सोमवार, 26 जून 2023

भेदभाव–सांप्रदायिकता के खिलाफ जीवन भर लड़ते रहे कबीर–प्रो. चौथी राम

कबीरा खड़ा बाजार में' नाटक का हुआ मंचन




Varanasi (dil India live)। अध्ययन अभियान के तहत आज विश्व ज्योति केंद्र वरुणाएपुल, नेपाली कोठी में "कबीरा खड़ा बाजार में" नाटक का मंचन किया गया और "लोक जागरण और कबीर" विषय पर विख्यात लोकधर्मी आलोचक प्रो० चौथी राम यादव का वक्तव्य हुआ। इस दौरान चौथी राम यादव  ने कहा कि कबीर जीवन भर सांप्रदायिकता, जातिगत भेदभाव और धर्मों के पाखंड के खिलाफ लड़ते रहे। आज जिस तरह से सांप्रदायिकता और जातिवाद फैलाने की कोशिश हो रही है कबीर फिर से प्रासंगिक हो उठे हैं।"कबीरा खड़ा बाजार में नाटक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जिस तरह से कबीर अपने दौर में सत्ता से आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे थे और धर्म की सत्ता और वर्ण की सत्ता और राजनीतिक सत्ता के खिलाफ जिस भाषा में व जिस निडरता से मुकाबला कर रहे थे आज फिर से उसी तरह की निडरता,साहस और संघर्ष की जरूरत है।

आयोजन मुख्य रूप से कम्युनिस्ट फ्रंट बुनकर कारीगर फ्रंट और प्रेरणा कला मंच के द्वारा आयोजित किया गया था आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य रूप से फादर आनंद, मनीष शर्मा, इश्तियाक अहमद, फजलुर रहमान अंसारी, शहजादी बानो, सरफराज, अब्दुल्ला, डॉक्टर अकबर, लाल बहादुर, इरफान उर्फी, इकबाल अहमद, गोपाल साहनी, मोटू साहनी आदि उपस्थित थे।

रविवार, 25 जून 2023

Dr.Anurag Tandon का rotary club ने किया सम्मान

District Governor Anil Agarwal ने दिया प्रशस्ति पत्र 

Varanasi (dil India live). Rotary club District 3120  की Award Function 2022-2023 प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। आयोजन में District Governor Anil Agarwal ने पंजाबी अस्पताल में निरंतर पिछले 30 वर्षो से निःशुल्क मोतियाबिन्द शिविर आयोजित करने पर Rotary Cub Midtown के अध्यक्ष व पूर्वांचल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा.अनुराग टंडन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

रोटरी ईस्ट को मिला मंडलीय पुरस्कार

रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रयागराज में सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न 12 क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रत्ना बागची, राजेश गुप्ता, प्रभाकर जयसवाल, उमेश मिश्रा तथा क्लब के अध्यक्ष राजू राय उपस्थित थे।


Mukhtar Ansari के करीबी जाकिर की संपत्ति कुर्क

1.5 करोड़ की संपत्ति की गई जब्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


हिमांशु राय

Ghazipur (Dil India live). माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के करीबी जाकिर उर्फ विक्की की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के खास जाकिर उर्फ विक्की की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में जाकिर की ये संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है।  सीज की गई इस संपत्ति से मदरसा चलाया जा रहा था।

आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की निवासी मुस्तफाबाद की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने कुर्की का आदेश दिया था।

Medical news: दिव्यांग महिला का सुरक्षित कराया जटिल प्रसव, दिया जीवनदान

• गर्भाशय में शिशु के साथ बनी थी बड़ी गांठ

 • सिजेरियन डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ, मिली बड़ी सफलता


Varanasi (dil India live). एक पैर से दिव्यांग 21 वर्षीय निशा पहली बार मां बनने जा रही थी। गर्भवती होने के दो महीने बाद ही उनकी खुशियों पर तब ग्रहण लग गया जब उन्हें पता चला कि उनके गर्भाशय में शिशु के साथ-साथ एक गांठ भी लगातार बड़ी हो रही है। इससे न सिर्फ उनको बल्कि गर्भ में पल रहे उनके शिशु को भी जान का खतरा हो सकता है। निशा पहले तो घबराई पर जब चिकित्सक ने उन्हें आश्वस्त किया तो उनका हौसला बढ़ गया। लगातार चिकित्सक की निगरानी और समुचित उपचार का नतीजा रहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गाकुण्ड में निशा का जटिल प्रसव सुरक्षित हो गया। सिजेरियन डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए सुरक्षित प्रसव कराने  की हरसंभव कोशिश की जाती है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया  कि गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। जहाँ गर्भवती की सम्पूर्ण जांच  की जाती है और कोई जटिलता होने पर गर्भवती की विशेष जांच व देखभाल की जाती है। ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि छित्तूपुर-लंका की रहने वाली निशा बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग है।  उसके पति अश्वनि एक वाहन स्टैण्ड पर कर्मचारी हैं। पहली बार मां बनने जा रही निशा  कुछ माह पूर्व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गाकुण्ड में जांच व देखभाल के लिए आयी थी। अन्य जांच के साथ ही जब उनका अल्ट्रासाउण्ड हुआ तो पता चला कि उनके गर्भाशय में भ्रूण के साथ-साथ एक गांठ भी लगातार बड़ी हो रही है। 

 


सीएचसी दुर्गाकुण्ड की अधीक्षिका व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका राय बताती हैं कि निशा हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) में थी। उन्हें एहतियात बरतने की सलाह देने के साथ ही उनका विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही समय-समंय पर आवश्यक जांच भी की जाती रही। इस बीच उसके गर्भ की गांठ बढ़कर 10 x 8 सेन्टी मीटर की हो चुकी थी। यह पूरी तरह जटिल प्रसव का मामला था। निशा को प्रसव की डेट 30 जून बतायी गयी थी, लेकिन  बुधवार 21 जून की दोपहर में ही उन्हें तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। सीएचसी, दुर्गाकुण्ड जब वह पहुंची तो उन्हे फौरन आपरेशन की जरूरत थी। ऐसी आपात स्थिति में फौरन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. निकुंज कुमार वर्मा को कॉल किया गया । आपरेशन कर कुछ ही देर में निशा का सुरक्षित प्रसव करा लिया गया। जन्म के समय शिशु का  वजन 2700 ग्राम था। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल के मदर एवं न्यू बार्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) में भर्ती कराया गया है। डा. सारिका राय ने बताया कि शहरी सीएचसी दुर्गाकुण्ड में इस वर्ष अप्रैल से अबतक कुल 102 प्रसव हुए है। जिनमें 36 सिजेरियन व शेष सामान्य प्रसव हुए हैं।

कुर्बानी के जानवर वाले वाहनों को पुलिस न रोके: संतोष सिंह

बिजली, साफ-सफाई व निर्बाध जलापूर्ति दी जाएगी 
Varanasi (Dil India live). बकरीद के त्योहार के अवसर पर जनपद में मुख्य रूप से साफ सफाई, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज में आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधिकारी डीसीपी काशी आर.एस. गौतम, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अलावा सम्बन्धित विभागों नगर निगम, जलकल व जल निगम आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

     अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुर्बानी के जानवर बकरे आदि लाने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा न रोका जाय, विशेष रूप से रामनगर, चितईपुर लंका आदि क्षेत्रों में गाड़ियां रोकने की शिकायत मिली है वरिष्ठ अधिकारी इस पर नज़र रखें।

     बैठक के दौरान नागरिकों ने सुझाव दिया कि नगर निगम द्वारा मुहल्ले-मुहल्ले छोटी ठेला गाड़ियां खड़ी की जायें जिसमें लोग कुर्बानी के अवशेष डालें। इधर-उधर कूड़े घर में नहीं फेकेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सीवर जाम से सड़कों पर गंदे पानी फैलने की शिकायत की, साफ-सफाई कराने के लिए कहा, नालों की सफाई कर सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने से और गंदगी फैलने और पुनः बह कर उसी नाले में जाने की शिकायत की गयी। लल्लापुरा, कालीमहाल, पितरकुंडा, फाटक शेख सलीम में सीवर जाम तथा जैतपुरा छमुहानी पर पानी लगने की शिकायत की। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी चिन्हित स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जिसे निस्तारण कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। आवश्यकतानुसार मस्जिदों के आस-पास पानी के टैंकर भी लगवाये जायेंगे। नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर नगर निगम से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी जा सकती हैं। और कानून व्यवस्था हेतु पुलिस से सम्बन्धित शिकायत 112 पर दर्ज करा सकते हैं।

शनिवार, 24 जून 2023

बकरा मंडी में दुमबे का जलवा



29 जून को अकीदत के साथ मनायी जाएगी बकरीद
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। ईदुल अजहा यानी बकरीद 29 जून को पूरी अकीदत के साथ मनायी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बेनिया समेत कई जगहों पर जानवरों की खरीदारी हो रही है। बेनिया बकरा मंडी देर रात तक गुलजार है। बकरा मंडी में जुमे कि रात जब व्यापारी अरबी नस्ल का दुमबा लेकर पहुंचा तो लोगो का मजमा दुमबे कि ओर मुखातिब हो गया। व्यापारी ने 1 लाख 80 हजार दाम बताया जबकि कि 1लाख 30 हजार तक कि बोली लगी। समाचार लिखे जाने तक दुंबा बिका नहीं था।
दरअसल बकरीद को कुर्बानी और त्याग के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के मुताबिक, कुर्बानी का त्योहार बकरीद रमजान के दो महीने बाद आता हैं। इस्लाम धर्म में बकरीद तीन दिन होती है, इस दौरान आमतौर पर छोटे-बड़े जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। मौलाना अजहरुल कादरी बताते हैं कि बकरीद पर जानवर को अल्लाह की राह में जहां कुर्बान कर दिया जाता हैं। वहीं काबा में ज़ायरीन हज के अरकान मुकम्मल कर रहे होते हैं। इसके चलते इस पर्व का अपना अलग ही महत्व है।  इस साल 29 जून को पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है। दुनिया भर के मुसलमान ईद की तरह कुर्बानी पर भी गरीबों का खास ख्याल रखते हैं। कुर्बानी के सामान का तीन हिस्सा बांटकर एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है। दो हिस्सों में एक खुद के लिए और दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रखा जाता है। मुसलमानों का विश्वास है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम की कठिन परीक्षा ली गई। अल्लाह ने उनको अपने बेटे पैगम्बर हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने को कहा जिसमें वो पास हो गये।

शुक्रवार, 23 जून 2023

Bhadohi में ईदुल अज़हा की नमाज़ कहां कब कौन अदा करायेगा

ईदुल अज़हा की नमाज़ का वक़्त हुआ मुक़र्रर


Bhadohi (Dil India live)। ईदुल अज़हा की नमाज़ को लेकर रुयते हेलाल कमेटी की मीटिंग जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया में बाद नमाज़ जुमा हुई। इस मौके पर काजी-ए- शहर व रुयते हेलाल कमेटी के सदर व इमामे ईदगाह अल्हाज हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने कहा ईदुल अज़हा (बकरीद) पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। उन्होंने शहर के तमाम ईदगाहों का वक्त मुकर्रर करते हुए बताया कि अजीमुल्लाह चौराहा पहली जमाअत हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां 6:15 बजे दूसरी जमाअत हाफ़िज़ रेहान 7 बजे नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड बेलाल मुसाफिर खाना बड़ी ईदगाह में हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा हबीबी 6.45 बजे, ईदगाह सिविल लाइन पवार हॉउस के पास हाफ़िज़ फहद अत्तारी 7:15,  ईदगाह चौरी रोड हाफ़िज़ तबरेज़ 7 बजे, ईदगाह तालाब हाजी फरीदन आलमपुर हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी 7 बजे, ईदगाह घमहापुर हाफ़िज़ अली रज़ा 7 बजे, ईदगाह फलाह उम्मत गर्ल्स डिग्री कॉलेज कारी नज़ीर 6:45 मिनट पर, मस्जिद रौज़ा गाज़ी मिंया मर्यादपट्टी हाफ़िज़ शाहिद रज़ा पहली जमाअत 6:45 मिनट पर व दूसरी जमाअत 7:15 पर, मस्जिद नाबीना शाह औराई रोड हाफ़िज़ महताब 7: 30 मिनट पर, मस्जिद गोरियाना मोहल्ला कारी गुलाम महमूद हबीबी 7 बजे, मस्जिद इत्तेहाद श्हाबाबाद 6:20 मिनट पर, मस्जिद अहले हदीस कटरा बाज़ार मौलाना साजिद 6:30 मिनट पर,  हाफिज परवेज मोहम्मदी मस्जिद काजीपुर 6:45 मिनट पर, मस्जिद हरिरामपुर हाफिज कलीम 7 बजे ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जायेगी।

इनकी रही खास मौजूदगी

हाजी फरहत महमूद, हाजी अहमद अंसारी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, हामिद अंसारी, हाजी हलीमुल्लाह अंसारी, हाजी मुनव्वर अंसारी, अंसार अख्तर अंसारी, पूर्व सभासद शफीक अहमद राइन, दानिश सिद्दीकी रूमी, जमील अहमद अंसारी, शमशुद्दीन उर्फ़ मुन्ना वारसी, मेराज खां उर्फ अच्छू, परवेज उर्फ नंन्ही खां, शाहकार हुसैन उर्फ शीबू, रियाज़ उर्फ दल्लू, अहमद शाह  आदि मौजूद रहे।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...