बुधवार, 5 जून 2024

UP में बीजेपी ने महज़ 33 लोकसभा सीटें जीती

पीएम मोदी ने जीता बनारस 


Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 33 लोकसभा सीटें जीती है इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत भी शामिल हैं। जीत के बाद मोदी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है। ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है। मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी। वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोटों से हराया यहां बसपा के अतहर जमाल लारी तीसरे स्थान पर रहे।

यूपी में भाजपा का कौन प्रत्याशी कहां से जीता

अमरोहा से कंवर सिंह तंवर 28670 वोट से जीते, मेरठ से अरुण गोविल 10585 वोटों से जीते, गाजियाबाद से अतुल गर्ग 336965 वोट से जीते। मथुरा से हेमामालिनी 293407 वोटों से जीती, गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा 559472 वोट से जीते, हाथरस से अनूप वाल्मीकि 247318 वोट से जीते। बुलंदशहर से भोला सिंह 275134 वोटों से जीते, आगरा से एसपी सिंह बघेल 271294 वोट से फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर 43405 वोट से व बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार 34804 वोटों से चुनाव जीते। पीलीभीत से जितिन प्रसाद 164935 वोटों से, हरदोई से जयप्रकाश रावत 27856 वोटों से, उन्नाव से साक्षी महाराज 35818 वोटों से, लखनऊ से राजनाथ सिंह 135159 वोट से तो फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत 2678 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे। कानपुर से रमेश अवस्थी 20968 वोटों से, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 44345 वोटों से, झांसी से अनुराग शर्मा 102614 वोटों से जहां चुनाव जीतने में कामयाब रहे। कैसरगंज से करण भूषण 148843 वोट से जीते, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 42728 वोट से जीते तो बहराइच से आनंद कुमार 64227, महराजगंज से पंकज चौधरी 35451 वोट से, गोरखपुर से रवि किशन 103626 वोट से जीते, कुशीनगर से विजय कुमार 81790 वोट से जीते। ऐसे ही देवरिया से शशांकमणि त्रिपाठी 34842 वोट से, बांसगांव से कमलेश पासवान 3150 वोटों से तो गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह 46224 वोटों से चुनाव जीत गए।

वहीं फूलपुर से प्रवीण पटेल 4332 वोट, भदोही से विनोद बिंद 44072 वोटों से अलीगढ़ से सतीश गौतम 15647 वोटों से, शाहजहांपुर से अरुण सागर 55379 वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे।  मिश्रिख से अशोक रावत 33406 वोटों से जीते 

मंगलवार, 4 जून 2024

Akhilesh yadav बोलें जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम

संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की जीत: अखिलेश यादव 

Varanasi (dil India live). इंडिया गठबंधन और सपा के बेहतरीन प्रदर्शन जीत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है। ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं। ये बँटवारे की नकारात्मक राजनीति के ख़िलाफ़, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है। ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है। सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया।

उत्तर प्रदेश के इन 37 सीटों पर सपा को जीत

➡कन्नौज से अखिलेश यादव 170922 वोटों से जीते

➡मैनपुरी से डिंपल यादव 221639 वोट से जीतीं

➡आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव 161035 वोटों से जीते

➡गाजीपुर से अफजाल अंसारी 124861 वोटों से जीते

➡कैराना से इकरा हसन 69116 वोटों से जीतीं

➡मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 24672 वोटों से जीते

➡रामपुर से मुहिबुल्ला 87434 वोटों से जीते

➡मुरादाबाद से रुचिवीरा 105762 वोटों से जीतीं

➡संभल से जियाउर्रहमान बर्क 121494 वोट से जीते

➡फिरोजाबाद से अक्षय यादव 89312 वोट से जीते

➡आंवला से नीरज मौर्य 15969 वोटों से जीते

➡खीरी से उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से जीते

➡बदायूं से आदित्य यादव 34991 वोटों से जीते

➡धौरहरा से आनंद भदौरिया 4449 वोटों से जीते

➡मोहनलालगंज से आरके चौधरी 70292 वोट से जीते

➡सुल्तानपुर से रामभुआल निषाद 43174 वोट से जीते

➡प्रतापगढ़ से शिवपाल सिंह पटेल 66206 वोट से जीते 

➡इटावा से जितेंद्र कुमार दोहरे 58419 वोट से जीते

➡जालौन से नारायण अहिरवार 53898 वोट से जीते

➡बांदा से कृष्णा पटेल 71210 वोटों से जीतीं

➡फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीते

➡कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज 103944 वोटों से जीते

➡बस्ती से राम प्रसाद चौधरी 100993 वोट से जीते

➡फैजाबाद से अवधेश प्रसाद 54567 वोट से जीते

➡अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा 137247 वोट से जीते

➡श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा 76673 वोट से जीते

➡लालगंज से दारोगा प्रसाद सरोज 115023 वोट से जीते

➡संतकबीरनगर से पप्पू निषाद 92170 वोट से जीते

➡घोसी लोकसभा से राजीव राय 162943 वोट से जीते

➡बलिया से सनातन पांडेय 43384 वोटों से जीते

➡जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा 99335 वोटों से जीते

➡मछलीशहर से प्रिया सरोज 35850 वोटों से जीतीं

➡चंदौली से विरेंद्र सिंह 21565 वोटों से जीते

➡रॉबर्ट्सगंज से छोटे लाल 129234 वोटों से जीते

➡एटा लोकसभा से देवेश शाक्य 28052 वोटों से जीते

➡सलेमपुर से रमाशंकर राजभर 3573 वोटों से जीते

सोमवार, 3 जून 2024

Ghazi Miya की फिर लौटी बारात

शादी न होने की निभाई गई रस्म, लगा मेला





Varanasi (dil India live)। जैतपुरा क्षेत्र के बड़ीबाजार सलारपुरा में रविवार को हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी (गाजी मियां) की शादी की रस्म निभाई गई। इस दौरान दरगाह पर उमड़ी दोनों वर्गों के अकीदतमंदों की भीड़ से पूरा इलाका गुलज़ार था, इस दौरान गाजी मियां का उर्स भी मनाया गया और मजार पर लगे मेले में वाराणसी और आसपास के जायरीन फातिहा पढ़ने, गुलपोशी और चादरपोशी के लिए जुटे रहे। देर रात जैनपुरा छहमुहानी स्थित मोहम्मद सलाउद्दीन के आवास से गाजे बाजे और आतिशबाजी के बीच गाजी मियां की बारात निकली। मजार पर बरात के पहुंचने के बाद परम्परानुसार घरातियों व बरातियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शादी की रस्म चल ही रही थी कि वहां रखा मटका टूट गया, फिर क्या था बाराती नाराज़ हो गये। बात बढ़ती गई और शादी की रस्म अगले वर्ष के लिए टाल दी गई। दरगाह कमेटी के गद्दीनशीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि सदियों से हर साल धूमधाम से बारात निकाली जाती है, सारी रस्में भी अदा होती हैं, लेकिन गाजी मियां की शादी नहीं हो पाती। इस लक्खी मेले में मुस्लिम और हिन्दू दोनों वर्ग के लोग अकीदत से शामिल होते है। उधर, गाजी मियां की शादी में आंधी पानी आने की भी सदियों से परम्परा है।

गाज़ी मियां के मेले के में लगा चिकित्सा व गुमशुदा बच्चों का सहायता शिविर

सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया



Varanasi (dil India live). समस्त जानदारों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य माना जाता है, इस पुनीत कार्य के लिए सभी धर्म के लोगों को बढ़ चढ़ कर चाहिए, हमे सेवा खुशी खुशी करनी चाहिए, उससे घबराना नहीं चाहिए। उक्त बातें हिन्दू मुस्लिम एकता एवं सौहार्द का प्रतीक सैय्यद सालार मसऊद गाजी मियां के ऐतिहासिक उर्स व मेले के अवसर पर रविवार को बड़ीबाज़ार बुनकर मार्केट,वाराणसी में सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की ओर से निःशुल्क चिकित्सा एवं गुमशुदा बच्चों /बड़ों का सहायता शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कही। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा से मनुष्य को सुख शांति की अनुभूति होती है जिस से मनुष्य कर्तव्य पथ पर अग्रसर होता है, आगे उन्होंने कहा कि हमें फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए, फास्ट फूड से अनेकों प्रकार की बीमारिया जन्म लेती है गंगा जमुनी तहजीब के शहर बनारस में सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर त्योहार मनाते रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर नसीम अख्तर ने कहा कि ऐसे कामों से खुदा बहुत खुश होता है, जो सिर्फ निःशुल्क मानव सेवा करता है उन्हे जन्नत में जाने का रास्ता आसान हो जाता है। बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी ने कहा कि यह संस्था पिछले 29 वर्षों से सैकड़ों जगह पर इस प्रकार का शिविर लगा कर बड़ा ही पुनीत कार्य करती चली आ रही है। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लोगों को रोग से बचाव के उपाय के साथ स्वस्थ रहने के गुण बताए तथा अपने खाने पीने पर विशेष सावधानी बरतने को सलाह दिया।

शिविर में 275 महिला-पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएँ वितरित की गई तथा 25 गुमशुदा बच्चों/बड़ों को ध्वनि प्रसारण के माध्यम से अभिभावकों से मिलवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, संचालन सचिव जावेद अख्तर, अब्दुर्रहमान ने किया।

            शिविर को कामयाब बनाने में डॉक्टर एहतेशामुल हक, एच. हसन नन्हें, मुस्लिम जावेद अख्तर, अजय कुमार वर्मा, महबूब आलम, अब्दुर्रहमान, शमीम रियाज़, डॉक्टर नसीम अख्तर, डॉक्टर मोहम्मद अरशद, डॉक्टर मुहम्मद जाहिद, डॉक्टर अजहर खान, डॉक्टर साजिद, डॉक्टर बेलाल, इशरत उस्मानी, पार्षद मुहम्मद तैयब, पूर्व पार्षद रमजान अली, अबू हाशिम एडवोकेट, मुख्तार अहमद, मोहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, डॉक्टर जियाउर्रहमान सोनू, जुल्फेकार अली नक्शबंद, असलम खलीफा, सुलेमान अख्तर, शकील अंसारी,शाहनवाज खान, ज़ीशान अख्तर, इरफान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा है।

रविवार, 2 जून 2024

GNRF इंडिया ने की खिदमत, यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी

गर्मी और उमस में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने यात्रियों की किया खिदमत




Varanasi (dil India live)। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने सिटी स्टेशन अलईपुरा व मदनपुरा में लोगों की खिदमत की। इस दौरान भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर लोगों का दिल जीत लिया।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने कहा कि गरीब, ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व अन्य राहगीर इस भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहे हैं पानी की कमी से वो कई तरह की बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी किया जाएं तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, जुलकरनैन बरकाती, मो. वसीम, मदनी रज़ा, इरफान, सैफ, मुजम्मिल व सरफराज आदि मौजूद थे।

शनिवार, 1 जून 2024

VARANASI MP ELECTION NEWS: महज़ 56.35 फीसदी ही हुआ मतदान, सभी लोग हैरान

शुरुआती दौर में तेज़ी से हुई थी वोटिंग, अंतिम तीन घंटे रहे बेहद सुस्त 














Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदान के कम प्रतिशत ने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां का मतदान प्रतिशत पिछले दो बार की तुलना में कम हुआ है। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वाराणसी में इस बार कुल 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि शुरुआती दौर में सुबह छह बजे से ही लोगों की कतार लग गई थी और वोटिंग तेज़ी से हुई थी, लेकिन अंतिम तीन घंटे बेहद सुस्त रहें। आंकड़ों पर गौर करें तो शहर उत्तरी- 54.55 प्रतिशत, शहर दक्षिणी-57.7 प्रतिशत, कैंट- 51.47 प्रतिशत, सेवापुरी-60.93 प्रतिशत व रोहनिया में – 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं वाराणसी के चंदौली लोकसभा अंतर्गत शिवपुर विधानसभा में 63.53 व अजगरा में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ।कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। वैसे यह बात सर्वविदित है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का फायदा हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी को होता है, लेकिन अब मोदी के गढ़ में कम मतदान ने भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पीएम को 10 लाख वोट दिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था। इसी के बूते पर भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था। अब देखना यह है कि सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा। इसके लिए 4 जून तक करना होगा इंतजार।हालांकि मौसम में नमी रहने के  बावजूद कम मतदान ने कई सवाल खड़ा कर दिया हैं। कम मतदान ने सभी दलों की धुकधुकी बढ़ा दी है। 

गुरुवार, 30 मई 2024

BHU के डा. ओमशंकर ने तोड़ा आमरण अनशन, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई


Varanasi (dil India live). बीएचयू कार्डियोलाजी विभाग में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डा. ओमशंकर ने गुरुवार को 20 वें दिन अपना अनशन समाप्त  कर दिया। महात्मा गांधी के प्रपौत्र और गांधीवादी चिंतक तुषार गांधी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। प्रोफेसर ने अब न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान प्रोफेसर ने कहा कि यदि समाज को गरीब और वंचित की खाई से बाहर निकालना है तो समाज के गरीबों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से 10 फीसद बजट उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि लोग आज उठकर संघर्ष नहीं करेंगे तो न तो संविधान बचेगा और न देश। बीएचयू इसका नमूना है कि कैसे यहां संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब कानून लड़ागी लड़ी जाएगी। 

बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ व कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर हृदय रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे थे। उन्होंने पहले वीसी आवास के बाहर अपना अनशन शुरू किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अपने चेंबर के बाहर अनशन पर बैठ गए। इसी बीच बीएचयू प्रशासन की ओर से उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था। तुषार गांधी के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे याद आयी उनकी उपलब्धि

Chandoli (dil India live). स्थानीय रिक्शा स्टैंड मुगलसराय चंदौली में हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। बै...