बुधवार, 19 मई 2021

बाहुबली का वजन 8 किलो घटा, रह रहा बीमार



मुख्तार अंसारी का फर्जी पते पर अवैध असलहा प्रकरण में हुई सुनवाई

वाराणसी (सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। यूपी के बाँदा जेल में बंद मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का वजन 8 किलो घट गया है। वो बीमार भी रह रहे हैं। इसके बावजूद मुख्तार अंसारी को मानक के अनुसार जेल में सुविधा नहीं मिल रही है। यह आरोप मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने लगाया है। दरोगा सिंह  ने मीडिया को बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड द्वारा असलहे के मामले में आज कोर्ट द्वारा सुनवाई की गई जिसमें अगली तारीख 21 मई माननीय कोर्ट द्वारा दी गई। वही दरोगा सिंह ने अपने मुवक्किल का दुखड़ा रोते हुए मीडिया को बताया कि हमारे मुवक्किल एक विधायक है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दी जा रही है। जिसके चलते हमारे मुवक्किल मुख्तार अंसारी की तबियत खराब हो गई जिससे उनका वजन बांदा जेल में चालीस दिनों में 8 किलो घट गया है। उन्हें सोने से लेकर अन्य जरूरत की चीजें माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में फिर एक बार कोर्ट से गुजारिश की गई है कि हमारे मुवक्किल को नियमानुसार जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाए।

Bahubali lost 8 kg, staying ill

Hearing of Mukhtar Ansari on fake address in illegal case

Varanasi (Sarfaraz Ahmed / Dil India Live). Bahubali MLA Mukhtar Ansari has lost 8 kg in Mau Sadar in UP's Banda Jail. They are also living ill. Despite this, Mukhtar Ansari is not getting the facility in jail as per the standard. This charge has been made by Mukhtar Ansari's lawyer Daroga Singh. Daroga Singh told the media that the letter pad of MLA Mukhtar Ansari was heard by the court today in the case of Ashalhe, in which the next date was given by the Honorable Court on 21 May.The same Daroga Singh, while crying out the grief of his client, told the media that our client is an MLA and he is not being given the facilities that he should get as per the Supreme Court standard. Due to which the health of our client Mukhtar Ansari deteriorated due to which his weight in Banda jail has reduced by 8 kg in forty days. They are not being provided with other essential items from gold as per the guidelines of the Hon'ble Supreme Court. In such a situation, the court has once again been requested That our client be provided with the necessary facility as per rules.

मंगलवार, 18 मई 2021

जिला बदर कामरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


जिला बदर होकर भी कर रहा था अपराध

वाराणसी(सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। आतंक का पर्याय बना सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा निवासी जिला बदर अपराधी कामरान पुत्र मंसूर आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना सिगरा समेत जनपद वाराणसी में कामरान के अपराधिक गतिविधियों  के  कारण जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा 6 महीनें के लिए उसे जिला बदर कर जिले से निष्कासित किया गया था किंतु कामरान जिला बदर होनें के बावजूद जनपद वाराणसी तथा अपने मोहल्ले में लोगों को डराता धमकाता था।इसको चलते आज चौकी प्रभारी लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव ने मय फोर्स के साथ उसे गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेज दिया। कामरान के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

IPL की तर्ज पर काशी में शुरू हुआ BPL

ब्लड प्रीमियम लीग से जुड़ेंगे खेल व शैक्षणिक संस्थान

वाराणसी(दिल इंडिया लाइक)। वैश्विक महामारी कोविड19 के कारण सभी सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए काशी रक्त दान कुम्भ ने आई पी एल के तर्ज पर बी पी एल (ब्लड प्रीमियम लीग ) की शुरूआत वाराणसी में करने का ऐलान किया है। इस  खेल में सभी तरह के संस्थाओ और  शैक्षणिक संस्थानो तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से खेलने की अपील की जा रही है।

इस खेल में हर हफ्ते मैन ऑफ दी मैच बी पी एल की घोषणा तथा वर्चुवल ई सर्टिफिकेट भी जारी होंगे। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के भी सिंगनेचर होंगे। संस्था के संस्थापक सचिव ने बताया कि इस समय रक्त को लेकर काफी दिक्कत हो गई है। इस कारण यह तरकीब निकाली गई है। जिससे कि वाराणसी के सभी सरकारी ब्लड बैंक को भरा जा सके। साथ ही सभी रक्तदाता के फोटो और ई सर्टिफिकेट KRK के ओफ्फिसियल पेज पर भी प्रकाशित होंगे।

ब्लड डोनेशन पर मिलेंगे चौके-छक्के

संस्था केअगुवा राजेश गुप्ता ने बताया, हर टीम को ब्लड डोनेशन पर चौका मिलेगा। इस अभियान में जो भी व्यक्ति या संस्था का सदस्य शामिल होता उसके योगदान को पहचान दी जाती है। अगर कोई डायबिटिक व्यक्ति या दिव्यांग व्यक्ति या महिलाएं इसी तरह का कोई और व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसे छक्का दिया जाएगा । कपल डोनेशन पर 2 छक्का और 2 चौका यानी 20 रन दिए जाएंगे। इस अभियान के जरिए इकट्ठा होने वाला ब्लड किसी भी सरकारी ब्लड बैंक में जाएगा। हर सप्ताह एक टीम विजेता बनेगी।  जिस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रक्तदान डोनेशन होता है उसे जीता हुआ घोषित किया जाएगा।

इस आयोजन को फलीभूत करने के लिए कैप्टन रजनीश पांडेय, सीके गांगुली, सेंचुरियन प्रदीप इसरानी, अमित उपाध्याय, डॉक्टर आशीष गुप्ता, कमलेश छुगानी, मनीष पांडेय, शिवम गुप्ता, संजय राय, दीपक अस्थाना, राम सुयल, शशि श्रीवास्तव, भावना, डॉक्टर संजीव सिंह, तनिष्का इसरानी, अजीत



बजाज, नीरज शर्मा, नीरज पारिख , स्नेह सिंह, प्रशांत गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, आशीष केसरी, सन्दीप खंडेलवाल और दिलीप दुबे, दिलीप पांडेय, सचिन मिश्रा, अर्पित सर्राफ, मनु विक्रम, इंजीनियर राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप दुबे, दिलीप पांडेय, इंजीनियर राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोरोना पीड़ितों व उनके परिजनों को 21 दिनों से ये करा रहे भोजन

भारत विकास परिषद् काशी की पहल

‘काशी की रसोई, से 1596 का भरा पेट 

42 दिनों तक मुहिम को दिया जयेगा विस्तार 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ कोविड19 महामारी के दूसरे लहर में निरन्तर जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिये प्रयत्नशील है औ



र निरन्तर 21 दिनों से ट्रामा सेंटर (बीएचयू) में इलाज करा रहे कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों के लिए संस्था के सदस्यों के सहयोग से संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ से दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रही है और अब तक इस मुहिम के द्वारा 1596 जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इस मौके पर भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा के अध्यक्ष ओ.एन. चोपड़ा एवं सचिव विशाल कपूर ने एक प्रेसनोट में बताया कि भारत विकास परिषद् का ध्येय मंत्र है ‘‘सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण’’। जिसे हम परिषद् के काशी शाखा के सिपाही जरूरतमंद पीड़ितों सम्पर्क कर, समर्पित भाव से सेवा व सहयोग के लिए अग्रसर है। साथ ही हमारा यह प्रयास है हमारी भावी पीढ़ी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ की भावना के साथ संस्कारित हो।

साथ ही उन्होने बताया कि परिषद् के ‘‘काशी’’ शाखा के सदस्य परिवारों के सहयोग द्वारा संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ मुहिम को प्रारम्भ में 21 दिनों तक ही चलाने की योजना थी। परन्तु सदस्य परिवारों से मिलने वाले सहयोग और पीड़ितों की जरूरत को देखते हुए इस मुहिम को 42 दिनो तक चलाया जायेगा और हमारा यह प्रयास है कि इस मुहिम को 42 दिनों से भी आगे बढ़ा सकें। इस दौरान महिला संयोजिक सुप्रिया जरिया एवं कोषाध्यक्ष हरीश वालिया का विशेष सहयोग रहा।

कोविड 19 महामारी रोकने का लिया संकल्प

प्रधान डाकघर वाराणसी में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। कोरोना को हराना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को  कोरोना वैक्सीन लगाई। कोविड 19 महामारी रोकने के संकल्प के साथ काफी डाककर्मियों ने टीका लगवाया।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है। डाकघरकर्मी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बाँटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जा रहे हैं, वहीं काउंटर पर भी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग के अलावा बचत बैंक, बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार जैसी तमाम  सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी 15 व 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है।


चित्र में : वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का टीकाकरण करती स्वास्थ्यकर्मी

रविवार, 16 मई 2021

फर्जी मुकदमें वापस हो व सभासद सहित दोषियों पर कार्यवाही हो

नागरिक समाज बोला भोजूबीर के मामूली झगड़े को कम्युनल कलर देने की हुई कोशिश

-सहायक पुलिस आयुक्त से मिला नागरिक समाज

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)  ईद की शाम भोजूबीर के तकिया मोहल्ले में हुई मामूली झगड़े को स्थानीय सभासद द्वारा लोकल पुलिस से मिलकर कम्युनल बनाने, निर्दोषों के ऊपर फर्जी मुकदमे व गिरफ्तारी करने का आरोप नागरिक समाज ने लगाया है। 

आज नागरिक समाज का प्रतिनिधि दल सहायक अपर आयुक्त, वरुणा जोन से मिला और शिकायत दर्ज करते हुए मांग की कि जिस तरह से लोकल पुलिस फोर्स के साथ लगातार मोहल्ले में दबिश दे रही, दरवाजा तोड़कर घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रही है ये शर्मनाक है और बनारस के गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, और मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करने की जगह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, निर्दोषो के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए तथा सभासद सहित उसके साथियों और लोकल पुलिस के ऊपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर , सख्त कार्यवाही की जाए। नागरिक समाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद नही किया गया, दोषियो के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो नागरिक समाज को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।




प्रतिनिधि दल में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, सागर गुप्ता, जुबैर खान, अर्शलान अली, करीम रंगरेज, मेहंदी हसन, राजू भाई हिना, शिफा, मेराज लोग शामिल थे।।

महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण करेंगी डॉ आंचल


अग्रसेन महिला समिति ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 के कारण लगाए गए आंशिक लाकडाउन का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी पड़ा है। एक ओर जहां अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है तो दूसरी ओर लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसके माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आंचल अग्रवाल जैन (एमबीबीएस, एमएस ओबीजीवाई) प्रातः 11ः00 से दोपहर 1ः00 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेंगी। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं एवं युवतियों द्वारा अपने स्वास्थ्य समस्याओं को लिखकर या ऑडियो रिकॉर्ड करके भेजने पर चिकित्सिका द्वारा स्वास्थ्य समस्यों का निवारण किया जाएगा।

 हम बता दें कि आंचल अग्रवाल जैन मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उक्त जानकारी संयोजिका गरिमा टकसाली एवं मालिनी चौधरी ने संयुक्त रूप से दी।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...