सोमवार, 6 जनवरी 2025

Supreme court से 10 साल बाद मिली बीएन जान को जीत

प्रेस कांफ्रेंस कर बीएन जान ने दी जीत की जानकारी 


Varanasi (dil India live). आज कैंटोनमेंट स्थित बंगला नंबर 12 में बी.एन. जॉन एवं उनकी पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत की। बताया कि एक दस साल पुराने मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में उन्हें ऐतिहासिक जीत मिली है। बी.एन. जॉन ने बताया कि वह एक छात्रावास के स्वामी और प्रबंधक थे, जिसे एक गैर-सरकारी संगठन "संपूर्णा डेवलपमेंट इंडिया" द्वारा संचालित किया जाता था। इस संगठन का उद्देश्य वंचित बच्चों के लिए आवास, शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं की सुविधाएं प्रदान करना था। बी.एन. जॉन के अनुसार, सैम अब्राहम एवं के.वी. अब्राहम और उनके सहियोगियों द्वारा जमीन हड़पने की नीयत से उनके (बी एन जॉन) के खिलाफ कई फर्जी मुकदमें दर्ज किए है। इनमें से चार मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया है।

3 जून 2015 को सैम अब्राहम के आवेदन पर अधिकारियों ने बी.एन. जॉन के छात्रावास पर छापा मारा। और यह झूठा दावा किया गया कि छात्रावास किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा है और छात्रावास में रहने वाले बच्चों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। बी.एन. जॉन पर थाना कैंट में धारा 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें अधिकारियों पर हमले का आरोप लगाया गया। बीएन जान ने कहा कि मुझे पर फर्जी मुकदमा और गलत आरोप लगाएं गये।

जान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 20 जून 2015 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी की अदालत में चार्जशीट दायर की गई। इसमें आईपीसी की धारा 353 और 186 के तहत आरोप लगाए गए। बाद में बी.एन. जॉन  ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील करते हुए चार्जशीट, संज्ञान आदेश और मामले में सभी कार्यवाही को रद्द करने की मांग की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपील के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की।

न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अपील की सुनवाई की और टिप्पणी की, "हम संतुष्ट हैं कि अपीलकर्ता ने वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बी.एन. जॉन के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने का मामला प्रस्तुत किया है।" सर्वोच्च न्यायालय ने प्राथमिकी, जिसमें बी.एन. जॉन एवं उनकी पत्नी पर ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों पर हमले का आरोप था, जो की रद्द कर दिया गया। अदालत ने कहा कि आरोपित अपराध की जांच प्रारंभिक चरण से ही कानूनी खामियों से ग्रस्त थी। पीठ ने हरियाणा राज्य बनाम च. भजनलाल और अन्य के ऐतिहासिक मामले का उल्लेख किया, जिसमें न्यायालय ने मामलों को रद्द करने से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए थे। इनमें से एक यह था कि यदि प्राथमिकी में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्ट्या किसी अपराध का गठन नहीं करता है, तो प्राथमिकी को रद्द किया जा सकता है।

इस संदर्भ में, 2 जनवरी 2025 को सर्वोच न्यायालय ने मेरे (बी.एन. जॉन) के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया और सच्चाई की जीत हुई। बीएन जान ने कहा कि उनकी जीत गरीबों और उन वंचित बच्चों की जीत है जिसके परोपकारी कार्य के लिए वो सदैव लगे रहते हैं।

रविवार, 5 जनवरी 2025

New Delhi में बढ़ गया क्राइम, दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप

लुटेरे 12 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी, शॉप से ले उड़े 


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप मच गया। मंगोलपुरी इलाके में रविवार को एक ज्वेलरी शोरूम को लुटेरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि वहां से लुटेरे 12 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि 8 लुटेरों ने धारदार हथियार लेकर शोरूम में दाखिल हुए थे। डकैतों ने आसपास की दुकानों को भी लूटने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इसके बाद लुटेरे मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए दुकानों के और इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल इस घटना से वहां हड़कंप मच गया साथ ही व्यापारी कैसे बेखौफ होकर व्यापार करें यह एक बड़ा सवाल लोगों की जुबां पर है।

कौशल विकास केंद्र की उत्कृष्ट छात्राओं को किया गया पुरस्कार प्रदान कर अलंकृत



Varanasi (dil India live). मां वैष्णवी त्रिकुटा कुटिया, अमर पट्टी चिराईगांव में कौशल विकास केंद्रों की उत्कृष्ट छात्राओं को रविवार को पुरस्कार प्रदान कर अलंकृत किया गया, साथ ही चोलापुर चिरईगांव ब्लॉक के दर्जनों गांव के बुजुर्ग पुरुष, महिलाओं को शीतलहर के मद्देनजर कंबल बाटा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के स्टांप शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा गांव हमारे देश का हृदय है जब गांव विकास करेगा तो देश तरक्की करेगा। विशिष्ट अतिथि पायल लक्ष्मी सोनी रही जिन्होंने छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजक त्रिकुटिया के महंत शंभू भगत ने किया। कार्यक्रम को डॉक्टर एस के विश्वकर्मा, अवधेश अग्रहरि, संतोष चौरसिया, विनय श्रीवास्तव, प्यारेलाल पहलवान, डॉक्टर संतोष यादव, अमरावती, अमरदेव यादव, सुनीता यादव पार्षद उमाशंकर ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. जयशंकर जय ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन कौशल विकास केंद्र के प्रबंधक उपेंद्र यादव ने किया। वीरू यादव ने अपनी संगत के साथ बिरहा गीत द्वारा कार्यक्रम में मधुर रस घोले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधुरी गोस्वामी, मदन यादव, पप्पू पांडे, निर्मला देवी, अंकित गौतम, उषा कनौजिया, मुदित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

UP Board की Pre Board परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक

भीषण ठंड के बीच प्री बोर्ड की परीक्षा कैसे देंगे छात्र बड़ा सवाल 


मोहम्मद रिजवान 
Allahabad (dil India live)। भीषण ठंड के बीच प्री बोर्ड की परीक्षाओं का माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने ऐलान कर दिया है। इस घोषणा भर से ही छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक सकते में हैं। 

शनिवार को प्री बोर्ड परीक्षाओं की जारी तिथि में कहा गया है कि हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूलों में होगी। इस तिथि में कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा होगी। प्री बोर्ड प्रैक्टिकल 4 से 11 जनवरी तक कराए जाने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। अब ऐसे में इस ठंड भरे मौसम में परीक्षा कराना कितना छात्र छात्राओं के साथ न्याय संगत होगा यह तो समय ही बताएगा।

शनिवार, 4 जनवरी 2025

Congres party अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने Ajmer भेजी अकीदत की चादर

देश में इत्तेहाद की जड़ें गहरी हैं, वे चंद झोंकों और विकृत सोच द्वारा हिलाई नहीं जा सकती-खरगे 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). Congres party के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 813 वें उर्स के पर शनिवार को अपने और अपनी पार्टी की ओर से अकीदत की चादर भेजी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारे की जड़ें इतनी ज्यादा गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत मानसिकता व सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं। खरगे ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को यह चादर भेंट की और इसे जल्द ही अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश किया जाएगा। 


इस मौके पर कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन, पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे। खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ मैं ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ हज़रत मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 813 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए ख़ुद को बेहद ख़ुशक़िस्मत महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला, जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है।" उन्होंने कहा, "इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है। चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, क़ौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। " खरगे ने कहा, "हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था, जिसकी हिफाज़त करना हर भारतीय का कर्तव्य है।" खरगे ने कहा, "यहां मैं ये याद दिलाना चाहूंगा कि 2025 हमारे महान नायक महात्मा गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का साल है। 1924 में उनकी अध्यक्षता में देश भर के लोग बेलगांव में एकत्र हुए थे और उन्होंने छुआछूत, भेदभाव और नफरत की भावना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था।" उन्होंने कहा, "हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि नफरत के सौदागरों ने ही हमसे राष्ट्रपिता को छीना है, लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के सरोकारों को आगे रख कर संघर्ष कर रही है।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "इसलिए, अमन चैन और भाईचारे का संदेश ख़्वाजा की दरगाह से पूरी दुनिया में जाना चाहिए। हम दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार व मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब चांद और सूरज की मौजूदगी तक कायम रहे।"

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार की चादर पेश 


आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की तरफ से डॉ. इमरान चौधरी और इरफान के नेतृत्व में मखमली चादर और फूल पेश किए गए। संदेश में इंद्रेश कुमार ने कहा कि गरीब नवाज़ की शिक्षाएं हमें मानवता, प्रेम और शांति का संदेश देती हैं। चादरों की परंपरा आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रतीक है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी, कोटा संभाग संयोजक एहसान अंसारी जयपुर जिला सह संयोजक अजीज खान, जिला सह संयोजक निजामुद्दीन अब्बासी ने संबोधित किया।

जन्नती दरवाजे से प्रवेश की मची है होड़ 

अजमेर में हज़रत मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह सरकार ग़रीब नवाज़ के 813 वें उर्स में रजब की पहली तारीख से ही अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ने लगी। मजार शरीफ पर मखमली चादरें, गुलाब के फूल पेश करने का सिलसिला अब तेज हो गया। महफिलखाना में सूफियाना कलाम गूंज रहे हैं। दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने मजार शरीफ पर गुस्ल दिया था। उर्स के पहले जुमे को जायरीन की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी खास बंदोबस्त किए था। जिससे तमाम लोगों ने आसानी से नमाज अदा की इसके बाद 10 जनवरी को जुमा होगा, लेकिन ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के छह दिवसीय उर्स के तहत 7 जनवरी को कुल की रस्म होगी। इसके बाद बड़े कुल की रस्म होगी। और जायरीन अपने घरों को यहां का तबर्रूक लेकर रवाना होने लगेंगे।

देशभर से पहुंच रहे जायरीन

उर्स के लिए जायरीन का पहुंचना जारी है। यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य स्थानों से जायरीन 253 बसों, ट्रकों, कार-जीप में लोगों के पहुंचने का क्रम जारी हैं। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 11 बड़े डोम और छोटे टेंट लगाए गए हैं। जायरीन की सुविधार्थ उचित मूल्य की दुकान, मोबाइल चार्जिंग, दूध और अन्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, एडीए, जिला प्रशासन की ओर से भी टेंट लगाए गए हैं।


BHU में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए Students की रिहाई की मांग के लिए निकला मार्च

गिरफ्तारी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर बनारस नागरिक समाज का प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन 


Varanasi (dil India live). BHU में 25 दिसंबर को मनुस्मृति पर चर्चा करने पर गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट्स के समर्थन में रोष व्यक्त करते हुए उनकी रिहाई की मांग की। इस आक्रोश मार्च में बनारस के प्रतिष्ठित सामाजिक- राजनैतिक कार्यकर्ताओं अधिवक्ताओं और जनपक्षधर पत्रकारों ने शास्त्री घाट से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल मार्च निकाला। कचहरी पहुंच कर प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि स्टूडेंट्स पर दर्ज FIR को तत्काल रद्द किया जाए। इस मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है इसलिए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही सभी साथियों को बिना शर्त तत्काल रिहा करने की मांग की गई तथा इस बाबत इससे पहले दिए गए ज्ञापन में क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी दी जाए आदि की मांग की गई।

मार्च में मुख्य रूप से छेदीलाल निराला, एस पी राय, अनूप श्रमिक, राम जनम चौधरी राजेंद्र, प्रवाल कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, अफलातून, आर डी सिंह, राजकुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद मौर्या, संदीप कुमार, अशोक प्रजापति, मनीष शर्मा, सागर, शहजादी, शिवदास, विनय, चहेटू, मोहन और आकांक्षा सहित लगभग 60- 65 लोग शामिल रहे। इस मौके पर निर्दोष स्टूडेंट्स को रिहा करो, बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो, फर्जी मुकदमा रद्द करो, मनुस्मृति मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

अब Inter college का टाइम बदला गया

9 वीं से 12 तक की क्लासेज 10 से 2 बजे तक चलेगी 

Varanasi (dil India live)। जनपद में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के समय में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बदलाव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होंगी। इससे हाईस्कूल और इंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राहत मिलेगी। हालांकि दर्जा 8 वीं तक की कक्षाओं को 14 जनवरी तक भीषण ठंड को देखते हुए पहले ही बंद किया गया है। वाराणसी में फिलहाल ठण्ड का सितम जारी है। सुबह और रात के अलावा सर्दी और गलन से सभी बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मौसम में राहत के आसार नहीं हैं। अब देखना यह है कि जन-जीवन कब सामान्य होता है।

Aman की Dua संग Khwaja Garib Nawaz का छठी का कुल पूरा

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स की छठी पर खादिमों ने मांगी दुआएं  दरगाह प्रमुख बोले: आज के कठिन समय में हमें अमन की जरूरत  @M...