गुरुवार, 2 जनवरी 2025

Rajab के चांद का ऐलान, ख़्वाजा का उर्स 7 को



dil India live 

Varanasi। देश में रजब का चाँद नज़र आ गया है। शबे मेराज 26 जनवरी बरोज इतवार को होगी। बनारस में इश्तेमाई रुयते हेलाल कमेटी ने शबे मेराज का ऐलान किया है। कमेटी के संयोजक ने इसकी पुष्टि करते हुए 26 जनवरी को शबे मेराज होने का ऐलान किया है।


उधर सदर शहर काजी मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने प्रेस नोट में कहा कि बनारस में धुंध होने के चलते चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, मगर आसपास के कई हिस्सों में चांद दिखाई दिया है इसलिए ऐलान किया जाता है कि रजब की एक तारीख दो जनवरी को होगी और सरकार ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 7 जनवरी 6 रजब को मनाया जाएगा।  

Girl friend से नाराज़ Aashik ने पेइंग गेस्ट हाउस पर झोका फायर

गर्ल फ्रेंड सहेली संग मना रही थी न्यू ईयर, नहीं आयी गर्ल फ्रेंड तो आशिक नाराज़ 




सरफराज अहमद 
वाराणसी। बनारस में एक सिरफिरे आशिक के कारनामे से हंगामा मच गया, सिर फिरे आशिक ने छोटी सी बात पर अपनी ही गर्ल फ्रेंड के पेश गेस्ट हाउस पर फायरिंग कर दी।
समाचार में बताया गया है कि बुधवार को न्यू ईयर पार्टी थी जिसमें सहेली के साथ जाने से आक्रोशित प्रेमी ने छात्रा के गेस्ट हाउस जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उसे फोन करके कमरे पर आने की जिद की लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया तो सिर फिरे आशिक ने पेइंग गेस्ट हाउस पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान उसका दोस्त भी साथ था।
पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर DCP काशी गौरव बंसवाल, ADCP नीतू कादयान, ACP धनन्जय मिश्रा समेत पुलिस बल लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कालोनी पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के एक कस्बा निवासी युवती बीएचयू में डिग्री कोर्स की छात्रा है, पिछले डेढ़ साल से बनारस में रह रही है। पहले वह बीएचयू गेट के पास रहती थी, बाद में कमरा बदलकर 3 महीने पहले ही पेइंग गेस्ट में शिफ्ट हो गई। देवरिया के उसी कस्बे के युवक रोशन सिंह से कई वर्षों से परिचय था और दोनों में प्रेम संबंध है। जिसके चलते उसने कमरा बदलने पर नाराजगी जताई थी। पे-इंग गेस्ट हाउस में आकर छात्रा की कई सहेलियां बन गई और वह उनके साथ बाहर भी जाने लगी।
बुधवार को नए साल पर एक सहेली के साथ चली गई, जब युवक ने फोन किया तो उसने सहेली के कमरे पर होने की बात कही। इसके बाद युवक गेस्ट हाउस पहुंच गया और उस पर आने का दबाव बनाने लगा मगर छात्रा ने मना कर दिया। युवक के साथ उसका एक दोस्त आया था वहीं अन्य दोस्त कुछ दूरी पर उसका इंतजार कर रहे थे।

पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने बाहर चिल्लाने और खड़े होने से मना किया तो युवक आक्रोशित हो गया, उसने कुछ देर बाद तमंचा निकाल लिया और लहराने लगा। इसके बाद गेस्ट हाउस पर सीधा फायर झोंक दिया। गोली दीवार पर लगते हुए फाइबर बोर्ड पर लगते हुए दीवार में जा धंसी। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बाहर निकल आए। युवक ने दहशत फैलाते हुए बार-बार छात्रा का नाम लिया और फिर मौके से चला गया। गेस्ट हाउस संचालक ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जाकर जांच पड़ताल की। गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़िता छात्रा से फोन पर बात करके उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।
डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी रोशन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ आकर गेस्ट हाउस पर गोली चलाई है। उस वक्त छात्रा गेस्ट हाउस में नही थी, वह अपनी सहेली के घर गई थी। आरोपियों को सीसी फुटेज के जरिए चिह्नित कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गेस्ट हाउस में तीन महीना पहले आई है और डिग्री कोर्स कर रही है।

बुधवार, 1 जनवरी 2025

new year 2025: बनारसियों ने नये साल पर की खूब मस्ती

वी विश यू ए हैप्पी न्यू ईयर...



वाराणसी। साल 2025 का देश दुनिया के तमाम लोगों से इतर बनारसियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। नये साल के पहली सुबह चर्चेज से लेकर धर्म की नगरी काशी के देवालयों तक में लोगों का मजमा नज़र आया। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ की अगुवाई में  फादर अगस्टिन ने आराधना करायी तो सीएनआई चर्च तेलियाबाग में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी इकबाल मसीह, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, सेंट जांस महरौली में फादर सुसाई राज, सेंट जांस लेढूपुर में फादर हेनरी, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन ने नववर्ष पर आराधना करायी और लोगों की भलाई व पेरोपकार के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च में भी नववर्ष पर प्रभु यीशु का धन्यवाद दिया। चर्चेज़ में गीत, वी विश यूं ए हैप्पी न्यू ईयर... गूंज उठा।


वहीं मंदि‍रों में प्रार्थना के साथ ही गंगा घाट पर भी देखने लायक भीड़ उमड़ी। सारनाथ स्‍थि‍त पुरातत्विक महत्व के बौद्ध मंदिरों में भी पिकनिक मानाने वालों का जमावड़ा लगा रहा। बाबा विश्वनाथ, काल भैरव, संकटमोचन, बड़ा गणेश, दुर्गाकुंड, बटुक भैरव, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर सहित समस्त देवालयों में बनारस और आस पास के श्रद्धालुओं का हुजुम नव वर्ष की तमाम मनोकामना लिए पहुँचा हुआ था। इस दौरान बनारसी गंगा घाट और गंगा के उस पार मस्ती में डूबे नज़र आये। वाराणसी और आस पास के जनपदों के लोग नव वर्ष का सेलीब्रेशन करने वाराणसी के गंगा तट पर पहुंचे हुए थे। राजघाट से दशाश्वमेध घाट और वहां से अस्सी घाट तक सैलानियों की कतार दिखाई दे रही थी। गंगा में नाव भी खूब चल रही थी। इसके अलावा गंगा उसपार रेती पर पिकनिक मानाने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था। भीड़ इतनी ही थी की कई बार जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी।  इसके अलावा लोग सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में भी नए साल का जश्न मानाने के लिए पहुँच रहे थे। लोगों ने नए वर्ष की मस्ती पुरातत्विक खंडहर परिसर में पिकनिक मानाने पहुंचे। कुछ समय के लिए यहां भी जाम की स्थिति रही।  

jannati Darwaza khula, ख़्वाजा के दर पर जायरीन का उमड़ने लगा मजमा

रजब के चांद के दीदार संग ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का आगाज़

@मोहम्मद रिजवान 
Ajmer (dil India live). Hazrat Khwaja Moinuddin हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (sarkar Gharib Nawaz) के 813 वें उर्स का आगाज़ चांद के दीदार संग हो गया। बुधवार सुबह जायरीन के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। इसके साथ ही ख़्वाजा के दर पर जायरीन का हुजूम उमड़ने लगा। हालांकि मंगलवार की शब को गरीब नवाज की मजार से सालाना संदल उतारा गया। दिल्ली से पैदल छड़िया लेकर आ रहे कलंदर व मलंग भी अजमेर पहुंच गए। यह दल 20 दिसंबर को रवाना हुआ था। 12 दिन बाद यहां पहुंचा है। कलंदर और मलंग बुधवार को जुलूस के रूप में दरगाह पहुंचें और साथ लाई छड़िया पेश किया। गाजे-बाजे और सूफियाना कलाम के बीच निकले जुलूस में कलंदर व मलंग हैरतअंगेज करतब पेश करते हुए चल रहे थे। रोशनी के वक्त से पहले यह जुलूस दरगाह पहुंचकर खत्म हो गया। 

इधर, मंगलवार रात को मजार शरीफ की खिदमत के वक्त संदल उतारा गया। इस संदल को अंजुमन के उर्स कंवीनर सैयद हसन हाशमी, सैयद कुतुबुद्दीन सखी आदि खादिमों ने मौके पर मौजूद जायरीन को तकसीम किया। तनवीर सैयद हसन हाशमी ने बताया कि चांद की 29 तारीख को तड़के 4:30 बजे दरगाह में जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। यह दरवाजा अब छठी तक खुला रहेगा। इसी के साथ ख्वाजा के उर्स की शुरुआत हो गई और जायरीन कबीर तादाद में देश दुनिया से अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचने शुरू हो गये। गौरतलब हो कि अजमेर में ख्वाजा के उर्स से बड़ा कोई दूसरा पर्व त्योहार नहीं है और देश दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स से बड़ा कोई दूसरा उर्स नहीं है जिसमें इतनी भीड़ और विभिन्न देशों के लोग शामिल होते हैं।

Samajwadi party के दफ्तर का माहौल हुआ नूरानी

ख़्वाजा के उर्स में सपा ने भेजा चादर

मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए अखिलेश यादव संग मांगी गई दुआएं 


  • मोहम्मद रिजवान 

Lucknow (dil India live). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन-चिश्ती (र.अ.) के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर मुल्क में अमन और खुशहाली, भाईचारा तथा उत्तर प्रदेश की तरक्की की कामना के साथ हजरत पीर बरकत मियां हाशमी नियाजी मदारी कौमी सदर, चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश को चादर सौंपी। यह पवित्र चादर दरबार ख्वाजा साहब में सैयद नजर हुसैन चिश्ती गद्दीनशीन अजमेर शरीफ की सरपरस्ती में 07 जनवरी 2025 को सालाना उर्स के मौके पर पेश होगी।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय,  राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खां, हाफिज एजाज शाह, शमशाद फारूकी, डॉ0 राजेश सिंह, संजय यादव, राशिद अली, अजहर जमाल, कामरान अहमद सोनू, इरफान अहमद पिन्टू, विजय नारायण यादव मौजूद रहे।

Nidar को याद कर भावुक हुए लोग, दी गई श्रद्धांजलि


Varanasi (dil India live). स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगिराज डा. ब्रजमोहन सिंह निडर की २१ वी पुण्यतिथि हीरापुरा जालपा देवी रोड स्थित एवीके चिल्ड्रेन एकेडमी के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी विजय बहादुर सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में उनके पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह ने उनको युग पुरुष की संज्ञा दी तथा उपस्थित लोगों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।

उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. निडर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उक्त अवसर पर विराज सिंह एडवोकेट, मोती लाल सिंह एडवोकेट, पूनम श्रीवास्तव एडवोकेट, विभांशु सिंह, सौरभ सिंह, हृदय मोहन सिंह, डा. अजीत सिंह, मन्नन सिंह, प्रियंका सिंह,आकांक्षा  सिंह, रानी वर्मा, श्वेता यादव, आशिता केशरी, शिवांगी मिश्रा, आयुषी केशरी, मनस्वी केशरी इत्यादि लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

Happy new year...2025...

रात 12 बजते ही एक साथ बज उठे चर्चेज के घंटे, फिज़ा में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर...

ईसाई नववर्ष का हुआ आग़ाज़, होटल, क्लबों, कालोनियों व छतों पर पुराने साल को कहा अलविदा, नये साल का इस्तेक़बाल







Varanasi (dil india live )। जैसे ही घड़ी की सुई ने रात 12 बजे का निशान बनाया चर्चेज़ के घंटे एक साथ गूंज उठे, फिज़ा में चारो हैप्पी न्यू ईयर...की गूंज रहा था। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए वर्ष 2024 की अंतिम रात्रि सेंट मेरीज़ महागिरजा, तेलियाबाग चर्च, लाल गिरजाघर, सेंट बेटलफुल गास्पल चर्च समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया गया। घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजे का निशान बनाया फिज़ा में... हैप्पी न्यू ईयर, 2025 गूंज उठा। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार थे। इस दौरान केक काटे गये और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठी।

केवल गिरजाघर ही नहीं बल्कि समूचा देश नये साल के स्वागत में जुटा हुआ था। देश-दुनिया भर में घरों व कालोनियों में लोगों ने खूब धमाल किया। खास कर बनारस में जगह जगह नये साल की होण्डिग लगाई गई थी लोगों ने कई जगह सड़को पर हैप्पी न्यू ईयर लिख दिया था। शाम से देर रात्रि तक बुके, फूल और चाकलेट व गिफ्ट की खूब धूम थी।

शहर के गिरजाघरो में शाम से ही आराधना शुरु हो गई। वहीं गंगा घाटो पर आरती हुई'। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुराईयों का प्रतीक पुतला भी जलाया गया। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप ने फादर अगस्टिन के संचालान में आराधना करायी तो सीएनआई चर्च तेलियाबाग में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी इकबाल मसीह, मुगलसराय चर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, सेंट जांस महरौली में फादर सुसाई राज, सेंट जांस लेढूपुर में फादर हेनरी, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर राजा ने नववर्ष पर आराधना करायी और लोगों की भलाई व पेरोपकार के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च नगवां में भी नववर्ष का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डेयर संस्था के बच्चो ने भी खूब धमाल किया। जैसे जैसे शाम ढलती गई और रात होती गई, रात में सभी आयोजनों की धूम मच गई, घरों, होटल, क्लबों में थीम पार्टियां नये साल पर हुई। बनारस क्लब, पीएनयू क्लब में भी धमाल हुआ, हालांकि वहां दो गुटों में मारपीट होने से कुछ रंग में भंग भी होता दिखाई दिया। देर रात तक सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को मैसेज कर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान करते रहे। समाचार लिखे जाने तक न्यू ईयर पार्टी अपने शबाब पर थी।

, मगर लोगों के जोश में कोइ कमी नहीं दिखी। देर रात से सुबह तक फिज़ा में हैप्पी न्यू ईयर की जहाँ गूंज सुनाई दे रही थी वहीं दूसरी ओर मैसेज का आदान प्रदान सोशल मीडिया पर अपने शबाब पर था।



Desh Duniya में आज मनाया जा रहा है Khwaja Garib Nawaz का उर्स

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह को याद कर रही है दुनिया  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). Ajmer के साथ ही ख़्वाजा मोईनुद...