बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

Varanasi k school फिर Closed

अब आनलाइन क्लासेज 8 तक रहेगी जारी, 10 से खुलेंगे स्कूल 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के स्कूलों में आनलाइन क्लासेज पहले की तरह 8 फरवरी तक जारी रहेगी। स्कूल खुलने से पहले ही जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर फिर स्कूल बंद कर दिया गया है। आठवीं तक के स्कूलों के कपाट अब 10 फरवरी से खुलेंगे।

दरअसल महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला काशी की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में अखाड़ों की पेशवाई और स्नान भी शुरू होगा। इसे देखते हुए डीएम वाराणसी के निर्देश पर एक बार फिर 8 फरवरी तक वाराणसी के सभी बोर्ड के नगरी क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन सभी स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में चलती रहेगी। इसे लेकर बीएसए ने निर्देश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि समस्त नगरीय क्षेत्र के विद्यालय 8 फरवरी तक बंद रहेंगे।


बीएसए ने बताया- डीएम वाराणसी के निर्देश के क्रम में 8 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में मौजूद कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त /सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी। 9 फरवरी संडे है इसलिए अब सोमवार 10 फरवरी से स्कूल खुलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में खुले रहेंगे स्कूल 

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की तरह चलेंगे। यहां स्कूल खुले रहेंगे। इसके अलावा परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, अपार आईडी, सीडिंग का कार्य हो रहा है। सभी प्रधान अध्यापक समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम बरतना क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

DAV Post Graduate College में 41 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट




  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं उपाचार्य प्रो. राहुल ने 41 विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत टैबलेट प्रदान किया। इस मौके पर लाभार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि हम अब डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके है, इस बदलाव में हम सबको सहभागी होना है और उसके सकारात्मक उपयोग से जीवन भी संवारना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नही है, ऐसे में विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और उपयोगी है।

महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने लाभार्थियों को शुभकामना दी। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जैन समाज ने भगवान आदिनाथ मस्तकाभिषेक के दौरान बड़ौत हादसे पर जताया दुःख

मृतकों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

Varanasi (dil India live). काशी के जैन समाज ने बड़ौत में भगवान आदिनाथ के मस्तकाभिषेक के अवसर पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को कुंभ की भांति ही 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की प्रदेश सरकार से मांग की है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन और प्रधान मंत्री प्रदीप चंद जैन और समाज मंत्री विनोद जैन ने सयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से जैन समाज के लिए न्याय की मांग की। 

इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुंभ हादसे पर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की घोषणा की है। जैन समाज अल्पसंख्यक हैं। जैन समाज अल्प संख्यक होते हुए भी समाज के विकास में अपनी हिस्सेदारी बहुसंख्यक समाज से कम नहीं रखता है। देश की रेवेन्यू में अकेले जैन समाज का योगदान 25% हैं। जो बहुत ही सराहनीय है। भारत के हर शहर में जैन धर्मशाला, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और मंदिर मिल जायेगे। अनेकानेक जीव दया संरक्षण का कार्य जैन समाज करता है। ऐसे शांति प्रिय जैन समाज को प्रदेश के मुख्य मंत्री से न्याय की उम्मीद है। इस अवसर पर प्रमोद बागड़ा, भूपेंद्र जैन, अनिल जैन, अजित जैन, दीपक जैन, प्रमिला सामरिया, सुधीर पोद्दार, अर्चना जैन, ऊषा जैन इत्यादि लोगों ने भी मांग का समर्थन किया। 

Hazrat imam Hussain की यौमे पैदाइश पर लगा हुसैनी आई कैम्प

आयोजन में आंखों की जांच को जुटे लोग 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नवास-ए-रसूल (स.) हज़रत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश की खुशी में इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल अलीगढ़ की तरफ़ से आंखों की मुफ्त जांच कैम्प दरगाहे फातमान में लगाया गया। आयोजन में डॉ. अंकित सोनी (M.B.B.S, M.S, FICO (london) अपनी टीम के साथ दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक मरीजों का परीक्षण किया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई और दवाओं के साथ ही उचित परामर्श दिया गया।इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि ऑपरेशन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आयोजन में सैयद शफ़क़ रिजवी, सैयद फिरोज हुसैन, सैयद अमीन रिज़्वी आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।आयोजक दरगाहे फातमान, लल्लापुरा के मुतावल्ली सैयद अब्बास रिज़वी शफक ने चिकित्सकों और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

Congress नेता Shakeel Ahmed khan के बेटे ने किया Suicide


mohammad rizwan 

पटना (dil India live)।  कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एमएलसी आवास पर ही आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी विधायक आवास पहुंचे और जानकारी जुटाई। शकील अहमद का बेटा अयान खान 17 साल का था। वह 12 वीं का स्टूडेंट था। घटना के समय शकील अहमद गुजरात में थे। उन्हें जानकारी हुई तो वह वहां से पटना लौटे।

शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान खान की असामयिक मौत से कांग्रेस विभाग में शोक की लहर है। अयान की मौत से शकील अहमद खान और उनका परिवार गहरे सदमे में है। अयान ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे। उस वक्त शकील अहमद खान अपने बेटे अयान को मंच पर लाए थे और उन्हें राहुल गांधी से मिलवाया था। अयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी गिफ्ट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की थी। . 

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

Hotel Ringus Luxury Line का मॉडल मन्नारा चोपड़ा ने किया उद्घाटन

Actress Mannara Chopra and MLA Sushil Singh cut the ribbon


Rajendra Prakash 

Chandoli (dil India live). A huge crowd was seen in Mughalsarai today to see Bollywood actress and model Mannara Chopra. Mannara Chopra had come to Mughalsarai to inaugurate a hotel. During this, actress and model Mannara Chopra and Syedraja MLA Sushil Singh jointly inaugurated the hotel Ringus Luxury Line by cutting the ribbon.


On this occasion, amidst the ban, actress and model Mannara Chopra discussed her new show 'Laughter Chefs Season 2' and said that I will be seen cooking in this show. Referring to Bigg Boss Season 17, actress and model Mannara Chopra said that I have been the runner up in this show. We have come to Banaras for the first time and want to return only after seeing all the places to visit here. On this occasion, apart from the hotel head Rishabh and Prince Jain, RK Jain, Ajay Jain and Sachin Jain along with family members gave a warm welcome to actress and model Mannara Chopra.

During this Mannara Chopra talked about the support she received from the public during the Bigg Boss show. Actress and model Mannara Chopra also gave her suggestions regarding the entry of the new generation in the film industry. She also told people about her new show coming on Colors channel. Mannara praised Banaras and Banaras people a lot. Hotel heads Prince and Rishabh Jain told people about Hotel Rings Luxury Line. Sachin Jain told that all the dishes prepared in this hotel will be completely vegetarian. The guests coming to the hotel were assured of the best facilities.

Imam Hussain के जन्म की देश दुनिया में धूम

इमाम हुसैन के जश्न में जगह जगह महफ़िलें सजी, लोगों को बांटा जा रहा तबर्रुक

 Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live)। आज देश दुनिया में नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में रविवार को शहीद-ए-कर्बला इमाम हुसैन की १४४२ वी जयंती पूरी अकीदत और एहतेराम संग शुरू हुई। इस सिलसिले से कई जगह महफिलें सजाई गई, शायरों ने कलाम पेश किए, उलेमा ने तकरीर कर इमाम हुसैन की जिंदगी और उनकी शहादत पर रौशनी डाली। शिवपुर में अंजुमन panjetani द्वारा, अर्दली बाजार, जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास में, दोषीपुरा, रसूलपुरा, बड़ी बाजार, कच्चीबाग, पठानीटोला मस्जिद मुजीब, प्रह्लादघाट, पड़ाव, रामनगर जामा मस्जिद हैदरी, शिवाला, बजरडीहा, भेलूपुर, मदनपुरा, दालमंडी, नई सड़क, कालीमहल, लल्लापुरा आदि क्षेत्रों में महफिलें सजाकर इमाम हुसैन की विलादत का जश्न मनाया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि दरगाहे फातमान में तथा सदर इमामबाड़े में इमाम हुसैन का रौजा सजाया गया। लोगों ने मिठाइयों का तबर्रुक एक दूसरे को बाटा, इस दौरान फल और मेवे भी तकसीम किए गए। कई स्थानों पर हजरत अब्बास की जयंती की पूर्व संध्या पर भी महफिल सजाकर जश्न मनाया गया।


ऐसे ही रविवार को दिन में 1:00 बजे डर्बीशायर क्लब द्वारा शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) बनारस के पितर कुंडा तिराहे पर मनाई गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को गुलाब का फूल देकर और मिठाइयां खिलाया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का जन्म उर्दू कैलेंडर के हिसाब से तीन शाबान चार हिजरी (11 जनवरी 626 ई) में अरब की सर जमीन मदीने में हुआ था ।शकील ने कहा कि उनके पिता शेरे खुदा हजरत अली थे और उनकी मां फातिमा जेहरा हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी थी। हजरत इमाम हुसैन, हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे थे।


इस कार्यक्रम में हाजी असलम हैदर मलाई एडवोकेट, सकलैन हैदर, जावेद हुसैन, अयान हैदर, इरफान पाशा, कौनैन हैदर, फरमान हैदर, शाहिद राजा, हैदर अली, मजहिर हुसैन, गोलू हुसैन, मोहम्मद अख्तर अली, हैदर मोहम्मद अली आदि मौजूद थे। दरअसल इमाम हुसैन का जन्म ३ शाबान सन ४ हिजरी को मदीने में हुआ था और आपकी शहादत १० मुहर्रम सन ६१ हिजरी को कर्बला में हुई थी। सोमवार ३ फरवरी को भी महफिलों का सिलसिला जारी रहेगा।