पीएम मोदी ने जीता बनारस
Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 33 लोकसभा सीटें जीती है इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत भी शामिल हैं। जीत के बाद मोदी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है। ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है। मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी। वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोटों से हराया यहां बसपा के अतहर जमाल लारी तीसरे स्थान पर रहे।
यूपी में भाजपा का कौन प्रत्याशी कहां से जीता
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर 28670 वोट से जीते, मेरठ से अरुण गोविल 10585 वोटों से जीते, गाजियाबाद से अतुल गर्ग 336965 वोट से जीते। मथुरा से हेमामालिनी 293407 वोटों से जीती, गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा 559472 वोट से जीते, हाथरस से अनूप वाल्मीकि 247318 वोट से जीते। बुलंदशहर से भोला सिंह 275134 वोटों से जीते, आगरा से एसपी सिंह बघेल 271294 वोट से फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर 43405 वोट से व बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार 34804 वोटों से चुनाव जीते। पीलीभीत से जितिन प्रसाद 164935 वोटों से, हरदोई से जयप्रकाश रावत 27856 वोटों से, उन्नाव से साक्षी महाराज 35818 वोटों से, लखनऊ से राजनाथ सिंह 135159 वोट से तो फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत 2678 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे। कानपुर से रमेश अवस्थी 20968 वोटों से, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 44345 वोटों से, झांसी से अनुराग शर्मा 102614 वोटों से जहां चुनाव जीतने में कामयाब रहे। कैसरगंज से करण भूषण 148843 वोट से जीते, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 42728 वोट से जीते तो बहराइच से आनंद कुमार 64227, महराजगंज से पंकज चौधरी 35451 वोट से, गोरखपुर से रवि किशन 103626 वोट से जीते, कुशीनगर से विजय कुमार 81790 वोट से जीते। ऐसे ही देवरिया से शशांकमणि त्रिपाठी 34842 वोट से, बांसगांव से कमलेश पासवान 3150 वोटों से तो गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह 46224 वोटों से चुनाव जीत गए।
वहीं फूलपुर से प्रवीण पटेल 4332 वोट, भदोही से विनोद बिंद 44072 वोटों से अलीगढ़ से सतीश गौतम 15647 वोटों से, शाहजहांपुर से अरुण सागर 55379 वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे। मिश्रिख से अशोक रावत 33406 वोटों से जीते