मंगलवार, 7 मार्च 2023

Shab e barat 2023: देखो शुरू हो गई ibadat ki raat



Varanasi (dil india live). बनारस में शबे बरात पर रौशनी के बीच इबादतगाह और कब्रिस्तान जहां जायरीन से गुलजार हैं वहीं लोगों का हुजूम फातेहा पढ़ने व दुआएं मगफिरत के लिए बुजुर्गों के दर पर उमड़ा हुआ है। यह सिलसिला पूरी रात चलेगा। चले भी क्यों नहीं इबादत कि रात
जो आ गई है।

दरअसल इस्लाम में शब-ए-बरात की खास अहमियत है। इस्लामिक कैलेंडर के आठवां महीना शाबान का महीना है। इस महीने की 14 तारीख का दिन गुजार कर जो शब आती है उस 15 वीं शब की रात में शब-ए-बरात मनाया जाता है। आज रात मंगलवार को देश भर में शबे बरात मनाई जा रही है। शब-ए-बरात इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात मानी है। इसीलिए तमाम मुस्लिम रात भर इबादत कर रहे हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं।

मंगलवार सात मार्च की शाम को मगरिब की अजान होने के साथ शब-ए-बरात मनाना शुरू हो गया यह सिलसिला बुधवार को फजर की नमाज तक चलेगा। इस दौरान काफी लोग शाबान का नफिल रोजा भी रखते हैं। जो लोग रोज़ा रहेंगे वो बुधवार को अल सहर सहरी करके रोज़ा रहेंगे।

रविवार, 5 मार्च 2023

Dr mukta बोलीं: रचना का रचित होना व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण:

देव लखनवी द्वारा रचित पुस्तक "चरखी" का विमोचन 


Varanasi (dil india live). बेलिहाजी़ अंदाज़  एवं प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट लमही के संयुक्त तत्वाधान में देव लखनवी द्वारा रचित  "चरखी" पुस्तक का विमोचन किया गया साथ में युवा काव्य पाठ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता ने कहा," रचना का रचित होना व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण है रचनाएं वह बीज की तरह होती है, जो आगे चलकर वृक्ष का रूप लेती है। देव लखनवी की रचनाएं भी आगे चलकर एक वट वृक्ष बनकर तैयार होगा।

साथ में निज़ाम बनारसी ने कहा कि युवा कवि तो युवा है पर इनकी कविताएं परिपक्व  देंगी। इस अवसर पर अमित कुमार सिंह, अंकिता वर्मा, असला अंबर, नंदिता कृष्णा, ऋषिकेश रोशन, साजिद हयात, सरताज़ फकीर, श्रुति गुप्ता  मकबूल आलम, प्राप्ति, प्रतिभा, लाल चंद्र, सोनू, सुनील, रेहान, दिव्या, की काव्य प्रस्तुति के साथ में सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया।

सच्चितानंद व राजीव गोंड और प्रितेश आचार्य,  डा शुभा श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्योति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन - इंस्पा (प्रमोद कुमार), ने किया। स्वागत पुस्तक के रचयिता देव लखनवी ने किया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य साहित्य प्रेमी जन सुधि जन उपस्थित रहे।

Congress ने किया पार्टी संविधान में संशोधन

अब महानगर में भी होगी ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति 


Varanasi (dil india live). उदयपुर चिंतन शिविर व छत्तीसगढ़ में आयोजित महाधिवेशन में संगठन को जमीनी व प्रभावी बनाने की दिशा में पार्टी संविधान में संशोधन किया गया हैं।

वाराणसी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि अब महानगर / शहर में भी ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी व उनके अधीन मण्डल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष व उनकी कमेटियों का निर्माण हो सकेगा। वाराणसी महानगर में 14 ब्लाक का निर्धारण किया गया हैं जो कि रामनगर, सारनाथ, खजूरी, काजी सदुल्लापुरा, अलईपुरा, कटेहर, कालभैरव, सिगरा, बेनिया, भदैनी, बंगाली टोला, सुन्दरपुर, छित्तनपुरा शहर, कैंट छावनी के रूप में चिन्हित किया गया हैं। इसी तरह छावनी व नगर निगम में वार्डो की संख्या के हिसाब से 21 मण्डल का निर्धारण किया गया हैं जिनके नाम काशी की महान विभूतियों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से चिन्हित किया गया हैं। महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि एक पखवारे के भीतर शीर्ष नेतृत्व से अप्रूवल लेकर ब्लाक अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति कर वाराणसी में कांग्रेस धारदार तरीके से कार्य करेगी। आमजनों की बेहतरी के लिये कार्य करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनावों में मजबूती से लड़ाई लड़ेगी व सार्थक परिणाम प्राप्त करेगी। राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी व प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय से प्राप्त  निर्देशानुसार यह निर्धारण किया गया है।

Society for bright future ने लगाया मेडिकल कैंप



Varanasi (dil india live). सरैया में दिल्ली की संस्था "सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर"  कि ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप का उदघाटन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने किया। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के लोगो ने सरैया में जो फ्री मेडिकल कैंप लगाया है मैं सोसाइटी के लोगो को बधाई देता हूं की इन लोगो ने एक नेक कार्य किया है। इस कैंप में आज लगभग 100 मरीजों का चेकअप कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। इस तरह की समाज सेवा सोसाइटी जगह जगह करती रहती है।

कैंप में मरीजों को डा. एम. ए. अकबर, डा. नौशाद अहमद, डा. फैसल अब्दुल्लाह, डा. दिलशाद अहमद, डा.गुलशाद अहमद ने कैंप में अपनी सेवाएं दीं। स्वागत पार्षद सफीकुज्जमा उर्फ बाबू ने किया। कैंप का आयोजन ग्यासुद्दीन अहमद, सुबहानअल्लाह, मो. वैस, तौफीक आलम, अहमद, अर्सलान अहमद, मो. हासिम आदि मोजूद थे।

शनिवार, 4 मार्च 2023

Dav pg college के विद्यार्थियों के दल ने किया industrial visit



Varanasi (dil india live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में बी.काम अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों का दल इण्डस्ट्रियल विजिट पर गया। छात्रों का समूह अमरा बाइपास स्थित बिसलेरी प्लान्ट, रामनगर इन्डस्ट्रियल एरिया स्थित पारले जी प्लान्ट एवं आर.ए.एस पालीटेक्स के प्लान्ट गया। यहॉ उन्होंने प्रोडेक्ट के उत्पादन, पैकेजिंग एवं सप्लाई आदि प्रक्रिया को बारीकी से देखा, इसके अलावा उन्होंने कम्पनियों के खाता बही और लेन - देन की प्रक्रिया से भी अवगत हुए। विजिट के दौरान बिसलेरी प्लान्ट के अधिष्ठाता एवं उद्यमी प्रभाकर राय ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हुए कि भारत में उद्योग क्षेत्र में अपार संभावनाए है बस आवश्यकता है सही अवसर की तलाश कर उसमें निवेश करने की। भारतीय समाज अब विदेशी समानों की बजाए देशी उत्पादों की ओर ज्यादा निर्भर हो रहा है, जो भारतीय उद्यमियों के लिए सकारात्मक उम्मीद है।  

विभागाध्यक्ष डॉ. विजय नाथ दूबे के निर्देशन में 56 छात्रों का दल विजिट पर गया। इस अवसर पर डॉ. आनन्द सिंह, साक्षी चौधरी, डॉ. तरू सिंह, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. सत्यार्थ बांधल, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. शान्तनु सौरभ, मितिन आहूजा आदि सहित छात्र - छात्राएॅ शामिल रहे।



Medical news:फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में शुरू हुआ ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे

नौ मूल्यांकन इकाइयों के चिन्हित 30-30 गाँवों में हो रहा सर्वेक्षण

एक गाँव से 105 लोगों की होगी जांच, ग्रामीण व शहर के लिए 18 टीम तैयार

 सर्वेक्षण में पता करेंगे माइक्रो फाइलेरिया दर एक प्रतिशत से कम है या नहीं




Varanasi (dil india live).राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) यानि संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ ।  सर्वेक्षण जनपद के सभी ग्रामीण व नगर स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत चिन्हित 30-30 कलस्टर (गाँव) में चलाया जा रहा है। 15 कार्य दिवसीय सर्वेक्षण अभियान में जनपद से 28 हजार से अधिक लोगों की जांच किट के माध्यम से की जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण अभियान के लिए समस्त तैयारियाँ कर ली गई हैं। जांच के लिए सभी ब्लॉक पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में किट भेजी जा चुकी हैं। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पिछले तीन वर्षों में आईडीए-एमडीए राउंड में लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा चुकी है। इस क्रम में अब पता लगाना है कि लक्षित आबादी के सापेक्ष एक प्रतिशत कम लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं या नहीं ।  

एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि जनपद के सभी आठ ग्रामीण व शहर स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस सर्वेक्षण के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कुल नौ एवेलुएशन यूनिट (मूल्यांकन इकाई) बनाई गई हैं। एक मूल्यांकन इकाई में 30 क्लस्टर (गाँव) चिन्हित किए गए हैं। एक गाँव से 20 वर्ष से ऊपर के 105 लोगों की जांच एफटीएस किट से की जायेगी। इस तरह देखा जाए तो एक मूल्यांकन इकाई से करीब 3150 जांच और नौ मूल्यांकन इकाई से करीब 28,350 लोगों की जांच की जायेगी। किट से होने वाली जांच में धनात्मक पाये जाने पर उस व्यक्ति का नाइट ब्लड सैंपल एकत्रित किया जाएगा । *जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरद चंद पांडेय* ने बताया कि इस सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक मूल्यांकन इकाई (ईयू) में पांच - पांच लाख की आबादी को कवर करते हुए गांवों को चयन किया गया है। एक मूल्यांकन इकाई के लिए  दो-दो टीम बनाई गई हैं। पूरे सर्वेक्षण के लिए 18 टीम बनाई गई हैं। एक टीम में लैब टेक्नीशियन, हेल्थ सुपरवाइज़र, हेल्थ इंस्पेक्टर, आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं। सर्वेक्षण की निगरानी के लिए ब्लॉक सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और अपर शोध अधिकारी को नामित किया गया है। इस कार्य के लिए चिकित्सा अधिकारियों सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।   

फाइलेरिया नियंत्रक इकाई के प्रभारी व बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण से पूर्व संचालित किए गए नाइट ब्लड सर्वे में 16 और प्री ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) में 20 नए फाइलेरिया के मरीज पाये गए थे । पिछले दोनों सर्वे की दर एक प्रतिशत से कम रही जो कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक परिणाम है। अब टास के अंतिम परिणाम में यह देखना है कि यदि माइक्रो फाइलेरिया दर (एमएफ़ रेट) एक प्रतिशत से भी कम पायी जाती है तो हम यह मान सकते हैं कि जनपद वाराणसी फाइलेरिया उन्मूलन की ओर निरंतर बढ़ रहा है। डॉ अमित ने बताया कि इस सर्वेक्षण के दो साल बाद पुनः ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) किया जाएगा।

Holi पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

डाक टिकटों पर इस बार दिखेंगे holi के रंग 



Varanasi (dil india live). होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट जीपीओ और प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा है।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...