शनिवार, 12 मार्च 2022

दावते इस्लामी करा रहा है 190 शाखाओं में एक साथ एग्जाम

बनारस में भी हो रहा है फैजाने सदरूस शरिया में इम्तिहान


वाराणसी १२ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। दावत - ए - इस्लामी इंडिया के जामिअतुल मदीना ( मदरसा ) फैजाने सदरूस शरिया बनारस में इम्तेहान का सिलसिला जारी है।

आशिकाने रसूल की आलमगीर गैर सियासी मदनी तहरीक दावत - ए - इस्लामी इंडिया  कई एक डिपार्टमेंट के साथ साथ एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी बेहतरीन कार्य कर रही है। जिसमें से एक डिपार्टमेंट जामिआतुल मदीना (मदरसा)  भी है। उसके  190 शाखाओं में सालाना इम्तेहान का सिलसिला जारी है । जिस में इस साल 2022 में लगभग 11450 छात्र छात्राएं सेंटरलाइज सालाना इम्तेहान दे रहे हैं । उन्हीं शाखाओं में से एक शाख बनारस में काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक के पास स्थित है जिसमे लगभग 103 छात्र आलिम कोर्स का सालाना इम्तेहान दे रहे हैं । ०6 मई से अगला सेशन शुरू होगा।

सालाना इम्तेहान की विशेषताएं

१.तमाम छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड, सॉफ्टवेयर स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जारी किया जाता है। 

२.पूरे इंडिया के मदरसे का प्रश्न पेपर एक ही होता है। 

३. कापी चेकिंग के लिए ५ रीजन पर ५ सेंटर बनाए जाते हैं जिसमे पूरे इंडिया की कापियां माहिर टीचर्स द्वारा चेक की जाती हैं। 

४. एक मदरसे से दूसरे मदरसे में एग्जामिनेशन कंट्रोलर बना कर भेजा जाता है जिसके अंतर्गत पूरी परीक्षा होती है। 

५. जवाबी कापी चेक होने के बाद हमारे री-चेकर उसको फिर री-चेक करते हैं।

६. रिजल्ट को शो करने के बाद फिर वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाता है जिसमे छात्र अपना रोल नंबर डाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...