मंगलवार, 21 जनवरी 2025

76 th Republic day पर हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ ही लगेगी 'डाक चौपाल'

चौपाल में ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत नागरिक सेवाओं का मिलेगा लाभ-पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव


Ahmadabad (dil India live). भारतीय डाक विभाग द्वारा गुजरात परिमंडल में 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस अवसर पर विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ 'डाक चौपाल' का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना है, जिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर अब केवल पारंपरिक डाक सेवा प्रदान करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में एक अहम कड़ी बन चुके हैं। डाक विभाग ने अपने कार्यों का विस्तार करते हुए अपनी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से और अधिक सुलभ बना दिया है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नागरिकों को सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं से जोड़ने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बदलते परिवेश में डाक सेवाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात डाक परिमंडल के अधीन कुल  8,888 डाकघर शामिल हैं। इसमें उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद  में 2,262 दक्षिण गुजरात परिक्षेत्र, वड़ोदरा में 3,629 और सौराष्ट्र-कच्छ परिक्षेत्र, राजकोट में 2,997 डाकघर हैं।  इतने व्यापक तौर पर डाक चौपाल के माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी जरूरतों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सोमवार, 20 जनवरी 2025

Dava बनाने के काम आएंगे, सुगंधा औषधि वाटिका के पौधे

साईं इंस्टीट्यूट में पांच को बनेगी सुगंधा औषधि वाटिका 

महकेगी औषधीय पौधों की सुगंध

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के बसनी स्थित साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा आयोजित "सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण एवं विपणन" पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (NIAM), जयपुर  द्वारा 7 से 9 जनवरी 2025 तक प्रायोजित किया गया।


प्रशिक्षण का उद्देश्य और परिणाम, इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीन महिलाओं डॉ. अंजना त्रिपाठी, अनुपमा देवी, और ज्योति कुमारी ने साईं इंस्टीट्यूट के निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में "सुगंधा औषधि वाटिका" की स्थापना का निर्णय लिया। यह उद्यान 5 फरवरी 2025 को साईं इंस्टीट्यूट परिसर में स्थापित किया जाएगा। उक्त अवसर पर सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर के सहायक निदेशक भक्ति विजय शुक्ला भी मौजूद रहेंगे ।

सुगंधा आजीविका उद्यान का उद्देश्य के विषय में संस्थान के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस उद्यान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आजीविका और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, महिलाओं द्वारा उत्पादित उच्च-गुणवत्ता वाले सुगंधित और औषधीय उत्पादों को स्थानीय और राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना, उनकी उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के माध्यम से महिलाओं की आय में वृद्धि करना तथा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सतत विकास को प्रोत्साहित करना है ।

आगे की पहल, कोटवा क्षेत्र की डॉ. ज्योति उपाध्याय ने अपनी जमीन पर इस मॉडल को अन्य महिलाओं के साथ विस्तार देने का संकल्प लिया है। इस पहल से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

"सुगंधा औषधि वाटिका" महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका के साधनों के सृजन और पर्यावरण संरक्षण का एक आदर्श उदाहरण बनेगा। यह स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ ग्रामीण समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

जश्न-ए-मौलूदे काबा में देर रात तक शायरों ने पेश किया हजरत अली की शान में कलाम

दरगाह फातमान में देर रात तक जुटे रहे लोग, मनाया गया जश्ने अली

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). दरगाह फातमान Varanasi में जश्न-ए-मौलूदे काबा धूमधाम से मनाया गया। इस जश्न में कई ख्यातिलब्ध नेशनल व इंटरनेशनल शायरों ने शिरकत की। सभी ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.) के दामाद और शिया मुसलामानों के पहले इमाम हजरत अली के जन्मदिन का जश्न मनाया। मौलाना अकील हुसैनी, मौलाना वसीम रिजवी की मौजूदगी में देर रात तक हजरत अली की शान में कलाम पेश किए गए।

इस जश्न ए मौलूदे काबा में चार इंटरनेशनल शायरों शबरोज कानपुरी, शबीह गोपालपुरी, फाजिल जरैलवी और हेलाल ने शिरकत की। इसके अलावा बनारस से रोशन बनारसी, अतश बनारसी, इकबाल बनारसी, काविश बनारसी, साबिर बनारसी, शायद सिवानी, ऋषि बनारसी, अंबर तुराबी, चांद बनारसी, एलिया गाजीपूरी, जैन बनारसी और शाहिद ने अपने कलाम पेश किए। शबरोज कानपुरी को सुनने के लिए देर रात तक डटे रहे लोग* बेहतरीन लबो-लहजे के मालिक और हिन्दुस्तान के मशहूर शायर शबरोज कानपुरी को सुनने के लिए दरगाह फातमान का मजलिसी हाल खचाखच भरा रहा। रात 12 बजे के बाद उन्हें अंतिम शायर के रूप में माइक मिला तो पूरा हाल नारे हैदरी के नारों से गूंज उठा। उन्होंने जैसे-जैसे कलाम सुनाए। वैसे-वैसे सर्द रातों में गर्मी बढ़ती गई।

इस दौरान मौलाना अकील हुसैनी ने बताया- आज यहां जश्न मनाया जा रहा है। यह जश्न उस अली के लिए है जो पैगंबर मोहम्मद साहब के चचाजात भाई भी थे और उनके दामाद भी थे। अली ने पैगंबर साहब का हर मोर्चे पर साथ दिया। आज भी कौम के बच्चों को चाहिए की वो कौम के आलिम के साथ कंधे से कंधा मिलकर चले ताकि मुल्क के साथ ही साथ कौम भी तरक्की हो।

रविवार, 19 जनवरी 2025

217 लोगों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण 40 में निकला मोतियाबिंद

सभी का होगा मोतियाबिंद का आपरेशन वो भी निःशुल्क 


  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर किया गया। शिविर में कुल 217 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमे से चिन्हित 40 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी। ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को अस्पताल की बस द्वारा रिंग रोड माधोपुर स्थित आरजेआई अस्पताल ले जाया गया जहाँ अन्य आवश्यक जांच के उपरान्त सोमवार को आपरेशन किया जाएगा। सभी मरीजो को वापस मंगलवार को अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा इन लोगों का 23 फरवरी को पुनः परीक्षण इसी केंद्र पर किया जाएगा। 

नेत्र परीक्षण शिविर में आरजे अस्पताल की टीम में युगल चन्द्र के नेत्रित्व में रिया, शालू, संजू, जयेंद्र और आशुतोष शामिल रहे।आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधत्व निवारण समिति और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से ऐसे शिविर भविष्य में भी लगाये जायेंगे जिससे क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके। शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, जनक नंदिनी, ज्योति सिंह, नर नाहर पाण्डेय, रमेश प्रसाद, मिथिलेश दुबे, महेंद्र राठोर, सूरज पाण्डेय, सत्येन्द्र दुबे, घनश्याम सिंह, आंचल, मोनी, सुनीता, साधना पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Brilliant Oriantal School में विज्ञान प्रदर्शनी और फेट

चंद्रयान थ्री, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैंम के मॉडलों ने पेश की बुलंद भारत की तस्वीर

-पूर्व मंत्री विधायक जैकी, चेयरमैन राजकुमार ने मॉडलों की सराहना की

-छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने फेट में स्वादिष्ट व्यंजनों और झूलों का लिया आनंद

 

  • Mohd Rizwan 

-FatFatehpur (dil India live). ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी और फेट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व अपना दल के विधायक जय कुमार जैकी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार मौर्या. डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभागाध्यक्ष अनुष्का व प्रो. राजकुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। चंद्रयान थ्री की उड़ान देखकर अतिथि बोले, छात्र-छात्राओं ने मॉडलों से बुलंद भारत की तस्वीर पेश की है।


विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने थर्मल पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैंम, यातायात जागरूकता प्लान, ग्लोबल वार्मिंग, हेल्थ सर्वे, वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, साइंस वल्ड, साइंस मैजिक, ह्यूमेन हर्ट. ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, चंद्रयान थ्री, गुड एंड बैड इफेक्ट आफ पलुशन, स्मार्ट सिटी के मॉडल बनाए। मॉडल एआई आधारित भी थे।विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर मॉडल बनाए।



अतिथियों ने सभी मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों की मेहनत को सराहा। साथ ही छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छे डाक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ माडल बनवाने में आसफा फारूकी, हेरा और सना ने सहयोग किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सीनियर टीचर अफजल, उम्मे सारा, शबाहत, खुशी जैनब आदि शामिल रहे।
अतिथियों का स्वागत चेयरमैन वासिफ हुसैन, प्रिंसिपल वकील अहमद, आसिफ हुसैन, पत्रकार शकील सिद्दीकी, अहमद उमैर, अरशद नूर, ताहिर हुसैन, डा. आदिल आलम, ताहिर हसन, नयाबुल, सैयद ताहा नसीम, मुफ्ती मोहम्मद वसीम, सूफिया अशफाक, फरहीन एजाज, अर्शी आदि ने बुकें भेंटकर किया।

अतिथियों के साथ बच्चों और अभिभावकों ने फेट में व्यंजनों का आनंद लिया। बच्चों ने झूलों और  निशानेबाजी का मजा लिया। इस मौके पर सफाई व्यवस्था के लिए सभासद हुमायूं, शादाब अहमद का आभार जताया गया। अभिभावक तारिक अहमद, अंजुम आलम, शम्सुद्दीन, मोहम्मद शफी, मुस्तकीम, तौकीर अली, शहाबुद्दीन आदि की सहयोग के लिए सराहना की गई। प्रोग्राम का आगाज मुफ्ती वसीम ने तिलावत-ए-कुरान से किया।


मॉडल बनाने वाले मुबश्शिर, फातिमा, आयशा, अफीफा, शारिब, जिकरा फातिमा, अफीफा रियाज, अब्दुल्लाह, फरहीन, आयशा आलम, अफराज, वानिया, अजीमा, अनिया, शिजा खान, रिजा रहमान, हसन अंसारी, मोहम्मद साद फारूकी. लिबा, मुस्फिरा ने अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें डा. इकबाल कासिम, डा. आसिफ, डा. शहजाद ने एच.एम.पी. वायरस से बचने की जानकारी दी।
मेले में नायरा नूर, शबनम, शगुफ्ता, समन, अर्शिया, तहजीब, फरहीन, अरीबा, समरा, नेहा, जायर, खिजरा, सलाहउद्दीन, सल्तनत, राबिया, हुदा, अलीना, जुलेखा, निदा, फातिमा, इरम नकवी, उबैद, अदीबा, शबीना, शिफा, जोहा, अक्सा, हम्मादा, शहजाद, डा. आसिफ, नाजिया, शबाहत, जैनब असलम, जैनब हसन, मुबश्शिरा, तहसीन, अना, मुस्कान, अजहर, इमाम, हबीबा, सना, फजलिया, उम्मे युसरा आदि ने सहयोग किया।

pandey pur में तलैया सा दिख रहा चौराहा

बरसात नहीं बल्कि लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं यहां लोग






Varanasi (dil India live)। वरुणापार का सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे से विकास के आंसु निकल रहे हैं। सुंदरीकरण के नाम पर अभी बीते दिनों एक विभाग द्वारा पांडेयपुर चौराहा पर खुदाई की गयी थी विभाग के कर्मचारियों ने खुदाई के दौरान जल कल की पाइपलाइन ही संभवतः ध्वस्त कर दिया जिससे पूरा चौराहा ताल तलैया बन गया है। पहले ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई फिर जलकल विभाग भी परेशान हो गया, अब राहगीरों को आने जाने में घोर दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। पहले जाम, अब पानी से पैदल यात्रा करने वाले और भी परेशान हो रहे हैं।

शनिवार, 18 जनवरी 2025

Hazrat Malang shah Baba भर दे झोली मेरी

चादर चढ़ाने मलंग शाह के दर पर उमड़ा हुजूम, हुई इश्तेमाई दुआख्वानी
हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में जुटे लोग (फाइल फोटो)

Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दो दिनी उर्स आज पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स की बाबा के जगजीवनपुरा (मदनपुरा) फूटी मसजिद के पास आस्ताने में धूम देखने को मिली। आलम यह था कि आस्ताने और आसपास के इलाके में पैर तक रखने की जगह नहीं थी। यूं तो उर्स का आगाज़ 17 जनवरी को रात 10 बजे बाबा हज़रत मलंग शाह की गुस्ल मज़ार शरीफ के साथ ही हो गया था। आज शनिवार को फजर की नमाज के बाद बाबा के दर पर कुरानख्वानी हुई जिसमें मौजूद जायरीन पाक कुरान की तेलावत (पाठ) करते दिखाई दिए। यह सिलसिला ज़ोहर की नमाज तक चला। असर की नमाज़ के बाद चादर गागर का जुलूस निकला।

शाम में महफिल-ए-कव्वाली का सूफियाना कलाम हाजी अब्दुल वहीद (मोला दा) की अगुवाई में उनके दौलतखाने पर किया गया। बाद नमाज़ ए मगरिब चादरपोशी एवं कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। ऐसे ही नमाज़ ए इशा की नमाज के बाद महफिल ए मीलाद शरीफ और जलसे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी था। कारी मुहम्मद शायान की तिलावत-ए-कलाम पाक से शुरू हुए जलसे में वसीम अत्तारी ने बेहतरीन नात का नजराना पेश कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इस मौके पर मौलाना शकील अहमद व मौलाना कारी आबिद ने औलिया-ए-कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डाली। जलसे की निजामत कारी जावेद रिज़वी कर रहे थे। उर्स कमेटी मलंग शाह के सचिव हाजी अब्दुल वहीद (मौला दा) आए हुए लोगों का खैरमकदम कर रहे थे।