सोमवार, 27 जनवरी 2025

Sultan Club में शान से लहराया तिरंगा

सुल्तान क्लब ने दिया देश की एकता पर जोर 

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा बड़ीबाजार संजय गांधी नगर कॉलोनी में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया और देशभक्ति की नज़्में पेश की गई। इस दौरान शहर भर में स्वच्छता बनाएं रखने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ भी दलाई गई।
76 वां गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने कहा कि आजादी के दिनों में हमारे देश के पत्रकार और साहित्यकार अपने-अपने तरीके से आजादी के पथ पर अग्रसर थे,और ईमानदारी के साथ सच्ची पत्रकारिता निभाते थे। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद सेनानियों और देशभक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला।

डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा, हमें अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक तालीम भी दिलानी होगी, देश में खुशहाली और तरक्की, सत्य और अहिंसा के पथ पर चल कर ही आ सकती है। 
इस अवसर पर डॉ एहतेशामुल हक, हाजी सलमान बशर, महबूब आलम, एच. हसन नन्हें, अब्दुर्रहमान, मुस्लिम जावेद अख्तर, हाफिज मुनीर, अकबर बशर इत्यादि भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

रविवार, 26 जनवरी 2025

समाजवादी पार्टी के खां बने पितरकुंडा के अध्यक्ष


  • मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 86  पितृकुंड वार्ड के गठन हेतु एक बैठक शहर दक्षिणी के अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी के अध्यक्षता में अहमद रज़ा साहब के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के वार्ड की मजबूती के लिए सर्वसम्मत से अमन खान को पितरकुंडा का वार्ड अध्यक्ष चुना गया। वक्ताओं ने कहा कि अमन खां के अध्यक्ष बनने से संगठन को पितरकुंडा वार्ड में मजबूती मिलेगी।

जिसमें प्रमुख रूप से महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, दिलशाद अहमद, पप्पू चौरसिया, सोहराब खान, अनिल साहू, धीरज यादव, अब्दुल कलाम, जन्नत अख्तर, शादाब अहमद, सलमान फैसल आदि लोग मौजूद थे।

Varanasi में अब online होगी क्लासेज

इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में सोमवार से आनलाइन क्लासेज


(फाइल फोटो दिल इंडिया लाइव)

Varanasi (dil India live). जिलाधिकारी  वाराणसी के आदेश पर  जनपद वाराणसी में इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अब सोमवार से आनलाइन क्लासेज चलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार आवागमन व यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत 27.01.2025 से 05.02.2025 तक जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र में अवस्थित समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (क्रमशः राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यू०पी० बोर्ड, सी०बी०एस०ई० व आई०सी०एस०ई० बोर्ड व अन्य समस्त बोर्ड) में अध्ययनरत छात्रो हेतु शिक्षण कार्य आनलाईन माध्यम से संचालित होंगे व छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर से उक्त तिथियो में पठन-पाठन का कार्य करेंगे। उक्त अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवं अन्य बोडों के सभी प्रायोगिक विषयो की प्रयोगात्मक परीक्षाए विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों में ही संचालित होंगे।

शनिवार, 25 जनवरी 2025

दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी के उदघाटन पर जुटे लोग


मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय में शनिवार को अण्डमान निकोबार सेल्युलर जेल पर आधारित प्रमुख छायाकार  राजकुमार प्रसून के छायाचित्र का 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन हुआ। अध्यक्षता प्रो विदु द्विवेदी (संकायाध्यक्ष आधुनिक ज्ञान-विज्ञान संकाय), मुख्य अतिथि- साक्षी पाण्डेय (विनर मिसेज बनारस), विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र शाही, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. राजनाथ, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, तथा संचालन आईएजे के डॉ. कैलाश सिंह विकास,धन्यवाद  प्रकाश पुरातत्त्व संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार त्रिपाठी ने किया। दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सामाजिक विज्ञान विभाग, पुरातत्त्व संग्रहालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं आईएजे  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। 


समापन रविवार को दोपहर 12 बजे होगा। सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजनाथ ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी देश के समस्त विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में सरकार की तरफ से लगायी जानी चाहिए जिससे आज के हमारी युवा पीढ़ी आजादी को प्राप्त करने के लिए कितने वीर सपूतों ने अपनी प्राणों की आहूति दी, कितनी यातनाएं सही, इसे भी समझ सकें। ताकि देश की स्वतन्त्रता को अक्षुण बनाए रखने के लिए वे भी अपने प्राणों की आकृति देने के लिए सहस तैयार रहे। इस अवसर पर उन्होंने खुदीराम बोस, उधम सिंह, बहादूर शाह जफर एवं अन्य क्रान्तिकारियों की आजादी में आहूति दी अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दिया। उपस्थित छात्रों एवं जनसमूह से अपील किया कि देश की आजादी को अक्षुण रखने के साथ-साथ अपनी संस्कार, संस्कृति, को भी बनाए रखना होगा यही हमारी सच्ची आजादी होगी।

सहज ऐकेडमी के प्रबन्धक निलेन्द्र कुमार सिंह ने छायाचित्र प्रदर्शनी से प्रभावित होकर आगामी 29 व 30 जनवरी को विद्यालय के सभागार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रो. हरि प्रसाद अधिकारी, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. शरद कुमार, प्रो. हरि शंकर पाण्डेय, डॉ. सतेन्द्र यादव, डॉ. सन्तोष कुमार सिंह, डॉ. विमल, डॉ. कैलाश सिंह विकास, राजकुमार प्रसून, विनय श्रीवास्तव, मो.दाऊद, राजु वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, संदीप चौबे, राकेश कुमार, दुर्गा प्रस्राद, मोहन लाल, तेजस कुमार सिंह आदि थे।

मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं

स्कूली बच्चों ने मतदाता रैली निकल कर किया जागरूक

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा सके। मतदता ही लोकतंत्र को जीवंत और गतिशील बनाते हैँं। इसलिए 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा वोटर सूची में नाम दर्ज कराकर देश को और मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।

शनिवार को चिरईगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जगरूक करना और आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिशि्चत कराना है। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते चल रहे थे।


इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान अनिवार्यं है। मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारे भविष्य को दिशा देने का साधन है। उन्हौंने वोटर बनने की प्रकिया, मतदाता सूची और मतदान का महत्व बताया। आपको जब भी मतदाता बनने का मौका मिलता है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक, फॉर्म-6 भर कर वोटर बन सकते हैं। इस अवसर पर सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। 

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं, दुनिया,भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं का सम्मान करती है। हमेशा से मतदताओं ने सरकारों का चयन बिना किसी भेदभाव और डर के किया है।हम सब को मिलकर इस व्यवस्था को बनाए रखना है,और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

शादियों में फिजुल खर्ची न करने का बुनकर विरादराना तंजीम का फैसला

फिजुल खर्ची रोक कर बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). पीलीकोठी स्थित मोहल्ला कटेहर के मैदान में बुनकर विरादराना तंजीम चौदहों के सदर सरदार मकबूल हसन की सदारत में यह फैसला लिया गया कि शादियों में फिजुल खर्ची बढ़ती जा रही है। अब इस पर रोक लगाई जाएगी।

एक जलसे का आयोजन पाक-कुरान की तेलावत से किया गया। जलसे में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने खेताब करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम दुनिया की भलाई के लिए काम करता है। जब भी कोई दुश्वारियां और परेशानी समाज में आती है उसे दूर करने के लिए उलेमा और आलिम आगे आकर परेशानी का हल ढूंढते हैं। मौजूदा वक्त में समाज को निकाह और वलीमा में फिजूल खर्ची बढ़ती जा रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने शादियों में फिजुल खर्च न करने पर जोर देते हुए बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर दिया। इस मौके पर हाजी अब्दुल वाहिद, इशरत उस्मानी, तूफैल अंसारी, मौलाना बेलाल, अनीसुर्रमान, फुलानु,  अब्दुल रहीम, कल्लू  हाजी, हाजी वकील, मोहम्मद अंसारी, अनिसूरहमान उर्फ कल्लू (पूर्व पार्षद) इत्यादि लोग मौजूद थे। 

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

EX MLA रजित प्रसाद यादव की जयंती पर भावविभोर हुए अज़ीज़

मिलनसार व हरदिल अजीज थे रंजित प्रसाद-डॉ उमाशंकर सिंह 
सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर उमाशंकर सिंह 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। भारतीय पशुपालक संघ के केंद्रीय कार्यालय तरैया में रजित प्रसाद यादव पूर्व विधायक सैदपुर की 76 वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर सिंह यादव ने उन्हें सादगी की प्रतीक मिलन सार, हरदिल अज़ीज़ व जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि विधायक जी की खासियत रही की जिससे भी वह एक बार मिल लेते थे कई वर्ष बाद भी मिलने पर पहचान लेते थे जयंती समारोह में विजय बहादुर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पशुपालक संघ रामदुलार यादव रामचंद्र मौर्य दिनेश यादव दयाराम यादव ओमप्रकाश मास्टर सुरेश मौर्य ईश्वर चंद पटेल सत्यदेव श्रवण पटेल ने विचार व्यक्त किया अध्यक्षता विजय बहादुर यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया।