बुधवार, 21 जून 2023

World Yoga Day पर किया योग

भारत माता इन्स्टीट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Varanasi (Dil India live). राजातालाब क्षेत्र स्थित भारत माता इन्स्टीट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जिसमें योग को मानवता से जोड़ते हुए योगाभ्यास का महत्व, मानवता और योग का परस्पर संबंध इत्यादि विषयों पर बच्चों ने अनेक गतिविधियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया व स्पष्ट किया कि अगर मनुष्य स्वस्थ है तो अनेक कार्यों को कर सकता है और स्वस्थ रहने के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को दैनिक योगासनों को अपनी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने को कहा। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया। अंत में आभार डायरेक्टर हंश नारायण शर्मा ने किया। इस दौरान डा. महेंद्र सिंह पटेल, बंश नारायण शर्मा, हंश नारायण शर्मा, तेज बहादुर सिंह पटेल, डा. राजेंद्र पटेल, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, सुरेश  पटेल, अरविंद पटेल, पवन पटेल सहित छात्र और छात्राओं की उपस्थिति थी।

रविवार, 11 जून 2023

Internet or social media के दौर में भी पुस्तकालयों की अहम् भूमिका : पोस्टमास्टर जनरल

पुस्तकालयों के माध्यम से देश की सभ्यता, संस्कृति, विरासत आगामी पीढ़ियों तक पहुँचती है

Pmg कृष्ण कुमार यादव ने मां सरस्वती पुस्तकालय का किया उद्घाटन




Varanasi (dil india live). पुस्तकालय सिर्फ किताबों और पत्र-पत्रिकाओं के संग्रहण व अध्ययन का जरिया मात्र नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से देश की सभ्यता, संस्कृति, विरासत, संस्कार  आगामी पीढ़ियों तक पहुँचते हैं। पुस्तकालय सभ्य समाज की पहचान होते हैं। इंटरनेट व सोशल मीडिया के इस दौर में विविध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, आदि के प्रमाणीकरण में भी पुस्तकालयों की अहम् भूमिका है। उक्त विचार वरिष्ठ साहित्यकार एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने नव भारत निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित ऋषिव वैदिक अनुसंधान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शुद्धिपुर, वाराणसी में मां सरस्वती पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बीएचयू वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अपर्णा सिंह की पुस्तक "दि पैन मॉडल ऑफ़ एस्योर्ड कैरियर प्रेडिक्शन्स" का विमोचन भी किया, वहीं कवि सम्मेलन में भागीदार युवा कवियों आयुष कश्यप, आशीष द्विवेदी, रमाकान्त, अंश ग़ाफ़िल, सुधांशु रघुवंशी कुटज, नीरज नीर को सम्मानित भी किया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समाज और राष्ट्र की दशा व दिशा के निर्धारण में पुस्तकालयों की अहम भूमिका है। किताबें सबसे अच्छी मित्र और धरोहर होती हैं। शोध और नवाचार में पुस्तकालयों की अहम् भूमिका है। पुस्तकालय स्वयं में ज्ञान मन्दिर हैं जहाँ स्वयं देवी सरस्वती विराजमान होती हैं, तभी तो मनुष्य यहाँ  ज्ञान रुपी धन को पाकर जीवन के अज्ञान रुपी अँधेरे को दूर कर पाता है। आज प्रिंटेड पुस्तकों के साथ-साथ ई-बुक्स और डिजिटल बुक्स का भी दायरा बढ़ रहा है। ऐसे में आजादी के अमृत काल के बजट में देश में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा भी की गई है। 

श्री यादव ने मां सरस्वती पुस्तकालय के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय अनुसंधान, सूचना, ज्ञान और पढ़ने की खुशी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे अध्ययन-अध्यापन में रूचि रखने वालों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों, गरीब बच्चों और शोधार्थियों को काफी मदद मिलेगी। 

बीएचयू वाराणसी के लाइब्रेरियन श्री केडी सिंह ने कहा कि पुस्तकें मार्गदर्शक होती हैं और पुस्तकालय ज्ञान के अमूल्य भंडार होते हैं। पुस्तकों के माध्यम से जीवन के विविध आयामों को  समझा जा सकता है। पुस्तकालय हमें बुरी आदतों से बचाकर अच्छा नागरिक बनाते हैं।  

नव भारत निर्माण समिति के संयोजक श्री बृजेश सिंह ने कहा कि पुस्तकालय हमारे सामाजिक और शैक्षिक जीवन का एक अहम स्थान हैं। युवाओं को पुस्तकालयों की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता है और मां सरस्वती पुस्तकालय इस ओर पहल करके अहम भूमिका निभाएगा। 


इस अवसर पर नव भारत निर्माण समिति के संयोजक बृजेश सिंह, सचिव प्रमोद पांडेय, डॉ. शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी, पंडित देवशीष डे, आचार्य नवनीत त्रिपाठी, शिखा सिंह, अंबरीश ठाकुर, दान बहादुर सिंह, आचार्य नवनीत त्रिपाठी, सुभाशीष चटर्जी, रमेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षाविद व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

NER में अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता

आदर्श के आतिशी शतक से सोनकर अकेडमी की धमाकेदार जीत


Varanasi (dil india live)। एनईआर ग्राउंड( लहरतारा) में आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र (रामनगर ) की ओर से आयोजित अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को सोनकर क्रिकेट अकैडमी बनाम आसमा क्रिकेट एकेडमी (भदोही)के बीच मैच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनकर क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 20 ओवर  में दो विकेट पर 173 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन आदर्श ने 104 एवं शिवम ने 62 रन बनाये। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आसमा क्रिकेट एकेडमी भदोही 20 ओवर की समाप्ति पर छह विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आसमां क्रिकेट एकेडमी 27 रनों से मैच हार गई।मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने सोनकर क्रिकेट एकेडमी के बेहतरीन बल्लेबाज 104 रन बनाने वाले आदर्श मोदनवाल को दिया गया।

स्टार इलेवन गाजीपुर ने जीता दूसरा मैच-

आज का दूसरा मैचराज स्पोर्ट्स अकैडमी वर्सेस स्टार इलेवन  गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर राज्य स्पोर्ट्स अकैडमी  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 88 रन ही बना पाई जिसमें सबसे ज्यादा रन अक्षय 16 अर्पित 15 रहा स्टार इलेवन गाजीपुर की तरफ से अमन ने 3 विकेट एवं गौरव ने तीन विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी स्टार इलेवन गाजीपुर 5 विकेट से मैच स्कोर 88 रन रन बनाकर मैच को जीत लिया।

शनिवार, 10 जून 2023

Accident में कांग्रेसी नेता कबबन के भतीजे कि हालत गंभीर





Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन के भतीजे नबील हैदर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।
नबील आज सुबह वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ जा रहे थे लगभग 7:00 बजे उनकी गाड़ी बदलापुर प्रतापगढ़ हाईवे पर लगभग 10 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं बेहोश हो गए। राहगीरों ने घायल नबील को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया और परिवार को सूचना दी ,सूचना पाकर परिवार के लोग बदलापुर पहुंचकर घर नबील को लेकर वाराणसी  निजी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों के मुताबिक बाया कन्धा फैक्चर और चेहरे पर गंभीर चोट है उनका आप्रेशन होगा।

शुक्रवार, 9 जून 2023

मानवीय मूल्यों के पालन से ही मिलेगी शांति : फर्नांडीज

दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर’ का समापन 





New delhi (dil india live)। भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली द्वारा संचालित शांति सद्भावना मंच से जुड़े शांति प्रशिक्षकों का दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर’ का समापन सामाजिक सद्भावना एवं शांति के लिए जन जन को जागरूक करने के संकल्प के साथ हो गया। शिविर में फादर डॉ डैंज़िल ने कहा कि मानवीय मूल्यों के पालन से हम समाज में शांति और सद्भावना स्थापित कर सकते हैं। देश में शांति स्थापना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिये हर पहलू को हमें जानना, सीखना और समझना होगा। भारत विविधता और सामाजिक सद्भाव का देश है, इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इस लिहाज से यह ट्रेनिंग महत्वपूर्ण थी। 

 फादर थॉमस ने कहा कि शांति सद्भावना पर नागरिक और विद्यार्थी मंच में कार्य योजना बनी है। जिसमें रिसर्च, अध्ययन, आंकड़े इकट्ठा करना, हेल्थ, शिक्षा, मानवीय मूल्य, पर्यावरण आदि पर काम करना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।  रुबिन मिंज ने रिपोर्ट राइटिंग, फोटोग्राफी और सोशल मीडिया की जानकारी साझा की। और कहा कि इसके बेहतर उपयोग से सामाजिक तनाव को कम करने में सुविधा मिलेगी।

 जोसेफ जेम्स ने ‘डू नो हार्म’ पर विस्तृत चर्चा करते हुए सेवन स्टेप बताए। इसके जरिये कैसे नकारात्मकता को सकारत्मकता में बदल सकते है और टकराव की स्थिति में अपने विवेक से विवाद को कम कर सकते है। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश से आये प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक प्रो मोहम्मद आरिफ ने संविधान के मूल्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान प्रजा से नागरिक बनने की कहानी है तथा धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव इसकी आत्मा है। फादर जेवियर सोरंग, फादर स्टैनी तिर्की ने शांति, व्यवस्था एवं संविधान पर चर्चा की। संचालन करते हुए शांति सद्भावना मंच के परियोजना अधिकारी पास्कल तिर्की ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अग्रिम योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। 

डॉ. अरुण उरांव ने पूरे कार्यशाला की निगरानी और नए टिप्स देते हुए गेम्स के माध्यम से मानसिक चेतना जागृत किया। इस सम्मेलन में सात राज्यों के समन्वयक समेत पचास से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Haider guddu सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष


Varanasi (dil india live). मोहम्मद हैदर गुडडू एक बार फिर से समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष बनाये गये हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर समाजवादी पार्टी और हैदर गुडडू के समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान उन्हे फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

बुधवार, 7 जून 2023

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय: Vandana Singh


Varanasi (dil india live)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी की सामाजिक संस्था साईं वंदना वेलफेयर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी कि सदस्यों ने संस्थापिका वंदना सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कर, प्रकृति और हमारे बीच के अटूट संबंध पर प्रकाश डाला।

उक्त मौके पर संस्था की संस्थापिका वंदना सिंह ने कहा कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।  इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है हालांकि आज के आधुनिकीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बन गया है। इसके चलते दुनियाभर में चिंताजनक जलवायु परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में करोना काल के समय हम लोगों ने ऑक्सीजन की किल्लत को महसूस किया है। अपने खास सगे संबंधियों को दम तोड़ते देखा है। अतः इन घटनाओं से सबक लेते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को ऑक्सीजन युक्त बनाना होगा।

उक्त मौके पर संस्था की सदस्य रंजू देवी, सुमन सिंह, गौतिमा आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...