रविवार, 24 नवंबर 2024

Crismas से पूर्व मनाया गया खीस्त राजा का पर्व

देश दुनिया में कैंसिल संग निकाली गई शोभायात्रा 

आकर्षक ढंग से सजाया कैथोलिक चर्च  


Varanasi (dil India live)। देश दुनिया में खीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। सजे संवरे मसीही समुदाय के लोगों ने देश के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व अपने अपने अंदाज और परम्पराओं के हिसाब से मनाया।


वाराणसी धर्मप्रान्त में बिशप यूजीन की अगुवाई में सेंट मेरीज यहां गिरजाघर से हाथों में कैंडिल लेकर छावनी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। ऐसे ही रांची, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु समेत देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। खासकर पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में इसका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान चर्चेज और कैथड्रल आकर्षक ढंग से सजाये गये थे। 

इससे पहले खीस्त राजा पर्व पर रोमन कैथोलिक चर्च को जहां आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं ददश भर में मसीही समुदाय की कालोनियों और मुहल्लों में चर्चेज के आसपास जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये थे। दरअसल इस पर्व के साथ ही इस साल की पूजा पद्धति का समापन हो गया। अब प्रभु यीशु के आगमन के पर्व की तैयारी शुरू हो जायेगी और नयी पूजन पद्धति वर्ष की शुरुआत भी होगी।

शनिवार, 23 नवंबर 2024

Rajatalab में एक सप्ताह से नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को पेयजल, मचा हाहाकार



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). राजातालाब बाजार और आसपास के लोगों को पिछले एक सप्ताह से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। राजातालाब, रानी बाजार, कचनार में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार मचा हुआ है। इस समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर भी शेयर किया है। इसके बावजूद अभी तक समस्या जस-की-तस बनी हुई है।

बताया जाता है कि यहां पर पानी की आपूर्ति भिखारीपुर स्थित ओवर हेड टैंक से होती है। सात दिनों से पानी बाधित होने के बाद भी जल निगम की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। इसे लेकर राज कुमार गुप्ता, सुरेश शर्मा, सभेलाल पटेल, संतोष राय, श्रीनाथ गुप्ता, प्रदीप कनौजिया ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए बातचीत किया गया तो अवर अभियंता दीपक पांडेय ने मोटर खराब होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। लोगों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों के सामने पीने के पानी की उपलब्धता की चुनौती बनी हुई है। लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं लोगों ने चेताया है कि 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति नही होती है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान पानी नही तो बिल नही का नारा भी बुलंद होगा।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

मंदिर बांट रहा है प्रेम और कीर्ति, यहां 14,000 विधवा माताओं को दी गयी सहायता सामग्री

महात्माओं और निराश्रित की होती है यहां हरसंभव मदद 

vrindavan (dil India live)। जगतगुरु कृपालु परिषद द्वारा ब्रज क्षेत्र के सत्पुरुषों और विधवा माताओं को सहायता सामग्री वितरित की गयी। विशाल वितरण के इस आयोजन के अंतर्गत कुल 14,000 जरूरतमंदों को ठंड से बचने और दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। यह आयोजन श्री वृन्दावन धाम स्थित प्रेम मंदिर और बरसाना स्थित कीर्ति मंदिर में किये गए।

श्री वृन्दावन धाम स्थित प्रेम मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 5,000 गरीब सत्पुरुषों और 4,000 निराश्रित विधवा माताओं को राहत सामग्री दी गई। जयघोष के बीच संपन्न हुए इस आयोजन में लाभार्थियों ने जगद गुरु कृपालु परिषद की सेवा भावना को सराहा और कृतज्ञता व्यक्त की। सत्पुरुषों को पैकिंग बैग, स्लिंग बैग, दो जोड़ी धोती-कुर्ता, पटका, बेडशीट, तौलिया, जैकेट, शॉल, चटाई, डोलू, लोटा और साबुन जैसे उपयोगी सामान दिए गए।

निराश्रित विधवा माताओं को कपड़ों के दो सेट, शॉल, कोटी, तौलिया, बेडशीट, डोलू, टब, टॉर्च और साबुन प्रदान किए गए। यह वितरण समारोह हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के ठीक बाद आयोजित किया जाता है, ताकि ब्रजवासियों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके।

बरसाना स्थित कीर्ति मंदिर में 3,000 गरीब सत्पुरुषों और 2,000 निराश्रित विधवा माताओं को दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इन आयोजनों की विशेषता यह थी कि जगत गुरु कृपालु परिषद की तीनों अध्यक्ष- सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी और सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने स्वयं लाभार्थियों को सामग्री वितरित की। उपस्थित लाभार्थियों ने परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री कृपालु महाराज और उनकी तीनों पुत्रियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

प्रेम मंदिर और कीर्ति मंदिर के इन आयोजनों ने लाभार्थियों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। एक विधवा माता, पुष्पलता देवी ने कहा, "हम पिछले 10 वर्षों से प्रेम मंदिर आ रहे हैं। यहां से मिले सामान को लेकर ऐसा महसूस होता है कि दुनिया में कोई हमारी परवाह करता है। कृपालु महाराज और तीनों दीदियों पर राधा रानी की कृपा बनी रहे।"

सत्पुरुषों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ठंड और अभाव में उनके लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

जगद्‌गुरु कृपालु परिषद की अध्यक्षओं ने अपने पूज्य पिताश्री, जगत गुरु कृपालु महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने अपने पिता श्री कृपालु महाराज के चरणों में कोटि प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि किस प्रकार उन्होंने ब्रजवासियों के सेवार्थ अनेक प्रकार की जन-कल्याणकारी योजनाएँ प्रारम्भ की और आज हम उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। समस्त ब्रजवासी हमारे लिए अत्यधिक पूजनीय हैं।

डॉ. श्यामा त्रिपाठी जी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर सेवा भावना को प्रकट किया और बताया कि जगत गुरु श्री ने सदा कहा कि हर जीव में श्री कृष्ण का वास होता है। यह सब श्री कृष्ण की कृपा से ही हो रहा है।

जगत गुरु कृपालु परिषद द्वारा यह सेवा परंपरा जगत गुरु कृपालु महाराज की प्रेरणा से आरंभ की गई थी। हर वर्ष हजारों गरीब सत्पुरुषों, विधवा माताओं, स्कूली बच्चों, श्रमिकों और अन्य अभावग्रस्त वर्गों को इन आयोजनों के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है। जगत गुरु कृपालु परिषद का यह आयोजन न केवल ब्रजवासियों को सहायता प्रदान करता है, बल्कि समाज को दूसरों की मदद करने की प्रेरणा भी देता है। प्रेम मंदिर और कीर्ति मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम जगत गुरु कृपालु महाराज की शिक्षाओं और सेवा की परंपरा को सजीव बनाते हुए मानवता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

Hazrat Fatima की याद मजलिस, गूंजी अमन की दुआएं

मजलिसे, नोहाखवानी व मातम के बाद मांगी दुआएं 


Varanasi (dil India live)। जनाबे फातमा की शहादत की याद में जुमेरात को शहर भर में मजलिसे हुई। मजलिसों में नोहाखवानी व मातम के बाद दुआएं मांगी गई।
इस दौरान दरगाहों, इमामबाड़ों में लोगों का हुजूम उमड़ा। 
नबी की बेटी जनाबे फातेमा की शहादत पर शिया मुस्लिमों ने ग़म मनाकर उनकी मुसीबतों को याद करते हुए आंसुओं का नजराना पेश किया। दरगाहे फातमान में मजलिस को खिताब करते हुए हाजी सैयद फरमान हैदर ने कहा कि जनाबे फातमा का जीवन एक बेटी, एक पत्नी और एक मां के रूप में पूरी कायनात में एक मिसाल है। उन्होंने अपने किरदार से सारी दुनिया की औरतों को पैगाम दिया के माता पिता की सेवा , शौहर के साथ जीवन बिताना, तथा बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार किया जाए। हसन और हुसैन का नाम आज सारी दुनिया में हज़रत फातमा की परवरिश का एक जीता जागता नमूना है। शायर तफसीर जौनपुरी , नजाकत बनारसी , समर बनारसी ने कलाम पेश किए। साहब बनारसी, हैदर मौलाई, शब्बीर हुसैन और शाहीन हुसैन ने नोहा ख्वानी की। ऐसी ही शिवपुर, अर्द्ली बाजार, दोषीपुरा, कच्चीबाग, पठानी टोला, प्रहलाद घाट, मुकीमगंज, सदर इमामबाड़ा लाट सरैया, पड़ाव, रामनगर, शिवाला , बाजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, नयी सड़क, लल्लापुरा आदि इलाकों में लोगों ने जनाबे फातमा की शहादत पर नोहाखवानी व मातम किया तथा देश में खुश हाली और अमन के लिए दुआएं की।

बुधवार, 20 नवंबर 2024

Birju Maharaj की याद में हुआ कथक महोत्सव, कलाकारों ने दिखाया हुनर

...वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये


Varanasi (dil India live)। पंडित बिरजू महाराज की स्मृति में कथक महोत्सव का आयोजन परम्परागत रूप में बुधवार को किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी के निदेशक डॉ अभिजीत दीक्षित, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, उद्यमी किशन कुमार जालान एवं कार्यक्रम संयोजिका संगीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से शमां रौशन कर किया। आयोजन में पंडित बिरजू महाराज की सुपुत्री एवं प्रख्यात कलाकार ममता महाराज, पंडित बिरजू महाराज की सुपौत्री यशस्विनी महाराज एवं संगीता सिन्हा की सुपुत्री एवं पंडित बिरजू महाराज की शिष्या उर्वशी श्रीवास्तव एवं संगीता सिन्हा की शिष्या ऋचा जालान ने अपने कथक नृत्य से लोगों को बांधे रखा। 

इससे पहले सबसे पहले नटराज संगीत अकादमी के शिष्यों ने महाराज ही की रचना, थूँगा थूँगा पर नृत्य प्रस्तुति किया, इसके बाद ऋचा जालान ने महाराज जी द्वारा रचित, कस्तूरी तिलकम (कृष्ण वंदना) से शुरुआत कर तीन ताल की प्रस्तुति दी। इसके बाद उर्वशी ने जय किशन महाराज जी द्वारा रचित गणेश वंदना से शुरुआत की और अंत में महाराज जी द्वारा रचित ग़ज़ल-वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये...से समापन किया।

इसके बाद यशस्विनी महाराज और ममता महाराज ने पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां कलाकारों का स्वागत संयोजिका संगीता सिन्हा ने किया वहीं संचालन सौरभ चक्रवर्ती कर रहे थे।

25 हजार का इनामी अंकित पांडेय बलिया से गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कारतूस तस्कर अंकित 


Varanasi (dil India live). अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य, 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय गिरफ्तार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार अंकित अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था उस पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को बलिया से गिरफ्तार किया गया है।

गाजीपुर का निवासी है अंकित 

अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के पास से पुलिस ने 01 अदद मोबाइल फोन, नगद 250/रूपये पुलिस ने बरामद किया। एसटीएफ ने बताया कि अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एस0टी0एफ0 वाराणसी की टीम जनपद बलिया में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना जी0आर0पी0 बलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कारतूस तस्कर अंकित कुमार पाण्डेय बलिया रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अंकित कुमार पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ने पूछताछ में बताया कि गांव नसीरपुर कटरिया के रहने वाले रोशन यादव के साथ पढता था और दोनों अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के साथ पढ़ने वाले कुछ लड़के काशी विद्यापीठ वाराणसी में पढ़ते थे, जिनसे ये दोनों प्रायः मिलने जुलने के लिये आते-जाते रहते थे। इसी दौरान इन दोनो की दोस्ती मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की से हो गयी। रोशन यादव ने वाराणसी में एक किराये का मकान लेकर वही पर उक्त महिला मित्र को रखवाया था, जहॉं पर इन दोनों का प्रायः आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान इन दोनों की जान पहचान कारतूस की तस्करी करने वाले जनपद जौनपुर के शुभम सिंह से हो गयी। शुभम सिंह ही इन दोनों को कारतूस लाकर जनपद जौनपुर के शाहगंज में देता था। यह दोनों उक्त अवैध कारतूस को ले जाकर बिहार के अपराधियों को ऊॅचे दामों पर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय दिनांक 15-10-2024 से 23-10-2024 के बीचे दो बार में 750 कारतूस ले जाकर बिहार के अपराधियों को बेचा था। दिनांक 23-10-2024 को अंकित कुमार पाण्डेय, रोशन सिंह एवं इनकी महिला मित्र 750 कारतूस लेकर बिहार के अपराधियों को बेचने जा रहे थे। किसी को संदेह न हो इसलिये कारतूस लेकर महिला मित्र को दूसरे बोगी में बैठाये थे और अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव पीछे के बोगी में बैठे थे। जी0आर0पी0 बलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इनके महिला मित्र को कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया था तथा यह दोनो मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध में थाना जी0आर0पी0 बलिया में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें अंकित कुमार पाण्डेय वांछित चल रहा था।  

                 गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में थाना जी0आर0पी0 बलिया में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Akhilesh yadav बोले: बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी

बेईमान अफसरों के नाम नोट कर रहे हैं, नौकरी जाएगी, वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने चेताया


Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बेईमान अफसरों को चेतवानी दी है।अखिलेश यादव कहा कि कई जगह से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं,बीजेपी के दबाव में अफसर काम कर रहे हैं,सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी अफसरों का नाम और पदनाम नोट किया जा रहा है। सभी की नौकरी जाएगी, पेंशन और पीएफ भी नहीं मिलेगा। इन बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी।अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी चुनाव आयोग के अधिकारी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि कड़ी कार्रवाई होगी।इसलिए हम गड़बड़ी की फोटो और वीडियो इकठ्ठा कर रहे हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायतें कुंदरकी विधानसभा सीट से आ रही है।इसके बाद मीरापुर और सीसामऊ में भी धांधली हो रही है।लोगों को वोट करने से रोका जा रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी में हमारा प्रत्याशी खुद बता रहा है कि किस तरह बेइमानी हो रही है।कुंदरकी के थानाध्यक्ष, एडीएम मुरादाबाद, डीएम अजय प्रताप सिंह, मीरपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर चमनगंज, इंस्पेक्टर कर्नलगंज समेत कई अधिकारियों का नाम लेकर अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए।इलेक्शन कमीशन को बीजेपी की शिकायत पर बोले बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सिंहासन हिल गया है।हार के डर से बीजेपी गड़बड़ी करवा रही है।बीजेपी को जनता के साथ इनके ही लोग हरवा रहे हैं। दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी समाजवादी पार्टी की शिकायत पर राज्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी को निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें और उसे सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायत कर्ता को टैगकर इन्फॉर्म करें। किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए, किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो।