ज़रिया है। रोज़ा जहन्नुम से बचाने की ढाल है और जन्नत में दाखिले का ज़रिया है। ऐ अल्लाह तू हम सबको सही राह दिखा। परवरदिगार हम सबको रमज़ान के रोज़े रखने की तौफीक दे और रोज़े की कामयाबी पर सभी को ईद की खुशियां दे...आमीन
- सैयद फरमान हैदर
{प्रवक्ता, शिया जामा मस्जिद वाराणसी}
होली पर सौहार्द का दिखा अनोखा नज़ारा
देवा शरीफ से लेकर बनारस तक एक दिखें हिंदू मुस्लिम
देवा की अनोखी होली में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता
![]() |
Varanasi (dil India live). फिरकापरस्त ताकतें हार गई, देश भर में हिंदू मुस्लिम ने हमेशा की तरह सौहार्द के साथ होली भी मनाई और जुमा की नमाज़ भी अदा की। प्रोपोगंडा इस कदर हुआ कि कई जगहों पर मस्जिदें ढकी गईं और जुमे पर कुछ लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया तो दूसरी तरफ वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (देवा शरीफ) में तस्वीरें इससे इतर दिखी।
यहां सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर हिंदू मुस्लिम ने एक साथ होली खेली। यहां या वारिस, जय श्रीराम के नारे भी गूंजे। देवा शरीफ की होली विश्वभर में प्रसिद्ध है, जहां न तो मस्जिद पर पर्दा और न ही जुमे का असर दिखा। यह मजार मिसाल है। रंगों का कोई मजहब नहीं होता बल्कि रंगों की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही वजह है कि यहां गुलाल भी उड़े व गुलाब से सभी का इस्तेकबाल भी किया गया। सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ होली खेली और आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की।
अपने शहर बनारस में भी जगह जगह हिंदू मुस्लिम ने होली पर एक साथ खड़े होकर एकता और अखंडता की मिसाल पेश कर। नफ़रत के सौदागरों को यह कह दिया कि जैसे होली और जुमा एक साथ मनाया है वैसे ही ईद और नवरात्र भी साथ साथ मनाएंगे हमें कोई बांट नहीं सकता।
Holi की रात युवक की हत्या से मचा कोहराम
मातम में बदली होली की खुशियां, मई में थी दिलजीत की शादी
Varanasi (dil India live). वाराणसी में बीती रात मामूली विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या से होली की खुशियां ग़म में बदल गई। घटना बीती देर रात की है जब डीएवी इंटर कॉलेज के पास कुछ युवको में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसके बाद हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर पिस्टल से युवक के सीने में गोली मार दी। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब चार घंटे तक इलाज चला, लेकिन उसे चिकित्सक बचा नहीं सकें। बताया गया कि दिलजीत की इसी भी महीने में शादी भी थी।
समाचार के संबंध में पुलिस ने बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज निवासी 33 वर्षीय दिलजीत शुक्रवार रात दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था। वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचा, जहां एक दुकान के बाहर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर ने एक और फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
Holi पर Dj बजाने को लेकर बवाल, तड़तड़ाई गोलियां दो घायल, एक गंभीर
चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में हो रही पूछताछ
Mohd Rizwan
Balia (dil India live)। बलिया में होली का रंग आपसी विवाद में हुए बवाल के बाद तब बदरंग हो गया जब शुक्रवार की शाम गड़वार थाना के बुढ़ऊ गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोलीबारी में एक पक्ष के कमलेश सिंह 45 वर्ष के पीठ और आनंद सिंह 50 वर्ष के कमर के पास पैर में गोली जा लगी। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां से गम्भीर रूप से घायल कमलेश सिंह को चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि आनंद सिंह का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। वही दूसरे पक्ष के अनूप सिंह को भी सर में चोट आई है। पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव में होली के दिन शाम को डीजे बज रहा था, जहां एक पक्ष के कमलेश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह समेत पांच एवं दूसरे पक्ष के अनूप सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह समेत चार के बीच डीजे बजाने को लेकर आपस में पहले गाली गलौज हुई इसके बाद मारपीट होने लगी। मामला बढ़ने पर एक पक्ष के हृदय नारायण सिंह पुत्र केदार सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। जिसमें दूसरे पक्ष के कमलेश सिंह के पीठ और आनंद सिंह के कमर के पास पैर में गोली जा लगी। इस मामले में पुलिस आरोपी पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही बंदूक, खोखा व जिन्दा कारतूस कब्जे में लिया है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव में शाम करीब चार बजे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इलाके में स्थिति सामान्य है।










