सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

मौलाना अबुल कलाम एक दूरंदेशी नेता थे




आज़ाद की पुण्यतिथि पर 25 शिक्षकों का सम्मान

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की जानिब से काजी सादुल्लाहपुरा वाराणसी स्थित पार्षद रमज़ान अली के आवास पर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर समाज को शिक्षा प्रदान करने वाले 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा एक संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मरहूम आज़ाद के जीवन का चरित्र-चित्रण करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे लीडर की आवश्यकता है जो समाज को आइना दिखा सके। मरहूम कलाम साहब एक दूरंदेशी नेता थे। जिन्होने अपने जीवन मे टू-नेशन थिवरी का विरोध करते हुए कहा था कि पाकिस्तान टुकड़े-टुकड़े मे बंट जायेगा। उनकी भविष्यवाणी तब सही साबित हुयी जब बंग्लादेश, पाकिस्तान से अलग हो गया। उनका कहना था कि हमे आज़ादी भले ही देर से मिले लेकिन हिन्दु-मुस्लिम एकता नही टूटनी चाहिये। शिक्षकों में शाहिद अंसारी, अज़ीज़ अंसारी, पूनम विश्वकर्मा, सोमय्या रिफत आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का संचालन वसीम अंसारी ने किया तथा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह थे। संगोष्ठी मे सर्वश्री शाकिर हुसैन, सीताराम केशरी, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ, हसन मेंहदी कब्बन सबीहुल हसन, शफक रिज़वी, जूल्फेकार अंसारी,  जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पार्षद रमजान अली महानगर अध्यक्ष(अ०का०) पार्षद अफजाल अंसारी,सैय्यद हसन, मनीष मोरोलिया आदि लोग मौजूद थे।

आईएएस ईशा दुहन वीडीए की 48 वीं उपाध्यक्ष बनी

2014 बैच की हैं आईएएस अधिकारी 




 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी विकास प्राधिकरण की  ईशा दुहन (आईएएस-2014) 48 वीं उपाध्यक्ष बनी। आज उन्होंने वीडीए पहुँच कर पदभार ग्रहण किया। विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया तत्पश्चात अन्य अधिकारियों से उपाध्यक्ष ने परिचय प्राप्त किया। ईशा दुहन ने बी टेक किया है, का मूल निवास स्थान पंचकुला की है। तथा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। 

इसके पूर्व में ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर व मेरठ में कार्य कर चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान द्वारा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये कोरोना से बचाव के लए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने को निर्देशित किया गया ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा किया जाये।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

ख्वाजा मेरे ख्वाजा.... की सदाओं से गूंजा सारा जहां





अजमेर से लेकर काशी तक में मना उर्से गरीब नवाज़

अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी (गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह) का उर्स देश दुनिया में समाचार लिखे जाने तक अकीदत के साथ मनाया जा रहा था। सरकार गरीब नवाज़ की छठी मुबारक होने की वजह से अजमेर से लेकर काशी तक एक ही सदाएं, ख्वाज़ा मेरे ख्वाज़ा... बुलंद हो रही थी। सुबह से ही घरों में फातेहा का जो दौर शुरु हुआ वो देर रात तक जारी रहा। अजमेर की दरगाह से लेकर काशी की मसिजदों और दरगाहों तक में ख्वाज़ा की तकरीर, कुल शरीफ व कलाम गूंज रहा था।

यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स ख्वाज़ा की छठी पर अजमेर में जहां चादर गागर चढ़ाने वालों की होड थी वहीं बनारस में जगह जगह स्टाल लगाकर ख्वाज़ा का तबर्रुक लोगों में तकसीम करने की चाहत सड़को से लेकर गालियों तक में दिखाई दी। 

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

जेल में भी अब हो रहा कैदियों का आधार संशोधन


डाक विभाग ने सेंट्रल जेल में 237 कैदियों का किया आधार अपडेट


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अब जेल में बंद कैदियों को आधार में संशोधन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्यों कि डाक विभाग द्वारा जेल में बंद कैदियों का भी आधार अपडेट किया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर कैंट प्रधान डाकघर, वाराणसी के डाककर्मियों ने शिवपुर स्थित  केंद्रीय कारागार,  वाराणसी में विशेष कैम्प करके कैदियों के आधार अपडेशन का कार्य किया गया। 

दरअसल कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने डाक विभाग से अनुरोध किया था, जिसके आधार पर  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसकी स्वीकृति दी। वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन ने बताया कि इस दौरान 237 कैदियों का आधार अपडेट किया गया। इससे जहाँ कैदियों को सहूलियत हुई, वहीं जेल प्रशासन को भी सुविधा मिली।

गौरतलब है कि वाराणसी परिक्षेत्र में जबसे श्री कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला है, तबसे डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और इससे लोगों को जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आधार नामांकन व अपडेशन को लेकर हर मंडल में समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को सहूलियत दी जा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 136 आधार किट्स में से 132 सक्रिय हैं, जोकि 97 प्रतिशत के साथ पूरे उत्तर प्रदेश परिमंडल में द्वितीय स्थान पर है।

सहायक निदेशक शम्भु राय ने बताया कि, पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में विशेष अभियान चलाकर इस साल जनवरी से 13 फरवरी तक 71,000 से ज्यादा लोगों का आधार इनरोलमेंट व अपडेशन का कार्य किया जा चुका है।  इसमें 27,000 लोगों ने नया आधार बनवाया और 44,000 से ज्यादा लोगों ने आधार में संशोधन कराया।

डाकघरों में निःशुल्क बनते हैं आधार कार्ड

डाकघरों में नया आधार पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है। सिर्फ पुराने आधार में संशोधन हेतु ही शुल्क लगता है। इसमें डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क देना होता हैI

2021 urs khwaja gharib nawaz

कायम है जिसका जलवा हिन्दल वली गरीब नवाज़ 

अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। अजमेर में हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का उर्स अपने शबाब पर है। हालांकि कि मुख्य उर्स सरकार की छठी मुबारक कल अकीदत के साथ मनायी जायेगी। देश दुनिया के कोने कोने से जायरीन के अजमेर पहुँचने का दौर जारी है।

यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स की तैयारियां तेज हैं। जनजीवन सामान्य हो रहा है,  इस साल अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर 809 वां उर्स मनाया जा रहा है।

पीएम ने भी भेजी है चादर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बार उर्स ख्वाजा में अकीदत की चादर भिजवाई है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है। तस्वीर में पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी नकवी को चादर सौंपते नजर आ रहे हैं।

सातवीं बार भेजी है चादर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए सातवीं बार चादर भिजवाई है। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ही उनकी चादर लेकर चढ़ाने अजमेर जाते हैं। पता हो कि ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती के साथ ही कई प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी थी। चिश्ती ने तब पीएम से मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए यह परंपरा शुरू करने के लिए पीएम की तारीफ की थी।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

उत्पीड़न व एफआईआर वापस नही हुई तो पुन:आन्दोलन की चेतावनी


सीडीओ के आश्वासन पर सचिवों का कार्य बहिष्कार खत्म

ग़ाज़ीपुर (दिल इंडिया लाइव/हिमांशु राय)। जिलाधिकारी के प्रभावी हस्तक्षेप व उनके द्वारा विवादित  मामले की पुन: जाँच कराने हेतू मुख्य विकास अधिकारी को नामित करने के आश्वासन पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति द्वारा पिछ्ले दो दिनो से समस्त विकास खण्डो पर चल रहा कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिये स्थगित हो गया। गौरतलब है कि सचिव डीपीआरओ के दमनात्मक कार्यवाही से क्षुब्ध हो कर 15 फरवरी से गाज़ीपुर के समस्त विकास खण्डो पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे के आन्दोलन को समर्थन की घोषणा से आन्दोलन व्यापक हो चला था। वहीं सीडीओ ने समन्वय समिति के लोगों से द्विपक्षीय वार्ता कर अनुरोध किया कि  जिलाधिकारी मुख्यालय से बाहर हैं  दो दिन के लिये आन्दोलन को स्थगित करें, समिति के अध्यक्ष द्वय ओम प्रकाश यादव  व सुर्य्भानु राय ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने पर विचार का आश्वासन दिया। आज समन्वय समिति के कोर कमेटी की बैठक सदर ब्लाक के धरना स्थल पर आयोजित कर आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की घोषणा की। 

परिषद  के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा की यदि जिला प्रशासन द्वारा वादा खिलाफी की गई तो आन्दोलन को पुन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर बैज नाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, कंचन जायसवाल, अनिल यादव, विनीत राय, शशी राय, संजय यादव, विजय खरवार आदि धरना स्थल पर शामिल रहे।

2021 Ash Wednesday : आज से शुरु होगा मसीही रोज़ा

माथे पर राख लगा रखेंगे क्रिश्चियन उपवास

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। देश दुनिया में आज से महाउपवास काल की शुरुआत हो रही है। महा उपवास इसे इसलिए कहा जाता है क्यों कि इस दौरान प्रभु यीशु के दुखभोग काल की याद में मसीही चालीस दिन उपवास या रोज़ा रखते हैं। इसे चालीसा भी कहा जाता है। आज शाम में वाराणसी के सेंट मेरीज़ महागिरजा समेत तमाम छोटे बड़े चर्च व गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा के दौरान माथे पर राख लगाकर मसीही महाउपवास काल की शुरुआत करेंगे। 

ईसाई वर्ग के लिए महत्वपूर्ण दिन

राख बुधवार ईसाई समुदाय का वो पवित्र दिन होता है। जिस दिन माथे पर पवित्र राख लगाकर मसीही चालीस दिनी महाउपवास की शुरुवात करते हैं। प्रभु यीशु के प्रति मसीही अपनी आस्था दिखाते हैं। पादरी आदित्य कुमार कहते है कि ऐश वेडनेसडे ईसाई वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। ऐश वेडनेसडे से लेंट काल की शुरुआत होती हैं। यह पूरा समय ही आत्म मंथन का होता है, इस चालीस दिन को मसीही प्रभु यीशु के नाम कर देते है, प्रभु की आराधना, गुप्त दान आम हो जाता है।
राख बुधवार के दिन कैथलिक ईसाई पवित्र राख से माथे पर क्रूस का निशान बनाते हुए ईसा मसीह को याद करते हैं। इस दौरान पुरोहित माथे पर राख लगाते हुए लोगों को याद दिलाते है कि तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओगे। इसके साथ लोगों को अंहकार छोड़कर अच्छी सीख दी जाती है। 

28 को पाम संडे, 2 अप्रैल को गुड फ़्राई डे


17 Feb. 2021 : Ash Wednesday

28 March 2021 : Palm Sunday

01 April 2021 : Maundy Thursday

02 April 2021 : Good Friday

03 April 2021 : Holy Saturday

04 April 2021 : Easter Sunday

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...