सोमवार, 13 जनवरी 2025

Bhaiya Dekho बोट पर अंकल के साथ राक्षस

सपा ने गंगा के पार दफनाया 'चाइनीज मांझा' रुपी राक्षस 

नमो घाट से अस्सी घाट तक मोटर बोट पर राक्षस लेकर किया अनोखा विरोध

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में गंगा की लहरों पर अचानक मोटर बोट में राक्षस रुपी पुतला दिखा तो बच्चे चिल्ला उठें भैय्या वो देखो वोट पर अंकल राक्षस लेकर जा रहे हैं। इस दौरान लोगों में कौतूहल मच गया। मोटर बोट पर यह राक्षस रुपी पुतला 'चाइनीज मांझा' का प्रतीक था। जिसे सपा नेता किशन दीक्षित और सपा कार्यकर्ताओं ने बनवाया था। 21 फिट ऊंचे इस पुतले को गंगा में सराय मोहना घाट से बोट पर सवार किया गया और नमो घाट होते हुए यह राक्षस का पुतला दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट गया। जहां गंगा उस पार रेत में दफन किया गया।

सपा का बड़ा आरोप 

 सपा नेता किशन दीक्षित ने कहा कि चाइनीज मांझा का आतंक देशभर में फैला हुआ है। यह मांझा न केवल पक्षियों की जान ले रहा है, बल्कि इंसानों की भी जान ले रहा है। आए दिन चाइनीज मांझा के कारण लोगों की मौत की खबरें सुनने को मिलती हैं। फिर भी यह मौत का सामान बाजार में खुलेआम बिक रहा है।

संदीप मिश्रा ने कहा कि यह सवाल उठता है कि जब चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध है, तो फिर यह बाजार में कैसे बिक रहा है? इसका जवाब है सत्ता और प्रशासन की नाकामी। सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मौत का सामान बाजार में बिक रहा है। इसके अलावा, लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए कि चाइनीज मांझा का उपयोग न करें।

पूर्व पार्षद मनोज यादव ने कहा कि चाइनीज मांझा के कारण होने वाली मौतों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान जल्दी से जल्दी निकाला जाना चाहिए। सरकार और प्रशासन को चाइनीज मांझा की बिक्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। 

कौतूहल बना 21 फिट का मांझा राक्षस

21 फीट का चाइनीज राक्षस का पुतला गंगा घाट किनारे लोगों के कौतूहल का विषय बना रहा। पर्यटकों के साथ ही काशीवासी पुतले संग सेल्फी लेते दिखे। विरोध यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि वे चाइनीज मांझे के विरोध में हैं और सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा जमकर सत्ता और शासन के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे।

Hazrat Ali jayanti पर निकलेगा जुलूस

दरगाहे फातमान में होगा सेमीनार, संकटमोचन मंदिर के महंत होंगे मुख्य अतिथि

Varanasi (dil India live). शिया मुसलामानों के इमाम और पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के दामाद हजरत अली की जयंती 14 जनवरी को मनाई जाएगी। जयंती पर अली समिति टाउनहाल मैदान से जुलूस निकालेगी। इसमें दोषीपुरा से उठने वाला जुलूस भी शामिल होगा। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाहे फातमान पर समाप्त होगा। जहां एक कांफ्रेंस होगी। जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहेंगे। इस संगोष्ठी में संकटमोचन मंदिर के महंत मुख्य अतिथि होंगे।

इस संबंध में अली समिति के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से अली समिति हजरत अली जयंती पर विभिन्न आयोजन कर रही है। जिसमें टाउनहाल मैदान से एक जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल होंगे और हजरत अली की शान में नातिया कलाम पेश करते हुए चलेंगे। साथ ही उनकी शान में नारे भी लगाएंगे। यह जुलूस मैदागिन होते हुए नीचीबाग गुरुद्वारा पहुंचेगा जहां गुरुद्वारा प्रबंध समिति जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करेगी और उनका सत्कार करेगी।

उन्होंने बताया जुलूस चौक थाने के बगल से दालमंडी पहुंचेगा। जहां शिया समुदाय के लोग जुलूस का भव्य स्वागत करेंगे। जगह-जगह लोग खाने-पीने का इंतजाम करेंगे। जुलूस दालमंडी से नईसड़क, शेखसलीम फाटक, कालीमहल, पितरकुंडा होते हुए लल्लापुरा स्थित दरगाहे फातमान पहुंच कर सम्पन्न होगा।

हाजी फरमान हैदर ने बताया कि दरगाह फातमान में जुलूस के बाद एक नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन होगा। इसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित होंगे। जिसमें संकटमोचन मन्दिर के महंत डा. विश्वम्भरनाथ मिश्रा, बिशप यूजीन जोसफ भाई धर्मवीर सिंह सहित कई अन्य धर्मगुरु मौजूद रहेंगे। जो मौला अली की जिंदगी और उसके अमन के बताए मार्ग पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान शिया समुदाय के लिए कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को इनामात दिए जाएंगे।

रविवार, 12 जनवरी 2025

हज़रत अमानुल्लाह शाह के उर्स पर जुटे अकीदतमंद

अमानुल्लाह शाह के उर्स पर हुई कुरानख्वानी चला लंगर

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). ईद मिलादुन्नबी का अजीमुश्शान जलसा व हज़रत अमानुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह (हंकार टोला बगीचा) का उर्स इतवार की देर रात शुरू हुआ। इस दौरान हज़रत के दर पर फातेहा, गुस्ल और कुरानख्वानी के साथ ही कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान बाबा के दर पर लोगो का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में शाहिद कुरेशी, कासिम कुरेशी, बब्लू कुरेशी, शमीम अहमद, डलली खान, चीन बादशाह आदि मौजूद थे। कय्यूम कुरैशी ( गुड्डू ) वह करीम खान (भोले) उर्स में आए लोगों का खैरमकदम कर रहे थे।

इस मौके पर मदरसा गरीब नवाज नई सड़क पर लंगरे आम का भी इस दौरान आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक नात शरीफ की गूंज सुनाई दे रही थी। सोमवार बाद नमाज़े असर चादर व गागर और बाद नमाज़े इशा महफिले समां का आयोजन किया गया है।  

लोहड़ी कल, गिद्दा और भांगड़ा पर झूमेगा सिख समाज

लोहड़ी मनाने को दिख रही काशी बेताब

गुरुद्वारे में भी होगी लोहड़ी, जुटेंगी संगत, होगा धमाल 
फाइल फोटो लोहड़ी पर्व पर नृत्य करती महिलाएं 

Varanasi (dil India live)। लोहड़ी देश दुनिया के साथ ही अपने शहर बनारस में भी 13 जनवरी को मनाई जाएगी। सिख, खत्री व पंजाबी समाज में इसे लेकर उत्सव की तैयारी अब अंतिम दौर में है। जगह-जगह लोहड़ी सजाई जाएगी। गुरुद्वारे से लेकर घर तक में उत्सव का माहौल रहेगा। भांगड़ा और गिद्दा नृत्य से शाम से उठेगी। दरअसल लोहड़ी उनकी होती है जिनकी नयी नयी शादी हुई हो या जिसके घर में नया मेहमान यानी बच्चे का जन्म हुआ हो। इसी लिए नवविवाहित जोड़ों में इसे लेकर अलग ही उत्साह रहेगा। यही वजह है कि शादी के बाद पहली बार यह पर्व मनाने कोई सऊदी अरब से तो कोई पेरिस से काशी पहुंचा है। 

लोहड़ी पर्व का सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारों में सामूहिक आयोजन होगा। खत्री हितकारिणी सभा की ओर से एक दिन पहले रविवार को रात में लोहड़ी धमाल उत्सव छावनी में मनाया जा रहा है। मुंबई की बैंड पार्टी और गायिका पिंकी मैदासानी के गीतों पर सब झूम रहे हैं। 

सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने बताया कि शहर के पांच हजार से अधिक खत्री व पंजाबी परिवार के लोग इसमें शामिल हैं। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिबर्न दत्ता है। उधर चांदपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में भी लोहड़ी का आयोजन होगा। इसमें पंजाबी बैंड पर लोहड़ी का उल्लास छाया रहेगा। उधर, गुरुद्वारा गुरुबाग व नीचीबाग में सामूहिक लोहड़ी सजाई जाएगी।

सारनाथ के संचित सेठ पेरिस में एक बैंक के फाइनेंस मैनेजर हैं, पिछले माह ही श्रेया सेठ से शादी हुई है। इसलिए वे काशी में लोहड़ी मनाने के लिए रुके हैं। उन्होंने बताया कि बहुत खुशी हो रही है। परिवार और अपनों के साथ लोहड़ी मनाने का मौका मिलेगा। 

महमूरगंज के शिवांक मेहरोत्रा व सृष्टि मेहरोत्रा भी पहली लोहड़ी काशी में मनाएंगे। पिछले साल दोनों की शादी हुई है। दोनों सऊदी अरब से बनारस आ रहे हैं। वहां साॅफ्टवेयर कंपनी में फाइनेंस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। कल फिज़ा में एक साथ गूंजेगा दे माई लोहड़ी तेरी जीने जोड़ी...। सोशल मीडिया पर हैप्पी लोहड़ी अभी से ही वायरल होने लगा है।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

Mahakumbh k खास श्रद्धालुओं को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बने नोडल अफसर

फोन ना बंद करने की कर्मचारियों को डीएम ने दी हिदायत

Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले वीआईपी और विशिष्ट लोगों को सुविधाएं और इंतजाम देने के लिए जिला स्तरीय प्रोटोकॉल कंट्रोल रूम बनाया गया। यह कंट्रोल रूम 11 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगा। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। श्रद्धालुओं और महानुभावों को अल्पसमय में उनकी गरिमा के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी नोडल अफसर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं अफसरों के अलावा आठ-आठ घंटे की तीन पालियां रहेंगी, जिसमें शिफ्टवार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के चलते बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं के साथ-साथ अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथि बनारस आएंगे। उनके साथ विदेशी महानुभाव का प्रयागराज महाकुम्भ के साथ-साथ वाराणसी, मिर्जापर और अयोध्या आना संभावित है। शासन के निर्देशानुसार वाराणसी में प्रोटोकाल सेक्शन को एक्टिव किया गया है। इसके लिए 24×7 के लिए श्रद्धालुओं और महानुभावों को अल्पसमय में उनकी गारिमा के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए टीम बनाई गई है। इसके अलावा अन्य टीमें भी कुंभ के दौरान सक्रिय रहेंगी।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जिसका टेलीफोन नंबर 0542-2970111 रहेगा। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल सुशील कुमार गंगा प्रसाद और अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शांतनु सिनसिनवार को नियुक्ति किया है। दोनों अफसर पुलिस और प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी के तौर पर नामित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष में नियंत्रणाधीन 8-8 घंटों के लिए 03 पालियां संचालित की जाएंगी। प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में प्रोटोकाल सम्बन्धित अधिकारी की तैनाती की गई है। शिफ्टवार अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी 11 जनवरी से 28 फरवरी तक के लिए लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने शिफ्टवार ड्यूटी के लिए नामित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी के निर्देशन में महाकुम्भ-2025 नियंत्रण कक्ष में डयूटी करना सुनिश्चित करेंगे और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ नही रखेंगें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने परदण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी।

Swami Vivekanand भाषण प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, सक्षम एवं आर्यन रहे द्वितीय


Varanasi (dil India live)। स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ई एवं एच के तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर में भाषण प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. सतीश सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय सनातन धर्म के ज्ञान वेदान्त को दुनिया भर में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वें हमेशा यह मानते थे कि भारतीय युवाओं में इतना सामर्थ्य है कि वह भारत को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते है। उन्हें सिर्फ 100 ऐसे भारतीय युवाओं की आवश्यकता थी जो ज्ञान के साथ साथ आध्यात्मिक भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि विवेकानंद मानते थे कि वह ज्ञान किसी काम का नही जो समाज निर्माण में अपनी भूमिका नही निभा सकता है।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व इतना विशाल था कि वे सिर्फ भारतीय युवाओं के ही नही बल्कि विदेशियों के लिए भी आदर्श बन गए थे। हम सब एक है, सबमें ईश्वर का वास है यह अनुभूति उन्हें गुरुकृपा से ही प्राप्त हुई थी। 

इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद के अवदान पर चर्चा की। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की प्राची तिवारी प्रथम, सक्षम राय एवं आर्यन शुक्ला द्वितीय एवं प्रशांत तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बंदना बालचंदनानी एवं स्वागत डॉ. कल्पना सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, प्रो. मधु  सिसौदिया, डॉ. रामेंद्र सिंह, डॉ. संजीव वीर सिंह प्रियदर्शी आदि सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

Ya Khwaja फिर बुलाना अगले बरस Ajmer में...

जुमे की नमाज संग बड़े कुल की रस्म पूरी 

सम्पन्न हुआ हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813 वां उर्स



@Mohd Rizwan 

Ajmer (dil India live). सूफी संत Hazrat Khwaja Moinuddin Hasan chishti (ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती) सरकार ग़रीब नवाज़ के 813 वां उर्स व मेला बड़े कुल की रस्म के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान जुमे को लाखों जायरीन ने जुमा की खास नमाज अदा की। नमाज के दौरान देश दुनिया में अमन, मिल्लत और तरक्की की दुआएं की गई।

इससे पहले जुमा की नमाज को लेकर अकीदतमंदों में काफी उत्साह नजर आया। नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन, भाइचारा और कौमी एकता के लिए दुआएं की। उर्स की समाप्ति के साथ ही जायरीन गरीब नवाज के 800 वर्ष पहले दिए गए पैगाम मोहब्बत, इंसानियत और भाइचारे का संदेश लेकर अगले साल उर्स में फिर से आने की ख्वाहिश लेकर लौटने शुरू हो गएं।

शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की आखिरी बड़े कुल की रस्म के दौरान दरगाह की दरों दीवारों को गुलाब जल के केवड़े से धोया गया। इसके बाद दरगाह में खुद्दाम ने आपस में एक दूसरे को उर्स की मुबारकबाद देते हुए दस्तारबंदी की, इसके साथ ही उर्स और मेले के समापन का ऐलान किया गया। उर्स की छठी पर दरगाह में हाजिरी देने के लिए आए लाखों जायरीन जुमा के बड़े कुल शरीफ के इंतजार में अजमेर में रुके हुए थे। शुक्रवार को जुमा की नमाज में एक लाख से अधिक जायरीन ने नमाज अदा की। इनमें हजारों जायरीन ने कायड़ विश्राम स्थली में नमाज अदा की। यहां भी जायरीन के नमाज अदा करने के लिए इंतजाम किए गए थे।

जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों में खासा उत्साह नजर आया। 11 बजे से ही नमाजी दरगाह में शाहजहानी मस्जिद में सफ (लाइन) बनाते दिखाई दिए। धीरे-धीरे नमाजियों की संख्या बढ़ती गई और कतारें पूरे दरगाह परिसर से होते हुए दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट से पार हो गई। इधर अंदर कोट और नला बाजार में भी कतारें लग गई। इसके अलावा होटल और गेस्ट हाउस की छतों पर भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। जुमा की नमाज के बाद जो जिस प्रदेश और शहर से आया था वो देर रात तक अपने घरों को, या ख्वाजा फिर बुलाना अगले बरस अजमेर में...की सजाएं बुलंद कर लौटता दिखाई दिया।