बुधवार, 6 जनवरी 2021

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 60 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस ने किया सहायक अध्यापक की शिकायत पर गिरफ्तार

गोरखपुर(दिल इंडिया)। गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने बुधवार को कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम को उनके कार्यालय से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। खड्डा स्थित मदरसे के एक अध्यापक द्वारा एसपी विजिलेंस गोरखपुर से की गई शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की गई। सदर कोतवाली में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम उनको लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।

बताया जाता गया है कि इश्तेयाक अली खड्डा के कोहरगड्डी स्थित मदरसा में सहायक अध्यापक हैं। उनका आरोप है कि पांच दिसंबर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने मदरसे का निरीक्षण किया। इस दौरान देर से आने के आरोप में उन्होंने छह अध्यापकों काे अनुपस्थित कर दिया। उनके कार्यालय पहुंच जब उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बाद में मिलने को कहा। अगले दिन उन्होंने इश्तेयाक को फोन कर मामले को मैनेज करने के लिए 60 हजार रुपये की मांग की इस पर इश्तेयाक ने दूसरे अध्यापकों से बातचीत कर डीएमओ से मिलने की बात कही। बीते पांच जनवरी को भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मोबाइल पर बात कर कार्यालय बुलाया। उसी दिन इश्तेयाक ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस गोरखपुर राम सिंह यादव से की। बुधवार को एसपी विजिलेंस के निर्देश पर निरीक्षक राजकुमार यादव के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंची। डीएम से मिलकर दो साक्षी मांगे। इसके बाद टीम विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पहुंची। वहां टीम ने उन्हें सहायक अध्यापक द्वारा 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम उन्हें सदर कोतवाली ले आई। इश्तेयाक अली की तहरीर पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा-1-2 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। टीम में निरीक्षक अर्जुन यादव, काशी राय, ईश्वर यादव, विदेशी प्रसाद, बलराम मिश्र, सुभाष चंद्र उपाध्याय, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। टीम प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी को गोरखपुर स्थित संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी हो रहे चाइनीज़ मंझे का शिकार

रावण रूपी चायनीज मंझे का सभी करें बहिष्कार 

वाराणसी(दिल इंडिया)। शिवदासपुर बिंद बस्ती, मंडुवाडीह में युवा फाउंडेशन व अनमोल सेवा समिति के तत्वधान में बच्चों  को चायनीज मांझे  का प्रयोग न करें इसके लिए जागरूक किया गया।इस दौरान समिति ने कहा कि इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी चायनीज़ मझे का शिकार हो रहे है। यह हमारी  नैतिक जिम्मेदारी है कि हम ध्यान दें कि हमारा बच्चा चायनीज माझा का प्रयोग न करे। इसलिए यह सप्ताहिक जागरूकता अभियान युवा फाउंडेशन अनमोल सेवा समिति के सदस्यों ने शुरु किया है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सके। इस मौके पर ललिता चक्रवाल, सयोगिता बिंद, निकिता, मीना चक्रवाल, अरविंद चक्रवाल, सीमा चौधरी,


मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

जवानों की तस्वीर डाक टिकटों पर

सीआरपीएफ जवानों ने वाराणसी में बनवाई अपनी फोटोयुक्त स्टैम्प

वाराणसी(दिल इंडिया)। डाक टिकटों पर अब देश की रक्षा करने वाले नौजवानों की फोटो भी दिखेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर डाक विभाग ने माई स्टैम्प के तहत सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर डाक टिकट रूप में प्रकाशित करने की पहल की है वाराणसी में सौ से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के बुलंद चेहरे अब इन डाक टिकटों पर शोभायमान हो चुके हैं।  विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में इन जवानों की तस्वीर माई स्टैम्प डाक टिकटों पर प्रकाशित की गई है। इसी क्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक श्री राम मिलन और सहायक निदेशक श्री शम्भु राय ने पिछले दिनों सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्रपाल सिंह को उनके फोटो वाली माई स्टैम्प भेंट की। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के तहत कुछ नियमों के अंतर्गत किसी भी जीवित व्यक्ति  पर पर्सनलाइज़्ड डाक टिकट जारी किये जा सकते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। पाँच रुपए के डाक टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस हेतु सम्बंधित डाकघर में एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो, पहचान पत्र और 300 रुपये जमा करने होते हैं। इसमें वेबकैम पर भी फोटो की सुविधा उपलब्ध है। वाराणसी जनपद में विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, धार्मिक और पर्यटन स्थली के रूप में वाराणसी की महत्ता को देखते हुए डाक विभाग ने "वाराणसी के घाट" थीम आधारित माई स्टैम्प शीट जारी की है, जिस पर वाराणसी के घाट और गंगा आरती की तस्वीर हैं।  इनके साथ ही किसी की फोटो लगाकर पर्सनलाइज़्ड डाक टिकट जारी किये जाते हैं।  इसके अलावा विभिन्न राशियों, फूलों, ताजमहल, शुभ विवाह, सालगिरह, बर्थडे से लेकर रिटायरमेंट तक की थीम पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।




कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट

हृदय प्रकाश एकादश की जीत में देवेंद्र ने दिखाया दम

लगातार दूसरी हार से लालजी एकादश की चुनौती खत्म

वाराणसी(दिल इंडिया)। देवेन्द्र सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन (48 रन, आठ रन देकर 2 विकेट) की मदद से हृदय प्रकाश एकादश ने लालजी एकादश को 57 रनों से परास्त कर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में पूरे दो अंक अर्जित किए। लगातार दूसरी हार के साथ ही लालजी एकादश की प्रतियोगिता में चुनौती खत्म हो गई।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सिगरा स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में टाॅस जीतकर पहले खेलते हुये हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाए। देवेन्द्र ने 44 गेंदों पर तीन चैके की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। शंकर चतुर्वेदी ने तीन चैके की मदद से 28, सतेन्द्र यादव ने 19 व विभांशु ने 16 रनों का योगदान दिया। रविकर, नरेन्द्र व आशीष को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। 

जवाब में विपक्ष की सधी व सटीक गेंदबाजी के आगे लालजी एकादश की टीम 14वें ओवर में 87 रनों पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज अमिश्र मिश्र ने 12 व रविकर दुबे ने 15 रनों का योगदान किया। देवेन्द्र, शंकर और पंकज को दो-दो विकेट मिले। जबकि विभांशु, सतेन्द्र व संदीप को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। राजेश पटेल और मनोहर लाल ने अम्पायरिंग और अनिल यादव ने स्कोरिंग की। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डा॰ एन॰पी॰ सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।



सोमवार, 4 जनवरी 2021

स्वदेशी कलम के आविष्कर्ता की मनी 150 वी जयंती



काशी के डॉ. राधिका नाथ साहा को किया गया याद

वाराणसी(दिल इंडिया)। डॉ. राधिका नाथ साहा की 150 वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष में  बंग साहित्य समाज, तारा चरण साहित्याचार्य- स्मृति भवन जंगमबाड़ी, वाराणसी में डॉ. कृष्णा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l समारोह में आए बंग साहित्य समाज के सदस्य विद्वानों ने डॉ. राधिका नाथ साहा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।ड्स अवसर पर उनके आविष्कार किये हुए पहले स्वदेशी फाउंटेन पेन और पहले पेटेंट कलमों को लोगों ने देखा और प्रशंसा किया l समारोह का संचालक बंगीय समाज के साधारण सचिव देवाशीष दास ने किया तथा  डॉ. राधिका नाथ साहा के प्रपौत्र एवं काशी कला केंद्र के अध्यक्ष श्री शुभजीत साहा ने उनके व्यक्तित्व के बारे में एवं उनके संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला। शुभजीत के पुत्र शिवम् साहा ने धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया l डॉ. सोवन रॉय के लिखित चर्चित पुस्तक 'द अनसंग हीरो' देवाशीष दास को भेंट किया गया l इस शुभ अवसर पर काशी की विभूतियो द्वारा भारत सरकार से डॉ. राधिका नाथ साहा के नाम पर एक डाक टिकट और सिक्का निकलने की मांग की गई।

रविवार, 3 जनवरी 2021

विनय, अभिषेक चमके, विद्याभास्कर सात विकेट से विजयी


गर्दे एकादश की 7 विकेट से हार

वाराणसी, 3 जनवरी। मैन ऑफ द मैच विनयशंकर सिंह के नाबाद 25 रनों और अभिषेक की धारदार गेंदबाजी (4 ओवर, 24 रन, 3 विकेट) की बदौलत विद्याभास्कर एकादश ने गर्दे एकादश को सात विकेट से परास्त कर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में पूरे दो अंक हासिल किए। 

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को सिगरा स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्दे एकादश ने 16.2 ओवरों में 83 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित चतुर्वेदी ने 11, ललित पाण्डेय ने 15, सौरभ यादव ने 10 रनों का योगदान किया। अभिषेक ने तीन, सुभाष राय और विनय ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में विनयशंकर सिंह ने नाबाद 25 और सुनील शुक्ला ने अविजित 10 रनों की मदद से विद्याभास्कर एकादश ने 13.4 वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 84 रन जुटा लिए। रोहित चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र यादव और आशुतोष मिश्र ने एक-एक विकेट चटकाया। प्रांरभ में मुख्य अतिथि वैद्य डा॰ प्रमोद जायसवाल ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। अनिल अस्थाना और मनोहर लाल ने अम्पायरिंग और नन्द कुमार यादव ने स्कोरिंग की। सोमवार को यहां हृदय प्रकाश एकादश का सामना लालजी एकादश से होगा। मैच पूर्वाहन 9ः30 बजे से खेला जायेगा।

प्रथम चरण में नहीं मिला कोई भी क्षय रोगी

‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ का दूसरा चरण 

गाजीपुर(हिमांशु राय/दिल इंडिया) टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत जनपद में दूसरे चरण ‘सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ़) अभियान’ का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एन आई सी में किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा और जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह एनआईसी में मौजूद रहे। अभियान के लिए राज्यपाल के द्वारा जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि से 0 से 18 साल के टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की गयी ताकि वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री के सपने ‘टीबी मुक्त भारत’ को साकार किया जा सके।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि टीबी रोगियों के खोज अभियान जो 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक जनपद के वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, जिला कारागार, बाल संरक्षण/सुधार गृह, मदरसा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में चलाया गया था जिसके लिए कुल 52 गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के दौरान 1635 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 213 व्यक्तियों में टीबी के मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दिये जिनकी जांच के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया लेकिन राहत की बात यह रही कि एक भी पॉज़िटिव नहीं पाये गए । 

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि जनपद के वृद्धाश्रम में दो दिन में 54 लोगों की स्क्रीनिंग हुई । इसमें से 8 व्यक्तियों की जांच कराई गई। वहीं नारी निकेतन सैदपुर में 22 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें से 4 लोगों की जांच कराई गई। बाल सुधार गृह में 2 गतिविधियों के दौरान कुल 70 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से दो बच्चों की जांच की गयी । वहीं मदरसा में 619 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 70 बच्चों की जांच के लिए भेजा गया । वहीं नवोदय विद्यालय में 23 लोगों की स्क्रीन की गई लेकिन कोई भी व्यक्ति लक्षण वाला नहीं मिला । जिला कारागार में तीन दिनों तक चलने वाले गतिविधियों में 847 बंदियों की टीबी और कोविड की स्क्रीनिंग  की गई जिसमें से 127 बंदी की जांच की गयी । लेकिन कोई भी व्यक्ति टीबी पॉज़िटिव नहीं पाया गया ।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...