शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए मो. कलीम नहीं रहें

 जुमे बाद होंगे सुपर्दे-खाक

वाराणसी(दिल इंडिया)। मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए व चौहट्टालाल खाँ के प्रतिष्ठित नागरिक हाजी मोहम्मद कलीम का आज उनके आवास पर इंतेकाल हो गया। वो अपने पीछे बीबी बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी उम्र तकरीबन 67 वर्ष थी। उनके इंतेकाल की खबर जैसे ही उनके दोस्तों, अज़ीजो और रिश्ते-नातेदारों तक पुहंची लोगों का हुजूम उनके दौलतखाने पर जुट गया। इस दौरान ऐलान किया गया हैं कि मरहूम हाजी मो. कलीम को जुमे की नमाज़ के बाद सरेया स्थित आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दें-खाक किया जायेगा।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

12 बजते ही बज उठेंगे चर्चेज़ के घंटे



नववर्ष के स्वागत को शहर तैयार, गिरजाघरो में होगी आराधना

वाराणसी (दिल इंडिया)। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए आज ( 31 दिसम्बर) की रात्रि महागिरजा समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया जाएगा। घड़ी की सुई जैसे ही 12 बजे का निशान बनायेगी फिज़ा में गूंजेगा... हैप्पी न्यू ईयर। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार हैं। इस दौरान केक काटे जायेंगे और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठेगी।

नववर्ष के पहले दिन हुआ था यीशु का नामकरण

पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि क्रिसमस के दिन जग के राजा ईसा मसीह धरती पर जन्मे थे और नया साल का पहला दिन प्रभु यीशु मसीह के नामकरण का दिन है। प्रभु यीशु बाल रूप में धरती पर आये थे। इसलिए भी नव वर्ष का बड़ा महत्व है।

शाम से ही शुरु होगी आराधना

नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही नववर्ष की आराधना शुरु हो जयेगी। बुराईयों का प्रतीक पुतला  जलाया जायेगा। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ जहां आराधना करायेंगे तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार नववर्ष के स्वागत में आराधना करेंगे। सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा आराधना करायेंगे। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया में भी नववर्ष की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। रात 12 बजते ही चर्चेज़ के घंटे बज उठेगें। मसीही घरो व कालोनियों में एक साथ फिज़ा में गूंजेगा हैप्पी न्यू ईयर...।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

उर्दू में पहले की तरह वाराणसी लिखने की उठी मांग

कई सामाजिक संगठनों ने दिया निदेशक को ज्ञापन

वाराणसी (दिल इंडिया)। सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब ने पुरज़ोर मांग की है कि पूर्व की तरह कैंट स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग में हिन्दी अंग्रेज़ी की तरह उर्दू में भी वाराणसी लिखा जाये। क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक के नेतृत्व में कई संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी जक्शन के निदेशक आनन्द मोहन से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा। 
        प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी जंक्शन के निदेशक श्री आनंद मोहन से कहा कि पूर्व में 24 दिसंबर 2019 को एक ज्ञापन उर्दू का साइन बोर्ड पुनर्स्थापित करने के संबंध में दिया गया था, परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कैंट स्टेशन के मुख्य द्वार पर घड़ी के ठीक नीचे अभी तक उर्दू का साइन बोर्ड स्थापित नहीं हो सका है, जिससे उर्दू प्रेमियों में मायूसी छाई है जबकि हिंदी और अंग्रेजी का   साइन बोर्ड स्थापित हो चुका है, इसलिए वाराणसी के संगठनों ने मांग की है कि अति शीघ्र उर्दू भाषा के साइन बोर्ड को अपने पूर्व स्थान पर स्थापित करके तीनों भाषा के त्रिवेणी संगम और काशी की गंगा जमुनी तहजीब को अक्षु्ण रखा जा सके।
      ज्ञात हो कि रेलवे विभाग ने समस्त स्टेशनों पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी स्टेशन का नाम साइन बोर्ड पर अंकित करने की परंपरा रखी है जिससे आम यात्रियों को सुविधा होती है। इस दौरान स्टेशन निदेशक आंनद मोहन ने बातों को बड़े ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।
       प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, जमीअत उलमा जिला बनारस के सचिव इशरत उस्मानी, उर्दू बीटीसी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महा मंत्री मोहम्मद जफर अंसारी, आजाद हिंद रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष जुल्फिकार अली नक्शेबंद, मरियम फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद शाहिद अंसारी,सुल्तान क्लब के सचिव जावेद अख्तर,अब्दुर्रहमान,हाफ़िज़ मुमताज़ अहमद इत्यादि थे।

लहरतारा फुलवरिया मार्ग की दुर्दशा से अंतरगृही परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ी




सेतु निगम पर लापरवाही का क्रांति फाउंडेशन ने लगाया आरोप

क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम एल सी प्रत्याशी ई०राहुल कुमार सिंह ने दर्ज करायी शिकायत

वाराणसी(दिल इंडिया)। लहरतारा फुलवरिया मार्ग की दुर्दशा के कारण अंतरगृही परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मार्ग के जलमग्न व भयंकर कीचड़ से भरे होने के कारण स्थानीय निवासियों को भी आवागमन मे बेहद परेशानी हो रही है।स्थानीय निवासियों से शिकायत मिलने पर क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम एल सी प्रत्याशी ई. राहुल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मार्ग की स्थिति का जायजा लिया।  सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की लापरवाही से लहरतारा फुलवरिया मार्ग की यह दुर्दशा हुई है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रशासन को पता था कि यह मार्ग अंतरगृही परिक्रमा पथ पर है तथा इस पर हजारों श्रद्धालु दिनभर गुजरेंगे तब भी मार्ग को दुरूस्त नहीं कराया गया। हालात ये हैं कि अंतरगृही परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं को भयंकर ठंडे में इस मार्ग से गुजरने में बुरा हाल रहता है। आये दिन लोग कीचड़ से भरे गड्ढों मे गिरकर घायल हो रहे हैं फिर भी प्रशासन के कान बंद हैं। प्रशासन संभवत: किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। कई स्थानीय निवासियों ने दूसरे काफी लंबे रास्ते लहरतारा बौलिया मार्ग से आना जाना शुरू कर दिया है। उस रास्ते पर भी पुल बनने के कारण लगातार जाम की स्थिति रहती है। लोगों का कहना है कि लहरतारा फुलवरिया मार्ग पर जाकर कौन अपनी जान खतरे में डालेगा।श्री राहुल सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का क्योटो यही है तो प्रधानमंत्री काशीवासियों को बख्श दें। हमे ऐसा क्योटो नहीं चाहिए जहां रास्ते पर चलना भी दूभर हो जाये।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

नव वर्ष को देखते हुए बनारस में धारा 144 लागू

नाव सूर्यास्त से पूर्व 4:30 बजे तक ही चलेगी:कौशल राज शर्मा

वाराणसी(दिल इंडिया)। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रेस के ज़रिये शहर के लोगों को बताया है कि जनपद वाराणसी में नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये आमजन एवं पर्यटको तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 31 दिसम्बर, 2020 एवं 01 जनवरी, 2021 को गंगा नदी में नौका विहार के सम्बन्ध में कतिपय प्रतिबन्ध जन सुरक्षा के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था हित में लगाया जाना नितान्त आवश्यक है।

         उक्त के दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में धारा 144 लागू करते हुए उक्त दोनों तिथियों के लिये गंगा नदी में नौका विहार के लिये अन्तिम समय रात्रि 08-00 बजे तक निर्धारित की है, इसके उपरान्त कोई भी नौका गंगा नदी में नही संचालित किया जायेगी। गंगा नदी के विभिन्न घाटों से गंगा उस पार रेत पर जाने वाली नौका केवल सायं 04 बजे तक संचालित की जायेगी। इसके उपरान्त कोई भी नौका गंगा उस पार रेत पर नही जायेगी। सायं 4:30 बजे के उपरांत कोई व्यक्ति या नौका गंगा पार रेत पर नहीं रूकेंगे। बोट पर किसी भी प्रकार की पार्टी का आयोजन नही किया जायेगा। नदी पार रेत पर तथा किसी भी नाव पर शराब का सेवन प्रतिबंधित है।

उपरोक्त दोनों तिथियों के अलावा पूरी शीत ऋतु हेतु 28 फरवरी, 2021 तक गंगा नदी पार रेत पर कोई व्यक्ति या नौका सायं 4:30 बजे के उपरान्त नहीं रूकेगा। गंगा पार हेतु नाव का संचालन केवल सूर्यास्त से पूर्व 4:30 बजे तक ही किया जाएगा। गंगा पार रेत पर शराब का सेवन तथा नावों पर शराब का परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह आदेश जनपद-वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में 31 दिसम्बर, 2020 एवं 01 जनवरी, 2021 के अलावा 28 फरवरी, 2021 तक प्रभावी रहेगा। आदेश में वर्णित प्रतिबन्धों की अवहेलना भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

सरकार ने जारी की न्यू ईयर के लिए गाइड लाईन

बिना परमिशन नहीं हो सकेगा न्यू ईयर प्रोग्राम

वाराणसी (दिल इंडिया)। नव वर्ष के अवसर पर मनाए जाने वाले कोई भी कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार ने गाईड लाईन जारी कर दी है। गाईड लाईन में साफ किया गया है कि विना परमिशन के कोई कार्यक्रम नहीं होगा। जिलाधिकारी, कमिश्नरेट जिलों में पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना देकर ही कोई भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम पता मोबाइल नंबर सूचीबद्ध कर लिया जाए तथा कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों से भलीभांति अवगत करा दिया जाए, यह स्पष्ट करा दिया जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तथा गाइडलाइंस के अनुपालन का उत्तरदायित्व उन्हीं का होगा।

किसी बंद स्थान, हॉल, कमरे में कार्यक्रम होने की स्थिति में हॉल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50% किंतु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक तथा खुले स्थान मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40% से कम क्षमता ताकि फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर एवं हैंडवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जाए।

नव वर्ष के कार्यक्रमों के दृष्टिगत वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर पी एस सिस्टम लव टेलर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।जनता के व्यक्तियों को नववर्ष का पर्व सार्वजनिक स्थानों पर नाम बनाकर यथासंभव अपने घरों में ही मनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाए। कार्यक्रम स्थलों के आसपास समुचित पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराई जाए।

सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यक्रम स्थलों पर यथा आवश्यक ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी सतत निगरानी की जाए। कार्यक्रम स्थल पर मास्क ना लगाने वालों पर भी अर्थदंड लगाने जैसी कार्यवाही की जाए। यूपी 112 के वाहनों का विशेष कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन किए जाने हेतु प्रभारी द्वारा अवश्य विचार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नव वर्ष के दृष्टिगत भड़काऊ एवं विद्वेष फैलाने वाली कांव-कांव की तत्परता से रोकथाम हेतु सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। मंदिर की दुकानों एवं बार आदि के आस-पास पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। होटल, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व मेट्रो स्टेशन पर समुचित पुलिस व्यवस्था तैनात की जाए। नव वर्ष के दौरान रात्रि में दो पहिया चार पहिया हाथी के वाहन चालकों को प्रभावी चेकिंग उनके शराब पिए होने की जांच कराई जाए।।

सत्यदेव सिंह याद किये गये


सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर हुए अनेक आयोजन



गाज़ीपुर(हिमांशु राय/दिल इंडिया)। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि आस्थापूर्वक मनायी गई। पूर्व संध्या से ही कार्यक्रमो की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना और गौ सेवा, गौ पूजन से हुई। इस दौरान बेसो नदी की पूजा और वृक्षारोपण सत्यदेव आईटीआई परिसर में 5 आम के पौधे लगा कर किया गया। पर्यावरण जागरूकता अभियान के क्रम में बेसो नदी के किनारे मौलश्री के वृक्ष लगाए गए और नदी का पूजन अर्चन करके सृष्टि के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इन सभी कार्यों को सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह ने संपादित किया। सत्यदेव आईटीआई गाज़ीपुर के प्रिंसिपल सुनील कुमार यादव उनकी पूरी टीम व्यवस्था संभाले हुई थी।

 इस कार्यक्रम में डॉ सानंद सिंह, दिग्विजय उपाध्याय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, श्री कृष्णा यादव, अरविंद विश्वकर्मा, मनोज यादव, विवेकानंद दुबे, भोलेनाथ, महातम यादव, सुरेश राजभर, राम जी गिरी, दिनेश सिंह अनुज सिंह, श्री मोती, शकील आलम, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य पुरोहित भानु चतुर्वेदी ने पूजन अर्चन कराया तो आगंतुकों के प्रति कार्यक्रम के सफल सुचारू रूप से चलाने वाले संयोजको को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की मैनेजिंग ट्रस्टी सावित्री सिंह ने बधाई दी।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...