बुधवार, 24 मई 2023

Bunkar barbaad हो जाएंगे अगर पुरानी फ्लैट रेट बिजली नहीं मिली

बिजली की बढ़ी दर सरकार से कम करने की उठी मांग



Varanasi (Dil india live). बुधवार को बिजली की बढ़ी हुई फ्लैट रेट को सरकार से कम करने की मांग को लेकर इन दिनों बुनकर आंदोलन कि राह पर हैं।

इसी क्रम में आज जलालीपुरा में बुनकर एकता जागरूक मंच के प्रयास से बनारस के बुनकर बिरादराना तंजीम के सरदार, महतो साहबान और उनके काबिना और बुनकर संगठनों के साथ एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई मुहल्ले से बुनकर शामिल हुए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि फ्लैट रेट बिजली की जो बढ़ी हुई नई लिस्ट आई है उसको लेकर पूरा बुनकर समाज चिंतित और घबराया हुआ है। जहां एक मशीन की फ्लैट रेट 75/ रुपया देना होता था अब बिजली विभाग 2 HP के कनेक्शन के हिसाब से एक मशीन वाले बुनकरों से लगभग दो हजार वसूल रहा है। यही वजह है कि तमाम पावरलूम बुनकरों की बिजली काटी जा रही है, साथ ही साथ बुनकरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों पर सभी तंजीम के सरदार साहबान और बुनकर संगठन के लोगो ने इन तमाम मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की। निर्णय लिया गया कि सरकार से बात कर फिर से वही पुरानी फ्लैट रेट बिजली की व्यवस्था की मांग की जाएगी। मीटिंग में मऊ से शामिल होने आए बुनकर समिति के अध्यक्ष अबू बकर अंसारी ने कहा की 2006 से उत्तर प्रदेश की सरकार पावरलूम बुनकरों की बदहाली को देखते हुए हम बुनकरों के अथक प्रयास से सरकार ने इस कुटीर उद्योग को बचाने के लिए 65/ प्रति लूम 130/ HP के हिसाब से हम बुनकरों को अपनी अपनी जीविका चलाने के लिए और इस कुटीर उद्योग को बचाने के लिए ये फ्लैट रेट व्यवस्था दी। जिसकी वजह से कपड़ा को बुनने वाले बुनकरों की वजह से पूरी दुनिया में भारत कि एक अलग पहचान बनी और पूरे विश्व में हिंदुस्तान सबसे ज्यादा कपड़ा सप्लायर देश बना। अब न जाने किसकी नजर इस कुटीर उद्योग पर पड़ गई की फ्लैट रेट की नई नई शासनादेश जारी होने लगे जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश का बुनकर समाज बदहाल और परेशान हो गया। बुनकर अपने अपने शहरो से दूसरे प्रदेशों में पलायन करने लगे। न जाने सरकार की क्या मंशा है की बुनकरों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार कर रही है, हम सबको वही पुरानी फ्लैट रेट बिजली चाहिए ये हम सब सरकार से मांग करते है। इस मौके पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत ने कहा की आज पूरे उत्तर प्रदेश में बुनकारी लाइन में जितना मुस्लिम है उतना ही हम हिंदू भाई शामिल है, हम सब एक दूसरे के साथ मिल कर इस ताने बाने के कारोबार को करते है और लोगो को रोजगार देते है। हम सबका ये बुनकर समाज आत्मनिर्भर समाज है जैसा कि हमारे प्रधान मंत्री कहते है आत्मनिर्भर बनाना तो हमारा बुनकर समाज आत्मनिर्भर है और उस समाज को जो फ्लैट रेट बिजली सरकार दे रही थी उस फ्लैट रेट को तीस गुना बढ़ा दिया, जब कि दुनिया में किसी भी वस्तु पर या किसी भी रोजगार पर सरकार इतना ज्यादा बढ़ोतरी नहीं करती कुछ लोगो की वजह से हम बुनकरों के कारोबार को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है जिसे हम सब कतई कामयाब होने नही देंगे। 

बनारस के सभी बुनकर तंजीमों के सरदार साहबान ने कहा की हम सब की तंजीम लगातार सरकार के संपर्क में है और जो नई बिजली की फ्लैट रेट आई है उसको खत्म कर के वही पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था लागू करे और बिजली विभाग द्वारा को बुनकरों की बिजली काट कर उनका शोषण किया जा रहा है उन अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाए ये मांग पूरा बुनकर तंजीम मा0 मुख्य मंत्री जी से करता है । जो हमारी बुनकारी की कला है उसको बचाने के लिए हम सब को पूरा यकीन है की मा0 मुख्यमंत्री जी हम बुनकरों की कला को समाप्त होने नही देंगे हम सब बुनकर कपड़ो पर भारी मात्रा में GST सरकार को देते है जिससे देश की विकास में योगदान बुनकर समाज जो योगदान है वो और ज्यादा हो उसके लिए इस कुटीर उद्योग को मा0 मुख्यमंत्री जी जरूर बचाएंगे और हम लोगो की मांगों को जरूर पूरा करेंगे । मीटिंग की सदारत हाजी गुड्डू सरदार ने की । निजामत आफताब आलम बबलू ने किया।  

मीटिंग में तंजीम बवानी, बाईसी, चौतीस, चौदहो, बारहो व पांचों सहित सभी तंजीम के सरदार साहबान महतो साहबान और काबीना के साथ मौजूद मऊ से अबू बकर अंसारी, राकेश कांत राय, हाजी ओकास अंसारी पार्षद पति, बिस्मिल्ला अंसारी, शैलेश सिंह, ज्वाला सिंह, संजय प्रधान, अफरोज अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, नसरुद्दीन, अली हसन, हाजी बाबू, बाबू लाल किंग, गुलशन अली पार्षद, बेलाल अंसारी पार्षद, रमजान अली पार्षद, तुफैल अंसारी पार्षद, कल्लू, रमजान अली, हाजी रहमतुल्ला, इद्रीस अंसारी, अकील अंसारी, जुबैर अदील, अखलाक, इकबाल अंसारी, हाजी मुमताज, अकरम अंसारी, गुड्डू सरदार, पार्षद डाक्टर इम्तियाजुद्दीन, हकीम महतो, जलालुद्दीन, जिशान, हाजी बहाउद्दीन, बेलाल अंसारी, लालू, मो. फारूक, हाजी रहमतुल्ला, नुरुल ऐन, अनारू, इकबाल अहमद सहित सैकड़ों बुनकर मौजूद थे।

सोमवार, 22 मई 2023

Khushaal pariwar diwas पर मिली परिवार नियोजन कि सेवाएं

• आदर्श ब्लॉक सेवापुरी व अराजीलाइन में लगा कैंप,11 महिलाओं ने कराई नसबंदी

• लाभार्थियों को सीमित व खुशहाल परिवार के बारे में मिला उचित परामर्श




Varanasi (dil india live). जिले के समस्त ब्लॉक व नगर स्तरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर समेत जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। 21 को रविवार को होने की वजह से यह दिवस 22 मई को मनाया गया। 

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि सोमवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला महिला चिकित्सालय पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, कॉपर-टी के साथ ही स्थायी साधनों की सेवाएं दी गईं। उन्होने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 3000 रुपये और महिला नसबंदी पर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि विभाग की ओर से दी जाती है। इसके अलावा अन्य सेवाओं के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पीएचसी पर आयोजित कैंप में करीब 70 से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के साथ परामर्श भी दिया गया। इसमें 7 महिला नसबंदी, 3 को छाया, 2 को माला-एन गर्भनिरोधक गोली, 2 को पीपीआईयूसीडी एवं 60 लाभार्थियों को कंडोम प्रदान किया गया। महिला चिकित्सक डॉ शालिनी ने लाभार्थियों को सीमित व खुशहाल परिवार के लिये दंपत्ति को स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ देवदत्त, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौहान, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अनूप कुमार मिश्रा, बीसीपीएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

सीएचसी अराजीलाइन पर लगाए गए कैंप में 228 से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के साथ परामर्श भी दिया गया। इसमें 4 महिला नसबंदी, 12 को अंतरा इंजेक्शन, 23 को छाया, 34 को माला-एन गर्भनिरोधक गोली, 13 को आईयूसीडी, 5 को पीपीआईयूसीडी एवं 153 लाभार्थियों को कंडोम प्रदान किया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉ नवीन सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक बृजमोहन शर्मा, बीसीपीएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।    

लाभार्थियों ने भी सराहा

सेवापुरी पीएचसी पर पहुंची चंदा (26) ने बताया कि वह अनचाहे गर्भ से राहत चाहती हैं। इसलिए वह साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया का उपयोग कर रही हैं। कंचन (28) ने बताया कि अनचाहे गर्भ से सुरक्षित रहने के लिए वह छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का सेवन कर रही हैं। साथ ही समय-समय पर चिकित्सक व एएनएम से परामर्श भी ले रही हैं। उन्होने बताया कि क्षेत्र की आशा दीदी के जरिए सभी महत्वपूर्ण दिवस के बारे में जानकारी मिलती रहती है।

शनिवार, 20 मई 2023

Medical news : गर्मी का कहर, डायरिया दिखा रहा असर

• खानपान में परहेज के साथ ही रखें साफ-सफाई

 • तेज धूप में जाने से बचे, इसी में है भलाई 



Varanasi (dil india live). केस-1 गिलट बाजार निवासी रामप्रकाश सिंह का सात वर्षीय बेटा ईशान दोपहर की तेज धूप में स्कूल से जब घर लौटा तो उसके पेट में मरोड़ के साथ तेज दर्द हो रहा था। शाम होते-होते उसे चार-पांच दस्त हुई। हालत इस कदर बिगड़ी की उसे रात में श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा। तब पता चला कि उसे डायरिया हुआ है। चार दिनों तक चले उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिली।

केस-2 रामकटोरा निवासी राकेश मालवीय की पांच वर्षीय पुत्री शालिनी को पहले उल्टियां हुई और फिर दस्त शुरू हो गया। श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचे तो डाक्टर ने बताया कि वह डायरिया से पीड़ित है। दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे छुट्टी मिली।


श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी गुप्ता बताते हैं कि भीषण गर्मी के चलते इन दिनों डारिया से पीड़ित होकर अस्पताल आने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वह कहते हैं कि गर्मी का असर वैसे तो हर आयु के लोगों पर पड़ रहा है, लेकिन इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।  डायरिया सबसे ज्यादा बच्चों को चपेट में ले रहा है। शरीर में पानी की कमी होने पर डायरिया से पीड़ित बच्चों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। डॉ गुप्ता के अनुसार उनकी ओपीडी में  हर रोज लगभग सवा सौ बच्चे आते हैं। इनमें 60 प्रतिशत डायरिया से पीड़ित होकर आ रहे हैं,  शेष अन्य बीमारियों के। वह बताते हैं कि अस्पताल में 18 बेड के चिल्ड्रेन वार्ड में 14 बेड डायरिया पीड़ित बच्चों से ही भरा रह रहा है।

क्या है डायरिया

डा. सीपी गुप्ता कहते हैं कि डायरिया में पेट में मरोड़, ऐंठन, दर्द की समस्या के साथ ही दस्त होता है। दिन में कई बार दस्त होने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे मरीज डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है। वह बताते हैं कि दरअसल गर्मियों में खाना जल्दी खराब हो जाता है और कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर ऐसे ही खा लेते हैं, तो इससे खाने में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया उनके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे पेट में तेज दर्द के साथ लूज मोशन होने लगते हैं। इसे ही डायरिया कहा जाता है। इसके साथ ही दूषित पानी का सेवन, बाजार की तली भूनी चीजें, फास्ट फूड का ज्यादा सेवन, बासी व दूषित भोजन, गर्म वातावरण से एक दम ठंडे वातावरण में जाना व साफ-सफाई का ध्यान न रखना भी डायरिया के कारण होते हैं।

 डायरिया के लक्षण

 लूज मोशन, सिर दर्द व थकान, पेशाब का कम होना, चक्कर आने के साथ चिड़चिड़ापन, पेट में मरोड़, मुंह का सूखना, जी मिचलाना, सुस्ती व ज्यादा नींद आना डायरिया के लक्षण होते हैं।

डायरिया से बचाय के उपाय

 डायरिया से बचाव के लिए तेज धूप में जाने से बचना चाहिए। अगर किसी जरूरत पर जाना भी है तो छाते का प्रयोग करें। इसके साथ ही डारिया से बचाव के लिए खानपान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसी चीजों का ही सेवन ज्यादा करना चाहिए जिनका पाचन जल्द हो सके। बेहतर है कि ताजा बने भोजन का ही सेवन करें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। डायरिया से बचाव के लिए तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए और बाजार में बनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। कटे व खुले फल जैसे तरबूज, खरबूज व खीरा खाने से बचें। खाना खाने से पहले बच्चे का हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ करा लें।

 डायरिया के लक्षण दिखने पर क्या करें

डा. सीपी गुप्ता कहते हैं कि डायरिया के लक्षण नजर आने पर बच्चे को ओआरएस का घोल देते रहे, उसे जूस व तरल पदार्थ का सेवन कराएं ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न होने पाये। साथ ही  चिकित्सक से तत्काल सम्पर्क कर उसका उपचार शुरू करा देना चाहिए। ध्यान रहे थोड़ी सी भी लापरवाही से बच्चे की स्थिति गंभीर हो सकती है।

शुक्रवार, 19 मई 2023

Jan aandolano को दमन के बल पर दबाना चाहती है सरकार : नागरिक समाज

  • आरोप: एटीएस, एनआइए जैसी संस्थाएं संघ-भाजपा के जनसंगठनों की तरह ही कर रही हैं काम
  • राज्य दमन के बावजूद जन एकजुटता के बल पर आंदोलन रहेगा ज़ारी


Varanasi (dil india live). पराड़कर भवन में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर नागरिक समाज की तरफ से यह बताया गया कि 15 फरवरी को तीन बजे जिस तरह से कम्युनिस्ट फ्रंट के संयोजक मनीष शर्मा को सड़क से घेरकर एटीएस द्वारा उठाया गया, फोन बंद कर दिया गया, 6 घंटे बाद घर को सूचना दिया और ठीक इसी तरह लखनऊ में रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट शोएब मोहम्मद को भी बिना किसी सूचना और वारेंट के हिरासत में लिया गया, यह बेहद अलोकतांत्रिक वह अवैधानिक है और राज्य को पुलिस स्टेट में तब्दील करने जैसा है, हम नागरिक समाज के लोग इसकी तीखी निंदा करते है और कारवाई की मांग करते हैं।

       वक्ताओं ने कहा कि असल में सरकार जनांदोलन के नेताओं को डराना व चुप कराना चाहती है, ताकि विकास के नाम गरीबों, नट मुसहर और सफाई कर्मियों की जमीनें लूटी जा सकें, ऐतिहासिक सर्व सेवा संघ और गांधी विद्या संस्थान को बेचा जा सके, बुनकरी को खत्म कर बड़ी पूंजी को सौंपा जा सके और दलित-अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाया जा सके, और इसलिए ही ये अवैध गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

          वक्ताओं ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी-योगी सरकार में एटीएस, एनआइए, सीबीआई,इडी जैसी संस्थाएं संघ-भाजपा के जनसंगठन विहिप-बजरंगदल की तरह ही काम करने लगे हैं जिनके निशाने पर हरदम विपक्ष के नेता, जन आंदोलन के अगुआ और ख़ास समुदाय के लोग रहते हैं, लगातार हो रहीं गिरफ्तारियों में इस द्रेंड को ठीक-ठीक देखा जा सकता है।

              वक्ता साथियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ज़ारी दमन और उत्पीड़न के बावजूद जनता के पक्ष में हम सब का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा, सरकार की हर गलत नीतियों का विरोध हम जनता की एकजुटता और आंदोलन के बल पर करतें रहेंगे और इसी एकजुटता के दम पर हर तरह के दमन का भी मुकाबला किया किया जाएगा।

       प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मनीष शर्मा (कम्युनिस्ट फ्रंट, संयोजक) छेदी लाल निराला (पीएस4 प्रमुख) आदर्श कुमार (बीएसएम) सागर गुप्ता, शहजादी, शशिकांत, सबलू, रूपनारायण पटेल,जुबैर भाई, रजनीश कुमार,आकाश कुमार, विक्की भाई, शाम मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

                    

       

गुरुवार, 18 मई 2023

India post पेमेंट्स बैंक खाते अब तुरंत खुलेंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त मिलेगी तुरंत 

ग्राम पंचायत शिविर में खुलेंगे आधार लिंक्ड इंडिया पोस्ट खाते 


Varanasi (dil india live). 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि हेतु 14 वीं किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब इन लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए पूरे राज्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है, जिसमें समस्त जनपदीय उप कृषि निदेशक अपने-अपने जनपद में तैनात इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि अधिकारियों से संपर्क कर गाँव-गाँव में शिविरों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों में डाक विभाग द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' हेतु किसानों के नए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलकर तत्काल आधार से लिंक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री यादव ने बताया कि शिविर के दौरान तुरंत ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से उनका नया खाता आईपीपीबी द्वारा चंद मिनटों में ही खोलकर उसमें आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिससे किसानों को आगामी किश्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि भी निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि 13वीं किश्त जारी होने से पूर्व फ़रवरी माह में भी डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में इस प्रकार के चलाये गए कैंपेन में उत्तर प्रदेश परिमंडल में प्रथम स्थान पर रहते हुए लगभग 15 हज़ार किसानों के नए खाते खोले गए थे और उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ घर बैठे मिल रहा है। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिसम्बर 2018 से किसानों को हर साल आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है जिसमें उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 2.60 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार लाभ प्रदत्त किया जा चुका है। इस संबंध में अधिकाधिक किसानों को जोड़ने हेतु उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भी डाक विभाग को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की है। 


बुधवार, 17 मई 2023

प्रमुख मुस्लिम विद्वान Zafaryab jilani का इंतेकाल



Lucknow (dil india live). देश के प्रमुख मुस्लिम विद्वान, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के member, वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज दोपहर निधन हो गया। मूलतः मलीहाबाद लखनऊ के रहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। ज‍िसके बाद उनके अजीज़ो ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। 1950 में जन्मे जफरयाब जिलानी कभी-भी किसी विवाद में नहीं फंसे, यहां तक कि जब बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि पर कोर्ट का फैसला आया तो मरहूम जीलानी फैसले से सहमत नहीं थे मगर उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया।

वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं। उनके इंतेकाल कि खबर कुछ ही देर में देश दुनिया के कोने कोने में सोशल मीडिया के चलते पहुंच गयी। उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया जा रहा है।

नमाज़ ए जनाजा़

नमाजे जनाजा इशा बाद शाम 8-30 बजे नदवा कालेज में  होगी, और तदफीन ऐशबाग कब्रिस्तान में होगी।

पूल पार्टी में महिलाओं ने कि जमकर मस्ती




Varanasi (dil india live). शिद्दत कि गर्मी में अगर ठंडे पानी से भिगने का मौका मिले तो शायद ही उसे कोई गंवाना चाहे मगर युवतियों और महिलाओं से आप कभी ऐसी उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा। जी हां पूल पार्टी के आयोजन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिसे भी कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया था सभी पूल पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की।

इस मौके पर श्रुति जैन ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद हमें बहुत खुशी हो रही है कि इस प्रोग्राम में हमारी शाखा की सभी बहनों ने बहुत बढ़-चढ़कर दिल से भाग लिया। उन्होंने अपना उत्साह दिखाया इन सबके बीच हम एक विशेष धन्यवाद करना भूल रहे हैं जो हैं एंबीशन स्कूल की प्रिंसिपल अंजू व हर्षा मैम का, जिन्होंने हमारे प्रोग्राम के लिए अपनी इतनी वेल्मेंटल जगह दी वेल ऑर्गेनाइज्ड प्रोग्राम कराने में हमारी पूरी मदद की। बिना इनके सहयोग के हम इतना अच्छा प्रोग्राम नहीं कर सकते थे। 

कार्यक्रम में अंजू, नैना जैन, यशा मोदी, अर्चना बाजोरिया, निधि केडिया आदि ने खूब मस्ती की।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...