मंगलवार, 19 नवंबर 2024

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च 


Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर जेडी कार्यालय वाराणसी पर आयोजित धरना एवं तालाबन्दी आज चौथे दिन भी जारी रही।

 धरने में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से जेडी के तानाशाही रवैये की निंदा की और उन्हें शिक्षक विरोधी बताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने शासन को गुमराह किया और जब 4 नवंबर 2024 को दिसम्बर 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में पुनर्विचार करने एवं उनके रेगुलर वेतन भुगतान का स्पष्ट आदेश शासन द्वरा दिया जा चुका है तो एक बार फिर विभाग के कुछ अधिकारी उसकी गलत व्याख्या कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता।

     आज के धरने में मंडलीय संघर्ष समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बुधवार 20 नवंबर को सभी आन्दोलनकारी शिक्षक वाराणसी के मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।यह मार्च धरना स्थल से ही अपराह्न 03:00 बजे निकाला जाएगा। अन्य वक्ताओं में दिनेश सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद सिंह, हरिकेश यादव, त्रिभुवन सिंह, अरविंद कुमार, भानुप्रताप सिंह, ब्रह्मशेखर रॉय, श्यामसुंदर सिंह यादव, जयप्रकाश, धिरजा प्रसाद, मनोज वर्मा, आसरे आलम, गंगा राम यादव,प्रणय सिंह,राजेश मिश्रा,देवीचरण सिंह,सरोज यादव, मिर्जा, वहीदुल्लाह खान सइदी, कमलेश सिंह, प्रदीप चौधरी, सुनील सिंह, तारक नाथ यादव, गयापाल सिंह, सिधेश्वर सिंह, राजीव सिंह, सरवर खान, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश मिश्र, रेखा मिश्र, अर्चना, प्रेमनारायण सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल कुमार, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, अरुण सिंह आदि रहे।अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया। मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कल के रोड मार्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने की अपील की।

छोटी से छोटी घटनाओं पर भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें-पुलिस महानिरीक्षक

छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक
Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम


Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज़रत इमाम जैनुल आबेदीन की १४०८ वी जयंती देश और दुनिया के साथ ही अपने शहर बनारस में भी शिया समुदाय ने खुशियों के माहौल में इमाम का जश्न ए विलायत मनाया। महफिलों का सिलसिला सुबह की नमाज के बाद शुरू हो गया। मस्जिद कायम भेलूपुर में पहली महफिल का आयोजन हुआ। शाम को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में खुशियों के चिराग रौशन हुए।

इस अवसर पर तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि इमाम जैनुल आबेदीन ने सारी दुनिया को दुआ मांगने का सलीका सिखाया और सब्र से हर जंग जीतने का तरीका बताया। रसूल के चौथे जानशीन ने अपने दादा हजरत अली, अपने पिता इमाम हुसैन के पैगाम को सारी दुनिया तक पहुंचाया और सबको सही तरीके से जिंदगी गुजरने का सलीका सिखाया। 


इमाम जैनुल आबेदीन का जन्म १४०८ साल पहले १५ जमादी उल अव्वल  ३८ हिजरी को मदीने में हुआ था। शिया बहुल इलाको की २८ अंजुमनों ने रामनगर , बजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, नयी सड़क, लल्लापुरा, शिवपुर, अर्दली बाजार, नकखी घाट, दोषीपुरा, कच्चीबाग, राजपुरा, पठानीटोला, मुकीमगंज, प्रहलाद घाट, पड़ाव, दुल्हाईपुर, आदि क्षेत्रों में शिया हजरात ने महफिल सजाई और इमाम की जयंती का जश्न मनाया। इस अवसर पर कलाम पेश करने वालों में रेहान बनारसी, अतश बनारसी, अंसार बनारसी, वफ़ा बुतराबी, रोशन बनारसी आदि शामिल रहे। तकरीर करने वाले उलमा में मौलाना ज़मीरुल हसन, मौलाना अकील हुसैनी, हैदर अब्बास, तौसीफ अली, अज़ादार हुसैन, गुलज़ार मौलाई आदि लोग शामिल रहे।

रविवार, 17 नवंबर 2024

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत


Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। अखिलेश रविवार की शाम लगभग पौने पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। मोहम्मद ज़ुबैर की अगुवाई में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से मझवा के लिए रवाना हो गए। मझवा में अखिलेश की शाम छह बजे से जनसभा हुई। अखिलेश मझवा में जनसभा के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर चर्चा की। इसके बाद अखिलेश मुंबई के लिए रवाना हो गए।

लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी

भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर 


Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। ये वही मुलायम सिंह यादव हैं जिन्हें भाजपा राम विरोधी और कारसेवकों पर गोली चलाए जाने का दोषी मानती रही है। फिर ये कैसी सियासी पैतरेबाजी है कि बीजेपी कार्यालय पर सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव की तस्वीर उनकी ही बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लगवाई है। दरअसल नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर तस्वीर लगाकर श्रद्धांजलि दी गई है। हालांकि भाजपा कार्यालय पर नेताजी की तस्वीर देख बहुत से भाजपाई भी हैरत में पड़ गए हैं।

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन


Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच० एस० एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर कैम्पस में किया गया। जिसमें वाराणसी जिले के 14 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेन्ट के सेमीफाईनल में पहुँचने वाली टीमें क्रमशः एचएस एकेडमी, चोलापुर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल और एसओएस हर्मन माइनर थी। फाईनल मुकाबला एसओएस हर्मन माइनर और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, चन्दौली के बीच खेला गया, इस टुर्नामेन्ट में तृतीय स्थान पर जागरण पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और प्रथम स्थान पर एसओएस हर्मन माइनर स्कूल की टीम रही। टूर्नामेन्ट के समापन समारोह में एचएस एकेडमी के प्रधानाचार्य मो. आमिर, खेल प्रशिक्षक करुणाकर राय, कोच रवि मौर्य, आशीष सिंह, चन्द्रिका मौर्य मौजूद रहे। साथ में एसओएस हर्मन माइनर स्कूल के खेल प्रशिक्षक गुलाम मुस्तफा, जागरण पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक प्रियेश और शेखर दूबे, डीपीएस काशी के उपप्रधानाचार्य तन्मय पाठक और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक मिथलेश सुन्दरम मौजूद ने आयोजन की सफलता पर बधाई दी।

शनिवार, 16 नवंबर 2024

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....'

डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम


Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग के तत्वावधान में शनिवार को मुशायरे का आयोजन किया गया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित मुशायरे में शायरों ने उर्दू अदब की जुबान में राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं मोहब्बत की शायरी सुनाकर मिसाल पेश की। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शायरों ने एक से एक शायरी प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। 


मशहूर शायर समर गाजीपुरी ने सबसे पहले 'जहाँ हिन्दू मुसलमां सिख ईसाई रहते है मिलकर, जहाँ वालों उसी धरती को हिन्दुस्तान कहते है' सुनाया तो समूचा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। सुहैल उस्मानी ने 'अब मुझे तुम बुरा नही कहते, आईना देखने लगे हो क्या' सुनाया। मिर्जापुर से आये डॉ. शाद मशरीकी ने 'वही करता है खुशहाली की इज्जत, मज़ा चखा है जिसने मुफलिसी का' सुनाया। शमीम गाजीपुरी ने 'जरूर हाथ किसी का तो इसमें होता है चिराग खुद से कभी भी बुझा नहीं करते' सुनाया।

 


डॉ. नसीमा निशा ने 'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है' सुनाया, प्रोफेसर इशरत जहां ने 'हम एक थे अपना यह भारत महान था, कश्मीर, पाक, वर्मा भी हिंदुस्तान था, आपस में एकता थी बड़ा इत्मीनान था, जन्नत नुमा हमारा तुम्हारा मकान था' सुनाया। अहमद आज़मी ने 'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते' सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। बादशाह राही ने 'हक बयानी पर जब आ गया मुझको दुनिया सताने लगी' सुनाया, डॉक्टर कमालुद्दीन शेख उर्फ कमाल जौनपुरी ने 'अहले गुलशन के जख्मी बदन हो गए, अच्छे मौसम भी अब बदचलन हो गए' सुना कर महफ़िल का समापन किया। अध्यक्षता बसन्ता कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नफीस बानो ने किया।


इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने शुभकामनाएं दी, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. राहुल ने शायरों का स्वागत किया। संयोजन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. हबीबुल्लाह ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रो. इंद्रजीत मिश्रा, प्रो. मधु सिसोदिया, प्रो. प्रशांत कश्यप, डॉ. संजय सिंह, प्रो. संजय शाह, डॉ. नजमुल हसन आदि सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।