शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

Varanasi में नमन गुप्ता 12 वीं के टॉपर

सानिया दूसरे और अंशिका तीसरे नंबर पर 

89.63% परिणाम के साथ बनारस टॉप-3 में शुमार

Varanasi (dil India live). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। बनारस ने यूपी में तीसरा स्थान हासिल किया। बनारस में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 89 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। 47333 परीक्षार्थियों में 42423 ने परीक्षा पास कर ली।

रामनगर स्थित प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने जिले में बाजी मारी। सर्वाधिक 92.20 फीसदी अंक लाकर नमन गुप्ता इंटरमीडिएट जिला टॉपर बन गए हैं। विकास इंटर कालेज की मेधावी छात्रा सानिया दूसरे नंबर पर हैं। 91.20 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं मां भगवती देवी कालेज बड़ागांव की निवासी अंशिका ने 90.60 फीसदी अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।

वाराणसी के कई स्कूलों में परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा तो अधिकांश स्कूलों ने 90 फीसदी तक परिणाम लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। वाराणसी में इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर बनाए गए थे। जिसपर कुल 47,333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटर मिलकर जनपद में कुल 92,563 छात्र-छात्रांए रजिस्टर्ड थे।


10 वीं में ख्याति ने किया टॉप यूपी में 8 वां रैंक

बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता

वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की ख्याति सिंह ने 10 वीं में यूपी के टॉप-10 सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 अंकों में से 580 अंक पाकर ये सफलता हासिल किया है। ख्याति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता- पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि परीक्षा देने जाते समय पिता ने जो हौसला दिया। उससे काफी मदद मिली।ख्याति को 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। टॉपर ख्याति सिंह खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। पिता संजय कुमार सिंह प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं।


स्कूलों पर रिजल्ट देखने का था इंतजाम

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल की घोषणा की गई उसके बाद इंटर। ऐसे में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया था। छात्र आसानी से UP Result देख रहे थे। 

सभी स्कूलों पर दिखाया गया रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल और फिर इंटर की घोषणा की गई । इसके साथ ही सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया। 

तब खालिसपुर के अनुज बने थे इंटर टॉपर

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया वाराणसी के पिंडरा इलाके के खालिसपुर गांव के रहने वाले अनुज मिश्रा ने साल 2024 में इंटर में टॉप किया था। उनके पिता शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुज ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। अनुज ने 500 में से कुल 484 अंक प्राप्त किये थे।

वहीं हाईस्कूल में खुशी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। खुशी के पिता कन्हैया लाल यादव पंचायती राज विभाग में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी हैं। इसके अलावा उनकी मां सरोज देवी खेती करती है। खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढ़ाई करती हैं। साल 2024 में तीन लड़कियां हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से टॉपर थीं। इसमें खुशी यादव के साथ ही साथ सर्वोदय आईसी लखनसेनपुर कालेज की आकांक्षा यादव और श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातलाब की कविता यादव शामिल थीं।

ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु Pope Francis का Vatican City में अंतिम संस्कार कल

सेंट पीटर्स बेसिलिका की मिट्टी में राजकीय सम्मान के साथ होंगे दफ़न 

पोप फ्रांसिस का ईस्टर के दूसरे दिन हुआ था निधन


Vatican City (dil India live). रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा। पोप फ्रांसिस का ईस्टर के दूसरे दिन 21 अप्रैल को निधन हो गया था। वर्तमान में पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ वो विश्राम कर रहे है। पोप का अंतिम संस्कार शनिवार 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स बेसिलिका में किया जाना है। पोप के अंतिम संस्कार में कई वैश्विक नेता उपस्थित होंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले नेताओं की सूची काफी लंबी है। पोप फ्रांसिस को अंतिम श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रिंस विलियम, डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर कई अन्य नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बता दें कि भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सप्ताह के अंत में किए जाने वाले पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वेटिकन सिटी रवाना हो चुकी है। राष्ट्रपति मुर्मू के साथ केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, अल्पसंख्यक मामलों एवं मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। ट्रुथ सोशल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रम्प ने कहा, “मेलानिया और मैं रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में जाएंगे। हम वहां होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

केंसिंग्टन पैलेस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंस विलियम शाही परिवार की ओर से वेटिकन में 88 वर्षीय पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। प्रिंस विलियम इस महीने की शुरुआत में रानी कैमिला के साथ रोम आए थे। यहां उन्होंने पोप से वेटिकन में मुलाकात भी की थी। वहीं 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ का कहना है कि आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन रोम पहुंच रहे हैं। पोप को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कैथोलिक चर्च से परे, लाखों लोगों को अपनी विनम्रता और कम भाग्यशाली लोगों के प्रति शुद्ध प्रेम से प्रेरित किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुचेंगे। पोप को श्रद्धांजलि देने पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि हम पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बता दें कि पोप की मृत्यु के बाद मैक्रों ने हिंद महासागर क्षेत्र का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था।

पोप फ्रांसिस के गृह देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली अंतिम संस्कार में शिरकत करेंगे। बता दें कि पोप का अपने देश अर्जेंटीना की राजनीति के साथ नाजुक रिश्ता था। पोप का जन्म अर्जेंटीना में वर्ष 1936 में हुआ था।

ऐसे ही ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और उनकी पत्नी जंजा पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बारे में बोलते हुए, लूला ने कहा कि फ्रांसिस ने “उन आर्थिक मॉडलों की कड़ी आलोचना की है, जिन्होंने मानवता के साथ बहुत अन्याय किया है”। इस बीच, ब्राजील ने भी पोप के लिए सात दिन का शोक घोषित किया।

इस अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आयरलैंड से प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, स्पेन से राजा फेलिप और रानी लेटिज़िया, बेल्जियम से राजा फिलिप और रानी मैथिल्डे, प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर के साथ, पूर्वी तिमोर से राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता, जर्मनी से राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और निवर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, हंगरी से राष्ट्रपति तामस सुल्योक, इटली से राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, लातविया से राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स, लिथुआनिया से राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा, पोलैंड से राष्ट्रपति इली बोलोजान, स्विट्जरलैंड से राष्ट्रपति करिन केलर-सटर, चेक गणराज्य से प्रधानमंत्री पेट्र फियाला शामिल है। 

ये नहीं होंगे अंतिम संस्कार में शामिल 

कुछ ऐसे नेता भी हैं जो पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं लेंगे। इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल है। ये ऐसे नेता हैं जो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। रुस के राष्ट्रपति पुतिन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। अंतिम संस्कार में शामिल ना होने का क्रेमलिन ने कोई विशेष कारण नहीं बताया है। मगर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट के कारण उनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा सीमित हो चुकी है। उन्होंने कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल केविन फैरेल को एक संदेश भेजा। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि वह अंतिम संस्कार में उपस्थित नहीं होंगे। उनके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कैरी, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और नीदरलैंड के राजा विलेम अलेक्जेंडर आदि भी पोप के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

UPSC Rank 1 Shakti Dubey के सम्मान का दौर शुरू

उग्र की धरती ने किया टॉपर बेटी का सम्मान

Mirzapur (dil India live)। यू.पी.एस.सी.की वर्ष 2024 की प्रतियोगी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा शक्ति दूबे को पांडेय बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार के वरिष्ठ संपादक-समीक्षक राजीव कुमार ओझा ने शक्ति दूबे के नैनी स्थित पैतृक आवास पर शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शक्ति को इस मुकाम तक पहुँचाने में नींव के पत्थर की भूमिका निभाने वाली उनकी माता श्रीमती प्रेमा देवी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्रद्धा ज्ञापित की। श्री ओझा ने पुलिस सेवा में रहते हुए शक्ति के पठन  पाठन  की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शक्ति के दारोगा पिता देवेंद्र दूबे को भी बधाई दी। उन्होंने सिविल सेवा की टॉपर बिटिया शक्ति दूबे को कर्मक्षेत्र में जनसरोकारी भूमिका निभाने ,कार्यरत एवं सेवा निवृत्त सीनियर आईएएस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने ,उनके अनुभवों से कर्मक्षेत्र का  व्यावहारिक  मार्गदर्शन प्राप्त करने की सलाह दी। श्री ओझा ने विंध्याचल मंडल के लोकप्रिय कमिश्नर ,लेबर कोर्ट वाराणसी के जज रहे श्री के.एम.पांडेय से टॉपर बिटिया की मोबाइल से बात कराई तथा उनसे निवेदन किया की अपने कर्मक्षेत्र  के अनुभव साझा कर समय समय पर मार्गदर्शन करते रहें। 


मूलतः बलिया की शक्ति दूबे ने यू.पी.एस.सी.की वर्ष 2024 की प्रतियोगी परीक्षा में सफल 1009 परीक्षार्थियों की अखिल भारतीय रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा शक्ति दूबे की स्नातक तक की शिक्षा इलाहाबाद से और बायो केमिस्ट्री की परास्नातक शिक्षा  मदन मोहन मालवीय के भागीरथ प्रयास से स्थापित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई है। गत  वर्ष की यू.पी.एस.सी.की  प्रतियोगी परीक्षा में शक्ति दूबे ने सफलता हासिल की थी साक्षात्कार तक पहुँच कर वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। शक्ति ने हिम्मत नहीं हारी ,निराशा को अपने जज्बे पर हॉबी नहीं होने दिया और इस वर्ष की टॉपर बनकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को प्रेरक सन्देश दिया की लक्ष्य हासिल करने का आत्मबल बनाए रखा जाए तभी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उक्त अवसर पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेधावी रिसर्च स्कॉलर सुमित मिश्रा और पत्रकार आत्मा त्रिपाठी, बृजेश साहू श्री ओझा के साथ शामिल थे।

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

VKM Varanasi main सप्तदिवसीय ‘सर्जना’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग सम्पन्न

प्रतियोगिता व्यक्तित्व निर्माण के लिए अमूल्य-डा. रचना श्रीवास्तव

Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सप्तदिवसीय सांस्कृतिक एवं अकादमिक मंच ‘सर्जना’ के कार्यक्रमों का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस वर्ष ‘सर्जना’ का मुख्य विषय था ‘जीवन के रंग’। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्धक उमा भट्टाचार्या ने छात्राओं को उनकी उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान की। प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने प्रतियोगिताओं को व्यक्तित्व निर्माण के लिए अमूल्य बताते हुए सर्जना की सफलता को छात्राओं की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया एवं समस्त प्रतिभागी छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना की। 


सांस्कृतिक एवं अकादमिक प्रकोष्ठ के अंतर्गत लगभग 30 प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। जिसमें आन द स्पाॅट पेंटिंग पिक्चर नरेशन, मोनो एक्टिंग, टर्नकोट, मिमिकरी, स्टैण्ड आॅफ काॅमेडी, गायन-वादन, स्वरचित कविता पाठ, लेखन, संभाषण, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी और जीरो वेस्ट जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की गयी थी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सर्जना प्रभारी एवं गायन विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सीमा वर्मा द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आरती चैधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सुमन सिंह द्वारा किया गया। पुरस्कारों की उद्घोषणा डाॅ. सौमिली मंडल ने किया।

कार्यक्रम में अर्पिता बरनवाल और जयन्तिका डे ने ‘स्पीरिट आफ सर्जना’ व वैदेही निमगांवकर ने ‘सर्जना क्वीन’ जैसे महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कला वर्ग स्नातक द्वितीय वर्ष ने अपने उत्साहवर्द्धक प्रतिभागिता एवं प्रस्तुति द्वारा चल बैजन्ती ट्राॅफी पर कब्जा किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सकुशल संयोजन प्रो. सीमा वर्मा व सह संयोजन डाॅ. सुमन सिंह ने किया।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

Aman की दुआओं संग yaqub shahid का उर्स संपन्न

हजरत याकूब शहीद के दो दिनी उर्स में जुटे जायरीन, मांगी मन्नतें व मुराद 


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। हज़रत याकूब शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह नगवां (लंका) का सालाना दो दिनी उर्स मुबारक  मुल्क में अमन, मिल्लत व तरक्की की दुआओं संग सम्पन्न हो गया। 
21 शव्वाल की रात 10 बजे गुस्ल मज़ार शरीफ के साथ शुरू हुए उर्स में दोनों मज़हब के लोगों ने हाजिरी लगाईं। मस्जिद हज़रत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि उर्स के दौरान आम आवाम के साथ ही स्थानीय पार्षद डा. रविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी लंका व नगवां चौकी प्रभारी ने भी उर्स का जायजा लिया और सारे इंतजाम की सराहना की।
उर्स में कुरान ख्वानी, कुल शरीफ, गुस्ल व चादरपोशी की रस्म में लोगों का हुजूम दूर दराज से उमड़ा हुआ था। उर्स के दौरान पूरा माहौल गंगा जमुनी तहज़ीब से लबरेज नज़र आया उर्स में आए हुए अकीदतमंद मन्नतें व मुराद के साथ ही कव्वाली के सुफियाना कलाम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए।

Banaras हम शर्मिंदा हैं...बहन बेटियों के साथ हो रही अश्लीलता के खिलाफ विपक्षी हुए एकजुट

सर्वदलीय मार्च निकाल कर पीएम के संसदीय कार्यालय में सौंपा ज्ञापन 



Varanasi (dil India live). काशी में बढ़ रहे बलात्कार, अवैध स्पा सेंटर, हुक्काबार के आड़ में बनारस की बहन बेटियों के साथ आये दिन हो रही अश्लीलता और अत्याचार के खिलाफ विपक्षी बनारस में एकजुट नज़र आएं। इन मुद्दों पर मंगलवार को सर्वदलीय मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर काशी के बदलते हालात से अवगत कराया गया व न्याय की मांग की गई।

इस मौके पर मुख्य रुप से, राधवेंद्र चौबे, अफसर खान, संजीव सिंह, हाजी तौफीक कुरेशी, सैय्यद फसाहत हुसैन बाबू, राजेन्द्र गुप्ता, सतनाम सिंह, विजय उपाध्याय,महफुज आलम मुन्ना, कुंवर सुरेश सिंह, वकील अन्सारी, वैभव त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, साजिद अन्सारी, चंचल शर्मा, शमशाद खान, हीरा लाल यादव, बबलू शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला, संतोष गुप्ता समेत सभी दलों के काफी संख्या में लोग पार्टी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

UPSC Rank 1 Shakti Dubey

यूपी एससी में शक्ति दुबे ने किया टाॅप, हर्षिता दूसरे स्थान पर


New Delhi (dil India live)। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सुश्री शक्ति दुबे ने प्रथम और सुश्री हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि श्री डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर रहे।आयोग ने मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि शीर्ष पांच उम्मीदवारों में से तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं।

परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिला) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है।इनमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 180, भारतीय विदेश सेवा के लिए 55, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 147 , सेन्ट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 605 और ग्रुप बी के लिए 142 उम्मीदवार चुने गये हैं।सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाये गये। इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के योग्य पाये गये।अंतिम रूप से 1009 उम्मीदवारों को नियुक्तियों के लिए अनुशंसित किया गया है। इन उम्मीदवारों में शीर्ष पांच में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सुश्री शक्ति दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है।सुश्री हर्षिता गोयल ,एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।श्री डोंगरे अर्चित पराग, वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।सुश्री शाह मार्गी चिराग , गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।

श्री. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक. आकाश गर्ग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनकर पांचवां स्थान प्राप्त किया। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में मानव विज्ञान, वाणिज्य और लेखा, भूगोल, गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र और तमिल भाषा के साहित्य सहित कई वैकल्पिक विषयों का चयन किया है।अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले व्यक्ति शामिल हैं।