वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रामनवमी के अवसर पर विभिन्न राज्यों में भाजपा और संघ समर्थित लोगो द्वारा मुस्लिम समुदाय के इबादतगाहों पर हमलों में लिप्त संगठनों और लोगों के विरुद्ध कार्यवाई के लिएउ त्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजा।
10 अप्रैल 2022 को रामनवमी से ले कर अभी तक कई राज्यों में मज़ारों और मस्जिदों पर हमले की घटनाएं हुई हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड व दिल्ली मे हुई इन सभी घटनाओं में भाजपा और संघ परिवार से जुड़े लोगों की भूमिका उजागर हुई है। लेकिन सरकारों ने उनके खिलाफ़ विधिक कार्यवाई करने के बजाए उन्हें संरक्षित करने का काम किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मस्जिद पर अताताइयों द्वारा भगवा झंडा फहरा दिया गया। यहां पारू थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में डाक बंगला मस्जिद पर कुछ युवकों ने मस्जिद के मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया तथा दर्जन भर लोगों ने तलवार व हाकी स्टिक हाथ मे लेकर झण्डा लगाने वाले युवक का उत्साह वर्धन किया। जिसके साक्ष्य सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई घटना में न सिर्फ मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया है बल्कि उन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हीं के घरों को जमींदोज कर दिया गया। खरगोन के चार इलाकों में मुसलमानों के 60 घर और 29 दुकानों को अवैध कब्जा बताकर तोड़ दिया गया। 100 से ज्यादा सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही गिरफ्तार किए गए हैं। गुजरात के हिम्मत नगर और खंबात में मस्जिदें जलाई गयीं लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
हनुमान जयन्ती पर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में जानबूझ कर हिंदू बहुल इलाक़ों के बजाए मुस्लिम बहुल इलाक़ों से जुलूस निकाले गए और मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक नारे लगाए गए और भीड़ में से ही पत्थर चला कर इसे मुसलमानोंको आरोपित कर दंगा किया गया। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी, प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, शाहिद तौसीफ, मेंहदी हसन आब्दी स्वालेह अंसारी ने महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया किदे श के बिगड़ते आंतरिक स्थितियों पर पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के हस्तक्षेप की समृद्ध परंपरा रही है। उम्मीद है आप इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इन आपराधिक घटनाओं के दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करेंगे।