शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

Prayagraj के स्वावलंबन मेले में 'हुनर ए बनारस' की धूम

बनारस की खुशबू से महका प्रयागराज का मेला स्थल 


Prayagraj (dil India live). भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा प्रयागराज में आयोजित स्वावलंबन मेला में साई इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर पर अर्पित फूलों से निर्मित अगरबत्ती, धूप, कोन, हवन कप के साथ साथ दीवाली के गिफ्ट आदि के स्टाल लगाए गए हैं। मेले में हुनर ए बनारस की धूम रही। मेला स्थल बनारस की खुशबू से महक उठा। अगरबत्ती और धूप की सुगंध लोगों को अपनी ओर खींच रही थी।

इससे पहले स्टॉल का शुभारंभ प्रयागराज के मेयर गणेश केशरवानी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर व्यापार मंडल, प्रयागराज के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, सिडबी, लखनऊ के सहायक महाप्रबंधक नीरज भल्ला, प्रयागराज सिडबी के मैनेजर शशांक कुमार,  शोभित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

Media की जिम्मेदारी है सामाजिक ताने बाने को बनाये रखना: सुमित अवस्थी

सांस्कृतिक अध्ययन पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी




Varanasi (dil India live). 13.10.2023. वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कहा कि सामाजिक ताने बाने को बनाये रखने का दायित्व मीडिया का रहा है। धीरे धीरे सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे ने उस ताने बाने को बिगाड़ने में ज्यादा भूमिका निभाई। वे डीएवी में अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'सांस्कृतिक अध्ययन : भाषा, साहित्य एवं मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी के समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा की अपने व्यक्तित्व को उठाना है कि तो हमें व्यक्तिवादी सोच से ऊपर उठना होगा। भाषा, साहित्य और मीडिया तीनों एक दूसरे के पूरक है। मीडिया में बदलते दौर के साथ चुनौती और बढ़ गयी है, तकनीक के साथ हमे खुद को बदलना होगा। बदलती तकनीक का उपयोग हमें सकारात्मक रूप में कर समाज के लिए कुछ बेहतर करने की दिशा मे करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता के गिरते मूल्यों को छोटे शहर के पत्रकारों ने अब भी बचा कर रखा है। 

विशिष्ट वक्ता पौलेण्ड, अंग्रेजी भाषा विश्वविद्यालय से आये डॉ. लुकाज बरेंसकी ने कहा कि पोलिश साहित्य के अनुवाद से हमने सांस्कृतिक विभिन्नताओं को जाना और समझा। यह साहित्य और मीडिया का ही लाभ है जिसमें हम उन देशों की संस्कृति और विरासत को समझ पाते है जिनकी भाषा हमसे इतर है। विशिष्ट वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर कृष्ण मोहन पाण्डेय ने कहा कि मीडिया के बढ़ते प्रभाव के दौर में विचारों की स्वतंत्रता अत्यंत आवश्यक है। स्वतंत्र विचारों से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। मीडिया को बंधन में रखना लोकतंत्र के लिए उचित नही है। अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्य गोपाल ने किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत डॉ. इंद्रजीत मिश्रा ने किया। संचालन डॉ. महिमा सिंह ने किया।

वक्ताओं में ये भी रहे शामिल

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. अनुराग दवे ने भारतीय सिनेमा में हुए बदलाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उनके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. वरुण गुलाटी ने भारत के संदर्भ में, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. सुधीर नारायण सिंह ने सांस्कृतिक अध्य्यन के प्रारंभिक दौर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राहुल चतुर्वेदी ने प्रशंसक संस्कृति पर प्रकाश डाला।

इनकी रही सहभागिता 

संगोष्ठी में देश विदेश के लगभग 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। नेपाल, रूस, यूक्रेन के अलावा ब्रिटेन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज के उपाचार्य प्रो. समीर पाठक, डॉ. राहुल, डॉ. विजय नाथ दुबे, डॉ. संगीता जैन, डॉ. वंदना बालचंदनानी, साकेत मिश्रा, संस्कृति पाण्डेय आदि सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

इसे ही तो कहते हैं "सौहार्द की काशी"

मुस्लिम समाजसेवी को शंकराचार्य ने किया सम्मानित 


Varanasi (dil India live). 12.10.2023. मेरी एक आंख गंगा, मेरी एक आंख यमुना, मेरा दिल है एक संगम, जिसे पूजना हो आए...। यह कलाम कभी नजीर बनारसी ने बनारस की गंगा जमुनी तहजीब से प्रभावित होकर लिखा था। दशकों बाद आज यह कलाम "सौहार्द की काशी" में मशहूर शायर नजीर बनारसी के अशरार की गवाही देता उस समय नज़र आया जब पूर्व शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में श्री शंकराचार्य सेवा सम्मान से एक मुस्लिम समाज सेवी को सम्मानित किया गया। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद 

सरस्वती 1008 द्वारा विद्यामठ में वरिष्ठ समाजसेवी अतहर जमाल लारी को सम्मानित किया। अतहर जमाल लारी जय प्रकाश नारायण के आंदोलनों में साथ रहे हैं और लगातार हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करते रहे हैं। लारी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी थे। चंद्रशेखर ने ही अतहर जमाल लारी को बनारस में जनता पार्टी से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।

एक ऐसे समय में जब जाति और धर्म को लेकर सियासत ने आपसी दूरियां बढ़ा दी है, हिंदू मुस्लिम के बीच सौहार्द के विपरित लगातार परस्पर विरोधी बयान आ रहे हैं। ऐसे समय में हिंदू धर्म गुरू द्वारा मुस्लिम का सम्मान शांति और सौहार्द के सेतु का काम करेगा।  

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

Railway सलाहकार समिति सदस्यों ने वाराणसी स्टेशन का किया निरीक्षण


Varanasi (dil India live).11.10.2023. राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रेल मंत्रालय के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य रमा के अतुल सिंह, जुबैद उर रहमान, अरविंद कुमार त्रिपाठी एवं डा. गुफरान जावेद ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर खान खान-पान व्यवस्था खानपान स्टालों, सफाई व्यवस्था तथा रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत कर उनसे फीडबैक लिया। शौचालय की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ट्रैक पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग एवं एन आई वर्क के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दल ने रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाए जाने की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कुछ कमियां पाई जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय तथा नॉर्दर्न रेलवे मुख्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किए जाने की जानकारी दी।

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

Kamal के फूल में प्रकट होंगे Sant kabir

लहरतारा स्थल का कमिश्नर ने किया निरीक्षण 

-देखने के बाद कमिश्नर बोले प्रकाट्य स्थल को विकसित करना लक्ष्य


Varanasi (dil India live).08.10.2023. लहरतारा स्थित तालाब के बीच में कमल के फूल में संत कबीरदास प्रकट होंगे. इसके साथ ही आठ करोड़ से कबीर प्रकाट्य स्थल लहरतारा परिसर को विकसित किया जाएगा. यह जानकारी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी. प्रकाट्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि कबीर प्रकाट्य स्थल को विकसित करना शासन की प्राथमिकता में है. इस सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

प्रदेश सरकार ने प्राचीन संत कबीर प्रकाट्य स्थल लहरतारा के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकृत की है. इस पैसे से होने वाले विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए  कमिश्नर कौशल राज शर्मा संत कबीर प्रकट स्थल पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने कबीर साहब का दर्शन किया. इसके बाद पूरे परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही मठ के महंत गोविंद दास शास्त्री से विकास कार्यों को लेकर बातचीत की. कमिश्नर ने आश्रम परिसर और तालाब की पौराणिकता के बारे में जानकारी की. बताया गया कि सद्गुरु कबीर साहब की प्राकट्य इसी लहरतारा सरोवर में कमल के फूल पर पाया गया था. यदि लहरतारा सरोवर के बीचों बीच इस दृश्य को स्थापित किया जाएगा तो यह दृश्य अद्भुत होगा. इस पर कमिश्नर ने पूरे परिसर की सुनियोजित तरीके से विकास का खाका तैयार कर दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी शैलेश सिंह, जेई अजय मिश्रा, संत दिनेश दास आदि लोग मौजूद थे.

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

Together for trust थीम के साथ मनेगा 'विश्व डाक दिवस'

9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस व 9 से 13 तक मनेगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

ऐतिहासिक घटनाक्रमों का गवाह रहा है डाक विभाग

'वित्तीय सशक्तिकरण से अंत्योदय' के लक्ष्य के साथ मनेगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


Varanasi (dil India live).08.10.2023. डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे विश्व में 9 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस' मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम Together for trust है। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 'डाकिया डाक लाया' से 'डाकिया बैंक लाया' तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं। तमाम ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का डाक विभाग गवाह रहा है। देश की सीमाओं से परे अन्य देशों तक पहुँचने में भी हमारी मदद करता है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इसी क्रम में 9-13 अक्टूबर तक 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' मनाया जाएगा और हर दिन को एक उत्पाद या सेवा विशेष पर फोकस किया जायेगा-

9 अक्टूबर - विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर - वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर - फिलेटली दिवस , 12 अक्टूबर - मेल एवं पार्सल दिवस, 13 अक्टूबर - अंत्योदय दिवस

इसलिए मनाया जाता है विश्व डाक दिवस

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विश्व डाक दिवस का उद्देश्य विश्व भर में लोगों के दैनिक जीवन, व्यापार और सामाजिक तथा आर्थिक विकास में डाक सेवाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 'एक विश्व-एक डाक प्रणाली' की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर, 1874 को 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन' की स्थापना बर्न, स्विट्जरलैंड में की गई, जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था, जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस स्थापना दिवस को 'विश्व डाक दिवस' के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर होंगे विभिन्न आयोजन

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक सप्ताह के दौरान डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा। वहीं डाक सेवाओं की कार्यप्रणाली को समझने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा डाकघरों का भ्रमण, क्विज, स्टैम्प डिजाइन, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, सेमिनार, वर्कशॉप, उत्कृष्टता हेतु डाक कर्मियों का सम्मान, डाक निर्यात केंद्र, मेल व पार्सल कस्टमर्स मीट, आधार कैम्प, वित्तीय साक्षरता कैम्पेन, बचत सेवाओं, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उत्पादों इत्यादि को लेकर हर जिले में वित्तीय सशक्तिकरण मेलों और डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

थाना चौक में पुलिस ने किया हिस्ट्री शीटरस संग मीटिंग

पुलिस का करेंगे सहयोग, अपराध न करने का दिलाया भरोसा 




Varanasi (dil India live). 06.10.2023. पुलिस आयुक्त  कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश चौक थाना पर सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय की अध्यक्षता में थाना स्थानीय में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग कराई गई. मीटिंग का उद्देश्य सभी का भौतिक सत्यापन करना उनके बारे में जानकारी रखना वर्तमान में उनके द्वारा क्या किया जा रहा है? उनके भरण पोषण का जरिया क्या है? उनके  पारिवारिक जन क्या कर रहे हैं ? इस उद्देश्य से मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें थाने के अधिकतर हिस्ट्रीशीटर मीटिंग में प्रतिभाग लिए जो हिस्ट्री शीटर जेल में है या किसी मुकदमे में वांछित है उनके अलावा सभी लोग उपस्थित हुए. उपस्थित हिस्ट्री शीटर से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में भी अपराध में लिप्त न रहने का आश्वासन भी दिया गया. इस दौरान हिस्ट्री शीटर ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि यदि कोई अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तो पुलिस को अवगत कराएंगे. मीटिंग के दौरान थाना चौक पर प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी चौकी दालमंडी, प्रभारी चौकी ब्रम्हनाल व अन्य पुलिसगण ने फोटो शूट भी करवाया.

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...