सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

Madarsa board की परीक्षा में पहले रोज़ 28% ने छोड़ी परीक्षाएं

10 सेंटरों पर दो पालियों में हो रही परीक्षाएं, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बनारस सहित पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। वाराणसी के 10 सेंटरों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हुई। इसमें रजिस्टर्ड 1648 बच्चों में से कुल 1194 ने ही परीक्षा दी। 454 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 28 प्रतिशत बच्चे गैर हाजिर रहे। शहर के पीलीकोठी स्थित मदरसा मजहरुल उलूम में रजिस्टर्ड 207 बच्चों में 57 ने परीक्षा छोड़ दी। यहां सेकेंडरी अरबी में 109 और सेकेंडरी फारसी में 49 बच्चे रजिस्टर्ड थे।

यहां मदरसे में सीसीटीवी की निगरानी में छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटर की परीक्षाएं हुई। वाराणसी में इन परीक्षाओं के लिए 10 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इसमें मदरसा फैजुल उलूम, लोहता, मदरसा जामिया फरूकिया, रेवड़ी तालाब, मदरसा जमिया रहमानिया, मदनपुरा, मदरसा हनफिया गौसिया, बजरडीहा, मदरसा मजहरुल उलूम, पीलीकोठी, मदरसा जामिया अरबिया मतलउल उलूम, कमलगड़हा, मदरसा फारुकिया नदोय, हिरामनपुर, मदरसा खातून मेमोरियल कालेज, कुंआर, मदरसा दारुल उलूम अनवारे गौसिया, दीनदासपुर और मदरसा दयारतुल इस्लाह चिरागे उलूम, रसूलपुरा में सेंटर बनाया गया है।

Duniya भर में TB के 25 फीसदी केस भारत से

वाराणसी में भी है 6.5 हजार TB के एक्टिव केस


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सोमवार को टीबी मुक्त भारत पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीशिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा के टीबी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्वित श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा की टीबी की बीमारी से दुनियाभर मे लगभग 1 करोड़ मरीज चिह्नित किए गए है उनमें से 25 फीसदी सिर्फ भारत से है यानी कि 25 लाख मरीज। उसमें भी 33 फीसदी टीबी के मरीज उत्तर प्रदेश से आते है। वाराणसी में वर्तमान में साढ़े छः हजार टीबी के सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। डॉ. अन्वित ने बताया कि भारत सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भरत का लक्ष्य रखा है, यह लक्ष्य कठिन अवश्य है लेकिन असंभव नहीं, इसमें एनएसएस स्वयंसेवक काफी मददगार हो सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक टीबी मुक्त भारत अभियान में निश्चय मित्र बनकर पूरा सहयोग कर सकते है।

अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि स्वस्थ्य और निरोगी काया ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकती है। क्षय मुक्त भारत अभियान में स्वयंसेवक जनचेतना के लिए कर्तव्यबोध करते हुए अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकते है।

कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि एनएसएस की स्थापना ही राष्ट्र निर्माण के विविध लक्ष्यों को ध्यान में रखकर की गई थी, सरकार ने इस बार बजट में एनएसएस के लिए प्रावधान 250 करोड़ से बढ़ाकर 450 करोड़ रुपये कर दिया है, जो अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम में टीबीएचबी शशिकेश मौर्या, संदीप कौशल, संजय भारती, टीबी चैंपियन मोहम्मद अहमद सहित स्वयंसेवक खुशी सिंह, शिक्षा मिश्रा ने भी विचार रखे। इस मौके पर टीबी अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवको की जांच भी की गई। संचालन प्रशान्त द्वारा किया गया।

NSS programme और समाजसेवा के प्रति किया गया जागरूक

डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हॉल में "माई भारत आउटरीच कार्यक्रम" 

Varanasi (dil India live). काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 17 फरवरी को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हॉल में "माई भारत आउटरीच कार्यक्रम" का आयोजन वाइस चांसलर प्रो. संजय कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डा. अनुपम नेमा और एनएसएस प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर स्वपना मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत से हुई। इस पवित्र आयोजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इसके पश्चात डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा बौद्धिक शब्दों के माध्यम से कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने छात्रों को इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और इसके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह, राज्य समन्वय अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया। एनएसएस ताली, माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण, कैंपस एंबेसडर्स, महत्वपूर्ण पहलू - ज्ञान और इंटर्नशिप, सीवी निर्माण, भविष्य में एनएसएस का माई भारत से समावेश, एनएसएस शिविरों को पोर्टल पर अपलोड करना,शिल्पकार और किसान। इसके बाद, कार्यक्रम अधिकारी वंदना सोनकर ने एनएसएस में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार एनएसएस समाज सेवा के लिए एक प्रभावी माध्यम है। 

इसके उपरांत में स्वयंसेविका स्मृति पाठक ने "माई भारत" पोर्टल पर पंजीकरण और उसके उपयोग पर एक प्रभावशाली पी.पी.टी. प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों को इस पोर्टल के विभिन्न उपयोगों और इसकी विशेषताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को एनएसएस और "माई भारत" पहल के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें समाज सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान से किया गया।

Delhi में भूकंप से दहले लोग, भूकंप संग तेज़ आवाज़ भी सुनाई दी

दिल्ली पुलिस ने कहा परेशानी में हो तो डायल करें 112

मोहम्मद रिजवान 

New Delhi (dil India live)। एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटकों के तो साथ धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR की पूरी जमीन तेज आवाज के साथ कांपने लगी। दिल्ली में भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली में आए भूकंप को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं। भूकंप को लेकर राजनीतिक नेता लोग अपने डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित हों। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर आप किसी परेशानी में हो तो डायल करें 112, पुलिस आपकी मदद को पहुंचेगी।

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

Jeevan Jyoti का स्वर्ण जयंती समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मना

छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन 

Varanasi (dil India live)। जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल अकथा, सारनाथ में जीवन ज्योति का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग रविवार को मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। दोपहर से शाम तक चले इस आयोजन का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। आयोजन में दिव्यांग छात्राओं के नाट्य एवं नृत्य ने लोगों को ख़ास प्रभावित किया।


आयोजन की मुख्य अतिथि पेट्रा एन्स्टोएट्ज़ - ब्लोम (अध्यक्ष मैथियास एन्स्टोएट्ज़ फाउंडेशन, सम्मानित अतिथि सिस्टर माबेल कन्नाथ एस.आर.ए. (अध्यक्ष क्यूएएस वाराणसी), सिस्टर मीरा सेबेस्टियन (मदर जनरल -आवर लेडी ऑफ प्रोविडेंस), डॉ. सुनीता चंद्रा (रजिस्ट्रार, सीआईएचटीएस वाराणसी) के साथ ही विशेष अतिथि मार्टिन, अंजी एर्ज़, क्लारा और स्वेन, सिस्टर श्वेता डी'ब्रिटो के अलावा सिस्टर जमीला (प्रिंसिपल सेंट मेरीज़ कांवेंट स्कूल कैंटोंमेंट), सिस्टर मंजू, सिस्टर मोनिका, सिस्टर रीमा आदि के साथ ही स्कूल की छात्राओं और अभिभावक आदि ने गोल्डेन जुबली समारोह का दोपहर से शाम तक आनंद लिया।


school closed: अब 22 तक आनलाइन ही चलेगी क्लासेज

Varanasi में बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिर बंद हुए स्कूल के कपाट

मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live)। एक बार फिर स्कूल खुलने से पहले ही बंद हो गया है। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा बनारस में उमड़ा श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखते हुए स्कूल 22 तक आनलाइन कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डीएम वाराणसी के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में दिनांक 22 फरवरी 2025 तक पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं।

मशहूर शायर Shad Abbasi का इंतकाल

शाद अब्बासी मालती बाग कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-खाक

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मशहूर शायर अबुल कासिम, शाद अब्बासी अब इस दुनिया में नहीं रहे। पूर्वांचल के मशहूर बुजुर्ग शायर शाद अब्बासी का आज तड़के इंतकाल हो गया। शाद अब्बासी के इंतकाल की पुष्टि मशहूर शायर व परिवार से जुड़े जमजम रामनगरी ने की। उन्होंने कहा कि बनारस शहर के बुजुर्ग शायर, लेखक सामाजिक चिंतक शाद अब्बासी साहब का बढ़ती उम्र के कारण आज देहांत हो गया है। उनकी मिट्टी आज शाम 6:00 बजे उनकी आबाई कब्रिस्तान मालती बाग रेवड़ी तालाब में पड़ेगी। जैसे ही शाद अब्बासी के इंतकाल की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्वांचल के उर्दू अदब और साहित्यकारों में अफसोस की लहर दौड़ गई। अजीज रिश्तेदार उनके दौलतखाने पर पुरसा करने जुटने लगे।

सुल्तान क्लब समेत कई संगठनों ने जताया अफसोस

 मशहूर बुजुर्ग शायर, लेखक व सामाजिक चिंतक अबुल कासिम (शाद अब्बासी) का बढ़ती उम्र के कारण आज रविवार को सुबह 10 बजे, 88 वर्ष की अवस्था में देहांत हो गया है। उनके इंतेकाल से सामाजिक, अदबी, इल्मी हलकों में शोक की लहर दौड़ गई।

शाद अब्बासी साहब के निधन पर सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन, जमीअतुल अंसार, जमीअत उलेमा आदि संस्थाओं ने शोक सभा आयोजित कर खिराजे अकीदत पेश की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शाद साहब बहुत ही नेक दिल और बेहतरीन अखलाक वाले इंसान थे, आखिरी सांस तक आपने उर्दू शिक्षा के लिए काम किया। आपके निधन से उर्दू दुनिया में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मरहूम को रविवार शाम उनके पैतृक कब्रिस्तान मालती बाग रेवड़ी तालाब में सैकड़ों लोगों के बीच सुपुर्द खाक किया गया।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातीन नोमानी, बीएचयू उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आफताब अहमद अफ़ाक़ी, जमीयत उलेमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नासिर, सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, जमाते इस्लामी जिला बनारस के सदर डॉक्टर एम. अकबर, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जफर अंसारी, जमीअतुल अंसार के जनरल सेक्रेटरी इशरत उस्मानी, आजाद हिंद रिलीफ सोसाइटी के जुल्फिकार अली, मरियम फाउंडेशन के शाहिद अंसारी, असलम खलीफा, सर सैयद सोसाइटी के हाजी इहतेयाक अंसारी,पूर्व प्रोफेसर नसीम अख्तर,संत अलहनीफ के हाजी वसीम,शायर ज़म ज़म रामनगरी, अहमद आजमी, निजाम बनारसी, आमिर शौकी, आलम बनारसी इत्यादि ने अफसोस का इज़हार किया है।